RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 30 March 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 30 March 2016 (3rd Shift)

निर्देश (61 – 63):
निम्न आकृतियों का अध्ययन करें और उस पर आधारित सवालों के जबाब दें?
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 30 March 2016

61. ट्रेन से यात्रा करने वाले प्रवासियों का अनुपात उन लोगों की तुलना में कितना है जो ट्रेन से यात्रा नहीं करते है।
(a) 27/16
(b) 28/16
(c) 37/16
(d) 38/16

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. ऐसे कितने लोग है जो ट्रेन से यात्रा करते है वे कार या बस से भी यात्रा करते है, लेकिन साईकिल से यात्रा नहीं करते है?
(a) 50
(b) 70
(c) 80
(d) 100

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. लोगों द्वारा इस्तेमाल में आने वाले परिवहन के वे कौन से दो साधन है, जो परस्पर अनन्य है?
(a) कार-बस
(b) कार-साईकिल
(c) बस-साइकिल
(d) मालूम नहीं कर सकते है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. यदि समीकरण 17 ÷ 7 – 27 + 7 x 37 में ‘÷’ और ‘+’, ‘x’ और ‘-’ को परस्पर बदल दिया जाता है तो उसका मान कितना होगा?
(a) 7
(b) 17
(c) 27
(d) 37

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. राष्ट्रमंडल खेल कितने बर्षों के अंतराल बाद होता है?
(a) कोई निश्चित अंतराल नहीं।
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. दो संख्यओं के अंतर का दोगुना उनके योग के बराबर है। एक संख्या 15 है , तो दूसरी संख्या कितनी है?
(a) 15
(b) 10
(c) 5
(d) 20

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. मानव नाखून किसके बने होते है?
(a) पिगमेंट (Pigment)
(b) इलास्टिन (Elastin)
(c) एल्बुमिन (Albumin)
(d) केराटिनन (Keratin)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. यदि गणितीय प्रचालन में ‘+’ का अर्थ विभाजन ‘_’ अर्थ गुणा ‘x’ का अर्थ घटाना और ‘÷’ का अर्थ जोड़ है तो
1 x 17 + 21 x 2 ÷ 2 + 3 – 4 का मान ज्ञात करे?

(a) 8/3
(b) 4/3
(c) 4/3
(d) -8/3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. एच. आई. वी. (HIV) के निदान के लिए किया जाने वाला परीक्षण है।
(a) पैप स्मीयर
(b) एलिसा (ELISA)
(c) डी. एन. ए. (DNA)
(d) मैनटॉक्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. यदि sinθ=1√2 है तो (tanθ+cosθ0) = ?
(a) 1/√2
(b) 2/√2
(c) 3/√2
(d) (1 + √2)/√2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. G के काम करने की क्षमता S से दोगुनी है? S की तुलना में G अगर एक काम को S से 30 दिन पहले पूरा कर सकता है तो उनका पूरा का कितनो दिनों में समाप्त हो जायगा?
(a) 25
(b) 20
(c) 22
(d) 15

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. दबाब को निम्नलिखित संदर्भ में नापा जाता है:
(a) द्रव्यमान एवं घनत्व
(b) पूरा किया गया कार्य
(c) बल दाब क्षेत्रफल
(d) बल एवं दूरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. वायु गुणवत्ता सूचकांक क्या है?
(a) वायु प्रदुषण नापने का एक उपकरण है।
(b) एक संख्या है।
(c) नमी का स्तर नापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
(d) वर्षा का पूर्वानुमान लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. (w – 9)2 का विस्तार करें?
(a) (w2 – 9w + 81)
(b) (w2 – 9w + 18)
(c) (w2 – 18w + 81)
(d) (w2 – 18w – 81)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. यदि RATIONAL को CLETZYLW कहा जाता है तो EX PERIENCE को क्या कहा जाएगा?
(a) QIZOCTOOYMO
(b) QJBDUQOQ
(c) OHZBSOXMO
(d) PIAPCTPYNP

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. एक निश्चित धनराशि पर 12% की दर से 9 वर्ष तथा 12 वर्ष में अर्जित साधारण ब्याज का अनुपात कितना है?
(a) 12
(b) 2.3
(c) 3.4
(d) 4.5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. ‘चौरी चौरा’ (Chauri Chaura) हिंसाकांड के बाद कौन सा आंदोलन चलाया गया था?
(a) खिलाफत आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) स्वराज आंदोलन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. यदि RESEARCH को $ # !#%$&@ कहा जाता है तो SCARE को क्या कहा जाएगा?
(a) !&%$#
(b) 1@%$#
(c) 1$%#&
(d) 1@#$

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. (sinθ+cosθ)2 का मान है:
(a) 1 + sinθ
(b) sin2θ + cos2θ
(c) 1 + 2cosθsinθ
(d) cos2θ + 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. एक चेक जारी करने की तिथि से कितने महीने तक वैध रहता है?
(a) 1 महिला
(b) 2 महीने
(c) 3 महीने
(d) 4 महीने

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!