Rajasthan PCS Answer Key 2019 - Page 2

RPSC 1st Grade Teacher G.K. (Group C) Exam Paper 2020 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC 1st Grade Teacher/School Lecturer की परीक्षा 09 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, इस RPSC 1st Grade Teacher School Lecturer GK (General Knowledge) Group C परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

पोस्ट (Post) :- RPSC 1st Grade Teacher/School Lecturer Exam
विषय (Subject) :-  सामान्य ज्ञान (GK)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 09 January 2020 (09.00 AM – 12.00 PM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 75

RPSC I Grade Teacher GK (Group C) Exam Paper 2020
(Answer Key)

1. निम्नलिखित में से कौन सा मुद्दा उन माँगों का हिस्सा नहीं था, जो गांधीजी ने गवर्नर-जनरल इरविन को भेजी थी
(1) संपूर्ण मद्य निषेध
(2) भूमिकर में 50% की कमी
(3) नमक कर का उन्मूलन

(4) भारत को पूर्ण आंतरिक स्वायत्तता

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. कंपनी अधिकारी, जिसकी 1857 की क्रान्ति के दौरान कोटा में हत्या कर दी गई थी, वह था
(1) कर्नल एबॉट
(2) मेजर बर्टन
(3) कैप्टन शॉवर्स

(4) कैप्टन मॉक मैसन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. भरतपुर का जाट नेता जिसने शेखावाटी के किसानों को कृषक आंदोलन के लिए प्रेरित किया
(1) चंद्रभान
(2) घासीराम
(3) मूलाराम

(4) देशराज

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. शिवाजी के साथ पुरन्दर की संधि (1665) पर हस्ताक्षर करने वाला मुगल सेनानायक था
(1) जयसिंह-I
(2) जयसिंह-III
(3) जसवंत सिंह

(4) शाईस्ता खान

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक थे
(1) मध्वाचार्य
(2) निम्बार्क
(3) वल्लभाचार्य

(4) चैतन्य महाप्रभु

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. किस व्यक्ति के कहने पर विजयसिंह पथिक राजस्थान में क्रांति का आयोजन करने के लिए खरवा ठाकुर गोपालसिंह के पास आए ?
(1) रासबिहारी बोस
(2) शचीन्द्र सान्याल
(3) साधु सीताराम दास

(4) केसरीसिंह बारहठ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. कहाँ और कब आर्य समाज की स्थापना हुई ?
(1) बम्बई, 1875
(2) लाहौर, 1875
(3) आगरा, 1885

(4) मुंबई, 1885

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. निम्नलिखित में से कौन सा मुगल वास्तुकला में दोहरे गुम्बद का सबसे प्रारम्भिक उदाहरण माना जाता है ?
(1) हुमायूँ का मकबरा, दिल्ली
(2) जामा मस्जिद, दिल्ली
(3) एत्मादुद्दौला का मकबरा, आगरा

(4) मोती मस्जिद, आगरा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. दिए गए अनुक्रम में अगला पद होगा
8, 10, 18, 44, 124,
(1) 342
(2) 354
(3) 366

(4) 376

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. B, A का भाई है, तथा C,A की पुत्री है, D, B की बेहन है, E, C का भाई है तो E का चाचा कौन है ?
(1) A
(2) B
(3) C

(4) D

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. निम्न समीकरण में कौन से दो चिह्नों एवं दो संख्याओं को परस्पर बदलने पर समीकरण सही बन जाती है ?
4 ÷ 3 + 2 × 4 – 8 = 12
(1) 2 और 8, ÷ और ×
(2) 2 और 8, – और ÷
(3) 2 और 4, ÷ और ×

(4) 4 और 8, × और +

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. अकबर के शासनकाल के दौरान ‘पंचतंत्र’ का फारसी में अनुवाद किसने किया ?
(1) फ़ैजी
(2) निजामुद्दीन अहमद
(3) अबुल फ़जल

(4) इब्राहिम सरहिन्दी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. बहुपद p(x) = (x – 2)2 + 4 के शून्यों की संख्या है
(1) 1
(2) 2
(3) 3

(4) 0

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. समीकरण युग्म 3x + y = 81; 81x – y = 3 का हल है
(1) x = 2, y = 11
(2) x = 5/2, y = 15/8
(3) x = 2, y = 2

(4) x = 17/8, y = 15/8

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. यदि a, b, c का माध्य M हो तथा ab + bc + ca = 0, तो a2, b2, c2 का माध्य है
(1) M2
(2) 3M2
(3) 5M2

(4) 9M2

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. यदि कुछ आँकड़ों का माध्य एवं माध्यिका का अनुपात 2 : 3 है, तो इन्हीं आँकड़ों का बहुलक तथा माध्यिका का अनुपात है
(1) 3 : 2
(2) 2 : 3
(3) 5 : 3

(4) 3 : 5

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. यदि एक लम्ब वृत्तीय शंकु की त्रिज्या एवं ऊँचाई दोनों में 10% की वृद्धि कर दी जाती है तो इसके आयतन में कितनी वृद्धि होगी ?
(1) 21%

(2) 33.1%
(3) 66.3%

(4) 78.2%

Show Answer/Hide

Answer – (2)

18. 49 × 33 × 24 सेमी3 विमाओं वाले एक ठोस लोहे के टुकड़े को पिघलाकर एक ठोस गोला बनाया जाता है तो इस गोले की त्रिज्या है
(1) 21 सेमी
(2) 24 सेमी
(3) 27 सेमी

(4) 30 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. 4 सेमी लम्बाई के एक ठोस घन को 1 सेमी लम्बाई के छोटे घनों में प्राप्त करने के लिए इस घन को कितनी बार काटा जायेगा।
(1) 3
(2) 6
(3) 9

(4) 12

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘परा’ उपसर्ग से नहीं बना है ?
(1) परामर्श
(2) पराधीन
(3) पराभव

(4) पराजय

Show Answer/Hide

Answer – (2)

RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper – IV (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC – Rajasthan Public Service Commission) द्वारा आयोजित कनिष्ठ विधि अधिकारी (J. L. O. – Junior Legal Officer) (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) (TSP & NON TSP) की प्रतियोगिता परीक्षा 26 दिसंबर 2019 व 27 दिसंबर 2019 को संपन्न हुई थी। इस परीक्षा का चतुर्थ प्रश्नपत्र (General Hindi & English) यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) उपलब्ध है –

पोस्ट (Post) :- Junior Legal Officer
विषय (Subject) :- Paper IV – General Hindi & English

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 27 December 2019 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Junior Legal Officer Exam paper 2019 (Answer Key)
Paper – IV (General Hindi & English)

1. तत्सम – तद्भव से संबंधित कौन सा विकल्प सुमेलित नहीं है ?
(1) श्यालक > सियार
(2) उपल > ओला
(3) प्रस्तर > पत्थर
(4) क्षेत्र > खेत

Show Answer/Hide

Answer – (1)

2. निम्नलिखित में देशज शब्द है :
(1) चूल्हा
(2) कड़ाह
(3) आग
(4) ठेठ

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. किस विकल्प में सभी शब्द विदेशी मूल के हैं ?
(1) चापलूस, आदमी
(2) कारीगर, किवाड़
(3) गिलास, पकवान
(4) चश्मा, खाँसी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. “हरिश्चंद्रों की सत्यता से ही भारत का सम्मान बचा हुआ है ।” इस वाक्य में किस प्रकार के संज्ञा शब्द प्रयुक्त हुए हैं ?
(1) केवल व्यक्तिवाचक
(2) केवल व्यक्तिवाचक और भाववाचक
(3) केवल व्यक्तिवाचक और जातिवाचक
(4) व्यक्तिवाचक, जातिवाचक और भाववाचक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. निम्नलिखित शब्दों पर ध्यान दीजिए :
अ. धरती         ब. हल्दी
स. मोर            द. लौह
य. कोकिल
इनमें से तत्सम शब्दों के क्रमाक्षर हैं :
(1) अ और ब
(2) ब और स
(3) स और द
(4) द और य

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. किस वाक्य में निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) अपना-अपना कार्य करके ही घर जाना ।
(2) यह काम तुम स्वयं कर लो।
(3) आप आगे आ जाएँ।
(4) वह अपने आप चला गया ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. कौन सा शब्द विशेषण नहीं है ?
(1) इकहरा
(2) प्राथमिकता
(3) सुवासित
(4) साप्ताहिक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. किस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण प्रयुक्त हुआ है ?
(1) वह बस जयपुर जाएगी।
(2) यह मेरी प्रिय पुस्तक है।
(3) वे चार दिन बाद लौटेंगे।
(4) उसे खाना खिला दो।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. निम्नलिखित में अकर्मक क्रिया है :
(1) पढ़ना
(2) खरीदना
(3) देखना
(4) रोना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. प्रेरणार्थक क्रिया का उदाहरण है
(1) जगना
(2) बोलना
(3) सुलाना
(4) भूलना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. जातिवाचक संज्ञा से निर्मित भाववाचक संज्ञा है
(1) पशुता
(2) एकता
(3) वीरता
(4) निकटता

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. इनमें से कौन सा शब्द-भेद अव्यय नहीं है ?
(1) संबंधबोधक
(2) समुच्चयबोधक
(3) विशेषण
(4) क्रिया-विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. किस वाक्य में निपात का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) मैं उसे जानता तक नहीं।
(2) बोतल में पानी भर दो।
(3) वह कल ही चला जाएगा।
(4) मैं भी साथ जाऊँगा।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. कौन सा शब्द ‘आग’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(1) अनिल
(2) कृशानु
(3) पावक
(4) हुताशन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. किस विकल्प में परस्पर पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(1) हरिण, कुरंग
(2) अतिथि, अभ्यागत
(3) पहाड़, शैलजा
(4) चावल, अक्षत

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. निम्नलिखित में सही विलोम शब्द-युग्म है :
(1) आदृत – समादृत
(2) आमिष – सामिष
(3) विज्ञ – अभिज्ञ
(4) सुकर – दुष्कर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. निम्नलिखित में क्रिया-विशेषण नहीं है :
(1) समकालीन
(2) ध्यानपूर्वक
(3) लगातार
(4) प्रतिमाह

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. ‘कही हुई बात को फिर फिर कहना’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है
(1) पिष्टपेषण
(2) वाग्मिता
(3) छिद्रान्वेषण
(4) किंवदंती

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. कौन सा विकल्प सुमेलित नहीं है ?
(1) रोंगटे खड़े कर देने वाला – लोमहर्षक
(2) वह भोजन जो नित्य – सदावर्त गरीबों में बाँटा जाए
(3) बिना पलक झपकाए – निर्निमेष
(4) अनुकूल-प्रतिकूल – अन्यमनस्क स्थितियों पर पूरा सोच विचार

Show Answer/Hide

Answer – (4)

20. ‘अभीप्सा’ शब्द किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है ?
(1) जिसके बिना कार्य न चल सके
(2) अधिक खर्च करने की इच्छा
(3) किसी वस्तु को पाने की नितांत इच्छा
(4) जीवन जीने की इच्छा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper – III (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC – Rajasthan Public Service Commission) द्वारा आयोजित कनिष्ठ विधि अधिकारी (J. L. O. – Junior Legal Officer) (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) (TSP & NON TSP) की प्रतियोगिता परीक्षा 26 दिसंबर 2019 व 27 दिसंबर 2019 को संपन्न हुई थी। इस परीक्षा का तृतीय प्रश्नपत्र (Evidence Act, Limitation Act etc.) यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) उपलब्ध है –

पोस्ट (Post) :- Junior Legal Officer
विषय (Subject) :- Paper III – Evidence Act, Limitation Act etc.

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 27 December 2019 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Junior Legal Officer Exam paper 2019 (Answer Key)
Paper – III (Evidence Act, Limitation Act etc)

1. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत इलेक्ट्रोनिक रिकार्ड की ग्राह्यता से सम्बन्धित उपबन्ध दिये गये हैं ?
(1) धारा 65A
(2) धारा 65A एवं धारा 65B
(3) धारा 66
(4) धारा 67

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. निम्नलिखित में से कौन लोक (दस्तावेज) अभिलेख नहीं है ?
(1) किसी राज्य में रखे गये प्राइवेट दस्तावेजों के लोक अभिलेख
(2) न्यायालय का निर्णय
(3) गिरफ्तारी-वारन्ट
(4) वसीयत

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत न्यायालय स्वयं किसी व्यक्ति के हस्थलेख की तुलना कर सकता है ?
(1) धारा 72
(2) धारा 73
(3) धारा 74
(4) धारा 75

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. लोक अभिलेखों को साबित किया जा सकता है
(1) प्रमाणित प्रतिलिपियों द्वारा
(2) प्रमाणित प्रतिलिपि लिखने वाले व्यक्ति की साक्ष्य द्वारा
(3) मौखिक साक्ष्य द्वारा
(4) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. द्वितीयक साक्ष्य में सम्मिलित है
(1) मूल दस्तावेज की प्रमाणित प्रतिलिपियाँ
(2) मूल से यान्त्रिक प्रक्रिया द्वारा बनायी गयी प्रतिलिपियाँ
(3) मूल से मिलान की या तुलना की गयी प्रतिलिपियाँ
(4) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. कितने वर्ष पुराने इलेक्ट्रोनिक रिकार्ड पर डिजीटल हस्ताक्षर की वैधता के बारे में न्यायालय उपधारणा कर सकता है ?
(1) 2 वर्ष
(2) 3 वर्ष
(3) 5 वर्ष
(4) 12 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. ‘क’ एक घोड़ा ‘ख’ को बेचता है और मौखिक वारन्टी देता है । ‘ख’ को ‘क’ इन शब्दों को लिखकर एक कागज देता है ‘क’ से ₹ 1000/- में एक घोड़ा खरीदा” ‘ख’ मौखिक गारन्टी साबित कर सकेगा । यह साक्ष्य :
(1) ग्राह्य है।
(2) अग्राह्य है।
(3) विसंगत है।
(4) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत ‘सबूत का भार’ परिभाषित किया गया है ?
(1) धारा 100
(2) धारा 101
(3) धारा 102
(4) धारा 103

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. ‘क’ पर आरोप है कि उसने रेल यात्रा बिना टिकट की है । यह साबित करने का भार कि उसके पास टिकट था, किस पर होगा
(1) रेलवे प्रशासन पर
(2) टिकट परीक्षक पर
(3) ‘क’ पर
(4) अभियोजन पर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. ‘ख’ पर क उस भूमि के लिए वाद लाता है जो ख के कब्जे में है और जिसके बारे में क जोर देकर कहता है कि वह ख के पिता ग की विल द्वारा क को दी गयी थी। सबूत का भार किस पर होगा ?
(1) क
(2) ख
(3) ग
(4) इन सभी पर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत इलेक्ट्रोनिक करार से सम्बन्धित प्रावधान दिये गये हैं ?
(1) धारा 85
(2) धारा 85A
(3) धारा 85B
(4) धारा 86

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. साक्ष्य अधिनियम की धारा 113A किसी विवाहित स्त्री द्वारा आत्महत्या के दुष्प्रेरण के बारे में उपधारणा
(1) एक निश्चयात्मक सबूत है।
(2) न्यायालय उपधारणा कर सकता है।
(3) न्यायालय उपधारणा करेगा।
(4) अभियोजन को साबित करना पड़ेगा।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. साक्ष्य अधिनियम की धारा 114 के अन्तर्गत निम्नलिखित किन मामलों में न्यायालय उपधारणा कर सकता है ?
(1) कि चुराये हुए माल पर जिस व्यक्ति का चोरी के शीघ्र उपरान्त कब्जा है, जब तक कि वह अपने कब्जे का कारण न बता सके, या तो चोर है या उसने माल को चुराया हुआ जानते हुए प्राप्त किया है।
(2) कि सह-अपराधी विश्वसनीयता के अयोग्य है, जब तक कि तात्विक विशिष्टियों में उसकी संपुष्टि नहीं होती।
(3) कि न्यायिक और पदीय कार्य नियमित रूप से संम्पादित किए गये हैं।
(4) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 114A के अन्तर्गत बलात्कार के मामलों में सम्मति न होने के बारे में क्या उपधारणा है ?
(1) एक निश्चयात्मक सूबत है।
(2) न्यायालय उपधारणा कर सकता है।
(3) न्यायालय उपधारणा करेगा।
(4) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. प्रश्न यह है कि कोई मनुष्य जीवित है या मर गया है, और यह साबित किया गया है कि उसके बारे में सात वर्ष से उन्होंने कुछ नहीं सुना है, जिन्हें उसके बारे में यदि वह जीवित होता तो स्वाभाविकतया सुना होता । सबूत का भार किस पर होगा ?
(1) वह व्यक्ति जो पुष्टि करता है, उस पर ।
(2) राज्य पर।
(3) उस व्यक्ति पर जो पुष्टि नहीं करता ।
(4) इन सभी पर।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

16. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 118 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सक्षम साक्ष्य है ?
(1) एक बालक जो पूछे गये प्रश्नों को समझने में असमर्थ है।
(2) एक पागल जो पूछे गये प्रश्नों को समझने में समर्थ है।
(3) एक व्यक्ति जो पूछे गए प्रश्नों को समझने में अति वृद्धावस्था के कारण असमर्थ है।
(4) एक व्यक्ति जो पूछे गए प्रश्नों को समझने में बीमारी के कारण असमर्थ है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की कौन सी धारा विवाहित स्थिति के दौरान की गई संसूचनाएँ संरक्षित करती है ?
(1) धारा 122
(2) धारा 123
(3) धारा 124
(4) धारा 125

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. क्या कोई पुलिस अधिकारी किसी अपराध से सम्बन्धित सूचना प्राप्त करने के स्रोत को प्रकट करने के लिए बाध्य किया जा सकता है ?
(1) हाँ
(2) नहीं
(3) उसके विवेक पर निर्भर करता है।
(4) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. ‘क’ एक पक्षकार अपने वकील ‘ख’ से कहता है कि मैने ‘ग’ की हत्या की है । मैं चाहता हूँ कि आप मेरा बचाव करें । क्या वकील ‘ख’. उपरोक्त संसूचना को न्यायालय में प्रकट कर सकता है ?
(1) हाँ
(2) नहीं
(3) ग की पत्नी की प्रार्थना पर प्रकट कर सकता है।
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में विबन्धन को परिभाषित किया गया है ?
(1) धारा 115
(2) धारा 120
(3) धारा 122
(4) धारा 124

Show Answer/Hide

Answer – (1)

RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper – II (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC – Rajasthan Public Service Commission) द्वारा आयोजित कनिष्ठ विधि अधिकारी (J. L. O. – Junior Legal Officer) (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) (TSP & NON TSP) की प्रतियोगिता परीक्षा 26 दिसंबर 2019 व 27 दिसंबर 2019 को संपन्न हुई थी। इस परीक्षा का द्वितीय प्रश्नपत्र (CPC & CRPC, etc) यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) उपलब्ध है –

पोस्ट (Post) :- Junior Legal Officer
विषय (Subject) :- Paper II – CPC & CRPC, etc

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 26 December 2019 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Junior Legal Officer Exam paper 2019 (Answer Key)
Paper – II (CPC & CRPC, etc)

1. निम्नलिखित में से किस डिक्री के विरुद्ध अपील नहीं की जा सकती ?
(1) एक पक्षीय डिक्री
(2) जिला न्यायालय द्वारा पारित डिक्री
(3) पक्षकारों की सहमति से न्यायालय द्वारा पारित डिक्री
(4) उच्च न्यायालय द्वारा पारित डिक्री

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 की धारा 74 संबंधित है
(1) निष्पादन के प्रतिरोध से
(2) निवास-गृह में सम्पत्ति के अभिग्रहण से
(3) कृषि उपज को भागतः छूट से
(4) अनुरोध पत्र से

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. सिविल न्यायालय की अधिकारिता कौन अभिनिर्धारित करता है ?
(1) वादी का अभिवचन
(2) प्रतिवादी का अभिवचन
(3) न्यायालय स्वयं
(4) साक्षी द्वारा दिया गया कथन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. “फेक्टा प्रोबेन्डा” से आशय है
(1) तथ्य जिनको साबित करने की आवश्यकता नहीं है।
(2) तथ्य जो पहले ही साबित हो चुके हैं ।
(3) तथ्य जो दूसरे तथ्यों को साबित करते हैं।
(4) तथ्य जिनको साबित करने की आवश्यकता

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. किसी भी पक्षकार को वाद की सुनवाई के दौरान पर्याप्त हेतुक दर्शित करने पर कितनी बार स्थगन अनुदत किया जा सकता है ?
(1) दो बार
(2) तीन बार
(3) चार बार
(4) पाँच बार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

6. दरयाव बनाम उत्तर प्रदेश राज्य, ए.आई.आर. 1961 एस.सी. 1457 का वाद संबंधित है
(1) सिविल प्रकृति के वाद से
(2) निष्पादन प्रक्रिया के अन्तरण से
(3) स्थगन से
(4) प्राङ्ग न्याय के सिद्धान्त से

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. निम्नलिखित में से किसकी अभिवचन में उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है ?
(1) दस्तावेज का प्रभाव
(2) सबूत का भार
(3) कपट के मामले में विशिष्टियाँ
(4) तात्त्विक तत्त्वों का कथन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 की निम्न में से कौन सी धारा सिविल न्यायालयों को अन्तर्निहित शक्ति प्रदान करती है ?
(1) धारा 151
(2) धारा 144
(3) धारा 113
(4) धारा 115

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. वह व्यक्ति जो अवयस्क की ओर से वाद संस्थित करता है, कहलाता है
(1) संरक्षक
(2) प्रतिनिधि
(3) वाद मित्र
(4) रिश्तेदार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. डिक्री के निष्पादन के लिए निर्णीत ऋणी के गिरफ्तारी के मामले में जीवन-निर्वाह भत्ते का भुगतान कौन करता है ?
(1) डिक्रीदार
(2) निर्णीत ऋणी
(3) न्यायालय
(4) राज्य सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के आदेश XXIV में किसके द्वारा धनराशि का भुगतान किया जाता है ?
(1) वादी द्वारा
(2) प्रतिवादी द्वारा
(3) साक्षी द्वारा
(4) न्यायालय स्वयं द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के आदेश XXV के अन्तर्गत खर्चों के लिए प्रतिभूति कौन देता है ?
(1) प्रतिवादी
(2) साक्षी
(3) सह-प्रतिवादी
(4) वादी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. यदि कमिश्नर सिविल न्यायालय का न्यायाधीश नहीं है तो निम्न में से कौन सी शक्ति उसे प्रदत्त नहीं है ?
(1) सम्पत्ति को विभाजित करने की शक्ति
(2) शास्तियाँ अधिरोपित करने की शक्ति
(3) दस्तावेजों को मँगवाने एवं परीक्षण करने की शक्ति
(4) लेखाओं के परीक्षण की शक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. जब न्यायालय द्वारा सिविल प्रक्रिया संहिता, – 1908 के आदेश XXV के अन्तर्गत प्रतिभूति देने का आदेश पारित किया जाता है एवं वह प्रतिभूति नहीं दी जाती है तो न्यायालय आदेश पारित करेगा कि
(1) वाद खारिज कर दिया जाए ।
(2) वाद को रोक दिया जाए ।
(3) वाद-पत्र लौटा दिया जाए ।
(4) वाद-पत्र नामंजूर कर दिया जाए ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के आदेश XXVII-क, के नियम 2 के अन्तर्गत न्यायालय, सरकार को किस रूप में पक्षकार जोड़ सकता है ?
(1) वादी के रूप में
(2) साक्षी के रूप में
(3) प्रतिवादी के रूप में
(4) सह-वादी के रूप में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. जहाँ वाद किसी निगम के विरुद्ध संस्थित किया जाता है, समन की तामील की जा सकती है
(1) सचिव को
(2) निदेशक को
(3) अन्य प्रधान अधिकारी को
(4) इनमें से किसी को भी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. न्यायालय की इजाजत के बिना, किसी वाद-मित्र या वादार्थ संरक्षक द्वारा अवयस्क की ओर से किया गया करार या समझौता
(1) सभी पक्षकारों के विरुद्ध शून्य होगा।
(2) सक्षी पक्षकारों के विरुद्ध शून्यकरणीय होगा।
(3) अवयस्क से भिन्न सभी पक्षकारों के विरुद्ध शून्यकरणीय होगा।
(4) वैध होगा।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

18. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के आदेश XXVI के नियम 19 के अन्तर्गत निम्न में से कौन सा न्यायालय कमीशन जारी कर सकता है ?
(1) कोई भी सिविल न्यायालय
(2) उच्चतम न्यायालय
(3) जिला न्यायालय
(4) उच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के आदेश XXXVIII के अन्तर्गत निम्न में से कौन सा न्यायालय स्थावर संपत्ति की कुर्की का आदेश नहीं दे सकता ?
(1) लघुवाद न्यायालय
(2) जिला न्यायालय
(3) उच्च न्यायालय
(4) वरिष्ठ सिविल न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (1)

20. प्रत्येक अपील, सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत, अपीलार्थी या उसके अधिवक्ता द्वारा हस्ताक्षरित ______ के रूप में की जायेगी।
(1) आवेदन-पत्र
(2) ज्ञापन
(3) वाद-पत्र
(4) सूचना

Show Answer/Hide

Answer – (2)

RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper – I (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC – Rajasthan Public Service Commission) द्वारा आयोजित कनिष्ठ विधि अधिकारी (Junior Legal Officer) (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) (TSP & NON TSP) की प्रतियोगिता परीक्षा 26 दिसंबर 2019 व 27 दिसंबर 2019 को संपन्न हुई थी। इस परीक्षा का प्रथम प्रश्नपत्र (भारतीय संविधान – Constitution of India) यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) उपलब्ध है – 

पोस्ट (Post) :- Junior Legal Officer
विषय (Subject) :- भारतीय संविधान (Constitution of India)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 26 December 2019 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Junior Legal Officer Exam paper 2019 (Answer Key)
Paper – I (Constitution of India)

 

1. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा केन्द्र एवं राज्यों के मध्य विवाद का न्याय-निर्णयन किया जाता है :
(1) सलाहकारी क्षेत्राधिकार में
(2) अपीलीय क्षेत्राधिकार में
(3) मूल क्षेत्राधिकार में
(4) रिट क्षेत्राधिकार में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. संविधान (81वाँ संशोधन) अधिनियम, 2000 द्वारा किस प्रावधान को समावेशित किया गया ?
(1) 16 (4क)
(2) 16 (4ख)
(3) 16 (4)
(4) 15 (4)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. अस्पृश्यता उन्मूलन हेतु भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद प्रावधान करता है ?
(1) अनुच्छेद 14
(2) अनुच्छेद 16
(3) अनुच्छेद 19
(4) अनुच्छेद 17

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के बारे में निम्न में से कौन सा वक्तव्य गलत है ?
(1) वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीशों की संख्या 31 है।
(2) सुप्रीम कोर्ट ने कार्य प्रारम्भ 28 जनवरी, 1950 को किया ।
(3) संविधान के भाग पाँच के अनुच्छेद 124 से 147 तक सर्वोच्च न्यायालय के गठन एवं शक्तियों से संबंधित प्रावधान करते हैं ।
(4) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए :
(1) बीस साल
(2) बारह साल
(3) दस साल
(4) पन्द्रह साल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. नीति निर्देशक सिद्धांतों के बारे में निम्न में से गलत वक्तव्य की पहचान कीजिए :
(1) ये राज्य के सभी तीन अंगों के कार्य करने हेतु निर्देश हैं।
(2) ये भारत सरकार अधिनियम, 1935 में दिये गये निर्देशों के समान हैं।
(3) ये भारतीय संविधान के सामाजिक कल्याण चार्टर से निर्मित हैं।
(4) राज्य द्वारा इनके उल्लंघन पर न्यायालय रिट जारी कर सकते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. भारतीय संविधान में नीति निर्देशक सिद्धांत किस देश के संविधान से लिये गये हैं ?
(1) अमरीका
(2) आयरलैंड
(3) ब्रिटेन
(4) कोलम्बिया

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. नीति निर्देशक सिद्धांतों को निम्नांकित अनुच्छेदों में समाहित किया गया हैं :
(1) अनुच्छेद 12 से 35
(2) अनुच्छेद 36 से 51
(3) अनुच्छेद 52 से 78
(4) अनुच्छेद 5 से 11

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. संघीय प्रणाली के आधार पर भारतीय संविधान का संरक्षक है :
(1) राष्ट्रपति
(2) मंत्रिपरिषद्
(3) न्यायपालिका
(4) संसद

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. भारतीय संविधान के किस भाग में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों को समाहित किया गया है ?
(1) भाग I
(2) भाग III
(3) भाग IV
(4) भाग V

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियों में अभिवृद्धि करने के लिये कौन सशक्त है ?
(1) संसद
(2) राष्ट्रपति
(3) मंत्रिपरिषद
(4) मुख्य न्यायाधीश

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. संविधान के किस अनुच्छेद में उच्च न्यायालय रिट जारी करने की शक्ति रखते हैं ?
(1) अनुच्छेद 32
(2) अनुच्छेद 136
(3) अनुच्छेद 226
(4) अनुच्छेद 224

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. अवैधानिक ढंग से निरुद्ध व्यक्ति अपनी निरुद्धि को चुनौती दे सकता है :
(1) उत्प्रेषण याचिका द्वारा
(2) परमादेश याचिका द्वारा
(3) प्रतिषेध याचिका द्वारा
(4) बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना निम्नांकित अनुच्छेद के द्वारा की गई है :
(1) 231
(2) 224
(3) 124
(4) 114

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. संविधान के अनुच्छेद 21(क) के संदर्भ में कौन सा प्रावधान मूल कर्तव्य में समाहित किया गया है ?
(1) 51 (क) (ब)
(2) 51 (क) (ट)
(3) 51 (क) (ङ)
(4) 51 (क) (च)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. सम्पत्ति के स्वामित्व एवं रखने का अधिकार है :
(1) साम्यक अधिकार
(2) मूल अधिकार
(3) विधिक अधिकार
(4) सुखाधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. निवारक निरोध अधिनियम के अंतर्गत निरुद्धि भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन युक्तियुक्त प्रतिबंध है ?
(1) अनुच्छेद 21
(2) अनुच्छेद 14
(3) अनुच्छेद 19
(4) अनुच्छेद 16

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. सर्वोच्च न्यायालय अपने मूल क्षेत्राधिकार का उपयोग किस अनुच्छेद में करता है ?
(1) अनुच्छेद 136
(2) अनुच्छेद 154
(3) अनुच्छेद 132
(4) अनुच्छेद 131

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. सर्वोच्च न्यायालय किस अनुच्छेद के अंतर्गत सलाहकारी क्षेत्राधिकार में कार्य करता है ?
(1) अनुच्छेद 142 में
(2) अनुच्छेद 151 में
(3) अनुच्छेद 143 में
(4) अनुच्छेद 136 में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. किस अनुच्छेद के अन्तर्गत निवारक निरुद्धि व्यक्ति के जीवन व स्वतंत्रता पर प्रतिबंध हैं ?
(1) अनुच्छेद 19
(2) अनुच्छेद 16
(3) अनुच्छेद 22
(4) अनुच्छेद 23

Show Answer/Hide

Answer – (3)

RPSC 1st Grade Teacher Sanskrit Exam Paper 2020 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC 1st Grade Teacher/School Lecturer की परीक्षा 04 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

पोस्ट (Post) :- RPSC 1st Grade Teacher/School Lecturer Exam
विषय (Subject) :-  संस्कृत (Sanskrit)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)  
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 04 January 2020 (09.00 AM – 12.00 PM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150
Subject Code :- 02

Read Also …

RPSC I Grade Teacher Sanskrit Exam Paper 2020 (Answer Key)

LS – 91  (Paper – II)

1. लोप संज्ञा सूत्रं विद्यते –
(1) अदर्शनं लोपः
(2) तस्य लोपः
(3) हलन्त्यम्
(4) तुल्यास्यप्रयत्नं सवर्णम्

Show Answer/Hide

Answer – (1)

2. “पर: सन्निकर्षः ______ ” किम्?
(1) संयोगः
(2) प्रयत्नः
(3) संहिता
(4) वियोगः

Show Answer/Hide

Answer – (3)

3. ऋटुरषाणाम् उच्चारणस्थानं किम्?
(1) कण्ठः
(2) मूर्धा
(3) तालुः
(4) दन्तोष्ठ:

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. उच्चारणयत्न: कतिविधोऽस्ति?
(1) पञ्चधा
(2) त्रयोविधः
(3) षड्विधः
(4) द्विधा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. सुबन्तस्य तिङन्तस्य च संज्ञा भवति –
(1) पदम्
(2) सम्मेलनम्
(3) स्वरित्
(4) विवृत्तम्

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. “शुभा + उक्तिः” इत्यस्य सन्धिपदमस्ति –
(1) शुभाक्तिः
(2) शुभौक्तिः
(3) शुभोक्तिः
(4) शुभावक्तिः

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. ” ‘द्वावपि इत्यत्र सन्धिरस्ति ______ ” रिक्त स्थाने सन्धिर्नाम स्यात् –
(1) गुण सन्धिः
(2) अयादि सन्धिः
(3) यण् सन्धिः
(4) वृद्धिः सन्धिः

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. जगत् – शब्दस्य प्रथमा – बह्वचने रूपमस्ति –
(1) जगन्ति
(2) जगती
(3) जगतः
(4) जगन्ती

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. ज्ञा – धातोः लटि – उत्तमपुरुष – बहुवचने रूपमस्ति –
(1) जानीमः
(2) जानामः
(3) ज्ञास्यामि
(4) ज्ञास्यामः

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. “एङि पररूपम्” इति सूत्रस्योचितम् उदाहरणमस्ति –
(1) उपोषति
(2) श्रावक:
(3) प्रार्छति
(4) प्राणम्

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. “स्तोः श्चुना श्चुः” इति सूत्रेण शब्दसिद्धिरस्ति –
(1) दुस्साहसम्
(2) दुश्शासनम्
(3) निस्छलम्
(4) निस्तब्धः

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. “तत् + टंकणम्” इत्यत्र सन्धिरूपं स्यात् –
(1) तदंकणम्
(2) तटॅकणम्
(3) तत्टंकणम्
(4) तट्टंकणम्

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. “झलां जशोऽन्ते” इति सूत्रस्य समीचीनमुदाहरणम् अस्ति –
(1) वाकीशः
(2) आबन्तः
(3) उत्थानम्
(4) चिन्मयः

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. “वाग्घरिः” इति कृते उचितं सूत्रमस्ति –
(1) झलां झश् जशि
(2) नश्चापदान्तस्य झलि
(3) झयो होऽन्यतरस्याम्
(4) वा पदान्तस्य

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. “ङमो ह्रस्वादचि ङमुनित्यम्” इति सूत्रेण किं कार्य भवति –
(1) ङमुटुण् आगमः
(2) अजागमः
(3) ङमुडागमः
(4) ह्रस्वागमः

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. ण्वुल – तृचौ प्रत्ययौ कस्मिन्नर्थे भवतः?
(1) कर्त्रर्थे
(2) क्रियार्थे
(3) कर्मार्थे
(4) करणार्थे

Show Answer/Hide

Answer – (1)

17. “शिवर् + वन्द्यः” इत्यत्र रकारं केन सूत्रेण उकारं स्यात् –
(1) अतो रोरप्लुतादप्लुते
(2) ससजुषो रुः
(3) हशि च
(4) वा शरि

Show Answer/Hide

Answer – (3)

18. “रो रि” इति सूत्रेण किं कार्यं भवति –
(1) रेफस्य रेफे परे लोपः
(2) पूर्वस्य रेफस्य दीर्घः स्यात्
(3) रेफात् रेफस्य लकारं स्यात्
(4) न किमपि

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. कौ सत्संज्ञौ भवतः?
(1) क्त – क्तवतू
(2) ण्वुल – तृचौ
(3) शतृ – शानचौ
(4) क्त्वा – ल्यप् च

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. ‘ददानः’ इत्यत्र कः प्रत्ययः?
(1) शानच्
(2) शतृ
(3) ल्युट्
(4) मतुप

Show Answer/Hide

Answer – (1)

RPSC 1st Grade Teacher Hindi Exam Paper 2020 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC 1st Grade Teacher/School Lecturer की परीक्षा 03 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

पोस्ट (Post) :- RPSC 1st Grade Teacher/School Lecturer Exam
विषय (Subject) :-  हिंदी (Hindi)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)  
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 03 January 2020 (02.00 PM – 05.00 AM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150
Subject Code :- 01

Related Post …

RPSC I Grade Teacher Hindi Exam Paper 2020
(Answer Key)

LS – 91  (Paper – II)

निर्देश- प्रश्न संख्या 1 से 3 तक के उत्तर निम्नांकित गद्यांश के आधार पर दीजिए – 

अपठित गद्यांश

काफी लम्बे इतिहास के अन्दर, भूगोल ने भारत को जो रूप दिया, उससे वह एक ऐसा देश बन गया, जिसके दरवाजे बाहर की ओर से बन्द थे। समुद्र और महाशैल हिमालय से घिरा होने के कारण, बाहर से किसी का इस देश में आना आसान नहीं था। कई सहस्त्राब्दियों के भीतर, बाहर से लोगों के बड़े-बड़े झुंड भारत में आए. किंतु आर्यों के आगमन के बाद से कभी ऐसा नहीं हुआ. जब बाहरी लोग बहुत बड़ी संख्या में भारत आए हों। ठीक इसके विपरीत, एशिया और यूरोप के आर-पार मनुष्यों के अपार आगमन और निष्क्रमण होते रहे, एक जाति दूसरी जाति को खदेड़कर वहाँ खुद बसती रही और इस प्रकार जनसंख्या की बुनावट में बहुत बड़ा परिवर्तन होता रहा। भारत में, आर्यों के आगमन के बाद, बाहरी लोगों के जो आगमन हुए उनके दायरे बहुत ही सीमित थे। उनका कुछ न कुछ प्रभाव तो पड़ा, किन्तु उससे यहाँ की बुनियादी जनसंख्या के स्वरूप में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं आया।

1. उपर्युक्त गद्यांश में इनमें से किस बिन्दु पर चर्चा नहीं हुई है
(1) भौगोलिक स्थिति
(2) ऐतिहासिक घटनाक्रम
(3) सामाजिक संरचना
(4) आर्थिक विकास

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. भारत की जनसंख्या के स्वरूप में लम्चे इतिहास में बहुत बड़ा परिवर्तन नहीं आया। इसका एक बड़ा कारण है
(1) आर्यों के बाद भारत में बाहर से कोई नहीं आया।
(2) भौगोलिक कारणों से बड़ी संख्या में भारत पहुँचना आसान न था।
(3) भारत के पास पर्याप्त सैन्य बल था।
(4) एक जाति दूसरी जाति को खदेडकर यहाँ बसी अतः पुरानी जाति के चिन्ह मिटते गए।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. उपर्यक्त गद्यांश के अनुसार निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है
(1) कई सहस्त्राब्दियों के भीतर बाहर से लोगों के अनेक झुण्ड भारत में आए।
(2) भारत की परिसीमा लोगों को यहाँ आने के लिए आमंत्रित करती है।
(3) जातियों के आपसी संघर्ष जनसंख्या के स्वरूप को प्रभावित करते हैं।।
(4) भारत के संदर्भ में इसकी भौगोलिक सीमाएँ इसकी रक्षक सिद्ध हुई हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

निर्देश – प्रश्न संख्या 4 से 6 के उत्तर निम्नांकित पद्यावतरण के आधार पर दीजिए –

श्रेय होगा मनुज का समता विधायक ज्ञान,
स्नेह-सिंचित न्याय पर नव विश्व का निर्माण।
एक नर में अन्य का निःशक, दृढ़ विश्वास,
धर्म दीप्त मनुष्य का उज्जवल नया इतिहास –
समर, शोषण, ह्रास की विरुदावली से हीन,
पृष्ठ जिसका एक भी होगा न दग्ध, मलीन।
मनुज का इतिहास, जो होगा सुधामय कोष,
छलकता होगा सभी नर का जहाँ सन्तोष ।

4. उपर्युक्त अवतरण के अनुसार मानव का ‘नया इतिहास’ कैसा होगा?
(1) सबको आजीविका प्रदान करने वाला
(2) सबको संतोष प्रदान करने वाला
(3) धनधान्य से परिपूर्ण
(4) सब प्रकार की सुविधाओं से सम्पन्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. नए विश्व के निर्माण का आधार इनमें से क्या होगा?
(1) तकनीकी विकास
(2) कठोर न्याय व्यवस्था
(3) मानव एकता
(4) स्नेह युक्त न्याय

Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. इस अवतरण में किस प्रकार के ज्ञान को मानव के लिए कल्याणकारी माना है?
(1) आध्यात्मिक ज्ञान
(2) लोक कल्याणकारी ज्ञान
(3) तकनीकी ज्ञान
(4) समता विधायक ज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. ‘सुबरन को ढूंढत फिरै कवि कामी अरु चोर’
उपर्युक्त पंक्ति से इनमें से कौन-सा अलंकार है?
(1) व्यतिरेक
(2) यमक
(3) भ्रान्तिमान
(4) श्लेष

Show Answer/Hide

Answer – (4)

8. “निम्नलिखित कहानियों को उनके कहानीकारों के साथ सुमेलित कीजिए
.     कहानी                           कहानीकार
(अ) चतुरी चमार                     (i) जैनेंद्र
(ब) नीलम देश की राजकन्या   (ii) उपेंद्रनाथ ‘अश्क’
(स) डाची                                (iii) निराला
(द) परिंदे                                (iv) निर्मल वर्मा
(1) (अ)-(i), (ब)-(iv), (स)-(ii), (द) (iii)
(2) (अ)-(ii), (ब)-(iii), (स)-(iv), (द)-(i)
(3) (अ)-(iv), (ब)-(iii), (स)-(ii), (द)-(i)
(4) (अ)-(iii), (ब)-(i), (स)-(ii), (द)-(iv)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. ‘ज्ञान तभी उपयोगी है जब वह स्वयं के निरीक्षण के द्वारा प्राप्त किया गया हो, सिद्धांत है
(1) यूरिस्टिक विधि
(2) क्रिया विधि
(3) प्रदर्शन विधि
(4) साक्षात्कार विधि

Show Answer/Hide

Answer – (2)

10. निम्नलिखित में से कौन प्रभुत्ववादी अनुदेशनात्मक आव्यूह का प्रकार नहीं है?
(1) अनुवर्ग शिक्षण
(2) पाठ प्रदर्शन
(3) योजना विधि
(4) व्याख्यान विधि

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य कौन सा है?
(1) तुलसी ने मानस की रचना लिखी है।
(2) लक्ष्मण के मूर्छित होने पर राम विलाप करके रोने लगे।
(3) अपराधी को मृत्युदण्ड दिया गया।
(4) कालचक्र के पहिये से बचना संभव नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. ‘भोर का तारा’ एकांकी की पात्र छाया के अनुसार प्रत्येक पुरुष के लिए स्त्री इनमें से क्या है?
(1) श्रृंगार मूर्ति
(2) कविता
(3) कल्पना
(4) देवी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. “अखिल भुवन चर अचर सब, हरि मुख में लखि मात।
चकित भई गद्गद् वचन, विकसित दृग पुलकात।।
इन पंक्तियों में निम्नलिखित में से कौनसा रस है?
(1) वीर रस
(2) अदभुत रस
(3) श्रृंगार रस
(4) करुण रस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. रीतिमुक्त कवियों के संदर्भ में इनमें से कौन सा कथन गलत है?
(1) रीतिमुक्त कवियों के प्रेम वर्णन में विरह व्यथा प्रधान है।
(2) रीतिमुक्त कवियों में रीतिबद्ध कवियों जैसी ऐन्द्रिय वासना नहीं है।
(3) रीतिमुक्त काव्य में कवियों की प्रेमानुभूति को आत्माभिव्यक्ति की शैली में स्थान प्राप्त हुआ है।
(4) रीतिमुक्त कवियों ने प्राचीन काव्य परम्परा को बड़ी गहराई से ग्रहण किया है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. हिन्दी साहित्य का आरंभ 693 ई. से मानने वाले इतिहासकार इनमें से कौन है?
(1) डॉ. नगेन्द्र
(2) रामचन्द्र शुक्ल
(3) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(4) राम कुमार वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. सरकारी प्रतिष्ठानों द्वारा सामान आपूर्ति या निर्माण आदि कार्यों हेतु इनमें से कौन सा पत्र समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाता है?
(1) परिपत्र
(2) अधिसूचना
(3) निविदा
(4) ज्ञापन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. निम्नलिखित में से कौन से कवि ‘अष्टछाप’ के नहीं हैं?
(1) दामोदरदास
(2) कुंभनदास
(3) कृष्णदास
(4) छीतस्वामी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. सही मिलान कीजिए
.   संज्ञानवादी अवधारणा    मुख्य प्रवर्तक
(1) अभिग्राही अधिगम             (अ) बेरी जिमरमैन
(2) सतही एवं गहन उपागम    (ब) पियाजे
(3) स्वनियमित अधिगम          (स) ऑसबेल
(4) विकासवादी सिद्धांत पर आधारित अधिगम  (द) फेरेन्स मटन
(1) (1)-(द), (2)-(ब), (3)-(स), (4)-(अ)
(2) (1)-(स), (2)-(द), (3)-(अ), (4)-(ब)
(3) (1)-(द), (2)-(स), (3)-(ब), (4)-(अ)
(4) (1)-(ब), (2)-(अ), (3)-(स), (4)-(द)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. निम्नलिखित का सही युग्म बनाइये –
.      अधिगम        धारणाप्रतिपादक/समर्थक
(अ) उद्दीपक-अनुक्रिया सम्बंधों की संरचना  (1) कोहलर
(ब) संकेत अधिगम           (2) कुर्ट लेनिन
(स) क्षेत्र सिद्धांत                (3) थॉर्नडाइक
(द) अन्तर्दृष्टि अधिगम        (4) टोलमैन
(1) (अ)-3, (ब)-4, (स)-2, (द)-1
(2) (अ)-2, (ब)-4, (स)-3, (द)-1
(3) (अ)-4, (ब)-3, (स)-1, (द)-2
(4) (अ)-3, (ब)-1, (स)-2, (द)-4

Show Answer/Hide

Answer – (1)

20. कृष्ण भक्ति काव्य के संदर्भ में इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?
(1) सखी संप्रदाय को प्रवर्तन स्वामी हरिदास द्वारा किया गया।
(2) राधावल्लभ संप्रदाय में राधा का स्थान गौण तथा कृष्ण का स्थान प्रधान तथा उच्च माना गया है।
(3) नन्ददासन नन्ददास ने ‘भँवरगीत’ नामक ग्रंथ की रचना की थी।
(4) भगवत्कृपा की प्राप्ति के लिए सूर की भक्ति पद्धति में अनुग्रह का प्राधान्य है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

RPSC 1st Grade Teacher GA & GS Exam Paper 2020 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC 1st Grade Teacher/School Lecturer की परीक्षा 03 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

पोस्ट (Post) :- RPSC 1st Grade School Lecturer Exam
विषय (Subject) :-  General Awareness and General Studies

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)  
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 03 January 2020 (09.00 AM – 10.30 AM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 75
Subject Code :- OA

Related Post …

RPSC I Grade Teacher/School Lecturer 2020 (Answer Key)

LS – 91  (Paper – I)

1. लेख ‘मैं नास्तिक क्यों हूँ।’ लिखा गया था
(1) चन्द्र शेखर आजाद द्वारा
(2) रासबिहारी बोस द्वारा
(3) भगत सिंह द्वारा
(4) सुभाष चन्द्र बोस द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. विश्व प्रसिद्ध मीसॉन (माइसॉन) मंदिर समूह दक्षिण पूर्व एशिया के किस प्राचीन राज्य की धरोहर है?
(1) चंपा
(2) फूनान
(3) श्रीविजय
(4) माताराम

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिये तथा प्रदत्त कूटों में से सही उत्तर चुनिये
.         सूची I                सूची II
कमिशन/डिस्पैच      गवर्नर जनरल
(A) सैडलर कमिशन  (i) लार्ड रिपन
(B) हन्टर कमिशन     (ii) लार्ड डल्हौज़ी
(C) रैले कमिशन        (iii) लार्ड कर्जन
(D) वुड्स डिस्पैच      (iv) लार्ड चेम्सफोर्ड
(1) (A)-(iv), (B)-(i), (C)-(iii), (D)-(ii)
(2) (A)-(iii), (B)-(ii), (C)-(i), (D)-(iv)
(3) (A)-(iii), (B)-(i), (C)-(iv), (D)-(ii)
(4) (A)-(i), (B)-(ii), (C)-(iii), (D)-(iv)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. स्वराज पार्टी की स्थापना कब हुई?
(1) दिसम्बर, 1923
(2) जनवरी, 1923
(3) दिसम्बर, 1922
(4) मार्च, 1923

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. इनमें से किसने ‘एज ऑफ कन्सेन्ट बिल’ (1891) का विरोध किया था?
(1) आर.जी. भंडारकर

(2) महादेव गोविन्द रानाडे
(3) बाल गंगाधर तिलक
(4) बंकिम चंद्र

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. किस समाचार पत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजोलिया किसान आंदोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय बनाया?
(1) प्रताप
(2) युगान्तर
(3) नवीन राजस्थान
(4) तरुण राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. निम्नलिखित में से किन अफ़सरों की हत्या 15 अक्टूबर, 1857 को कोटा की विद्रोही राजकीय सेना ने की थी?
(a) मेजर मॉरिसन
(b) डॉ. सैडलर
(c) मेजर बर्टन
(d) कैप्टन शॉवर्स
सही कूट का चयन कीजिए
(1) (c), (d)
(2) (a), (c), (d)
(3) (a), (b), (c)
(4) (b), (c)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

8. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारियों द्वारा की गई हत्याओं का सही कालक्रम क्या है?
(a) सर कर्जन वाइली की हत्या
(b) जे.पी. सॉन्डर्स की हत्या
(c) ए.एम.टी जैक्सन की हत्या
(d) डब्लू.सी. रैंड की हत्या
(1) (c), (a), (b), (d)
(2) (d),
(a), (c), (b)

(3) (b), (c), (a), (d)
(4) (a),
(c), (d), (b)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. इनमें से कौन सम्राट अकबर के दरबार में चित्रकारी के उस्ताद थे?
(1) ख्वाजा अब्दुस समद
(2) उस्ताद मंसूर
(3) मुश्किन
(4) अबुल हसन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. अशोक स्तंभों के संबंध में निम्न में से कौनसे कथन सही हैं? नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये
(a) वे धारियों से युक्त हैं।
(b) उनकी सतह चमकदार है।
(c) सभी स्तंभों पर अभिलेख मिलते हैं।
(d) स्तंभों की यष्टि (लाट) एकाश्मक है।
(1) a, b, c
(2) b एवं d
(3) a, c, d
(4) b, c, d

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. सुभाष चन्द्र बोस के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) सी. आर. दास ने उन्हें नेशनल कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त किया था।
(b) सुभाष ने कलकत्ता नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी काम किया।
(c) कालान्तर में वे कलकत्ता नगर निगम के महापौर चुने गए।
(d) 1939 में उन्होंने कांग्रेस में ‘फॉरवर्ड ब्लॉक’ का गठन किया।
सही कूट चुनिए

(1) (b), (c) और (d)
(2) (b) और (d)
(3) (a), (b), (c) और (d)
(4) (a), (c) और (d)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. श्री. वैष्णव सम्प्रदाय से निम्न में से कौन संबंधित है?
(1) रामानुज
(2) वल्लभाचार्य
(3) मीरा
(4) चैतन्य

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. गुप्तकाल का निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर मध्यप्रदेश में अवस्थित नहीं है?
(1) तिगवा का विष्णु मंदिर
(2) देवगढ़ का दशावतार मंदिर
(3) नचना कुठार का पार्वती मंदिर
(4) भूमरा का शिव मंदिर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. अकबर ने किसको शिष्टमण्डल का अन्तिम नेतृत्व करने के लिए प्रताप के पास भेजा, ताकि वह शांतिपूर्वक अधीनता स्वीकार कर सके?
(1) टोडरमल
(2) मानसिंह
(3) जलाल खाँ
(4) भगवान दास

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. निम्नलिखित में से किनके सुझाव पर दयानन्द सरस्वती ने सार्वजनिक भाषणों में संस्कृत के स्थान पर हिन्दी का प्रयोग करना आरम्भ किया?
(1) अक्षय कुमार दत्ता
(2) द्वारकानाथ गांगुली
(3) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(4) केशव चन्द्र सेन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. एक निश्चित कोड से CAT को SATC लिखा है और DEAR को SEARD लिखा है। उसी कोड से SING को कैसे लिखा जाएगा
(1) SGNIS
(2) GNISS
(3) SINGS
(4) BGINS

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. P का पिता Q का बेटा है। M, P का पैतृक चाचा है और N, Q का भाई है| N का M से कैसा सम्बन्ध है?
(1) चचेरा भाई
(2) भाई
(3) चाचा
(4) भतीजा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

18. निम्न अनुक्रम में लुप्त पद है
2/3, 4/7, ?/, 11/21, 16/31
(1) 7/11
(2) 7/15
(3) 7/13
(4) 7/9

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. निम्न में कौनसा द्विआयामी आरेख नहीं है?
(1) आयताकार आरेख
(2) वर्गाकार आरेख
(3) बहुदंडीय आरेख
(4) पाई- आरेख

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. माध्य, माध्यिका एवं बहुलक के मध्य एक प्रयोग सिद्ध सम्बन्ध है
(1) माध्य – माध्यिका = ½ (माध्यिका – बहुलक)
(2) माध्य – बहुलक = ½ (माध्यिका – बहुलक)
(3) बहुलक – माध्य = ½ (माध्यिका – बहुलक)
(4) माध्य + बहुलक = ½ (माध्यिका – बहुलक)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Rajasthan PSC Public Relation Officer Exam 2019 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), Public Relation Officer Exam 2019 (General Knowledge & Others) की परीक्षा 22 अक्टूबर 2019 को आयोजित की गई थी, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

पोस्ट (Post) :- Public Relation Officer Exam 2019
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)  
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 22 – October – 2019
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 120

RPSC Public Relation Officer Exam 2019 (Answer Key)
(General Knowledge & Others) 

 

1. “वंशभास्कर” के लेखक हैं
(1) सूर्यमल सिसोदिया
(2) सूताण मेड़तिया
(3) सुर्जन हाड़ा
(4) सूर्यमल्ल मीसण

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिये :
(i) भारत के संविधान के अनुच्छेद 368(2) के उपबन्धों के तहत कुछ सांविधानिक संशोधनों के लिये कम से कम आधे राज्यों के विधान-मण्डलों का अनुसमर्थन अपेक्षित है।
(ii) संविधान (सत्तरवाँ संशोधन) अधिनियम, 1992 द्वारा राज्यों की उपर्युक्त श्रेणी में दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य-क्षेत्र और पुडुचेरी केन्द्र-शासित प्रदेश के विधान मण्डलों को सम्मिलित किया गया।
उपर्युक्त में से कौन सा/कौन से कथन सही है/हैं ?
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) व (ii) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i) और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. इटली के नेपल्स में आयोजित XXX विश्व यूनिवर्सियड खेलकूद प्रतियोगिता की 100 मीटर रेस महिला वर्ग की स्वर्ण पदक विजेता है
(1) दीना चन्द
(2) डोली
(3) डुली चन्द
(4) दुती चन्द

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. निम्नांकित में से किस आयोग/समिति ने अपने प्रतिवेदन में भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 क में मूल कर्त्तव्यों के रूप में अपने कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिये औद्योगिक संगठनों के कर्त्तव्य को शामिल करने की अनुशंसा की थी ?
(1) राष्ट्रीय संविधान कार्यकरण समीक्षा आयोग
(2) देश के नागरिकों को मूल कर्त्तव्यों को सिखाने के लिये सुझावों के संचालन के लिये समिति
(3) भारत के विधि आयोग का 259वाँ प्रतिवेदन
(4) सरदार स्वर्ण सिंह समिति

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. निम्नांकित में से कौन भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे जिन्होंने राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए एक साथ समवेत संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के समक्ष राष्ट्रपति का अभिभाषण दिया ?
(1) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(2) ज़ाकिर हुसैन
(3) वराहगिरी वेंकट गिरी
(4) बसप्पा धनप्पा जत्ती

Show Answer/Hide

Answer – (2)

6. निम्नांकित में से कौन सा/कौन से वाद भारत में वाक-स्वातन्त्र्य एवं विधान-मण्डल के विशेषाधिकारों से अन्तर्सम्बन्धित है/हैं ?
A. सर्चलाइट वाद
B. केशवसिंह वाद
C. स्टेनिसलास वाद
सही उत्तर है

(1) केवल (A)
(2) (A) एवं (B)
(3) (A), (B) एवं (C)
(4) (A) एवं (C)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं
सूची-I                                            सूची-II
(राज्य विधान परिषद का नाम) (कुल स्थानों की संख्या)

(1) तेलंगाना                            40
(2) आन्ध्र प्रदेश                       52
(3) महाराष्ट्र                            78
(4) बिहार                               75

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. भारत के विधि आयोग ने, निम्नांकित में से अपने किस प्रतिवेदन में, निर्वाचन में ‘संदत्त समाचार’ को निर्वाचकीय अपराध और भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में मानने की अनुशंसा की थी ?
(1) 252वाँ प्रतिवेदन
(2) 255वाँ प्रतिवेदन
(3) 258वाँ प्रतिवेदन
(4) 260वाँ प्रतिवेदन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. पंचायती राज संस्थाओं की समस्याओं का अध्ययन करने हेतु भारत सरकार द्वारा 1986 में, निम्नांकित में से किस समिति का गठन किया गया ?
(1) अशोक मेहता समिति
(2) के. संथानम समिति
(3) हनुमंतराव समिति
(4) एल.एम. सिंघवी समिति

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. निम्नांकित में से किस राज्य/संघराज्य क्षेत्र में राज्य/केन्द्र सरकार तीन से अनधिक ऐसे व्यक्तियों को, जो सरकार की सेवा में नहीं हैं, राज्य/संघराज्य क्षेत्र की विधानसभा के सदस्यों के रूप में नाम निर्देशित कर सकती है ?
(1) दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र
(2) पुडुचेरी
(3) सिक्किम
(4) त्रिपुरा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 2(ड) के अनुसार सक्षम प्राधिकारी कौन से नीचे दिये गये कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(A) लोकसभा का अध्यक्ष
(B) राष्ट्रपति
(C) भारत के उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति
(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति सही
उत्तर :
(1) (A) एवं (B)
(2) (A), (B) एवं (C)
(3) (A) एवं (C)
(4) (A), (B), (C) एवं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. ‘ब्लॉक’ मनरेगा अधिनियम, 2005 के अनुसार है
(1) एक ग्राम पंचायत के भीतर एक सामुदायिक विकास क्षेत्र ।
(2) सात (07) जिलों का एक समूह।
(3) एक जिले के भीतर एक सामुदायिक विकास क्षेत्र जिसमें ग्राम पंचायतों का एक समूह है।
(4) पाँच (05) ग्राम पंचायतों का एक समूह ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 21 के अनुसार, विद्यालय प्रबन्ध समिति के कितने प्रतिशत सदस्य स्त्रियाँ होनी चाहिए ?
(1) बीस प्रतिशत
(2) पच्चीस प्रतिशत
(3) तैंतीस प्रतिशत
(4) पचास प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. ‘मनरेगा योजना’ का ध्यान निम्नलिखित कार्यों पर उनकी प्राथमिकता के क्रम में केंद्रित होगा :
i. जल संरक्षण और जल शस्य संचय;
ii. भूमि विकास
iii. पारंपरिक जल निकायों का नवीकरण जिसके अंतर्गत तालाबों का शुद्धिकरण भी है ;
iv. सूखा रोधी (जिसके अंतर्गत वनरोपण और वृक्षारोपण है;
v. अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों की गृहस्थियों के स्वामित्व वाली भूमि के हिताधिकारियों की भूमि के लिए या भूमि सुधार के हिताधिकारियों की भूमि या भारत सरकार की इंदिरा आवास योजना के अधीन हिताधिकारियों की भूमि के लिए सिंचाई प्रसुविधा का उपबंध ;
vi. सिंचाई नहरें जिनके अंतर्गत सूक्ष्म और – लघु सिंचाई संकर्म भी है ;
प्राथमिकता का कौन सा क्रम सही है ?
(1) i, ii, iv, v, iii, vi
(2) i, iv, vi, v, iii, ii
(3) i, ii, iii, iv, v, vi
(4) i, iv, ii, iii, v, vi

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन है, इसका क्रियान्वयन किसके माध्यम से किया जाता है ?
(1) केंद्र सरकार
(2) राज्य सरकार
(3) केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों
(4) न तो केन्द्र सरकार और न ही राज्य सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. नरेगा अधिनियम 2005, फरवरी 2, 2006 को राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में प्रवृत नहीं हुआ था ?
(1) अजमेर
(2) करौली
(3) सिरोही
(4) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

17. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का तीसरा चरण कब से प्रारम्भ हुआ ?
(1) 1 अप्रैल, 2008
(2) 1 अप्रैल, 2009
(3) 1 अप्रैल, 2010
(4) 1 अप्रैल, 2011

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. राजस्थान सरकार ने एक नया उच्च शिक्षा मॉडल R.A.C.E. का शुभारम्भ अगस्त 2019 को किया है। R.A.C.E. मॉडल में, R.A.C.E. है
(1) उत्कृष्ट कॉलेजों के लिए संसाधन सहायता
(2) कॉलेजों की शिक्षा के लिए संसाधन सहायता
(3) उत्कृष्ट कॉलेजों के लिए संसाधन आवंटन
(4) कॉलेज शिक्षा के लिए संसाधन आवंटन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत, ______ या उसके बाद पैदा होने वाली बालिका लाभार्थी है।
(1) 1 जून, 2014
(2) 1 जून, 2015
(3) 1 जून, 2016
(4) 1 जून, 2017

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. संबल ग्राम विकास योजना के अनुसार “संबल ग्राम” एक गाँव है, जिसमें
(1) उस गाँव की कुल जनसंख्या के अनुपात में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 15% है।
(2) उस गाँव की कुल जनसंख्या के अनुपात में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 20% है।
(3) उस गाँव की कुल जनसंख्या के अनुपात में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 25% है।

(4) उस गाँव की कुल जनसंख्या के अनुपात में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 40% या उससे अधिक है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Rajasthan PSC Assistant Statistical Officer Exam 2018 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), Assistant Statistical Officer Exam 2018 (G.K & Statistics,Economics and Mathematics) की परीक्षा 27 मई 2019 को आयोजित की गई थी, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

पोस्ट (Post) :- Assistant Statistical Officer Exam 2018
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)  
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 27 – May – 2019
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100

RPSC Assistant Statistical Officer Exam 2018 (Answer Key)
(G.K. & Statistics, Economics and Mathematics) 

 

1. नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार 2017 तक ग्रिड से जुड़े हुए सौर ऊर्जा में राजस्थान का स्थान था
(1) पहला
(2) दूसरा
(3) तीसरा
(4) चौथा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. निम्नलिखित राजस्थान के किलों में से कौन सा किला ‘यूनेस्को’ की विश्व धरोहर सूची में शामिल है ?
(1) तारागढ़ (बूंदी)
(2) जयगढ़
(3) जूनागढ़
(4) आमेर का किला

Show Answer/Hide

Answer – (3)

3. महारानी अमर कुँवरी बूंदी नरेश महाराव बुद्धसिंह की पत्नी थी और वह बहिन थी :
(1) मिर्जा राजा जयसिंह
(2) राजा मानसिंह
(3) सवाई जयसिंह
(4) भारमल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. किसकी बहादुरी के कृत्य ‘बीठू मेहा के रावले’ में उल्लेखित हैं ?
(1) गोगाजी
(2) रामदेवजी
(3) तेजाजी
(4) हड़बूजी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. राजोरगढ़ का शानदार कलात्मक वैभव किस युग से सम्बन्धित है ?
(1) चौहान
(2) गुर्जर-प्रतिहार
(3) गुहिल-सिसोदिया
(4) राठौड़

Show Answer/Hide

Answer – (2)

6. ‘चम्पककली’ नामक आभूषण स्त्रियों द्वारा शरीर के किस अंग पर पहना जाता है ?
(1) कान
(2) बाँहें
(3) गला
(4) कमर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. प्रसिद्ध चित्रकार धीमा, मीरबक्स, काशी एवं रामलखन राजस्थान की किस चित्रशैली से सम्बन्धित रहे ?
(1) शेखावाटी शैली
(2) अलवर शैली
(3) देवगढ़ शैली
(4) उणियारा शैली

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. राठौड़ वंश की मेड़तिया शाखा के संस्थापक कौन थे ?
(1) राव रत्नसिंह
(2) राव दूदा
(3) राव चन्द्रसेन
(4) भोजराज

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. निम्न को सुमेलित कीजिए :
(A) कुचामन ख्याल     (i) लच्छी राम
(B) शेखावाटी ख्याल   (ii) तेज कवि जैसलमेरी
(C) रम्मत                   (iii) बंशीधर भट्ट
(D) तमाशा                (iv) दूलिया राणा
कूट :
.     (A) (B) (C) (D)
(1) (iv) (iii) (ii) (i)
(2) (i) (ii) (iii) (iv)
(3) (i) (iv) (ii) (iii)
(4) (i) (iii) (ii) (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. “घुरालियों” क्या है ?
(1) एक नृत्य शैली
(2) कालबेलियों का वाद्य यंत्र
(3) आदिवासी भीलों का आभूषण
(4) लोक नाट्य

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. निम्न में से असत्य तथ्य को पहचानिये :
(1) मूसी महारानी की छतरी – अलवर
(2) गोपालसिंह की छतरी – करौली
(3) रामगोपाल पोद्दार की – रामगढ़ छतरी
(4) रामगोपाल पालीवाल की – बीकानेर छतरी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. हाल ही में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को यू ए ई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया, जो कहलाता है
(1) यू ए ई मेडल
(2) मोहम्मद बिन जायेद पुरस्कार
(3) यू ए ई राष्ट्रपति पुरस्कार
(4) जायेद मेडल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. राजस्थान के लिए लोक सभा मतदान 2019 दो चरणों में हुआ, क्रमशः
(1) अप्रैल के चौथे सप्ताह और मई के पहले सप्ताह में
(2) अप्रैल के चौथे सप्ताह और मई के दूसरे सप्ताह में
(3) अप्रैल के पाँचवें सप्ताह और मई के पहले सप्ताह में
(4) अप्रैल के पाँचवें सप्ताह और मई के दूसरे सप्ताह में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. लोक सभा चुनाव 2019 के लिए निम्नलिखित राज्यों में से सबसे कम लोक सभा सीट जिस राज्य में हैं :
(1) सिक्किम
(2) गोवा
(3) मणिपुर
(4) मेघालय

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. निम्नलिखित में से कौन से विख्यात खिलाड़ी अभी हाल ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए है ?
(1) बजरंग पूनिया
(3) रोहित शर्मा
(2) गौतम गम्भीर
(4) सौरभ चौधरी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. वर्ष 2019 में अजय ठाकुर को किस खेल के लिए पद्म श्री प्राप्त हुई ?
(1) खो खो
(2) कबड्डी
(3) टेबल टेनिस
(4) बास्केटबॉल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. अभी हाल ही घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2018 के परिणाम में प्रथम 10 सफल अभ्यर्थियों में निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान से नहीं है ?
(1) सुभम गुप्ता
(2) अक्षत जैन
(3) श्रेयांश कुमट
(4) सृष्टि जयंत देशमुख

Show Answer/Hide

Answer – (3)

18. निम्नलिखित में से किसे पर्वतारोहण के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019 पर पुरस्कृत किया गया ?
(1) पूनम शर्मा
(2) आशा जैन
(3) आशा झाझरिया
(4) पूनम यादव

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. गूगल इंडिया द्वारा ‘बोलो’ ऐप तैयार किया गया, जो मदद देगा
(1) बच्चों को केवल हिन्दी अच्छी तरह पढ़ने में
(2) बच्चों को सभी भारतीय भाषाएँ अच्छी तरह पढ़ने में
(3) लोगों को अपने भाषण तैयार करने में
(4) बच्चों को अपने हिन्दी और अंग्रेजी पठन कौशल सुधारने में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. राजस्थान के किशनगढ़ एयरपोर्ट से 1 अप्रैल 2019 को निम्नलिखित में से कौन सा हवाई-मार्ग शुरू हुआ ?
(1) किशनगढ़ – दिल्ली
(2) किशनगढ़ – अहमदाबाद
(3) हैदराबाद – किशनगढ़
(4) चेन्नई – किशनगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (2)

error: Content is protected !!