81. सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन क्या है ?
(1) संविधि के विभिन्न प्रावधानों को समग्र रूप में पढ़ा जाना चाहिए।
(2) संविधि का अर्थान्वयन इस प्रकार से किया जाना चाहिए कि यथासम्भव सभी उपबन्धों में सामंजस्य बना रहे।
(3) संविधि के प्रत्येक उपबन्ध को इस प्रकार पढ़ा जाना चाहिए कि विभिन्न उपबन्ध एक दूसरे पर निर्भर हैं।
(4) ये सभी
Show Answer/Hide
82. यदि अनुसूची और किसी विशेष प्रावधान में कोई विसंगति प्रतीत हो तो कौन सा अभिभावी होगा ?
(1) अनुसूची
(2) प्रावधान
(3) अनुसूची और प्रावधान परिस्थिति अनुसार दोनों लागू होंगे
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
83. कल्याणकारी संविधि के निर्वचन के बारे में नियम है कि उसका निर्वचन
(1) उसके परिणामों के आधार पर किया जाना चाहिए।
(2) कठोरतापूर्वक करना चाहिए ।
(3) उदारतापूर्वक किया जाना चाहिए ।
(4) चुनिंदा किया जाना चाहिए ।
Show Answer/Hide
84. दाण्डिक संविधियों के निर्वचन में आधारभूत बात कौन सी है ?
(1) दाण्डिक संविधियों का निर्वचन कठोरता से किया जाना चाहिए।
(2) सन्देह की स्थिति में इसका लाभ अभियुक्त को दिया जाना चाहिए।
(3) स्पष्ट प्रावधानों के अभाव में अभियुक्त को दण्डित नहीं किया जा सकता।
(4) ये सभी
Show Answer/Hide
85. निम्नलिखित में से कौन सा एक रिष्टि का नियम
(1) न्यायालय में किसी प्रकार की रिष्टि नहीं होना चाहिए।
(2) न्यायाधीशों को उस रिष्टि को देखना चाहिए जिसे रोकने के लिए कानून बनाया गया था।
(3) न्यायाधीशों को शब्दों का निर्वचन जैसा उन्हें उचित लगे वैसा करना चाहिए ।
(4) न्यायाधीशों को केवल विवादित तथ्य का ही निर्वचन करना चाहिए।
Show Answer/Hide
86. निम्नलिखित में से संविधियों के निर्वचन के स्वर्णिम नियम की कौन सी सबसे अच्छी व्याख्या है ?
(1) शब्दों को उनका सादा और सामान्य अर्थ दिया जाना चाहिए जब तक कि ऐसा करना निरर्थक परिणाम न हो।
(2) शब्दों को उनका सामान्य अर्थ दिया जाना चाहिए।
(3) रिष्टि को खोजने के लिए शब्दों की व्याख्या की जानी चाहिए।
(4) ये सभी
Show Answer/Hide
87. जब विशिष्ट विधि और सामान्य विधि के मध्य विरोधाभास हो तो कौन सी विधि लागू होगी ?
(1) विशिष्ट विधि
(2) सामान्य विधि
(3) दोनों विशिष्ट विधि व सामान्य विधि
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
88. मात्रा के अनुसार (Pari materia) का सिद्धान्त क्या है ?
(1) संविधि के सभी प्रावधानों को महत्त्व दिया जाना चाहिए।
(2) ऐसी संविधियों के उपबन्धों को यथाव पालन करना अनिवार्य होता है।
(3) एक ही मामले में एक ही विषय पर कानूनों को एक दूसरे के संदर्भ में माना जाना चाहिए।
(4) दो व्यक्ति समान रूप से दोषी ।
Show Answer/Hide
89. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद विधि का शासन से सम्बन्धित है ?
(1) अनुच्छेद 13
(2) अनुच्छेद 14
(3) अनुच्छेद 19
(4) अनुच्छेद 20
Show Answer/Hide
90. निम्नलिखित में से कौन सा निर्वचन का नियम नहीं है ?
(1) शाब्दिक नियम
(2) रिष्टि का नियम
(3) सामान्य नियम
(4) स्वर्णिम नियम
Show Answer/Hide
91. आदेश 7 सिविल प्रक्रिया संहिता सम्बन्धित है
(1) वाद-पत्र
(2) लिखित कथन
(3) प्रति दावा
(4) मुजराई
Show Answer/Hide
92. वाद को वापस करने से सम्बन्धित प्रक्रिया दी है
(1) आदेश 7, नियम 10(1)
(2) आदेश 7, नियम 10(2)
(3) आदेश 7, नियम 11
(4) आदेश 7, नियम 10 क
Show Answer/Hide
93. लिखित कथन से सम्बन्धित प्रावधान दिये हैं
(1) आदेश VI
(2) आदेश VII
(3) आदेश VIII
(4) आदेश X
Show Answer/Hide
94. सी.पी.सी. के किस आदेश और नियम में अपीलीय न्यायालय को उपयक्त न्यायालय में वाद स्थानान्तरित करने की शक्ति दी गयी है ?
(1) आदेश 7, नियम 10 क
(2) आदेश 7, नियम 10 ख
(3) आदेश 7, नियम 12
(4) आदेश 7, नियम 13
Show Answer/Hide
95. लिखित कथन प्रस्तुत करने के लिए न्यायालय द्वारा अधिकतम कितना समय समन के तामील की तारीख से दिया जायेगा ?
(1) 60 दिन
(2) 90 दिन
(3) 120 दिन
(4) 180 दिन
Show Answer/Hide
96. युक्तियुक्त वर्गीकरण से आप क्या समझते हो ?
(1) वर्गीकरण बुद्धिमत्तापूर्ण विभेद पर आधारित होना चाहिए।
(2) बुद्धिमत्तापूर्ण विभेद का तर्कसंगत सम्बन्ध उस लक्ष्य से होना चाहिए जिसे अधिनियम प्राप्त करना चाहता है।
(3) दोनों वर्गीकरण बुद्धिमत्तापूर्ण विभेद पर आधारित होना चाहिए व बुद्धिमत्तापूर्ण विभेद का तर्कसंगत सम्बन्ध उस लक्ष्य से होना चाहिए जिसे अधिनियम प्राप्त करना चाहता है।
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
97. जब किसी वादपत्र में वाद हेतुक नहीं दिया होता है तब
(1) वादपत्र में संशोधन किया जा सकता है।
(2) वादपत्र को खारिज किया जा सकता है।
(3) वादपत्र वापस किया जा सकता है ।
(4) वादपत्र प्रतिवादी को भेजा जा सकता है।
Show Answer/Hide
98. आदेश 8 नियम 6 के अनुसार मुजरा की विशिष्टियाँ दी गयीं है
(1) लिखित कथन में
(2) वाद-पत्र में
(3) दोनों लिखित कथन में व वाद-पत्र में
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
99. जब कोई पक्षकार एक वांछित समय में लिखित कथन प्रस्तुत करने में असफल रहता है तब ।
(1) न्यायालय निर्णय कर सकता है ।
(2) न्यायालय वाद से सम्बन्धित कोई आदेश पारित कर सकता है।
(3) दोनों न्यायालय निर्णय कर सकता है व न्यायालय वाद से सम्बन्धित कोई आदेश पारित कर सकता है।
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
100. सी.पी.सी. के किस आदेश एवं नियम में अभिवचन के सत्यापन से सम्बंधित प्रावधान दिये हैं ?
(1) आदेश 6, नियम 2
(2) आदेश 6, नियम 4
(3) आदेश 6, नियम 15
(4) आदेश 6, नियम 17
Show Answer/Hide