राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित EO / RO (Executive Officer / Revenue Officer) (अधिशाषी अधिकारी/राजस्व अधिकारी) भर्ती परीक्षा 14 मई, 2023 को आयोजित की गई थी, इस RPSC EO/RO के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC RPSC EO/RO (Executive Officer / Revenue Officer) Exam 2023 held on 14 May, 2023 (Second Shift). This RPSC EO/RO Exam Question Paper with Answer Key Available Here.
RPSC EO RO Exam Paper – 14 May 2023 (Ist Shift) (Answer Key) |
पोस्ट (Post) | RPSC EO/RO (Executive Officer / Revenue Officer) Exam 2023 |
विषय (Subject) | सामान्य ज्ञान (General Knowledge) |
परीक्षा आयोजक (Organizer) | RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) |
परीक्षा तिथि (Exam Date) | 14 May, 2023 (Second Shift) |
कुल प्रश्न (Number of Questions) | 120 |
RPSC EO RO (Executive Officer / Revenue Officer) Exam 2023
(Answer Key)
1. राजस्थान का एकीकरण चरणों में हुआ। पहले चरण में, मत्स्य संघ ________ के एकीकरण के साथ राजस्थान में बनने वाला पहला राज्य था।
(a) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
(b) कोटा, टोंक, बूँदी, झालावाड़, प्रतापगढ़
(c) डूंगरपुर, बाँसवाड़ा, किशनगढ़, शाहपुरा
(d) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर
Show Answer/Hide
2. मध्यपाषाणकालीन उपकरण चित्तौड़ में ________ नदी के किनारे और विराटनगर से मिले हैं।
(a) अश्वी
(b) बेराच
(c) नीलपाड़ा
(d) एल्ना
Show Answer/Hide
3. आहड़ में खुदाई के बाद एक 4000 साल पुरानी ताम्रपाषाणयुगीन संस्कृति की खोज की गई थी, जिसे ________ नामक एक टीले के नीचे दबा दिया गया था।
(a) रामस्तूप
(b) धूलकोट
(c) पानी का टीला
(d) अहरवाल
Show Answer/Hide
4. आहड़ को ताम्रवती नाम से भी जाना जाता था क्योंकि
(a) बड़ी संख्या में ताँबे के औजार और उपकरण मिले हैं।
(b) घर बनाने के लिए धूप में पकी ईंटों का उपयोग किया जाता था।
(c) जली हुई ईंट का निर्माण पाया गया।
(d) अर्थव्यवस्था शिकार और पशुपालन पर आधारित थी।
Show Answer/Hide
5. पृथ्वीराज तृतीय, सभी चौहान शासकों में सबसे प्रसिद्ध, ________ वर्ष की आयु में सिंहासन पर बैठे।
(a) 05
(b) 11
(c) 21
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
6. आबू के परमार वंश का संस्थापक कौन था?
(a) मूलराज
(b) कटनीराज
(c) उत्पलराज
(d) धूमराज
Show Answer/Hide
7. बूँदी शैली, कोटा शैली, झालावाड़ उपशैली राजस्थानी चित्रकला को किस श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है?
(a) मेवाड़ स्कूल
(b) मारवाड़ स्कूल
(c) हाड़ौती स्कूल
(d) ढूंढाड़ स्कूल
Show Answer/Hide
8. डूंगरपुर के पास नौलखा बावड़ी का निर्माण महारावल आसकरण की रानी ________ द्वारा करवाया गया था।
(a) प्रेमल देवी
(b) नाथावती
(c) रामरसदे
Show Answer/Hide
9. गींदड़ नृत्य किस क्षेत्र से संबंधित है?
(a) मेवाड़
(b) मारवाड़
(c) शेखावाटी
(d) बाड़मेर
Show Answer/Hide
10. चार बैंत ________ का प्रसिद्ध लोक नाटक है।
(a) दौसा
(b) टोंक
(d) कोटा
(c) जैसलमेर
Show Answer/Hide
11. हाड़ा राजपूतों द्वारा शासित क्षेत्र में बोली जाने वाली बोली को ________ बोली कहा जाता है।
(a) हाड़ौती
(b) मेवाती
(c) वागडी
(d) भीली
Show Answer/Hide
12. ‘रिन्द्रोही’ के लेखक कौन हैं?
(a) मलचंद तिवारी
(b) मणि मधुकर
(c) तेज सिंह जोधा
(d) अर्जुनदेव चारण
Show Answer/Hide
13. ऊँटों के देवता के रूप में किसे पूजा जाता है?
(a) पाबूजी
(b) देवनारायणजी
(c) रामदेवजी
(d) मल्लिनाथ जी
Show Answer/Hide
14. मावजी के अनुयायी उन्हें विष्णु का ‘________’ मानते हैं।
(a) वामन अवतार
(b) वराह अवतार
(c) कल्कि अवतार
(d) मत्स्य अवतार
Show Answer/Hide
15. राजस्थान के किस मेले को आदिवासियों का कुंभ कहा जाता है?
(a) बेणेश्वर
(b) कपिल मुनि
(c) खाटू श्यामजी
(d) जीणमाता
Show Answer/Hide
16. महिलाएँ ‘बोरला’ नाम का आभूषण कहाँ पहनती हैं?
(a) नाक
(b) कान
(c) हाथ
(d) सिर
Show Answer/Hide
17. किस वर्ष जयपुर वेधशाला, ‘जंतर-मंतर’ को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी गई थी?
(a) 2005
(b) 2010
(c) 2015
(d) 2020
Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन-सा शहर ‘कुंडों और बावड़ियों के शहर’ के रूप में जाना जाता है?
(a) अजमेर
(b) बीकानेर
(c) उदयपुर
(d) बूँदी
Show Answer/Hide
19. “राजस्थान संघ” के लिए विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय किसने कहा था कि मैं अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ?
(a) बाँसवाड़ा के महारावल चंद्रवीर सिंह
(b) मेवाड़ के महाराणा भूपाल सिंह
(c) कोटा के महाराव भीम सिंह
(d) जयपुर के महाराजा मान सिंह
Show Answer/Hide
20. बेगूं किसान आंदोलन का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था?
(a) रामनारायण चौधरी
(b) विजय सिंह पथिक
(c) मोतीलाल पटेल
(d) हरिभाऊ उपाध्याय
Show Answer/Hide