RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 03 April 2016 (2nd Shift)

61. पुर्तगाली व्यापारी गोवा की भूमि पर पहली बार किस सदी में आये थे?
(a) 14वीं
(b) 15वीं
(c) 16वीं
(d) 17वीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. 25000 रुपये पर 3 साल के लिए 12% वार्षिक दर से बनने वाला चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात करें।
(a) 9,000
(b) 9,833.40
(c) 10,123.20
(d) 10,678.90

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. यदि x एक सम संख्या है तो अगली विषम संख्या क्या है?
(a) x – 1
(b) x + 1
(c) x + 2
(d) x – 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. यदि DELHI, QRYUV है तो BOMBAY है।
(a) OBZNOL
(b) OZBNOL
(c) OZBONL
(d) OBZONL

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. एक वस्तु पर लगाए गए गुरुत्वाकर्षण बल को क्या कहा जाता है?
(a) तनाव
(b) जड़ता
(c) वजन
(d) काम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. शब्दों के चार जोड़े दिए गए है। इनमें से विषम चुनें।
(a) कान : सुनना
(b) जीभ : चखना
(c) मुँह : बोलना
(d) प्रकाश : दृष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. आरोही क्रम में व्यवस्थित निम्नलिखित नंबरों की माध्यिका (median) 2.5 है। x ज्ञात करें।
0, 0, 1, 1, 2, 2, x, 3, 3, 4, 5, 7

(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 0

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. एक उधार ली गयी राशि पर x वर्ष में 6% की वार्षिक दर से बनने वाला ब्याज इसके मूलधन का 1/3 है। x ज्ञात करें।
(a)
(b)
(c)
(d)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. अंतर-सरकारी संगठन का नाम बताएं जो अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देता है?
(a) NATO
(b) UN
(c) WHO
(d) IGO

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. श्रृंखला में (?) का पता लगाएं
50, 49.5, ?, 45.5, 42, 37.5, ____
(a) 49
(b) 48
(c) 47.5
(d) 46

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. निम्नलिखित में समानता का पता लगाएं: Orange, Peach, Olive, Chrome
(a) ये सभी फल हैं।
(b) ये सभी मौसमों के नाम हैं।
(c) ये सभी रंग हैं।
(d) ये सभी ऑरेंज के शेड हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. एंड्रोमेडा (Andromeda) क्या है?
(a) ‘मिल्की वे’ की पड़ोसी आकाशगंगा
(b) ग्रह
(c) ब्लैक होल का नाम
(d) धूमकेतु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. डब्ल्यू.एल.ए.एन. (WLAN) का पूरा नाम क्या है?
(a) वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (Wireless Local Area Network)
(b) वाइड लोकल एरिया नेटवर्क (Wide Local Area Net work)
(c) विंड लाइट एटमोस्फियरिक नेचर (Wind Light Atmo spheric Nature)
(d) वायरलेस लोकल एरिया नोड (Wireless Local Area Node)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. एक सप्ताह में एक दुकानदार द्वारा बेचे गये अंडों की तालिका नीचे दी गई है।
बेचे गये अंडे दर्जन में

दिन दर्जन में विक्री 
रविवार12
सोमवार8
मंगलवार11
वुधवार5
बृहस्पतिवार9
शुक्रवार10
शनिवार10

यदि एक अंडे का मूल्य 2.50 रुपये था तो उसने सोमवार की अपेक्षा शुक्रवार को कितने अधिक रुपये कमाये?
(a) 25 रुपये
(b) 2.50 रुपये
(c) 5.00 रुपये
(d) 3.25 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. एक छोटी सी दुकान का मालिक निम्न मापदंडों के आधार पर इन्वेंटरी रखता है –
1. शैम्पू पाउच जिनकी कीमत प्रति पाउच 4, से 10 रुपये के बीच हैं।
2. चॉकलेट प्रति नग की कीमत 1 से 60 रुपये के बीच हैं।
3. सूखे मेवे प्रति 100 ग्राम की कीमत 125 रुपये से भी ज्यादा है।
4. दूध के पैकेट प्रति लीटर की कीमत 21 से 29 रुपये के बीच है।
निम्नलिखित में से कौन सी सूची निश्चित रूप से उसकी दुकान में नहीं मिलेगी?
(a) शैम्पू A, प्रति पाउच 4 रुपये; चॉकलेट B, 1.5 रुपये प्रति नग और सूखे मेवे C,250 रुपये प्रति 125 ग्राम ।
(b) शैम्पू P, 5 रुपये प्रति पाउच; दूध के पैकेट Q, 23 रुपये प्रति लीटर और सूखे मेवे R, 150 रुपये प्रति 100 ग्राम
(c) शैम्पू X,5 रुपये प्रति पाउच; चॉकलेट Y, 1 रुपये प्रति नग और सूखे मेवे Z, 100 रुपये प्रति 100 ग्राम ।
(d) शैम्पू L, 4 रुपये प्रति पाउच; दूध के पैकेट M, 24.5 रुपये प्रति पैकेट, और चॉकलेट N, 35 रुपये प्रति नग और सूखे मेवे 0, 350 रुपये प्रति 200 ग्राम ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. एक राजनेता ने 285 किलो चीनी 1487 ग्रामीणों में वितरित की। प्रत्येक व्यक्ति को मिलने वाली चीनी की मात्रा ज्ञात करें।
(a) 1.91 कि. ग्रा.
(b) 191 कि. ग्रा.
(c) 0.191 कि. ग्रा.
(d) 19.1 कि. ग्रा.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. श्रृंखला में (?) का पता लगाएं
___, HG, IJ, LK, MN, _?_
(a) OP
(b) PO
(c) QP
(d) PQ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. यदि Annual: One year तो Quinquennial :
(a) Five years
(b) Ten years
(c) Hundred years
(d) Thousand years

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. भारत का बाल सर्जन (Child Surgeon) किसे कहा जाता है?
(a) आक्रित प्राण जसवाल
(b) तथागत अवतार तुलसी
(c) निश्चल नारायणम्
(d) सुधमा वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. X, Y के दादा के इकलौते बेटे की इकलौती बेटी है। Y के दादा के केवल एक ही बच्चा है। X, Y से कैसे संबंधित है?
(a) मा
(b) बहन
(c) चाची (Paternal Aunt)
(d) दादी (Grandmother)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!