RPSC Answer Key

Rajasthan PSC Public Relation Officer Exam 2019 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), Public Relation Officer Exam 2019 (General Knowledge & Others) की परीक्षा 22 अक्टूबर 2019 को आयोजित की गई थी, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

पोस्ट (Post) :- Public Relation Officer Exam 2019
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)  
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 22 – October – 2019
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 120

RPSC Public Relation Officer Exam 2019 (Answer Key)
(General Knowledge & Others) 

 

1. “वंशभास्कर” के लेखक हैं
(1) सूर्यमल सिसोदिया
(2) सूताण मेड़तिया
(3) सुर्जन हाड़ा
(4) सूर्यमल्ल मीसण

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिये :
(i) भारत के संविधान के अनुच्छेद 368(2) के उपबन्धों के तहत कुछ सांविधानिक संशोधनों के लिये कम से कम आधे राज्यों के विधान-मण्डलों का अनुसमर्थन अपेक्षित है।
(ii) संविधान (सत्तरवाँ संशोधन) अधिनियम, 1992 द्वारा राज्यों की उपर्युक्त श्रेणी में दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य-क्षेत्र और पुडुचेरी केन्द्र-शासित प्रदेश के विधान मण्डलों को सम्मिलित किया गया।
उपर्युक्त में से कौन सा/कौन से कथन सही है/हैं ?
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) व (ii) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i) और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. इटली के नेपल्स में आयोजित XXX विश्व यूनिवर्सियड खेलकूद प्रतियोगिता की 100 मीटर रेस महिला वर्ग की स्वर्ण पदक विजेता है
(1) दीना चन्द
(2) डोली
(3) डुली चन्द
(4) दुती चन्द

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. निम्नांकित में से किस आयोग/समिति ने अपने प्रतिवेदन में भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 क में मूल कर्त्तव्यों के रूप में अपने कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिये औद्योगिक संगठनों के कर्त्तव्य को शामिल करने की अनुशंसा की थी ?
(1) राष्ट्रीय संविधान कार्यकरण समीक्षा आयोग
(2) देश के नागरिकों को मूल कर्त्तव्यों को सिखाने के लिये सुझावों के संचालन के लिये समिति
(3) भारत के विधि आयोग का 259वाँ प्रतिवेदन
(4) सरदार स्वर्ण सिंह समिति

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. निम्नांकित में से कौन भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे जिन्होंने राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए एक साथ समवेत संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के समक्ष राष्ट्रपति का अभिभाषण दिया ?
(1) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(2) ज़ाकिर हुसैन
(3) वराहगिरी वेंकट गिरी
(4) बसप्पा धनप्पा जत्ती

Show Answer/Hide

Answer – (2)

6. निम्नांकित में से कौन सा/कौन से वाद भारत में वाक-स्वातन्त्र्य एवं विधान-मण्डल के विशेषाधिकारों से अन्तर्सम्बन्धित है/हैं ?
A. सर्चलाइट वाद
B. केशवसिंह वाद
C. स्टेनिसलास वाद
सही उत्तर है

(1) केवल (A)
(2) (A) एवं (B)
(3) (A), (B) एवं (C)
(4) (A) एवं (C)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं
सूची-I                                            सूची-II
(राज्य विधान परिषद का नाम) (कुल स्थानों की संख्या)

(1) तेलंगाना                            40
(2) आन्ध्र प्रदेश                       52
(3) महाराष्ट्र                            78
(4) बिहार                               75

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. भारत के विधि आयोग ने, निम्नांकित में से अपने किस प्रतिवेदन में, निर्वाचन में ‘संदत्त समाचार’ को निर्वाचकीय अपराध और भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में मानने की अनुशंसा की थी ?
(1) 252वाँ प्रतिवेदन
(2) 255वाँ प्रतिवेदन
(3) 258वाँ प्रतिवेदन
(4) 260वाँ प्रतिवेदन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. पंचायती राज संस्थाओं की समस्याओं का अध्ययन करने हेतु भारत सरकार द्वारा 1986 में, निम्नांकित में से किस समिति का गठन किया गया ?
(1) अशोक मेहता समिति
(2) के. संथानम समिति
(3) हनुमंतराव समिति
(4) एल.एम. सिंघवी समिति

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. निम्नांकित में से किस राज्य/संघराज्य क्षेत्र में राज्य/केन्द्र सरकार तीन से अनधिक ऐसे व्यक्तियों को, जो सरकार की सेवा में नहीं हैं, राज्य/संघराज्य क्षेत्र की विधानसभा के सदस्यों के रूप में नाम निर्देशित कर सकती है ?
(1) दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र
(2) पुडुचेरी
(3) सिक्किम
(4) त्रिपुरा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 2(ड) के अनुसार सक्षम प्राधिकारी कौन से नीचे दिये गये कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(A) लोकसभा का अध्यक्ष
(B) राष्ट्रपति
(C) भारत के उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति
(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति सही
उत्तर :
(1) (A) एवं (B)
(2) (A), (B) एवं (C)
(3) (A) एवं (C)
(4) (A), (B), (C) एवं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. ‘ब्लॉक’ मनरेगा अधिनियम, 2005 के अनुसार है
(1) एक ग्राम पंचायत के भीतर एक सामुदायिक विकास क्षेत्र ।
(2) सात (07) जिलों का एक समूह।
(3) एक जिले के भीतर एक सामुदायिक विकास क्षेत्र जिसमें ग्राम पंचायतों का एक समूह है।
(4) पाँच (05) ग्राम पंचायतों का एक समूह ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 21 के अनुसार, विद्यालय प्रबन्ध समिति के कितने प्रतिशत सदस्य स्त्रियाँ होनी चाहिए ?
(1) बीस प्रतिशत
(2) पच्चीस प्रतिशत
(3) तैंतीस प्रतिशत
(4) पचास प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. ‘मनरेगा योजना’ का ध्यान निम्नलिखित कार्यों पर उनकी प्राथमिकता के क्रम में केंद्रित होगा :
i. जल संरक्षण और जल शस्य संचय;
ii. भूमि विकास
iii. पारंपरिक जल निकायों का नवीकरण जिसके अंतर्गत तालाबों का शुद्धिकरण भी है ;
iv. सूखा रोधी (जिसके अंतर्गत वनरोपण और वृक्षारोपण है;
v. अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों की गृहस्थियों के स्वामित्व वाली भूमि के हिताधिकारियों की भूमि के लिए या भूमि सुधार के हिताधिकारियों की भूमि या भारत सरकार की इंदिरा आवास योजना के अधीन हिताधिकारियों की भूमि के लिए सिंचाई प्रसुविधा का उपबंध ;
vi. सिंचाई नहरें जिनके अंतर्गत सूक्ष्म और – लघु सिंचाई संकर्म भी है ;
प्राथमिकता का कौन सा क्रम सही है ?
(1) i, ii, iv, v, iii, vi
(2) i, iv, vi, v, iii, ii
(3) i, ii, iii, iv, v, vi
(4) i, iv, ii, iii, v, vi

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन है, इसका क्रियान्वयन किसके माध्यम से किया जाता है ?
(1) केंद्र सरकार
(2) राज्य सरकार
(3) केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों
(4) न तो केन्द्र सरकार और न ही राज्य सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. नरेगा अधिनियम 2005, फरवरी 2, 2006 को राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में प्रवृत नहीं हुआ था ?
(1) अजमेर
(2) करौली
(3) सिरोही
(4) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

17. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का तीसरा चरण कब से प्रारम्भ हुआ ?
(1) 1 अप्रैल, 2008
(2) 1 अप्रैल, 2009
(3) 1 अप्रैल, 2010
(4) 1 अप्रैल, 2011

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. राजस्थान सरकार ने एक नया उच्च शिक्षा मॉडल R.A.C.E. का शुभारम्भ अगस्त 2019 को किया है। R.A.C.E. मॉडल में, R.A.C.E. है
(1) उत्कृष्ट कॉलेजों के लिए संसाधन सहायता
(2) कॉलेजों की शिक्षा के लिए संसाधन सहायता
(3) उत्कृष्ट कॉलेजों के लिए संसाधन आवंटन
(4) कॉलेज शिक्षा के लिए संसाधन आवंटन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत, ______ या उसके बाद पैदा होने वाली बालिका लाभार्थी है।
(1) 1 जून, 2014
(2) 1 जून, 2015
(3) 1 जून, 2016
(4) 1 जून, 2017

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. संबल ग्राम विकास योजना के अनुसार “संबल ग्राम” एक गाँव है, जिसमें
(1) उस गाँव की कुल जनसंख्या के अनुपात में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 15% है।
(2) उस गाँव की कुल जनसंख्या के अनुपात में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 20% है।
(3) उस गाँव की कुल जनसंख्या के अनुपात में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 25% है।

(4) उस गाँव की कुल जनसंख्या के अनुपात में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 40% या उससे अधिक है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!