Rajasthan PSC Assistant Statistical Officer 2018 Answer Key

Rajasthan PSC Assistant Statistical Officer Exam 2018 (Answer Key)

41. काल श्रेणी के घटकों का मिलान, उनको निर्धारित करने के तरीकों से, जो कॉलम II में दिये हैं, कीजिए :
.    कॉलम I              कॉलम II
(A) उपनति                 (I) शृंखलित आपेक्षिक पद्धति
(B) मौसमी घटक        (II) हरात्मक विश्लेषण
(C) चक्रीय घटक        (III) वेरियेट डिफरेन्स पद्धति
(D) यादृच्छिक घटक  (IV) चल माध्य पद्धति
सही जोड़ी का चुनाव कीजिए :
.     (A) (B) (C) (D)
(1) (IV) (II) (I) (III)
(2) (IV) (I) (II) (III)
(3) (IV) (III) (II) (I)
(4) (IV) (II) (III) (I)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

42. निम्नलिखित कथनों को पढ़िये :
(A) साधारण विश्लेषण के लिये विशिष्ट मृत्यु दर, मृत्यु दर को मापने का सबसे अच्छा माप है।
(B) मानकीकृत मृत्यु दर का प्रयोग, दो क्षेत्रों की मृत्यु दर की तुलना के लिये होता है।
(C) विशिष्ट मृत्यु दर, मृत्यु दर के अंतरात्मक घटकों की उपेक्षा करती है।
उपरोक्त कथनों में से कौन से कथन सही हैं ?
(1) केवल (A) व (B)
(2) केवल (B) व (C)
(3) केवल (A) व (C)
(4) सभी (A), (B) और (C)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

43. यदि qx किसी व्यक्ति की (x, x + 1) आयु अंतराल में मृत्यु होने की प्रायिकता है और mx केन्द्रीय मृत्यु दर है, तो m, का मान होगा :
(1) qx/(1 – qx
(2) 2qx/(1 + qx)
(3) qx/(2 – qx)
(4) 2qx/(2 – qx)  

Show Answer/Hide

Answer – (3)

44. किसी समष्टि में यदि
(A) शुद्ध प्रजनन दर = कुल प्रजनन दर, सभी नवजात बालिकाएँ अपने प्रजनीय काल के अन्त तक जीवित रहेंगी।
(B) शुद्ध प्रजनन दर = 1, तो दिये गये जन्म दर और स्त्री मृत्यु दर के लिये, नवजात बालिकाओं का एक समूह आने वाली पीढ़ी में अपने आप को पूर्णतः प्रतिस्थापित कर लेगा।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा /से कथन सही है/हैं ?
(1) केवल (A)
(2) केवल (B)
(3) दोनों (A) व (B)
(4) न तो (A) न ही (B)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

45. यदि 2S1 प्रतिस्थापन सहित सरल यादृच्छिक प्रतिचयन में प्रतिदर्श माध्य का प्रसरण है और 2S2, प्रतिस्थापन रहित यादृच्छिक प्रतिचयन के प्रतिदर्श माध्य का प्रसरण है, तो
(1) 2S1 < 2S2
(2) 2S1 = 2S2
(3) 2S1 > 2S2
(4) दोनों में कोई सम्बन्ध नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (3)

46. 900 इकाइयों की एक समष्टि को 200, 300 और 400 आमाप के स्तरों में विभाजित किया गया है । इन स्तरों की इकाइयों का मानक विचलन क्रमश: 3, 6 और 6 है । यदि 40 आमाप का एक प्रतिदर्श, नेमन इष्टतम् आबंटन से चुनना है, तो प्रत्येक स्तर से चुने जाने वाले प्रतिदों के आमाप क्रमश: होंगे
(1) 8, 16, 16
(2) 5, 15, 20
(3) 10, 15, 15
(4) 5, 20, 15

Show Answer/Hide

Answer – (2)

47. निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
(1) गुच्छ प्रतिचयन की दक्षता बढ़ती है यदि गुच्छ का आकार कम होता है।
(2) गुच्छों का गठन इस प्रकार किया जाता है कि गुच्छों के अंदर का विचरण जितना संभव हो सके उतना कम और गुच्छों के मध्य विचरण जितना संभव हो सके उतना अधिक हो।
(3) गुच्छ प्रतिचयन में, एक संपूर्ण गुच्छ प्रतिचयन इकाई के रूप में होता है ।
(4) गुच्छ प्रतिचयन में, अध्ययन के अंतर्गत आने वाली समष्टि की प्रत्येक इकाई को किसी एक और सिर्फ एक गुच्छ में ही होना चाहिए ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

48. द्विचरण प्रतिचयन, एक चरण प्रतिचयन से अधिक दक्ष होगा यदि प्रथम चरण की इकाइयों के मध्य सहसम्बन्ध गुणांक होगा
(1) शून्य
(2) धनात्मक
(3) एक
(4) ऋणात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

49. स्वाधीनता के पश्चात समग्र भारत में, जन्म और मृत्यु के पंजीकरण को, जन्म मृत्यु पंजीकरण अधिनियम के द्वारा अनिवार्य और एक समान बना दिया गया था । किस वर्ष में यह अधिनियम पारित किया गया ?
(1) 1950
(2) 1965
(3) 1969
(4) 1972

Show Answer/Hide

Answer – (3)

50. भारतवर्ष में कृषि जनगणना आयोजित की जाती है :
(1) वार्षिक आधार पर
(2) पाँच वर्षों में
(3) दस वर्षों में
(4) अनौपचारिक रूप से

Show Answer/Hide

Answer – (2)

51. निम्न में से कौन सा केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय का प्रभाग नहीं है ?
(1) सर्वेक्षण डिजाइन और अनुसंधान प्रभाग
(2) सामाजिक सांख्यिकी प्रभाग
(3) राष्ट्रीय लेखा प्रभाग
(4) आर्थिक सांख्यिकी प्रभाग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

52. निम्न में से कौन सा माँग वक्र में विवर्तन का कारण नहीं है ?
(1) प्रतिस्थापन वस्तु की कीमत में परिवर्तन
(2) पूरक वस्तु की कीमत में परिवर्तन
(3) उपभोक्ता की आय में परिवर्तन
(4) वस्तु की कीमत में परिवर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

53. पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत एक फर्म के माँग वक्र का आकार क्या होता है ?
(1) पूर्णतया लोचदार
(2) पूर्णतया बेलोचदार
(3) ऋणात्मक ढाल वाला कम लोचदार
(4) ऋणात्मक ढाल वाला अधिक लोचदार

Show Answer/Hide

Answer – (1)

54. पूर्ति के विस्तार से तात्पर्य उस स्थिति से है, जब उत्पादक पूर्ति करना चाहते हैं
(1) वस्तु की अधिक मात्रा बढ़े हुए मूल्य पर
(2) वस्तु की अधिक मात्रा, वस्तु पर बढ़े कराधान के कारण
(3) समान कीमत पर वस्तु की ज्यादा मात्रा
(4) वस्तु की ज्यादा मात्रा घटे हुए मूल्यों पर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

55. निम्न में से कौन सी मात्रात्मक साख नियन्त्रण की विधि नहीं है ?
(1) बैंक दर
(2) रेपो दर
(3) नकद आरक्षित अनुपात
(4) मार्जिन निर्धारण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

56. निम्नलिखित में से कौन सा मुद्रा का कार्य नहीं है ?
(1) मूल्य का मापक
(2) विनिमय का माध्यम
(3) लेखा की इकाई
(4) कीमत स्थिरता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

57. निम्न में से कौन सा राजस्थान में क्रियान्वित की जाने वाली “दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का घटक नहीं है ?”
(1) क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण
(2) स्वरोजगार कार्यक्रम
(3) सामाजिक जुड़ाव और संस्थागत विकास
(4) बेहतर नीतिगत ढाँचा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

58. राजस्थान सरकार द्वारा पश्चिमी राजस्थान में गरीबी कम करने हेतु पश्चिमी राजस्थान गरीबी उपशमन परियोजना निम्न की सहायता से लागू की :
(1) अन्तर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष एवं सर रतन टाटा ट्रस्ट
(2) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक एवं अम्बानी ट्रस्ट
(3) विश्व व्यापार संगठन एवं गोपीचंद हिंदुजा ट्रस्ट
(4) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष एवं लक्ष्मी मित्तल ट्रस्ट गई

Show Answer/Hide

Answer – (1)

59. ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 7 से 9 नवंबर 2017 को आयोजित की गई
(1) कोटा में
(2) उदयपुर में
(3) जयपुर में
(4) जोधपुर में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

60. भामाशाह पशु बीमा योजना के अन्तर्गत कितने प्रतिशत अनुदान अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/बी पी एल पशुपालकों को मवेशी बीमा प्रीमियम पर प्रदान किया गया ?
(1) 50%
(2) 60%
(3) 70%
(4) 80%

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!