RPSC J. L. O. Exam 2019 Paper - III (Answer Key) | TheExamPillar
RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper - III (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper – III (Answer Key)

101. सी.पी.सी. की किस धारा के तहत सहमति से डिक्री के विरुद्ध अपील नहीं की जा सकती ?
(1) धारा 96(1)
(2) धारा 96(3)
(3) धारा 96(4)
(4) धारा 97

Show Answer/Hide

Answer – (2)

102. सी.पी.सी. के किस आदेश और नियम के तहत वादपत्र खारिज किया जा सकता है ? (1) आदेश 7, नियम 11
(2) आदेश 7, नियम 12
(3) आदेश 7. नियम 13
(4) आदेश 7, नियम 10

Show Answer/Hide

Answer – (1)

103. बन्धक विलेख के सम्बन्ध में क्या सही है ?
(1) बन्धक एक विशिष्ट अचल सम्पत्ति में हित का स्थानान्तरण है।
(2) बन्धक विलेख में स्वामित्व का स्थानान्तरण नहीं है।
(3) बन्धक विलेख में मूलधन और ब्याज का उल्लेख होता है।
(4) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

104. एक पंजीकृत दान विलेख में कितने साक्षियों की आवश्यकता है ?
(1) एक
(2) दो
(3) तीन
(4) चार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

105. निम्नलिखित में से अभिहस्तान्तरण में क्या सम्मिलित नहीं है ?
(1) बन्धक विलेख
(2) पट्टा विलेख
(3) वसीयत
(4) विक्रय विलेख

Show Answer/Hide

Answer – (3)

106. सी.पी.सी. के आदेश 9 के अन्तर्गत एक पक्षीय डिक्री को अपास्त करने हेतु प्रभावित पक्षकार को आवश्यकता है
(1) एक प्रार्थना पत्र की
(2) एक नया वाद दायर करने की
(3) एक पुनरीक्षण की
(4) एक पुनर्विलोकन याचिका की

Show Answer/Hide

Answer – (1)

107. अभिहस्तान्तरण से आप क्या समझते हो ?
(1) दस्तावेज का प्रारूपण या रचना, जो सम्पत्ति अन्तरण से सम्बन्धित हो ।
(2) वाद अन्तरण हेतु न्यायालय से प्रार्थना ।
(3) उपचार के लिए आवेदन-पत्र लिखना ।
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

108. उपस्थित होने के लिए प्रतिभूति देने की माँग प्रतिवादी से कब की जा सकती है ?
(1) न्यायालय की अधिकारिता की स्थानीय सीमाओं को छोड़ गया है।
(2) फरार होने वाला है।
(3) अपनी सम्पत्ति को न्यायालय की अधिकारिता की स्थानीय सीमाओं से हटा चुका है।
(4) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

109. एक रिसीवर कौन है ?
(1) प्रतिवादी का प्रतिनिधि
(2) वादी का प्रतिनिधि
(3) वादी और प्रतिवादी दोनों का प्रतिनिधि
(4) न्यायालय का अधिकारी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

110. न्यायालय द्वारा किस आदेश और नियम के अन्तर्गत अस्थाई निषेधाज्ञा स्वीकृत की जा सकती है ?
(1) आदेश 39 नियम 1
(2) आदेश 39 नियम 3
(3) आदेश 39 नियम 5
(4) आदेश 39 नियम 6

Show Answer/Hide

Answer – (1)

111. सी.पी.सी. की धारा 80 के अन्तर्गत सरकारी अधिकारियों के खिलाफ वाद संस्थित करने हेतु कितने दिनों के नोटिस की आवश्यकता है
(1) नब्बे दिन
(2) साठ दिन
(3) दो माह
(4) तीन माह

Show Answer/Hide

Answer – (3)

112. कोडिसिल (Codicil) से आप क्या समझते हैं ?
(1) एक दस्तावेज जो पूर्व में लिखी वसीयत की पुष्टि करता है।
(2) एक दस्तावेज जो किसी वसीयत को रद्द करता है।
(3) एक दस्तावेज जो वसीयत में परिवर्तन करता है, उसकी व्याख्या करता है तथा वसीयत का भाग बन जाता है।
(4) एक दस्तावेज जो पूर्वलिखित वसीयत को वापस लेता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

113. सी.पी.सी. के किस आदेश के अन्तर्गत संक्षिप्त विचारण से सम्बन्धित प्रावधान दिये गये हैं ?
(1) आदेश 37
(2) आदेश 38
(3) आदेश 39
(4) आदेश 36

Show Answer/Hide

Answer – (1)

114. वैवाहिक अनुतोष से सम्बन्धित मामले किस न्यायालय में दाखिल किये जायेंगे ?
(1) सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ खण्ड)
(2) सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ खण्ड)
(3) जिला न्यायालय या परिवार न्यायालय
(4) उच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (3)

115. आदेश 18 के अन्तर्गत कौन साक्ष्य पहले प्रस्तुत करने के लिए अधिकृत है ?
(1) वादी
(2) प्रतिवादी
(3) वादी व प्रतिवादी दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

116. सी.पी.सी. के आदेश 25 के अन्तर्गत वे कौन से व्यक्ति हैं जिनकी परीक्षा के लिए न्यायालय द्वारा कमीशन निकाला जा सकता है ?
(1) अपनी अधिकारिता की स्थानीय सीमा से परे किसी भी व्यक्ति के लिए ।
(2) किसी भी व्यक्ति के लिए जो ऐसी सीमाओं को छोड़ने वाला है।
(3) शासकीय सेवा के किसी भी ऐसे व्यक्ति को जो लोक सेवा को बाधित किए बिना हाजिर नहीं हो सकता
(4) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

117. सी.पी.सी. की धारा 148 क(5) के अन्तर्गत प्रस्तुत केवियट (caveat) कितने दिनों के बाद अस्तित्व में नहीं रहेगी :
(1) साठ दिन
(2) नब्बे दिन
(3) तीस दिन
(4) पेंतालीस दिन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

118. ‘क’ दिल्ली में रहता है, उसने ‘ख’ को बदनाम करने के लिए एक लेख जयपुर में प्रकाशित किया । मानहानि का वाद कहाँ दायर किया जायेगा ?
(1) दिल्ली
(2) जयपुर
(3) दिल्ली या जयपुर में कहीं भी।
(4) भारतवर्ष के किसी भी न्यायालय में ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

119. किस परिस्थिति में न्यायालय निर्धन व्यक्ति के रूप में वाद लाने की अनुज्ञा वापस ले सकता है ?
(1) यदि वह वाद के दौरान अनुचित आचरण का दोषी है।
(2) यदि यह प्रतीत होता है कि वादी के साधन ऐसे हैं कि निर्धन व्यक्ति के रूप में वाद चालू नहीं रहना चाहिए।
(3) यदि उसने किसी अन्य व्यक्ति से करार किया है जिसने वाद की विषय-वस्तु से कोई हित प्राप्त कर लिया है ।
(4) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

120. सिविल प्रक्रिया संहिता के किस आदेश के अन्तर्गत उच्चतम न्यायालय में अपील करने से सम्बन्धित प्रावधान दिये गये हैं ?
(1) आदेश 44
(2) आदेश 45
(3) आदेश 46
(4) आदेश 47

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!