RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper – III (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC – Rajasthan Public Service Commission) द्वारा आयोजित कनिष्ठ विधि अधिकारी (J. L. O. – Junior Legal Officer) (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) (TSP & NON TSP) की प्रतियोगिता परीक्षा 26 दिसंबर 2019 व 27 दिसंबर 2019 को संपन्न हुई थी। इस परीक्षा का तृतीय प्रश्नपत्र (Evidence Act, Limitation Act etc.) यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) उपलब्ध है –

पोस्ट (Post) :- Junior Legal Officer
विषय (Subject) :- Paper III – Evidence Act, Limitation Act etc.

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 27 December 2019 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Junior Legal Officer Exam paper 2019 (Answer Key)
Paper – III (Evidence Act, Limitation Act etc)

1. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत इलेक्ट्रोनिक रिकार्ड की ग्राह्यता से सम्बन्धित उपबन्ध दिये गये हैं ?
(1) धारा 65A
(2) धारा 65A एवं धारा 65B
(3) धारा 66
(4) धारा 67

2. निम्नलिखित में से कौन लोक (दस्तावेज) अभिलेख नहीं है ?
(1) किसी राज्य में रखे गये प्राइवेट दस्तावेजों के लोक अभिलेख
(2) न्यायालय का निर्णय
(3) गिरफ्तारी-वारन्ट
(4) वसीयत

3. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत न्यायालय स्वयं किसी व्यक्ति के हस्थलेख की तुलना कर सकता है ?
(1) धारा 72
(2) धारा 73
(3) धारा 74
(4) धारा 75

4. लोक अभिलेखों को साबित किया जा सकता है
(1) प्रमाणित प्रतिलिपियों द्वारा
(2) प्रमाणित प्रतिलिपि लिखने वाले व्यक्ति की साक्ष्य द्वारा
(3) मौखिक साक्ष्य द्वारा
(4) ये सभी

5. द्वितीयक साक्ष्य में सम्मिलित है
(1) मूल दस्तावेज की प्रमाणित प्रतिलिपियाँ
(2) मूल से यान्त्रिक प्रक्रिया द्वारा बनायी गयी प्रतिलिपियाँ
(3) मूल से मिलान की या तुलना की गयी प्रतिलिपियाँ
(4) ये सभी

Read Also ...  स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान राजस्थान से प्रकाशित प्रमुख समाचार पत्र 

Click To Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. कितने वर्ष पुराने इलेक्ट्रोनिक रिकार्ड पर डिजीटल हस्ताक्षर की वैधता के बारे में न्यायालय उपधारणा कर सकता है ?
(1) 2 वर्ष
(2) 3 वर्ष
(3) 5 वर्ष
(4) 12 वर्ष

7. ‘क’ एक घोड़ा ‘ख’ को बेचता है और मौखिक वारन्टी देता है । ‘ख’ को ‘क’ इन शब्दों को लिखकर एक कागज देता है ‘क’ से ₹ 1000/- में एक घोड़ा खरीदा” ‘ख’ मौखिक गारन्टी साबित कर सकेगा । यह साक्ष्य :
(1) ग्राह्य है।
(2) अग्राह्य है।
(3) विसंगत है।
(4) इनमें से कोई नहीं।

8. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत ‘सबूत का भार’ परिभाषित किया गया है ?
(1) धारा 100
(2) धारा 101
(3) धारा 102
(4) धारा 103

9. ‘क’ पर आरोप है कि उसने रेल यात्रा बिना टिकट की है । यह साबित करने का भार कि उसके पास टिकट था, किस पर होगा
(1) रेलवे प्रशासन पर
(2) टिकट परीक्षक पर
(3) ‘क’ पर
(4) अभियोजन पर

10. ‘ख’ पर क उस भूमि के लिए वाद लाता है जो ख के कब्जे में है और जिसके बारे में क जोर देकर कहता है कि वह ख के पिता ग की विल द्वारा क को दी गयी थी। सबूत का भार किस पर होगा ?
(1) क
(2) ख
(3) ग
(4) इन सभी पर

11. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत इलेक्ट्रोनिक करार से सम्बन्धित प्रावधान दिये गये हैं ?
(1) धारा 85
(2) धारा 85A
(3) धारा 85B
(4) धारा 86

Read Also ...  RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (History Paper - I) Official Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. साक्ष्य अधिनियम की धारा 113A किसी विवाहित स्त्री द्वारा आत्महत्या के दुष्प्रेरण के बारे में उपधारणा
(1) एक निश्चयात्मक सबूत है।
(2) न्यायालय उपधारणा कर सकता है।
(3) न्यायालय उपधारणा करेगा।
(4) अभियोजन को साबित करना पड़ेगा।

13. साक्ष्य अधिनियम की धारा 114 के अन्तर्गत निम्नलिखित किन मामलों में न्यायालय उपधारणा कर सकता है ?
(1) कि चुराये हुए माल पर जिस व्यक्ति का चोरी के शीघ्र उपरान्त कब्जा है, जब तक कि वह अपने कब्जे का कारण न बता सके, या तो चोर है या उसने माल को चुराया हुआ जानते हुए प्राप्त किया है।
(2) कि सह-अपराधी विश्वसनीयता के अयोग्य है, जब तक कि तात्विक विशिष्टियों में उसकी संपुष्टि नहीं होती।
(3) कि न्यायिक और पदीय कार्य नियमित रूप से संम्पादित किए गये हैं।
(4) ये सभी

14. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 114A के अन्तर्गत बलात्कार के मामलों में सम्मति न होने के बारे में क्या उपधारणा है ?
(1) एक निश्चयात्मक सूबत है।
(2) न्यायालय उपधारणा कर सकता है।
(3) न्यायालय उपधारणा करेगा।
(4) इनमें से कोई नहीं।

15. प्रश्न यह है कि कोई मनुष्य जीवित है या मर गया है, और यह साबित किया गया है कि उसके बारे में सात वर्ष से उन्होंने कुछ नहीं सुना है, जिन्हें उसके बारे में यदि वह जीवित होता तो स्वाभाविकतया सुना होता । सबूत का भार किस पर होगा ?
(1) वह व्यक्ति जो पुष्टि करता है, उस पर ।
(2) राज्य पर।
(3) उस व्यक्ति पर जो पुष्टि नहीं करता ।
(4) इन सभी पर।

Read Also ...  Rajasthan Police Constable Exam – 15 May 2022 (2nd Shift) (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (1)

16. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 118 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन सक्षम साक्ष्य है ?
(1) एक बालक जो पूछे गये प्रश्नों को समझने में असमर्थ है।
(2) एक पागल जो पूछे गये प्रश्नों को समझने में समर्थ है।
(3) एक व्यक्ति जो पूछे गए प्रश्नों को समझने में अति वृद्धावस्था के कारण असमर्थ है।
(4) एक व्यक्ति जो पूछे गए प्रश्नों को समझने में बीमारी के कारण असमर्थ है।

17. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की कौन सी धारा विवाहित स्थिति के दौरान की गई संसूचनाएँ संरक्षित करती है ?
(1) धारा 122
(2) धारा 123
(3) धारा 124
(4) धारा 125

18. क्या कोई पुलिस अधिकारी किसी अपराध से सम्बन्धित सूचना प्राप्त करने के स्रोत को प्रकट करने के लिए बाध्य किया जा सकता है ?
(1) हाँ
(2) नहीं
(3) उसके विवेक पर निर्भर करता है।
(4) इनमें से कोई नहीं।

19. ‘क’ एक पक्षकार अपने वकील ‘ख’ से कहता है कि मैने ‘ग’ की हत्या की है । मैं चाहता हूँ कि आप मेरा बचाव करें । क्या वकील ‘ख’. उपरोक्त संसूचना को न्यायालय में प्रकट कर सकता है ?
(1) हाँ
(2) नहीं
(3) ग की पत्नी की प्रार्थना पर प्रकट कर सकता है।
(4) इनमें से कोई नहीं

20. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में विबन्धन को परिभाषित किया गया है ?
(1) धारा 115
(2) धारा 120
(3) धारा 122
(4) धारा 124

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!