RPSC J.L.O. Exam 2019 Paper - I (Answer Key) | TheExamPillar
RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper - I (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper – I (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC – Rajasthan Public Service Commission) द्वारा आयोजित कनिष्ठ विधि अधिकारी (Junior Legal Officer) (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) (TSP & NON TSP) की प्रतियोगिता परीक्षा 26 दिसंबर 2019 व 27 दिसंबर 2019 को संपन्न हुई थी। इस परीक्षा का प्रथम प्रश्नपत्र (भारतीय संविधान – Constitution of India) यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) उपलब्ध है – 

पोस्ट (Post) :- Junior Legal Officer
विषय (Subject) :- भारतीय संविधान (Constitution of India)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 26 December 2019 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Junior Legal Officer Exam paper 2019 (Answer Key)
Paper – I (Constitution of India)

 

1. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा केन्द्र एवं राज्यों के मध्य विवाद का न्याय-निर्णयन किया जाता है :
(1) सलाहकारी क्षेत्राधिकार में
(2) अपीलीय क्षेत्राधिकार में
(3) मूल क्षेत्राधिकार में
(4) रिट क्षेत्राधिकार में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. संविधान (81वाँ संशोधन) अधिनियम, 2000 द्वारा किस प्रावधान को समावेशित किया गया ?
(1) 16 (4क)
(2) 16 (4ख)
(3) 16 (4)
(4) 15 (4)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. अस्पृश्यता उन्मूलन हेतु भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद प्रावधान करता है ?
(1) अनुच्छेद 14
(2) अनुच्छेद 16
(3) अनुच्छेद 19
(4) अनुच्छेद 17

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के बारे में निम्न में से कौन सा वक्तव्य गलत है ?
(1) वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीशों की संख्या 31 है।
(2) सुप्रीम कोर्ट ने कार्य प्रारम्भ 28 जनवरी, 1950 को किया ।
(3) संविधान के भाग पाँच के अनुच्छेद 124 से 147 तक सर्वोच्च न्यायालय के गठन एवं शक्तियों से संबंधित प्रावधान करते हैं ।
(4) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए :
(1) बीस साल
(2) बारह साल
(3) दस साल
(4) पन्द्रह साल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. नीति निर्देशक सिद्धांतों के बारे में निम्न में से गलत वक्तव्य की पहचान कीजिए :
(1) ये राज्य के सभी तीन अंगों के कार्य करने हेतु निर्देश हैं।
(2) ये भारत सरकार अधिनियम, 1935 में दिये गये निर्देशों के समान हैं।
(3) ये भारतीय संविधान के सामाजिक कल्याण चार्टर से निर्मित हैं।
(4) राज्य द्वारा इनके उल्लंघन पर न्यायालय रिट जारी कर सकते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. भारतीय संविधान में नीति निर्देशक सिद्धांत किस देश के संविधान से लिये गये हैं ?
(1) अमरीका
(2) आयरलैंड
(3) ब्रिटेन
(4) कोलम्बिया

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. नीति निर्देशक सिद्धांतों को निम्नांकित अनुच्छेदों में समाहित किया गया हैं :
(1) अनुच्छेद 12 से 35
(2) अनुच्छेद 36 से 51
(3) अनुच्छेद 52 से 78
(4) अनुच्छेद 5 से 11

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. संघीय प्रणाली के आधार पर भारतीय संविधान का संरक्षक है :
(1) राष्ट्रपति
(2) मंत्रिपरिषद्
(3) न्यायपालिका
(4) संसद

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. भारतीय संविधान के किस भाग में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों को समाहित किया गया है ?
(1) भाग I
(2) भाग III
(3) भाग IV
(4) भाग V

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियों में अभिवृद्धि करने के लिये कौन सशक्त है ?
(1) संसद
(2) राष्ट्रपति
(3) मंत्रिपरिषद
(4) मुख्य न्यायाधीश

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. संविधान के किस अनुच्छेद में उच्च न्यायालय रिट जारी करने की शक्ति रखते हैं ?
(1) अनुच्छेद 32
(2) अनुच्छेद 136
(3) अनुच्छेद 226
(4) अनुच्छेद 224

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. अवैधानिक ढंग से निरुद्ध व्यक्ति अपनी निरुद्धि को चुनौती दे सकता है :
(1) उत्प्रेषण याचिका द्वारा
(2) परमादेश याचिका द्वारा
(3) प्रतिषेध याचिका द्वारा
(4) बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना निम्नांकित अनुच्छेद के द्वारा की गई है :
(1) 231
(2) 224
(3) 124
(4) 114

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. संविधान के अनुच्छेद 21(क) के संदर्भ में कौन सा प्रावधान मूल कर्तव्य में समाहित किया गया है ?
(1) 51 (क) (ब)
(2) 51 (क) (ट)
(3) 51 (क) (ङ)
(4) 51 (क) (च)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. सम्पत्ति के स्वामित्व एवं रखने का अधिकार है :
(1) साम्यक अधिकार
(2) मूल अधिकार
(3) विधिक अधिकार
(4) सुखाधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. निवारक निरोध अधिनियम के अंतर्गत निरुद्धि भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन युक्तियुक्त प्रतिबंध है ?
(1) अनुच्छेद 21
(2) अनुच्छेद 14
(3) अनुच्छेद 19
(4) अनुच्छेद 16

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. सर्वोच्च न्यायालय अपने मूल क्षेत्राधिकार का उपयोग किस अनुच्छेद में करता है ?
(1) अनुच्छेद 136
(2) अनुच्छेद 154
(3) अनुच्छेद 132
(4) अनुच्छेद 131

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. सर्वोच्च न्यायालय किस अनुच्छेद के अंतर्गत सलाहकारी क्षेत्राधिकार में कार्य करता है ?
(1) अनुच्छेद 142 में
(2) अनुच्छेद 151 में
(3) अनुच्छेद 143 में
(4) अनुच्छेद 136 में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. किस अनुच्छेद के अन्तर्गत निवारक निरुद्धि व्यक्ति के जीवन व स्वतंत्रता पर प्रतिबंध हैं ?
(1) अनुच्छेद 19
(2) अनुच्छेद 16
(3) अनुच्छेद 22
(4) अनुच्छेद 23

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!