RRB NTPC Tier-1 Exam Paper - 30 March 2016 (3rd Shift) | TheExamPillar
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 30 March 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 30 March 2016 (3rd Shift)

41. मानव की छोटी और बड़ी आंत में से कौन सी अधिक लंबी होती है ?
(a) छोटी आंत
(b) बड़ी आंत
(c) दोनों की लंबाई बराबर है
(d) पुरूष या महिला होने पर निर्भर करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. पैटर्न ज्ञात करने के लिए संकेतों के अनुक्रम को ध्यान से देखिए। अनुक्रम में निम्नलिखित में से कौन (?) की जगह आ सकता है।
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 30 March 2016

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. नीचे दी गई श्रृंखला का (?) पद ज्ञात करें:
14, 28, 42, 56, ?, 84, 98
(a) 68
(b) 70
(c) 72
(d) 74

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. निम्नलिखित भिन्नों में से सबसे अधिकतम संख्या कौन सी है?
(a) 5/4
(b) 4/3
(c) 3/2
(d) 6/5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. 1$=67.89 रूपये है मुद्रा परिवर्तक 1.11 रूपये का मुनाफा जोड़ता है। $150 का मूल्य कितना होगा?
(a) 10,183 रूपये
(b) 10,350 रूपये
(c) 10,330 रूपये
(d) 10,450 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. 7, 5, 5, 2, 7, 6, 5, 3, 7, 6 का माध्य (mean) और माध्यिका (median) कितनी है?
(a) 5.3 और 5
(b) 5 और 6
(c) 5 और 5.5
(d) 5.3 और 5.5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. सबसे पहले ओलंपिक खेल का आयोजन कहाँ पर किया गया था?
(a) यू. के. (U.K.)
(b) यू. एस. ए. (U.S.A.)
(c) ग्रीस
(d) इटली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. निम्नलिखित में से कौन सा एक केंद्र शासित प्रदेश नहीं है?
(a) पुडुचोरी
(b) चंडीगढ़
(c) लक्षद्वीप
(d) सिक्किम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. 1.123 + 11.23 + 112.3 = ?
(a) 123.453
(b) 132.343
(c) 124.653
(d) 134.643

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. नीचे कूछ कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिये गये है।
कथनः
1. अधिकांश लोगों के पास नारंगी स्कुटर्स है, जबकि कुछ के पास लाल है।
2. लोग उजले रंग के स्कूटर्स पसंद करते है।
निष्कर्षः
I. लोग उजले रंग की कारें वहन नहीं कर सकते है।
II. अधिकांश लोग अन्य उजले रंगो की तुलना में नारंगी रंग को प्राथमिकता देते है।
दिए गए विकल्पों में से कौन सा निष्कर्ष तर्कसंगत ढंग से सही हैः
(a) केवल निष्कर्ष I सही है।
(b) केवल निष्कर्ष II सही है।
(c) दोनों निष्कर्ष I व II सही है।
(d) I और II दोनों सही नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. सूर्य अपने बेटे से 25 वर्षों से बड़ा है। वह 5 बर्षों में अपने बेटे की आयु से दोगुना बड़ा हो जाएगा। 3 बर्षों के बाद सूर्य की आयु कितनी होगी?
(a) 20
(b) 23
(c) 45
(d) 48

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. K ने एक टेबल को 11,000 रूपये में खरीदा और 13,500 रूपये में बेच दिया। उसका लाभ प्रतिशत में कितना होगा?
(a) 19.8%
(b) 20.6%
(c) 22.7%
(d) 22%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. {10, 10, 10, 10, 10} समुच्चय का मानक विचलन है:
(a) 0
(b) 1
(c) 5
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. निम्नलिखित में समानता ज्ञात करें:
जैतून का तेल, नारियल का तेल, मछली का तेल, सूर्यमुखी का तेल (Olive oil, Coconut Oil, Cod liver Oil, Sunflower Oil)
(a) ये सभी वनस्पति तेल है।
(b) ये सभी विटामिन ‘ए’ से समृद्व है।
(c) ये सभी ‘डी’ से समृद्व है।
(d) ये सब तेल है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. 3, 8, 12 का चतुर्थानुपाती (proportional) ____ है।
(a) 36
(b) 26
(c) 32
(d) 16

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. एस्ट्रोसैट भारत का पहला _____ है।
(a) आवीक्षण (रीकॉनिसन्स)उपग्रह (Satellite Reconnaissance)
(b) सुदूरसंवेदी उपग्रह (Remote sensing satellite)
(c) अन्तरिक्ष वेधशाला (Space observatory)
(d) संचार उपग्रह (Communication)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. 1-100 तक की गिनती में इकाई स्थान पर अंक 3 कितनी बार आता है?
(a) 20
(b) 11
(c) 10
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. 9/11 की त्रासदी के बाद, न्यूयार्क में पुननिर्मित वल्र्ड सेंटर कॉम्प्लेक्स को क्या कहा जाता है?
(a) न्यू वर्ल्ड ट्रेड सेंटर
(b) एम्पायार स्टेट बिल्डिंग
(c) वन वल्र्ड ट्रेड सेंटर
(d) वर्ल्ड ट्रेड कॉम्प्लेक्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. करन ने एक दर्जन पेन 120 रूपये में खरीदे और 3 पेन का एक पैकेट 35 रूपये प्रति पैकेट की दर से बेचा तो उसका कुल लाभ प्रतिशत में कितना होगा?
(a) 16.67%
(b) 20%
(c) 15%
(d) 33.33%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. सुनील को कर्ण नाम का एक पुत्र है और संगीता नाम की एक बहन है जो जगदीश और विजय की माता है। हर्नीश, जगदीश के मामा है तो हर्नीश का कर्ण के साथ क्या रिश्ता है?
(a) भाई
(b) पिता
(c) भतीजा (Nephew)
(d) चाचा (Paternal Uncle)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!