राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC – Rajasthan Public Service Commission) द्वारा आयोजित कनिष्ठ विधि अधिकारी (J. L. O. – Junior Legal Officer) (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) (TSP & NON TSP) की प्रतियोगिता परीक्षा 26 दिसंबर 2019 व 27 दिसंबर 2019 को संपन्न हुई थी। इस परीक्षा का चतुर्थ प्रश्नपत्र (General Hindi & English) यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) उपलब्ध है –
पोस्ट (Post) :- Junior Legal Officer
विषय (Subject) :- Paper IV – General Hindi & English
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 27 December 2019
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150
RPSC Junior Legal Officer Exam paper 2019 (Answer Key)
Paper – IV (General Hindi & English)
1. तत्सम – तद्भव से संबंधित कौन सा विकल्प सुमेलित नहीं है ?
(1) श्यालक > सियार
(2) उपल > ओला
(3) प्रस्तर > पत्थर
(4) क्षेत्र > खेत
Click To Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में देशज शब्द है :
(1) चूल्हा
(2) कड़ाह
(3) आग
(4) ठेठ
Click To Show Answer/Hide
3. किस विकल्प में सभी शब्द विदेशी मूल के हैं ?
(1) चापलूस, आदमी
(2) कारीगर, किवाड़
(3) गिलास, पकवान
(4) चश्मा, खाँसी
Click To Show Answer/Hide
4. “हरिश्चंद्रों की सत्यता से ही भारत का सम्मान बचा हुआ है ।” इस वाक्य में किस प्रकार के संज्ञा शब्द प्रयुक्त हुए हैं ?
(1) केवल व्यक्तिवाचक
(2) केवल व्यक्तिवाचक और भाववाचक
(3) केवल व्यक्तिवाचक और जातिवाचक
(4) व्यक्तिवाचक, जातिवाचक और भाववाचक
5. निम्नलिखित शब्दों पर ध्यान दीजिए :
अ. धरती ब. हल्दी
स. मोर द. लौह
य. कोकिल
इनमें से तत्सम शब्दों के क्रमाक्षर हैं :
(1) अ और ब
(2) ब और स
(3) स और द
(4) द और य
Click To Show Answer/Hide
6. किस वाक्य में निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) अपना-अपना कार्य करके ही घर जाना ।
(2) यह काम तुम स्वयं कर लो।
(3) आप आगे आ जाएँ।
(4) वह अपने आप चला गया ।
Click To Show Answer/Hide
7. कौन सा शब्द विशेषण नहीं है ?
(1) इकहरा
(2) प्राथमिकता
(3) सुवासित
(4) साप्ताहिक
Click To Show Answer/Hide
8. किस वाक्य में सार्वनामिक विशेषण प्रयुक्त हुआ है ?
(1) वह बस जयपुर जाएगी।
(2) यह मेरी प्रिय पुस्तक है।
(3) वे चार दिन बाद लौटेंगे।
(4) उसे खाना खिला दो।
Click To Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित में अकर्मक क्रिया है :
(1) पढ़ना
(2) खरीदना
(3) देखना
(4) रोना
Click To Show Answer/Hide
10. प्रेरणार्थक क्रिया का उदाहरण है
(1) जगना
(2) बोलना
(3) सुलाना
(4) भूलना
Click To Show Answer/Hide
11. जातिवाचक संज्ञा से निर्मित भाववाचक संज्ञा है
(1) पशुता
(2) एकता
(3) वीरता
(4) निकटता
Click To Show Answer/Hide
12. इनमें से कौन सा शब्द-भेद अव्यय नहीं है ?
(1) संबंधबोधक
(2) समुच्चयबोधक
(3) विशेषण
(4) क्रिया-विशेषण
Click To Show Answer/Hide
13. किस वाक्य में निपात का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) मैं उसे जानता तक नहीं।
(2) बोतल में पानी भर दो।
(3) वह कल ही चला जाएगा।
(4) मैं भी साथ जाऊँगा।
14. कौन सा शब्द ‘आग’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(1) अनिल
(2) कृशानु
(3) पावक
(4) हुताशन
Click To Show Answer/Hide
15. किस विकल्प में परस्पर पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(1) हरिण, कुरंग
(2) अतिथि, अभ्यागत
(3) पहाड़, शैलजा
(4) चावल, अक्षत
Click To Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित में सही विलोम शब्द-युग्म है :
(1) आदृत – समादृत
(2) आमिष – सामिष
(3) विज्ञ – अभिज्ञ
(4) सुकर – दुष्कर
Click To Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में क्रिया-विशेषण नहीं है :
(1) समकालीन
(2) ध्यानपूर्वक
(3) लगातार
(4) प्रतिमाह
Click To Show Answer/Hide
18. ‘कही हुई बात को फिर फिर कहना’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है
(1) पिष्टपेषण
(2) वाग्मिता
(3) छिद्रान्वेषण
(4) किंवदंती
Click To Show Answer/Hide
19. कौन सा विकल्प सुमेलित नहीं है ?
(1) रोंगटे खड़े कर देने वाला – लोमहर्षक
(2) वह भोजन जो नित्य – सदावर्त गरीबों में बाँटा जाए
(3) बिना पलक झपकाए – निर्निमेष
(4) अनुकूल-प्रतिकूल – अन्यमनस्क स्थितियों पर पूरा सोच विचार
Click To Show Answer/Hide
20. ‘अभीप्सा’ शब्द किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है ?
(1) जिसके बिना कार्य न चल सके
(2) अधिक खर्च करने की इच्छा
(3) किसी वस्तु को पाने की नितांत इच्छा
(4) जीवन जीने की इच्छा
Click To Show Answer/Hide