RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 30 March 2016 (1st Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 30 March 2016 के प्रथम पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
30 March 2016 (1st Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
30 March 2016 (First Shift)

1. P एक काम को 10 दिनों में कर सकता है, Qउसी काम को 15 दिनों में कर सकता है। यदि वे साथ मिलकर 5 दिनों तक काम करते है, तो वे उस काम को कितना भाग पूरा करेंगे?
(a) 1/2
(b) 2/3
(c) 1/3
(d) 5/6

2. Q ने एक मेज 13,500 रुपये में खरीदी और 11,000 रुपये में बेची, तो उसकी हानि प्रतिशत में ज्ञात कीजिए ।
(a) 17.81%
(b) 20.62%
(c) 21.78%
(d) 22.43%

Click To Show Answer/Hide

Answer – * (18.52%)

3. {11,7, 10, 13, 9} का मानक विचलन (standard deviation) है।
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 5

4. यदि TREK = 8346 और FAMILY = 209175, तो REALITY=?
(a) 3427185
(b) 3407185
(c) 3409175
(d) 3490185

5. दूसरे फुटबॉल इंडियन सुपर लींग (ISL) का चैंपियन कौन था?
(a) एफसी गोवा
(b) चेन्नईन एफसी
(c) दिल्ली डायनेमो
(d) एटलेटिको डी

Read Also ...  RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 28 April 2016 (1st Shift)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. कोलकाता नैशनल स्पेस सोसाइटी ने 2015 स्पेस पायनियर पुरस्कार किसे दिया था?
(a) मार्स आर्बिटर प्रोग्राम टीम के प्रमुख, मिलस्वामी अन्नादुरई
(b) इसरो ISRO’s की मार्स आर्बिटर प्रोग्राम टीम।
(c) मंगलयान
(d) के. राधाकृष्णन

7. एक वर्गाकार मैदान के प्रत्येक किनारे को 100 पौधों के रोपण से रोपा जाता है। पूरे मैदान को रोपने के लिए कितने पौधों की आवश्यकता होगी?
(a) 400
(b) 404
(c) 396
(d) 408

8. भारत में पश्चिमी शिक्षा एवं अंग्रेजी भाषा शुरु करने की वकालत कितने की थी?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) राजा राम मोहन राय
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) गोपाल कृष्ण गोखले

9. भारत में राष्ट्रीय सुशासन दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 24 दिसंबर
(b) 25 दिसंबर
(c) 26 दिसंबर
(d) 31 दिसंबर

10. एक अभिकथन (A) व एक कारण (B) नीचे दिए गए है,
अभिकथन (A) :
पहाड़ी क्षेत्रों में कृषि गतिविधियाँ कम है।

कारण (R) :
पहाड़ों पर उपजाऊ भूभाग कम होता है तथा जलवायु की स्थिति जटिल होती है।

सही विकल्प का चयन करें ।
(a) A और B दोनों सही है और A का सही स्पष्टीकरण R है।
(b) A और B दोनों सही है, लेकिन A का सही स्पष्टीकरण R नहीं है।
(c) A सही है और R गलत है।
(d) A गलत है, लेकिन R सही है।

11. ओ-टी-सी O-T-C दवा क्रोसिन एक_______ दवा है।
(a) दर्दनाशक (Analgesic)
(b) ज्वरनाशक (Antipyretic)
(c) दर्दनाशक एवं ज्वरनाशक (Analgesic and antipyretic)
(d) रोगाणु रोधक (Antispetic)

Read Also ...  RRB NTPC Tier-1 Exam Paper - 10 April 2016 (3rd Shift)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. 2015 में राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था?
(a) सायना नेहवाल
(b) सानिया मिर्जा
(c) विजय कुमार
(d) मैरी कॉम

13. नीचे कुछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिये गये है :
कथन :
1. कुछ फुटबाल खिलाड़ी क्रिकेटर है।
2. सभी हॉकी खिलाड़ी फुटबॉल प्रेमी है, जबकि कुछ क्रिकेटर है।
निष्कर्ष :
I. कुछ खिलाड़ी जो क्रिकेटर भी है, वे फुटबॉल खेलते है।
II. ज्यादा से ज्यादा एक क्रिकेट खिलाड़ी है, जो फुटबॉल और हॉकी खेलता है।
दिय गये विकल्पों में से कौन सा निष्कर्ष तर्कसंगत ढंग से सही है।
(a) केवल निष्कर्ष I सही है।
(b) केवल निष्कर्ष II सही है।
(c) दोनों निष्कर्ष I और II सही है।
(d) I और II दोनों सही नहीं है।

14. 125 – 73 + 48 – 137 + 99 = ?
(a) 237
(b) 62
(c) -37
(d) 52

15. ‘तांत्रिक योगिनी’ (Tantric Yogini) पंथ का मूल स्थान _____ माना जाता है।
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) राजस्थान

16. यदि A का अर्थ ‘+’ @ का अर्थ ‘x’, & का अर्थ ‘÷’ और V का अर्थ ‘-‘ है, तो
7 @ 2 V 135 & 5 @ 3 & 9 A 1 का मान ज्ञात करें ।
(a) 14
(b) 9
(c) 6
(d) 1

17. एक बहुभुज की 9 भुजाएँ हैं। उसका आंतरिक कोण कितना होगा?
(a) 1400
(b) 1000
(c) 1209
(d) 400

Read Also ...  RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 19 April 2016 (2nd Shift)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. प्रथम भारतीय संचार उपग्रह _______ था।
(a) आर्यभट्ट
(b) भास्कर-प्रथम
(c) ऐपल
(d) चंद्रयान-प्रथम

19. 1739 में कम से कम क्या जोड़ा जाए कि यह 11 से पूर्णत: विभाजित हो जाए?
(a) 11
(b) 2
(c) 1
(d) 10

20. एक व्यक्ति एक महिला को उसके चाचा के पिता की बेटी की बेटी बातता है। उसके चाचा का एक ही भाई है। वह महिला उन पुरुष की ______ है।
(a) माँ
(b) चाची
(c) बहन
(d) बेटी

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!