निर्देश (61 – 63):
निम्न आकृतियों का अध्ययन करें और उस पर आधारित सवालों के जबाब दें?
61. ट्रेन से यात्रा करने वाले प्रवासियों का अनुपात उन लोगों की तुलना में कितना है जो ट्रेन से यात्रा नहीं करते है।
(a) 27/16
(b) 28/16
(c) 37/16
(d) 38/16
Show Answer/Hide
62. ऐसे कितने लोग है जो ट्रेन से यात्रा करते है वे कार या बस से भी यात्रा करते है, लेकिन साईकिल से यात्रा नहीं करते है?
(a) 50
(b) 70
(c) 80
(d) 100
Show Answer/Hide
63. लोगों द्वारा इस्तेमाल में आने वाले परिवहन के वे कौन से दो साधन है, जो परस्पर अनन्य है?
(a) कार-बस
(b) कार-साईकिल
(c) बस-साइकिल
(d) मालूम नहीं कर सकते है।
Show Answer/Hide
64. यदि समीकरण 17 ÷ 7 – 27 + 7 x 37 में ‘÷’ और ‘+’, ‘x’ और ‘-’ को परस्पर बदल दिया जाता है तो उसका मान कितना होगा?
(a) 7
(b) 17
(c) 27
(d) 37
Show Answer/Hide
65. राष्ट्रमंडल खेल कितने बर्षों के अंतराल बाद होता है?
(a) कोई निश्चित अंतराल नहीं।
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
Show Answer/Hide
66. दो संख्यओं के अंतर का दोगुना उनके योग के बराबर है। एक संख्या 15 है , तो दूसरी संख्या कितनी है?
(a) 15
(b) 10
(c) 5
(d) 20
Show Answer/Hide
67. मानव नाखून किसके बने होते है?
(a) पिगमेंट (Pigment)
(b) इलास्टिन (Elastin)
(c) एल्बुमिन (Albumin)
(d) केराटिनन (Keratin)
Show Answer/Hide
68. यदि गणितीय प्रचालन में ‘+’ का अर्थ विभाजन ‘_’ अर्थ गुणा ‘x’ का अर्थ घटाना और ‘÷’ का अर्थ जोड़ है तो
1 x 17 + 21 x 2 ÷ 2 + 3 – 4 का मान ज्ञात करे?
(a) 8/3
(b) 4/3
(c) 4/3
(d) -8/3
Show Answer/Hide
69. एच. आई. वी. (HIV) के निदान के लिए किया जाने वाला परीक्षण है।
(a) पैप स्मीयर
(b) एलिसा (ELISA)
(c) डी. एन. ए. (DNA)
(d) मैनटॉक्स
Show Answer/Hide
70. यदि sinθ=1√2 है तो (tanθ+cosθ0) = ?
(a) 1/√2
(b) 2/√2
(c) 3/√2
(d) (1 + √2)/√2
Show Answer/Hide
71. G के काम करने की क्षमता S से दोगुनी है? S की तुलना में G अगर एक काम को S से 30 दिन पहले पूरा कर सकता है तो उनका पूरा का कितनो दिनों में समाप्त हो जायगा?
(a) 25
(b) 20
(c) 22
(d) 15
Show Answer/Hide
72. दबाब को निम्नलिखित संदर्भ में नापा जाता है:
(a) द्रव्यमान एवं घनत्व
(b) पूरा किया गया कार्य
(c) बल दाब क्षेत्रफल
(d) बल एवं दूरी
Show Answer/Hide
73. वायु गुणवत्ता सूचकांक क्या है?
(a) वायु प्रदुषण नापने का एक उपकरण है।
(b) एक संख्या है।
(c) नमी का स्तर नापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
(d) वर्षा का पूर्वानुमान लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Show Answer/Hide
74. (w – 9)2 का विस्तार करें?
(a) (w2 – 9w + 81)
(b) (w2 – 9w + 18)
(c) (w2 – 18w + 81)
(d) (w2 – 18w – 81)
Show Answer/Hide
75. यदि RATIONAL को CLETZYLW कहा जाता है तो EX PERIENCE को क्या कहा जाएगा?
(a) QIZOCTOOYMO
(b) QJBDUQOQ
(c) OHZBSOXMO
(d) PIAPCTPYNP
Show Answer/Hide
76. एक निश्चित धनराशि पर 12% की दर से 9 वर्ष तथा 12 वर्ष में अर्जित साधारण ब्याज का अनुपात कितना है?
(a) 12
(b) 2.3
(c) 3.4
(d) 4.5
Show Answer/Hide
77. ‘चौरी चौरा’ (Chauri Chaura) हिंसाकांड के बाद कौन सा आंदोलन चलाया गया था?
(a) खिलाफत आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) स्वराज आंदोलन
Show Answer/Hide
78. यदि RESEARCH को $ # !#%$&@ कहा जाता है तो SCARE को क्या कहा जाएगा?
(a) !&%$#
(b) 1@%$#
(c) 1$%#&
(d) 1@#$
Show Answer/Hide
79. (sinθ+cosθ)2 का मान है:
(a) 1 + sinθ
(b) sin2θ + cos2θ
(c) 1 + 2cosθsinθ
(d) cos2θ + 1
Show Answer/Hide
80. एक चेक जारी करने की तिथि से कितने महीने तक वैध रहता है?
(a) 1 महिला
(b) 2 महीने
(c) 3 महीने
(d) 4 महीने
Show Answer/Hide