राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC 1st Grade Teacher/School Lecturer की परीक्षा 09 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, इस RPSC 1st Grade Teacher School Lecturer GK (General Knowledge) Group C परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
पोस्ट (Post) :- RPSC 1st Grade Teacher/School Lecturer Exam
विषय (Subject) :- सामान्य ज्ञान (GK)
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 09 January 2020 (09.00 AM – 12.00 PM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 75
RPSC I Grade Teacher GK (Group C) Exam Paper 2020
(Answer Key)
1. निम्नलिखित में से कौन सा मुद्दा उन माँगों का हिस्सा नहीं था, जो गांधीजी ने गवर्नर-जनरल इरविन को भेजी थी
(1) संपूर्ण मद्य निषेध
(2) भूमिकर में 50% की कमी
(3) नमक कर का उन्मूलन
(4) भारत को पूर्ण आंतरिक स्वायत्तता
Show Answer/Hide
2. कंपनी अधिकारी, जिसकी 1857 की क्रान्ति के दौरान कोटा में हत्या कर दी गई थी, वह था
(1) कर्नल एबॉट
(2) मेजर बर्टन
(3) कैप्टन शॉवर्स
(4) कैप्टन मॉक मैसन
Show Answer/Hide
3. भरतपुर का जाट नेता जिसने शेखावाटी के किसानों को कृषक आंदोलन के लिए प्रेरित किया
(1) चंद्रभान
(2) घासीराम
(3) मूलाराम
(4) देशराज
Show Answer/Hide
4. शिवाजी के साथ पुरन्दर की संधि (1665) पर हस्ताक्षर करने वाला मुगल सेनानायक था
(1) जयसिंह-I
(2) जयसिंह-III
(3) जसवंत सिंह
(4) शाईस्ता खान
Show Answer/Hide
5. पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक थे
(1) मध्वाचार्य
(2) निम्बार्क
(3) वल्लभाचार्य
(4) चैतन्य महाप्रभु
Show Answer/Hide
6. किस व्यक्ति के कहने पर विजयसिंह पथिक राजस्थान में क्रांति का आयोजन करने के लिए खरवा ठाकुर गोपालसिंह के पास आए ?
(1) रासबिहारी बोस
(2) शचीन्द्र सान्याल
(3) साधु सीताराम दास
(4) केसरीसिंह बारहठ
Show Answer/Hide
7. कहाँ और कब आर्य समाज की स्थापना हुई ?
(1) बम्बई, 1875
(2) लाहौर, 1875
(3) आगरा, 1885
(4) मुंबई, 1885
Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित में से कौन सा मुगल वास्तुकला में दोहरे गुम्बद का सबसे प्रारम्भिक उदाहरण माना जाता है ?
(1) हुमायूँ का मकबरा, दिल्ली
(2) जामा मस्जिद, दिल्ली
(3) एत्मादुद्दौला का मकबरा, आगरा
(4) मोती मस्जिद, आगरा
Show Answer/Hide
9. दिए गए अनुक्रम में अगला पद होगा
8, 10, 18, 44, 124,
(1) 342
(2) 354
(3) 366
(4) 376
Show Answer/Hide
10. B, A का भाई है, तथा C,A की पुत्री है, D, B की बेहन है, E, C का भाई है तो E का चाचा कौन है ?
(1) A
(2) B
(3) C
(4) D
Show Answer/Hide
11. निम्न समीकरण में कौन से दो चिह्नों एवं दो संख्याओं को परस्पर बदलने पर समीकरण सही बन जाती है ?
4 ÷ 3 + 2 × 4 – 8 = 12
(1) 2 और 8, ÷ और ×
(2) 2 और 8, – और ÷
(3) 2 और 4, ÷ और ×
(4) 4 और 8, × और +
Show Answer/Hide
12. अकबर के शासनकाल के दौरान ‘पंचतंत्र’ का फारसी में अनुवाद किसने किया ?
(1) फ़ैजी
(2) निजामुद्दीन अहमद
(3) अबुल फ़जल
(4) इब्राहिम सरहिन्दी
Show Answer/Hide
13. बहुपद p(x) = (x – 2)2 + 4 के शून्यों की संख्या है
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 0
Show Answer/Hide
14. समीकरण युग्म 3x + y = 81; 81x – y = 3 का हल है
(1) x = 2, y = 11
(2) x = 5/2, y = 15/8
(3) x = 2, y = 2
(4) x = 17/8, y = 15/8
Show Answer/Hide
15. यदि a, b, c का माध्य M हो तथा ab + bc + ca = 0, तो a2, b2, c2 का माध्य है
(1) M2
(2) 3M2
(3) 5M2
(4) 9M2
Show Answer/Hide
16. यदि कुछ आँकड़ों का माध्य एवं माध्यिका का अनुपात 2 : 3 है, तो इन्हीं आँकड़ों का बहुलक तथा माध्यिका का अनुपात है
(1) 3 : 2
(2) 2 : 3
(3) 5 : 3
(4) 3 : 5
Show Answer/Hide
17. यदि एक लम्ब वृत्तीय शंकु की त्रिज्या एवं ऊँचाई दोनों में 10% की वृद्धि कर दी जाती है तो इसके आयतन में कितनी वृद्धि होगी ?
(1) 21%
(2) 33.1%
(3) 66.3%
(4) 78.2%
Show Answer/Hide
18. 49 × 33 × 24 सेमी3 विमाओं वाले एक ठोस लोहे के टुकड़े को पिघलाकर एक ठोस गोला बनाया जाता है तो इस गोले की त्रिज्या है
(1) 21 सेमी
(2) 24 सेमी
(3) 27 सेमी
(4) 30 सेमी
Show Answer/Hide
19. 4 सेमी लम्बाई के एक ठोस घन को 1 सेमी लम्बाई के छोटे घनों में प्राप्त करने के लिए इस घन को कितनी बार काटा जायेगा।
(1) 3
(2) 6
(3) 9
(4) 12
Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘परा’ उपसर्ग से नहीं बना है ?
(1) परामर्श
(2) पराधीन
(3) पराभव
(4) पराजय
Show Answer/Hide