Rajasthan PSC Assistant Statistical Officer Exam 2018 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), Assistant Statistical Officer Exam 2018 (G.K & Statistics,Economics and Mathematics) की परीक्षा 27 मई 2019 को आयोजित की गई थी, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

पोस्ट (Post) :- Assistant Statistical Officer Exam 2018
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)  
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 27 – May – 2019
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100

RPSC Assistant Statistical Officer Exam 2018 (Answer Key)
(G.K. & Statistics, Economics and Mathematics) 

 

1. नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार 2017 तक ग्रिड से जुड़े हुए सौर ऊर्जा में राजस्थान का स्थान था
(1) पहला
(2) दूसरा
(3) तीसरा
(4) चौथा

2. निम्नलिखित राजस्थान के किलों में से कौन सा किला ‘यूनेस्को’ की विश्व धरोहर सूची में शामिल है ?
(1) तारागढ़ (बूंदी)
(2) जयगढ़
(3) जूनागढ़
(4) आमेर का किला

3. महारानी अमर कुँवरी बूंदी नरेश महाराव बुद्धसिंह की पत्नी थी और वह बहिन थी :
(1) मिर्जा राजा जयसिंह
(2) राजा मानसिंह
(3) सवाई जयसिंह
(4) भारमल

4. किसकी बहादुरी के कृत्य ‘बीठू मेहा के रावले’ में उल्लेखित हैं ?
(1) गोगाजी
(2) रामदेवजी
(3) तेजाजी
(4) हड़बूजी

5. राजोरगढ़ का शानदार कलात्मक वैभव किस युग से सम्बन्धित है ?
(1) चौहान
(2) गुर्जर-प्रतिहार
(3) गुहिल-सिसोदिया
(4) राठौड़

6. ‘चम्पककली’ नामक आभूषण स्त्रियों द्वारा शरीर के किस अंग पर पहना जाता है ?
(1) कान
(2) बाँहें
(3) गला
(4) कमर

Read Also ...  Rajasthan PSC Assistant Agriculture Officer 2019 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. प्रसिद्ध चित्रकार धीमा, मीरबक्स, काशी एवं रामलखन राजस्थान की किस चित्रशैली से सम्बन्धित रहे ?
(1) शेखावाटी शैली
(2) अलवर शैली
(3) देवगढ़ शैली
(4) उणियारा शैली

8. राठौड़ वंश की मेड़तिया शाखा के संस्थापक कौन थे ?
(1) राव रत्नसिंह
(2) राव दूदा
(3) राव चन्द्रसेन
(4) भोजराज

9. निम्न को सुमेलित कीजिए :
(A) कुचामन ख्याल     (i) लच्छी राम
(B) शेखावाटी ख्याल   (ii) तेज कवि जैसलमेरी
(C) रम्मत                   (iii) बंशीधर भट्ट
(D) तमाशा                (iv) दूलिया राणा
कूट :
.     (A) (B) (C) (D)
(1) (iv) (iii) (ii) (i)
(2) (i) (ii) (iii) (iv)
(3) (i) (iv) (ii) (iii)
(4) (i) (iii) (ii) (iv)

10. “घुरालियों” क्या है ?
(1) एक नृत्य शैली
(2) कालबेलियों का वाद्य यंत्र
(3) आदिवासी भीलों का आभूषण
(4) लोक नाट्य

11. निम्न में से असत्य तथ्य को पहचानिये :
(1) मूसी महारानी की छतरी – अलवर
(2) गोपालसिंह की छतरी – करौली
(3) रामगोपाल पोद्दार की – रामगढ़ छतरी
(4) रामगोपाल पालीवाल की – बीकानेर छतरी

12. हाल ही में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को यू ए ई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया, जो कहलाता है
(1) यू ए ई मेडल
(2) मोहम्मद बिन जायेद पुरस्कार
(3) यू ए ई राष्ट्रपति पुरस्कार
(4) जायेद मेडल

Read Also ...  RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Political Science Exam Paper 2020 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. राजस्थान के लिए लोक सभा मतदान 2019 दो चरणों में हुआ, क्रमशः
(1) अप्रैल के चौथे सप्ताह और मई के पहले सप्ताह में
(2) अप्रैल के चौथे सप्ताह और मई के दूसरे सप्ताह में
(3) अप्रैल के पाँचवें सप्ताह और मई के पहले सप्ताह में
(4) अप्रैल के पाँचवें सप्ताह और मई के दूसरे सप्ताह में

14. लोक सभा चुनाव 2019 के लिए निम्नलिखित राज्यों में से सबसे कम लोक सभा सीट जिस राज्य में हैं :
(1) सिक्किम
(2) गोवा
(3) मणिपुर
(4) मेघालय

15. निम्नलिखित में से कौन से विख्यात खिलाड़ी अभी हाल ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए है ?
(1) बजरंग पूनिया
(3) रोहित शर्मा
(2) गौतम गम्भीर
(4) सौरभ चौधरी

16. वर्ष 2019 में अजय ठाकुर को किस खेल के लिए पद्म श्री प्राप्त हुई ?
(1) खो खो
(2) कबड्डी
(3) टेबल टेनिस
(4) बास्केटबॉल

17. अभी हाल ही घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2018 के परिणाम में प्रथम 10 सफल अभ्यर्थियों में निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान से नहीं है ?
(1) सुभम गुप्ता
(2) अक्षत जैन
(3) श्रेयांश कुमट
(4) सृष्टि जयंत देशमुख

18. निम्नलिखित में से किसे पर्वतारोहण के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019 पर पुरस्कृत किया गया ?
(1) पूनम शर्मा
(2) आशा जैन
(3) आशा झाझरिया
(4) पूनम यादव

Read Also ...  RPSC ACF and Forest Range Officer Exam 18 February 2021 Paper I (General Knowledge) (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. गूगल इंडिया द्वारा ‘बोलो’ ऐप तैयार किया गया, जो मदद देगा
(1) बच्चों को केवल हिन्दी अच्छी तरह पढ़ने में
(2) बच्चों को सभी भारतीय भाषाएँ अच्छी तरह पढ़ने में
(3) लोगों को अपने भाषण तैयार करने में
(4) बच्चों को अपने हिन्दी और अंग्रेजी पठन कौशल सुधारने में

20. राजस्थान के किशनगढ़ एयरपोर्ट से 1 अप्रैल 2019 को निम्नलिखित में से कौन सा हवाई-मार्ग शुरू हुआ ?
(1) किशनगढ़ – दिल्ली
(2) किशनगढ़ – अहमदाबाद
(3) हैदराबाद – किशनगढ़
(4) चेन्नई – किशनगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!