RRB NTPC Tier-1 Exam Paper - 31 March 2016 (2nd Shift) | TheExamPillar
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper -

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 31 March 2016 (2nd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 31 March 2016 के द्वितीय पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
31 March 2016 (2nd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
31 March 2016 (Second Shift)

 

1. इनमें से कौन सी पुस्तक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (Dr. APJ. Abdul Kalam) द्वारा लिखित नहीं है?
(a) द साइटिफिक इंडियन (The Scientific)
(b) इनविजनिंग एन एम्पॉवर्ड (Envisioning an Empowered Nation)
(c) माय, कंट्री, माय लाइफ (My Country, My Life)
(d) इग्नाइटेड माइंडस (Ignited Minds)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. नीचे कुछ कथनों के साथ कुछ निष्कर्ष दिए गए है।?
कथनः
1. सैम राम से अधिक सोता है, जो प्रतिदिन केवल 5 घंटो तक सोता है।

2. श्याम 8 घंटो तक साता है, जो सैम की तुलना में 2 घंटे कम है।
निष्कर्षः
I. सैम 6 घंटो तक सोता है।
II. राम को नींद की बुरी आदत है।
कौन से निष्कर्ष दिए गए कथनों से तर्कसंगत है?
(a) केवल निष्कर्ष I तर्कसंगत है।
(b) केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है।
(c) I और II दोनो तर्कसंगत है।
(d) न तो I न ही II तर्कसंगत है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. शब्दों के चार जोड़े दिये गए है। इनमें से भिन्न को चुनें।
(a) Horse: Calf
(b) Deer : Fawn
(c) Fish : Fry
(d) Goat: Kid

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. एक आदमी 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से यात्रा करता है। यदि उतने गति में 16 किलोमीटर प्रति घंटे की वृद्वि की होती, तो वह उतने ही समय में 50 किलोमीटर अधिक तय कर सकता था। तय की गयी वास्तविक दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 40 कि.मी.
(b) 20 कि.मी.
(c) 30 कि.मी.
(d) 48 कि.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. अंतरिक्ष पर्यटन का मतलब क्या है?
(a) वैज्ञानिक अंतरिक्ष अन्वेषण
(b) छुट्टी मनाने के लिए अंतरिक्ष यात्रा
(c) केवल हवाई यात्रा के माध्यम से दुनिया घुमना।
(d) मंगल ग्रह तक पहुँचना।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. अगर Sun : Star तो Moon :
(a) Star
(b) Planet
(c) Comet
(d) Satellite

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. {10, 11, 12, 9, 8} समुच्चय का मानक विचलन है।
(a) 1
(b) √2
(c) 2
(d) 2√2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. यदि S का मतलब ‘+’ है L का मतलब ‘x’ U का मतलब ‘÷’ K का मतलब है ‘-’ तो,
21 S 1 U 7 L 15 U 6 L 14 K 55
का मान कितना है।
(a) -50
(b) 26
(c) -26
(d) 29

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ‘गांधी शांति पुरस्कार’ ये वार्षिक पुरस्कार ______ दिया जाता है?
(a) केवल व्यक्त्यिों को
(b) केवल संस्थाओं को
(c) व्यक्तियों और संस्थाओं को
(d) संस्थाओं के समूह को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. एक वस्तु 12.5% के लाभ पर 4,500 रूपये में बेची गयी। उसकी लाभ राशि कितनी थी?
(a) 125 रूपये

(b) 250 रूपये
(c) 500 रूपये
(d) 300 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. 1 अप्रैल 2010 से बैंको ने बचत खाते की शेष राशि पर _____ ब्याज देना शुरू किया है।
(a) वार्षिक आधार पर
(b) छमाही आधार पर
(c) तिमाही आधार पर
(d) दैनिक आधार पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. यदि SWEET, XAHGU के जैसे लिखा जाता है तो HORSE = _______
(a) MSUVF
(b) MTVUF
(c) MTVUD
(d) MSUUF

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. निम्नलिखित शहरों में से कौनसा एक ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ के तहत जनवरी 2016 में केंद्र सरकार द्वारा जारी 20 प्रस्तावित स्मार्ट सिटीज की पहली सूची में शामिल है?
(a) गुवाहटी
(b) मुंबई
(c) वड़ोदरा
(d) कोलकाता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. ‘गैलन’ सामान्यतः _____इस्तेमाल किया जाता है।
(a) गति के लिए
(b) एक कंटेनर के लिए
(c) आयतन के माप के रूप में
(d) कंटेनरों को बैरल के संदर्भ में व्यक्त करने के लिए।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. बॉमी, इंदु के भाई की बेटी है। इंदु की एक बहन चंदा है और एक भाई गोपाल है। तो बॉमी का गोपाल से क्या रिश्ता है?
(a) बहन
(b) पिता
(c) बेटी
(d) भतीजी (Niece)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
(a) ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन दो अलग-अलग मुद्दे है।
(b) ग्लोबल वार्मिंग से पूरे वर्ष के दौरान ग्लेशियर में बनने वाली बर्फ कम हो जायेगी।
(c) ग्लोबल वार्मिंग के कारण समुद्र का जल स्तर कम हो सकता है।
(d) ग्लोबल वार्मिंग के कारण रेगिस्तान कम हो सकते है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. इनमें से भिन्न ज्ञात करें
(a) Nacl
(b) Na2CO3
(c) H2O
(d) He

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. भुण के मस्तिष्क को नुकसान पहुँचाने वाला जीका (ZIKA) वायरस द्वारा वहन होता है।
(a) मच्छर
(b) जल
(c) वायु
(d) भोजन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. एक विशेष कोडिंग भाषा में, Ginger is a root को 4123 लिखा जाता है A tree has a root को 75, 422 लिखा जाता है और Tree is green को 385 लिखा जाता है तो कौन सी अंक द्वारा root लिखा जाता है।
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. विपीन चंद्र पाल सहित तीन लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी ‘लाल बाल-पाल’ के रूप में जाने जाते थे। उनमें से दो अन्य कौन थे?
(a) सुभाष चंद्र बोस और बाल गंगाधर तिलक
(b) बाल गंगाधर तिलक और लाला ताजपत राय
(c) लाला लाजपत राय और भगत सिंह
(d) राम प्रसाद बिस्मिल और भीकाजी कामा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!