निर्देश (81 – 83): निम्नलिखित जानकारियों का अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
P, A का पिता है जिसका बेटा S है।
L, K की मां है जो S की बहन भी है।
81. A का K से क्या संबंध है?
(a) पिता
(b) माता
(c) ससुर
(d) बेटा
Show Answer/Hide
82. A का L से क्या संबंध है?
(a) भाई
(b) पति
(c) पत्नी
(d) बहन
Show Answer/Hide
83. P का L से क्या संबंध है?
(a) पिता
(b) बेटा
(c) ससुर
(d) पुत्रवधू
Show Answer/Hide
84. चाणक्य का एक अन्य नाम क्या था?
(a) देववर्मन
(b) विष्णु गुप्त
(c) राम गुप्त
(d) बृजेश्वर
Show Answer/Hide
85. भारतीय विज्ञान संस्थान कहां पर स्थित है?
(a) कानपुर
(b) बंगलुरू
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
Show Answer/Hide
86. रियाल (Real) किस देश की मुद्रा है?
(a) चीन
(b) क्यूबा
(c) ब्राजील
(d) गाम्बिया
Show Answer/Hide
87. कथन : नीचे कथन और उनके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपकों दिए गए कथनों को सही मान कर चलना है चाहे वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते है।
कथन :
1. दुनिया के किसी भी देश ने आत्मनिर्भरता हासिल नहीं की है।
2. मशीनीकरण बिल्कुल नाकाम रहा है।
निष्कर्ष :
I. आत्मनिर्भर बनना असंभव है।
II. मानवीय श्रम मशीनों की तुलना में अधिक उत्पादक है।
तय कीजिए कि दिया गया कौन सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है (हैं)।
(a) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(b) I और II दोनों अनुसरण करते है।
(c) कोई अनुसरण नहीं करता है।
(d) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
Show Answer/Hide
88. किसी अभयारणय को पूर्व में भरतपूर पक्षी अभयारण्य के रूप में जाना जाता था?
(a) समसपुर पक्षी अभयारण्य
(b) मयानी पक्षी अभयारण्य
(c) सलीम अली पक्षी अभयारण्य
(d) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer/Hide
89. दो धनात्मक (positive) पूर्णाकों का गुणनफल 375 है। जब एक संख्या को दूसरी संख्या से विभाजित किया जाता है तो 5/3 बचता है। सबसे छोटी संख्या का पता लगाए।
(a) 15
(b) 25
(c) 20
(d) 12
Show Answer/Hide
90. नीचे कथन और उनके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपकों दिए गए कथनों को सही मान कर चलना है चाहे वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो।
कथनः
1. युवा बहुत महत्वाकांक्षी है।
2. बहुत सारे बुरे लोग युवा पीढ़ी को बिगाड़ रहे है।
निष्कर्ष :
I. युवाओं को नहीं पता कि किस पर विश्वास किया जाए।
II. कुछ युवा बुरे प्रभाव की वजह से अपने लक्ष्य से भटक जाते है।
तय कीजिए कि दिया गया कौन सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता ( करते ) है (हैं)।
(a) केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता हैं।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करते है।
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है।
Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित में से कौन सा शहर वास्तुकला की दृष्टि से नियोजित शहर है?
(a) नई दिल्ली
(b) बंगलुरू
(c) मुंबई
(d) चंडीगढ़
Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो चिह्नों को आपस में बदल दिया जाना चाहिए?
3 + 2 x 6 – 4 ÷ 5 = 10
(a) – तथा x
(b) ÷ तथा –
(c) x तथा ÷
(d) + तथा ÷
Show Answer/Hide
93. cosecθ x tanθ ÷ cosθ का मान ज्ञात करें।
(a) Sinθ
(b) 1/sin2θ
(c) 1/cos2θ
(d) Cosθ
Show Answer/Hide
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
70 व्यक्तियों की किसी पार्टी में, 52 अंग्रेजी बोल सकते है। तथा 26 फ्रेंच बोल सकते है।
94. किनते व्यक्ति सिर्फ फ्रेंच बोल सकते है?
(a) 8
(b) 16
(c) 18
(d) 24
Show Answer/Hide
95. कितने व्यक्ति अंग्रेजी और फ्रेंच दोनों बोल सकते है?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 6
Show Answer/Hide
96. कितने व्यक्ति सिर्फ अंग्रेजी बोल सकते है?
(a) 44
(b) 18
(c) 26
(d) 32
Show Answer/Hide
97. यदि फरवरी 2012 का अंतिम दिन बुधवार था तो फरवरी 2011 का अंतिम दिन क्या था?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) गुरूवार
(d) शुक्रवार
Show Answer/Hide
98. यदि Δ x ☐ = 48, ⚪ x = 24 ♢ x ⚪= 8, ♢ x Δ का पता लगाए।
(a) 32
(b) 12
(c) 16
(d) 24
Show Answer/Hide
99. लाइट पेन (Light Pen) क्या है?
(a) माइक्रो टिप पेन (Micro tip pen)
(c) इनपुट डिवाइस (Input device)
(c) अंधेरे में लिखने के लिए पेन (Pen to write in the desk)
(d) भाररहित पेन (Weightless pen)
Show Answer/Hide
100. पीछे की ओर उड़ने वाला एकमात्र पक्षी कौन सा है?
(a) हमिंगबर्ड (Humming bird)
(b) कीवी (Kiwi)
(C) अल्बाट्रोस (Albatross)
(d) बाज (Eagle)
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
Question no 63 explain
H = 8, I = 9, D = 4, E = 5
Multiply All the Numbers = 8 x 9 x 4 x 5 = 1440
So
W = 23, I = 9, D = 4, E = 5
Multiply All the Numbers = 23 x 9 x 4 x 5 = 4140