21. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में मुख्य परीक्षा, प्रति-परीक्षा तथा पुनः परीक्षा को परिभाषित किया गया है ?
(1) धारा 135
(2) धारा 136
(3) धारा 137
(4) धारा 138
Show Answer/Hide
22. किसी साक्षी की परीक्षा, प्रति-परीक्षा के पश्चात, उस पक्षकार द्वारा जिसने उसे बुलाया था, कहलायेगी
(1) मुख्य परीक्षा
(2) पुन:परीक्षा
(3) अतिरिक्त प्रति-परीक्षा
(4) पुनः प्रति परीक्षा
Show Answer/Hide
23. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 138 के अनुसार, परीक्षा का क्रम क्या होगा
(1) मुख्य परीक्षा, प्रति-परीक्षा और पुनः परीक्षा
(2) प्रति-परीक्षा, पुनः परीक्षा और मुख्य परीक्षा
(3) मुख्य परीक्षा, पुनः परीक्षा और प्रति परीक्षा
(4) कोई क्रम निर्धारित नहीं
Show Answer/Hide
24. किसी तथ्य को साबित करने के लिए कितने साक्षी अपेक्षित होंगे ?
(1) कोई निश्चित संख्या नहीं।
(2) कम से कम एक चक्षुदर्शी साक्ष्य
(3) दो साक्षी
(4) तीन साक्षी
Show Answer/Hide
25. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत सूचक प्रश्न को परिभाषित किया गया है ?
(1) धारा 140
(2) धारा 141
(3) धारा 142
(4) धारा 144
Show Answer/Hide
26. सूचक प्रश्न कब पूछे जा सकते हैं ?
(1) प्रति-परीक्षा में
(2) मुख्य परीक्षा में
(3) पुन: परीक्षा में
(4) किसी भी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।
Show Answer/Hide
27. साक्ष्य अधिनियम की धारा 146 के अन्तर्गत प्रति-परीक्षा के दौरान एक साक्षी से प्रश्न पूछे जा सकते हैं :
(1) उसकी सत्यवादिता परखने के लिए ।
(2) यह पता लगाने के लिए कि वह कौन है और जीवन में उसकी क्या स्थिति है ।
(3) उसके शील को दोष लगाकर उसकी विश्वसनीयता को धक्का पहुँचाने के लिए ।
(4) ये सभी।
Show Answer/Hide
28. जब किसी व्यक्ति को कोई दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समन किया जाता है और वह दस्तावेज पेश कर देता है तब :
(1) वह एक साक्षी हो जाता है ।
(2) उसे दोनों पक्षकारों द्वारा प्रति-परीक्षण किया जाता है।
(3) उसे न्यायालय की अनुमति से प्रति परीक्षण किया जाता है।
(4) वह साक्षी नहीं हो जाता है और जब तक वह साक्षी के रूप में बुलाया नहीं जाता, उसकी प्रति-परीक्षा नहीं की जा सकती है।
Show Answer/Hide
29. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की कौन सी धारा ‘पक्षद्रोही साक्ष्य’ की बात करती है ?
(1) धारा 152
(2) धारा 153
(3) धारा 154
(4) धारा 156
Show Answer/Hide
30. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की कौन सी धारा स्मृति ताजा करने से सम्बन्धित प्रावधान बताती है ?
(1) धारा 155
(2) धारा 158
(3) धारा 160
(4) धारा 159
Show Answer/Hide
31. परिसीमा अधिनियम, 1963 किस तारीख को प्रवृत्त हुआ था ?
(1) 26 जनवरी, 1964
(2) 1 जनवरी, 1964
(3) 15 जनवरी, 1964
(4) 1 मई, 1964
Show Answer/Hide
32. परिसीमा अधिनियम, 1963 की किस धारा के अन्तर्गत “सीमा की अवधि” को परिभाषित किया गया है ?
(1) धारा 2(ग)
(2) धारा 2(घ)
(3) धारा 2(ज)
(4) धारा 2(ञ)
Show Answer/Hide
33. एक साक्षी से यह पूछा जाता है कि वह किसी पद से बेईमानी के लिए पदच्युत नहीं किया गया था । वह मना करता है। यह दर्शित करने के लिए कि वह बेईमानी के लिए पदच्युत किया गया था साक्ष्य दिया जाता है।
(1) यह साक्ष्य ग्राह्य है।
(2) यह साक्ष्य ग्राह्य नहीं है।
(3) यह परिस्थितिजन्य साक्ष्य है ।
(4) इनमें से कोई नहीं।
Show Answer/Hide
34. परिसीमा अधिनियम की धारा 4 के प्रावधान, विहित काल के अवसान से सम्बन्धित, जब न्यायालय बन्द हो तब किस पर लागू होते हैं :
(1) वाद
(2) अपील
(3) आवेदन
(4) ये सभी
Show Answer/Hide
35. परिसीमा अधिनियम 1963 की किस धारा में विलम्ब या देरी को माफ करने से सम्बन्धित प्रावधान दिये हैं ?
(1) धारा 4
(2) धारा 5
(3) धारा 6
(4) धारा 8
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से क्या धारा 6 परिसीमा अधिनियम के अन्तर्गत विधिक निर्योग्यता नहीं है ?
(1) कारावास
(2) जड़ता
(3) अवयस्कता
(4) पागलपन
Show Answer/Hide
37. क्या आदेश 21 व्यवहार प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत आवेदन में पर्याप्त कारण के आधार पर धारा 5 परिसीमा अधिनियम, 1963 के अधीन न्यायालय समय सीमा में वृद्धि स्वीकृत कर सकता है ?
(1) नहीं
(2) हाँ
(3) उच्च न्यायालय की अनुमति से
(4) उभय-पक्ष की सहमति से
Show Answer/Hide
38. संविदा से सम्बन्धित वादों में समय-सीमा क्या है ?
(1) एक वर्ष
(2) तीन वर्ष
(3) पाँच वर्ष
(4) सात वर्ष
Show Answer/Hide
39. परिसीमा अधिनियम 1963 की धारा 2(ठ) के अन्तर्गत ‘वाद’ में सम्मिलित हैं
(1) अपील
(2) आवेदन
(3) पुनरीक्षण
(4) इनमे से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. परिसीमा अधिनियम, 1963 की किस धारा में प्रावधान है कि अपील, पुनर्विलोकन या पुनरीक्षण के लिए परिसीमा काल की गणना में डिक्री या आदेश की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए अपेक्षित समय-सीमा को अपवर्जित कर दिया जायेगा ?
(1) धारा 12(1)
(2) धारा 12(2)
(3) धारा 13
(4) धारा 14
Show Answer/Hide