RPSC Assistant Statistical Officer Exam 2018 (Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan PSC Assistant Statistical Officer 2018 Answer Key

Rajasthan PSC Assistant Statistical Officer Exam 2018 (Answer Key)

61. राजस्थान में वर्ष 2016-17 में अनाज का उत्पादन था –
(1) 183 लाख टन
(2) 231 लाख टन
(3) 196 लाख टन
(4) 210 लाख टन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

62. आर्थिक नियोजन का तात्पर्य है
(1) आर्थिक संसाधनों का आवंटन और उत्पादन का निर्धारण बाजार शक्तियों के द्वारा।
(2) आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए मौद्रिक और आर्थिक नीतियों का उपयोग ।
(3) आर्थिक संसाधनों का आवंटन तथा उत्पादन का निर्धारण एक योजना के अनुसार ।
(4) उद्योग की स्थापना के लिए सरकारी अनुमति की आवश्यकता होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

63. 2016-17 में भारत के स्थिर (2011-12) कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद में राजस्थान के स्थिर (2011-12) कीमतों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद का अनुपात क्या था ?
(1) 2.93
(2) 10.93
(3) 7.93
(4) 4.93

Show Answer/Hide

Answer – (3)

64. मुख्यमंत्री द्वारा 13 फरवरी, 2019 को विधान सभा में दिये गये बजट वक्तव्य में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य राजस्थान के सकल राज्य घरेलू उत्पाद के प्रतिशत के रूप में कितना रखा गया है ?
(1) 3.2
(2) 3.0
(3) 2.7
(4) 3.8

Show Answer/Hide

Answer – (2)

65. जब माँग वक्र लम्बवत् है, तो इसका तात्पर्य है
(1) पूर्णतया लोचदार माँग
(2) पूर्णतया बेलोचदार माँग
(3) इकाई के बराबर माँग की लोच
(4) सापेक्षतया लोचदार माँग

Show Answer/Hide

Answer – (2)

66. एक पूर्ण प्रतियोगी बाजार में
(1) सीमान्त आय शून्य होती है।
(2) सीमान्त आय औसत आय के बराबर होती है।
(3) सीमान्त आय औसत आय से कम होती है।
(4) सीमान्त आय औसत आय से ज्यादा होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

67. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय आय में सम्मिलित नहीं है ?
(1) मजदूरी एवं वेतन
(2) लाभ
(3) स्वयं द्वारा रखी गई सम्पत्ति का आकलित किराया
(4) वृद्धावस्था पेन्शन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

67. निम्न में से कौन सी बाहरी एजेन्सी दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कॉरीडोर परियोजना के लिए वित्तीय मदद प्रदान कर रही है ?
(1) एशियन विकास बैंक
(2) विश्व बैंक
(3) जर्मन सरकार
(4) जापान सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

69. स्थिर कीमतों पर राष्ट्रीय आय को मापने हेतु वर्तमान में आधार वर्ष कौन सा है ?
(1) 2011-12
(2) 2004-05
(3) 2000-01
(4) 1999-2000

Show Answer/Hide

Answer – (1)

70. भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित करने के लिये 8 प्रतिशत अनुदानित ब्याज दर पर बैंकों द्वारा कितना ऋण उपलब्ध कराया जाता है ?
(1) 10 लाख
(2) 15 लाख
(3) 20 लाख
(4) 25 लाख

Show Answer/Hide

Answer – (*)

71. पशुगणना 2012 के अनुसार भारत के कुल पशुधन में राजस्थान का हिस्सा कितना है ?
(1) 11.27%
(2) 15.27%
(3) 10.27%
(4) 20.27%

Show Answer/Hide

Answer – (1)

72. निम्नलिखित का मान बताइये :
0.5 x 5 + 0.25 x 0.5 + 0.5 x 4 + 0.5 x 0.75
(1) 10
(2) 5
(3) 15
(4) 25

Show Answer/Hide

Answer – (2)

73. 5 ¼ मीटर लंबे फीते को ¾ मी. लंबाई के छोटे छोटे टुकड़ों में करने पर, टुकड़ों की कितनी संख्या होगी ?
(1) 5
(2) 6
(3) 7
(4) 8

Show Answer/Hide

Answer – (3)

74. यदि x का 90%, 315 किमी है तो x का मान है :
(1) 325 किमी.
(2) 350 किमी.
(3) 405 किमी.
(4) 340 किमी.

Show Answer/Hide

Answer – (2)

75. निम्नलिखित का सामान्यीकरण करिये :
Rajasthan PSC Assistant Statistical Officer Exam Papers 2018 Answer Key
(1) (3/5)4
(2) (3/5)5
(3) (3/5)6
(4) (3/5)2

Show Answer/Hide

Answer – (2)

76. निम्नलिखित में कौन सा सत्य नहीं है ?
(1) योग प्रक्रिया में परिमेय संख्या संवृत है ।
(2) घटाव प्रक्रिया में परिमेय संख्या संवृत है ।
(3) गुणा प्रक्रिया में परिमेय संख्या संवृत है ।
(4) भाग प्रक्रिया में परिमेय संख्या संवृत है ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

77. यदि 10 शर्ट का क्रय मूल्य 8 शर्ट के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो निम्नलिखित लेन-देन में कौन सा सत्य है ?
(1) 25% का लाभ
(2) 25% की हानि
(3) 20% का लाभ
(4) 20% की हानि

Show Answer/Hide

Answer – (1)

78. यदि x और y प्रत्यक्ष अनुपात में हैं, तो 1/x और 1/y, होंगे
(1) प्रत्यक्ष अनुपात में
(2) विलोम अनुपात में
(3) न ही प्रत्यक्ष और न ही विलोम अनुपात में
(4) कुछ समय प्रत्यक्ष अनुपात में और कुछ समय विलोम अनुपात में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

79. यदि abc एक तीन अंकीय संख्या है तो abc + bca + cab निम्नलिखित में से किससे विभाजित नहीं होगा ?
(1) a + b + c
(2) 3
(3) 37
(4) 9

Show Answer/Hide

Answer – (*)

80. यदि √x + 58/√x = 31, तो निम्नलिखित में से x का मान होगा
(1) 529
(2) 931
(3) 729
(4) 841

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!