Chhattisgarh PCS Pre Exam Answer Key

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2008 Paper – I (Official Answer Key)

CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2008 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 2009 में किया गया । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।

The Preliminary Examination of State Service Examination 2008 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 2009. Chhattisgarh PCS Pre Exam First Paper (General Studies) 2008 available here with the answer key.

पोस्ट (Post) :- CGPSC State Service Pre Exam 2008
विषय (Subject) :-  Paper I (General Studies)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100

CGPSC State Service Pre Exam 2008
Paper I – (General Studies)
(Official Answer Key)

1. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सुमेलित है।
(a) कुषाण – गंधार कला शैली
(b) मुगल – अजंता चित्रकारी
(c) मराठा – पहाड़ी चित्र शैली
(d) सिन्धु घाटी सभ्यता – चित्रित धूसर मृदभाण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित मगध राजवंशों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये
1. नंदवंश
2. शुंगवंश
3. मौर्यवंश
4. हर्यक वंश
उत्तर निम्न कूटों में से चुनिये
(a) 2, 1, 4 एवं 3
(b) 4, 1, 3 एवं 2
(c) 3, 2, 1 एवं 4
(d) 1, 3, 4 एवं 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िये
1. गुप्त सम्राट स्वयं के लिए दैवीय अधिकारों का दावा करते थे।
2. उनका प्रशासन नितान्त केन्द्रीकृत था
3. उन्होंने भूमिदान की परम्परा को विस्तारित किया।
उत्तर निम्न कूटों के आधार पर दीजिए
(a) 1, 2 एवं 3 सही है
(b) 1 एवं 2 सही है
(c) 1 एवं 3 सही है
(d) 2 एवं 3 सही है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. सूची 1 (राजवंश) एवं सूची 2 (राजधानी) को कूट के आधार पर मिलाइये
.   सूची 1     सूची 2
1. प्रतिहार    अ. तंजौर
2. चोल        ब. अन्हिलवाड़
3. परमार    स. धारा
4. सोलंकी  द. कन्नौज
कूट :
(a) 1-द, 2-अ, 3-ब, 4-स
(b) 1-द, 2-स, 3-ब, 4-अ
(c) 1-द, 2-ब, 3-अ, 4-स
(d) 1-द, 2-अ, 3-स, 4-ब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन बलबन के संबंध में सही नहीं है?
(a) उसने नियाबत-ए-खुदाई के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया
(b) उसने इक्तादारी व्यवस्था का प्रारंभ किया।
(c) उसने तुर्कान-ए-चहलगानी का प्रभाव समाप्त किया
(d) उसने बंगाल के विद्रोह का दमन किया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा?
(a) हरिहर प्रथम
(b) बुक्का प्रथम
(c) कृष्णदेवराय
(d) सालुव नरसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. मुगल साम्राज्य मुगलकाल के निम्नलिखित युद्धों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए
(1) घाघरा का युद्ध
(2) खानवा का युद्ध
(3) चौसा का युद्ध
(4) सामूगढ़ का युद्ध
उत्तर निम्न कूटों में से चुनिये
(a) 2, 1, 3 एवं 4
(b) 1, 3, 2 एवं 4
(c) 3, 2, 1 एवं 4
(d) 2, 3, 1 एवं 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)
खानवा का युद्ध – यह युद्ध 16 मार्च, 1527 ई. को बाबर और राणा सांगा के बीच लड़ा गया था। इस युद्ध को बाबर ने जिहाद (धार्मिक युद्ध) के रूप में लड़ा था। इसमें बाबर विजयी हुआ था।
घाघरा का युद्ध – 6 मई, 1529 ई. को घाघरा के युद्ध में बाबर ने अफगानों को परास्त किया था।
चौसा का युद्ध – 26 जून, 1539 ई. को चौसा के मैदान में हुमायूँ को शेरखाँ ने पराजित किया था। इस युद्ध में घायल हुमायूँ की जान एक निजाम नामक भिश्ती ने बचाई थी। इसी युद्ध के बाद शेर खाँ ने शेरशाह की पदवी धारण की तथा अपने नाम से खुतबा पढ़ा था।
सामूगढ़ का युद्ध – 29 मई, 1659 ई. को हुए सामूगढ़ के युद्ध में औरंगजेब ने दाराशिकोह को पराजित किया था।

8. कथन – मुगलकाल में मनसबदारी प्रथा विद्यमान थी।
कारण – मनसबदारों का चयन योग्यता के आधार पर होता था।
(a) कथन और कारण दोनों सही है तथा कारण कथन को स्पष्ट करता है
(b) कथन और कारण दोनों सही है, परन्तु कारण कथन को स्पष्ट नहीं करता है
(c) कथन सही है, परन्तु कारण गलत है (d) कथन गलत है, परन्तु कारण सही है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. सूची 1 (मुगल शासक) को सूची 2 ( मकबरे का स्थान) से कूट के आधार पर मिलाइये
.  सूची 1     सूची 2
1. बाबर      अ. दिल्ली
2. हुमायूं     ब. काबल
3. अकबर  स. लाहौर
4. जहांगीर द. सिकंदरा
कूट:
(a) 1-अ, 2-ब, 3-स, 4-द
(b) 1-ब, 2-अ, 3-द, 4-स
(c) 1-स, 2-द, 3-अ, 4-ब
(d) 1-द, 2-स, 3-ब, 4-अ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िये।
(1) ब्रह्मसमाज एकेश्वरवाद का समर्थन करता था
(2) आर्यसमाज ने शिक्षा के विकास में योगदान दिया।
(3) रामकृष्ण मिशन की स्थापना स्वामी विवेकानंद ने की।
उत्तर निम्न कूटों के आधार पर दीजिए।
(a) 1, 2 एवं 3 सही है
(b) 1 एवं 2 सही है
(c) 1 एवं 3 सही है
(d) 2 एवं 3 सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए
(1) दांडी यात्रा
(2) शिमला समझौता
(3) तिलक की मृत्यु
(4) चम्पारण सत्याग्रह
उत्तर निम्न कूटों में से चुनिये
(a) 1, 3, 4 एवं 2
(b) 2, 4, 1 एवं 3
(c) 3, 4, 2 एवं 1
(d) 4, 3, 1 एवं 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (गवर्नर-जनरल और घटना) सुमेलित है?
(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस – रेग्युलेटिंग एक्ट
(b) लार्ड वेलेजली – स्थायी बंदोबस्त
(c) लॉर्ड एलनबरो – सिंध का विलय
(d) लॉर्ड डलहौजी – प्रथम अफगान युद्ध

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (झील और राज्य ) सुमेलित है?
(a) लोकटक – मणिपुर
(b) उदय सागर – आंध्र प्रदेश
(c) डिडवाना – हरियाणा
(d) कोलेरु – उड़ीसा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. सूची 1 (बांध परियोजना) को सूची 2 (राज्य) के कूट के आधार पर सुमेलित कीजिये :
.   सूची 1       सूची 2
(1) रिहन्द      (अ) उड़ीसा
(2) उकई      (ब) महाराष्ट्र
(3) हीराकुंड (स) उत्तर प्रदेश
(4) कोयना    (द) गुजरात
कूट:
(a) 1-स, 2-द, 3-अ, 4-ब
(b) 1-स, 2-अ, 3-ब, 4-द
(c) 1-स, 2-द, 3-ब, 4-अ
(d) 1-स, 2-ब, 3-द, 4-अ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. सूची 1 (नदी घाटी योजना) को सूची 2 (नदी) से कूट के आधार पर मिलाइये।
.   सूची 1           सूची 2
1. शिवसमुद्रम      अ. भागीरथी
2. नागार्जुन सागर ब. कावेरी
3. जायकवाड़ी     स. गोदावरी
4. टेहरी               द. कृष्णा
(a) 1-ब, 2-द, 3-स, 4-अ
(b) 1-ब, 2-द, 3-अ, 4-स
(c) 1-ब, 2-स, 3-द, 4-अ
(d) 1-ब, 2-अ, 3-द, 4-स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. कथन – चन्द्रमा पर मानव का वजन पृथ्वी की तुलना में 1/6 रहता है।
कारण – चन्द्रमा पर पृथ्वी की तरह गुरुत्वाकर्षण नहीं है।
(a) कथन और कारण दोनों सही है तथा कारण कथन को सही स्पष्ट करता है
(b) कथन और कारण दोनों सही है, परन्तु कारण कथन को सही स्पष्ट नहीं करता है
(c) कथन सही है परन्तु कारण गलत है
(d) कथन गलत है, परन्तु कारण सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. सूची-1 को सूची-2 से कूट के आधार पर सुमेलित कीजिए –
.   सूची-1      सूची-2
1. ध्रुवतारा      अ. गुरुत्वाकर्षण
2. पृथ्वी          ब. ध्वनि
3. ग्रीनलैंड     स. आर्कटिक महासागर
4. विस्फोट     द. उत्तर
कूट –
(a) 1-द, 2-स, 3-अ, 4-ब
(b) 1-द, 2-अ, 3-ब, 4-स
(c) 1-द, 2-ब, 3-स, 4-अ
(d) 1-द, 2-अ, 3-स, 4-ब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. गोबी (Gobi) मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(a) मेक्सिको
(b) सोमालिया
(c) मिस्र
(d) मंगोलिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. भारतीय संघवाद को सहकारी संघवाद किसने कहा है?
(a) जी.आस्टिन
(b) के.सी. व्हीयर
(c) सर आइवर जेनिंग्स
(d) डी.डी. वसु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. किस संशोधन विधेयक द्वारा भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल कर्तव्यों को शामिल किया गया?
(a) 42वां संशोधन विधेयक
(b) 56वां संशोधन विधेयक
(c) 73वां संशोधन विधेयक
(d) 98वां संशोधन विधेयक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2010 Paper – I (Official Answer Key)

CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2010 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 2011 में किया गया । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।

The Preliminary Examination of State Service Examination 2010 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 2011. Chhattisgarh PCS Pre Exam First Paper (General Studies) 2010 available here with the answer key.

पोस्ट (Post) :- CGPSC State Service Pre Exam 2010
विषय (Subject) :-  Paper I (General Studies)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

CGPSC State Service Pre Exam 2010
Paper I – (General Studies)
(Official Answer Key)

1. हड़प्पाकालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है?
(a) ताँबा
(b) स्वर्ण
(c) चाँदी
(d) लोहा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. किस पशु के अवशेष सिन्धु घाटी सभ्यता में प्राप्त हुए हैं?
(a) शेर
(b) घोड़ा
(c) गाय
(d) हाथी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. ऋग्वेद में ______ ऋचाएँ हैं
(a) 1028
(b) 1017
(c) 1128
(d) 1020

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर निर्वाण प्राप्त किया?
(a) कुशीनारा
(b) श्रावस्ती
(c) लुम्बिनी
(d) सारनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. निम्नलिखित में से कौन एक मगध साम्राज्य की राजधानी नहीं रहा?
(a) गिरिव्रज
(b) राजगृह
(c) पाटलीपुत्र
(d) कौशाम्बी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. निम्नांकित में से कौनसा अशोक कालीन अभिलेख ‘खरोष्ठी’ लिपि में है?
(a) कालसी
(b) गिरनार
(c) शाहबाजगढ़ी
(d) मेरठ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. मौखरी शासकों की राजधानी ______ थी
(a) थानेश्वर
(b) कन्नौज
(c) पुरुषपुर
(d) उपर्युक में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. विक्रमशिला नामक प्राचीन विश्वविद्यालय की स्थापना बंगाल के किस शासक ने की।
(a) धर्मपाल
(b) गोपाल
(c) देवपाल
(d) महीपाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. अमीर खुसरो एक ______ थे।
(a) कवि
(b) इतिहासकार
(c) संगीतज्ञ
(d) ये तीनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. औरंगजेब के काल में कौन यूरोपीय यात्री भारत आया?
(a) विलियम हाकिन्स
(b) टॉमस रो
(c) एन्टोनियो मोन्सेराट
(d) पीटर मुन्डी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ किस वर्ष में प्रारम्भ किया?
(a) 1570
(b) 1578
(c) 1581
(d) 1582

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. किस कम्पनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल यात्रा प्रारम्भ की?
(a) ईस्टर्न रेलवे
(b) ग्रेट इण्डियन पेनिनसुलर रेलवे
(c) मद्रास रेलवे
(d) अवध तिरहुत रेलवे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. 20 अगस्त, 1917 के सुधारों की घोषणा को जाना जाता है
(a) मांटेग्यू घोषणा के नाम से
(b) मोर्ले घोषणा के नाम से
(c) मिन्टो घोषणा के नाम से
(d) चेम्सफोर्ड घोषणा के नाम से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. महात्मा गाँधी ने वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि उनकी बड़ी संगठन क्षमता के कारण किस आन्दोलन में दी थी?
(a) खेड़ा सत्याग्रह में
(b) बारदोली सत्याग्रह में
(c) नमक सत्याग्रह में
(d) व्यक्तिगत सत्याग्रह में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है –
(a) चिल्का झील के समीप
(b) महानदी के मुहाने के समीप
(c) पुलिकट झील के समीप
(d) गोदावरी के मुहाने के समीप

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक-तापान्तर पाया जाता है?
(a) पूर्वी तटीय प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़ मैदान के आन्तरिक क्षेत्रों में
(c) अंडमान द्वीपों में
(d) राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्नांकित में से कौनसी एक नदी डेल्टा का निर्माण नहीं करती है?
(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) नर्मदा
(d) कावेरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. कौनसा सबसे ऊँचा पर्वत है?
(a) माउण्ट एवरेस्ट
(b) कंचनजंगा
(c) लोट्से
(d) मकालु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. भागीरथी नदी निकलती है
(a) गंगोत्री से
(b) गोमुख से
(c) मानसरोवर से
(d) तपोवन से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. भिलाई स्टील संयंत्र एक ______ उपक्रम है
(a) सार्वजनिक
(b) निजी
(c) सहकारी
(d) सार्वजनिक-निजी संयुक्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2012 Paper – I (Official Answer Key)

CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2012 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 2013 में किया गया । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।

The Preliminary Examination of State Service Examination 2012 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 2013. Chhattisgarh PCS Pre Exam First Paper (General Studies) 2012 available here with the answer key.

पोस्ट (Post) :- CGPSC State Service Pre Exam 2012
विषय (Subject) :-  Paper I (General Studies)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100

CGPSC State Service Pre Exam 2012
Paper I – (General Studies)
(Official Answer Key)

1. हड़प्पा के काल का ताँबे का रथ किस स्थान से प्राप्त हुआ था?
(a) कुनाल
(b) राखीगढ़ी
(c) दैमाबाद
(d) बनवाली
(e) रोपड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. किस संत ने अद्वैतवाद का प्रतिपादन किया?
(a) शंकराचार्य
(b) रामानन्द
(c) कबीर
(d) चैतन्य
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘अणुव्रत’ शब्द किस धर्म से जुड़ा है?
(a) महायान बौद्ध धर्म
(b) हीनयान बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म
(d) लोकायत मत
(e) हिन्दू धर्म

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए –
(a) नन्दी           1. दिव्य सफेद हाथी
(b) कल्पवृक्ष    2. पवित्र गाय
(c) ऐरावत       3. शिव का साँड़
(d) कामधेनु    4. स्वर्ग का वृक्ष
(a) (b) (c) (d)
(a) 3 4 1 2
(b) 1 2 3 4
(c) 4 3 2 1
(d) 3 1 4 2
(e) 2 4 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. गुप्त वंश के निम्नलिखित शासकों को क्रम से लगाएँ –
1. चन्द्रगुप्त
2. समुद्रगुप्त
3. चन्द्रगुप्त-II
4. कुमारगुप्त
5. स्कन्दगुप्त
(a) 1, 4, 3, 5, 2
(b) 2, 1, 3, 5, 4
(c) 1, 3, 4, 2, 5
(d) 5, 4, 3, 2, 1
(e) 1, 2, 3, 4, 5

Show Answer/Hide

Answer – (E)

6. मथुरा की शिल्प कला के लिए किस पत्थर का प्रयोग होता है?
(a) संगमरमर
(b) काला पत्थर
(c) लाल बलुआ पत्थर
(d) ग्रेनाइट
(e) सफेद बलुआ पत्थर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. नटराज की प्रसिद्ध कांस्य-कलाकृति किस कला का एक विशिष्ट उदाहरण है?
(a) चोल कला
(b) गांधार कला
(c) मथुरा कला
(d) मौर्य कला
(e) अमरावती कला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. सूची-I को सूची-II से मिलाइए –

सूची-I
(छत्तीसगढ़ के प्राचीन राजवंश) 
सूची-II
(शासक)
(a) राजर्षितुल्यकुल 1. महाशिव गुप्त
(b) शरभपुरीय 2. भीमसेन
(c) पाण्डु वंश 3. भवदत्त वर्मन
(d) नलवंश 4. प्रसन्नमात्र

(a) (b) (c) (d)
(a) 3 1 4 2
(b) 2 4 1 3
(c) 1 3 2 4
(d) 4 2 3 1
(e) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्नलिखित कलचुरि शासकों ने रतनपुर से राज्य किया –
1. जाजल्लदेव I
2. पृथ्वीदेव II
3. प्रतापमल्ल
4. रत्नदेव II
इन शासकों का क्रम निर्धारत कीजिए –
(a) 3, 2, 4, 1
(b) 4, 1, 3, 2
(c) 2, 3, 1,4
(d) 1, 4, 2, 3
(e) 2, 4, 1,3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. नील क्रान्ति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया था?
(a) बुधु भगत एवं झिंदारी मानकी
(b) दीनबंधु मित्रा एवं मधुसूदन दत्त
(c) बिरसा मुंडा एवं गया मुण्डा
(d) दिगम्बर बिस्वास एवं विष्णु चरण बिस्वास
(e) सिंधु एवं कानू संथाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. किस वायसराय के काल में ‘सफेद विद्रोह’ हुआ था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड केनिंग
(d) लॉर्ड हार्डिंग
(e) लॉर्ड लिटन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. निम्नलिखित अंग्रेज शासकों में से समाचार-पत्रों पर से प्रतिबंध समाप्त करने का श्रेय किसे मिलता है?
(a) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(b) चार्ल्स मेटकाफ
(c) लॉर्ड मैकाले
(d) वारेन हेस्टिंग्स
(e) लॉर्ड क्लाइव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. गाँधीजी का सर्वप्रथम रायपुर आगमन किस तिथि को हुआ?
(a) 18 दिसम्बर, 1920
(b) 19 दिसम्बर, 1920
(c) 20 दिसम्बर, 1920
(d) 21 दिसम्बर, 1920
(e) 22 दिसम्बर, 1920

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. निम्न कथनों को पढ़िए –
1. सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान छत्तीसगढ़ में जंगल सत्याग्रह हुए
2. छत्तीसगढ़ में सविनय अवज्ञा आन्दोलन शांतिपूर्ण रहा
3. नवागांव-रुद्री जंगल सत्याग्रह में पुलिस ने गोली चालन किया
सही उत्तर चुनिए –
(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 एवं 2 सही हैं
(d) 1, 2 एवं 3 सही हैं
(e) 1 एवं 3 सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

15. सही मिलान कीजिए –
(a) मार्ले-मिंटो सुधार       1. देशव्यापी आन्दोलन
(b) साइमन कमीशन      2. असहयोग आन्दोलन वापसी
(c) चौरी-चौरा घटना       3. साम्प्रदायिक निर्वाचन
(d) दाण्डी मार्च              4. नमक कानून का विरोध
(a) (b) (c) (d)
(a) 3 4 1 2
(b) 3 1 2 4
(c) 2 3 4 1
(d) 4 1 2 3
(e) 2 1 4 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. दण्डकारण्य परियोजना में सम्मिलित राज्य हैं –
(a) उत्तर प्रदेश, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक
(c) आन्ध्र प्रदेश, केरल एवं ओडिशा
(d) आन्ध्र प्रदेश, केरल एवं तमिलनाडु
(e) उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्नलिखित में से कौन-सी श्रृंखला कश्मीर घाटी को सिंधु घाटी से अलग करती है?
(a) धौलाधार
(b) ग्रेट हिमालयन
(c) पीर पंजाल
(d) शिवालिक
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. भारत में स्थित प्राचीनतम समूह की चट्टान है –
(a) दकन ट्रेप्स
(b) कडप्पा तंत्र
(c) विन्ध्य तंत्र
(d) आर्कियन तंत्र
(e) द्राविडियन तंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. जास्कर श्रेणी स्थित है –
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) उत्तराखण्ड
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) मेघालय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. भारत में सड़कों का घनत्व किस राज्य में सर्वाधिक है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
(e) छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2013 Paper – I (Official Answer Key)

CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2013 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 2014 में किया गया । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।

The Preliminary Examination of State Service Examination 2013 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 2014. Chhattisgarh PCS Pre Exam First Paper (General Studies) 2013 available here with the answer key.

पोस्ट (Post) :- CGPSC State Service Pre Exam 2013
विषय (Subject) :-  Paper I (General Studies)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100

CGPSC State Service Pre Exam 2013
Paper I – (General Studies)
(Official Answer Key)

1. निम्न में से किस दर्शन का मत है कि वेद शाश्वत सत्य हैं?
(a) सांख्य
(b) वैशेषिक
(c) मीमांसा
(d) न्याय
(e) योग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे?
(a) पार्श्वनाथ
(b) ऋषभदेव
(c) महावीर
(d) चेतक
(e) त्रिशाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में से कौनसा शासक वर्ण व्यवस्था का रक्षक कहा जाता है?
(a) पुष्यमित्र शुंग
(b) खारवेल
(c) गौतमीपुत्र सातकर्णी
(d) वासुदेव
(e) समुद्रगुप्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित मौर्य शासक बौद्ध धर्म के अनुयायी थे
1. चन्द्रगुप्त
2. अशोक
3. बिंदुसार
4. दशरथ
सही उत्तर चुनिये –
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 2 एवं 4
(e) 1 एवं 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित चित्रकारों में कौनसा/से चित्रकार आधुनिक चित्रकला के बंगाल स्कूल से सम्बंधित हैं?
1. रामानंद चटर्जी
2. राजा रवि वर्मा
3. नंदलाल घोष
4. एम.एफ. हुसैन
(A) 1 और 2
(B) 2 और 4
(C) 1 और 3
(D) 3 और 4
(E) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. चंगेज खान के नेतृत्व में मंगोलों ने भारत में किसके समय में आक्रमण किया था?
(a) बल्बन
(b) फिरोज तुगलक
(c) इल्तुत्मिश
(d) बाबर
(e) मुहम्मद बिन तुगलक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्न इमारतों तथा शासकों को सुमेलित कीजिए
a. कुतुबमीनार       1. मुहम्मद आदिल शाह
b. गोल गुम्बज       2. इल्तुत्मिश
c. बुलन्द दरवाजा  3. औरंगजेब
d. मोती मस्जिद    4. अकबर
.  A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 3 2 4 1
(c) 4 2 1 3
(d) 2 1 4 3
(e) 4 3 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. इब्न बतूता, जो कि प्रसिद्ध अरब विद्वान एवं यात्री थे, किसके शासन-काल में भारत आये?
(a) गयासुद्दीन बलबन
(b) हुमायूँ
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) शेरशाह सूरी
(e) बाबर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्न क्रांतिकारियों को जीवन के अंत के प्रकार के आधार पर सुमेलित कीजिए
a. जतिन दास              1. आजीवन कारावास में
b. चन्द्रशेखर आजाद   2. भूख हड़ताल से
c. भगत सिंह               3. मुठभेड़ के दौरान
d. कल्पना दत्त            4. फाँसी
.   A B C D
(a) 3 2 4 1
(b) 2 3 4 1
(c) 2 3 1 4
(d) 3 4 1 2
(e) 1 2 4 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. सहायक संधि व्यवस्था को स्वीकार करने वाले प्रथम भारतीय देशी शासक कौन थे?
(a) ग्वालियर के सिन्धिया
(b) हैदराबाद के निजाम
(c) पंजाब के दलीप सिंह
(d) बड़ौदा के गायकवाड़
(e) नागपुर के भोंसला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष किनको हराकर बने?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) जे.एल. नेहरू
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) सी. राजगोपालाचारी
(e) पी. सीतारामैया

Show Answer/Hide

Answer – (E)

12. निम्न जोड़ियों को सुमेलित करें (गांधीजी के सम्बन्ध में)

a. गांधीजी को येरवदा जेल ले जाया गया 1. दिल्ली समझौते का अनुमोदन किया
b. गांधीजी ने आमरण अनशन किया 2. सविनय अवज्ञा आंदोलन
c. कराची जाते समय काले झंडे दिखाये गये 3. 1939 का कांग्रेस संकट
d. उन्होंने कहा कि यह पराजय मेरी उनसे अधिक है 4.साम्प्रदायिक अवार्ड के विरुद्ध

.  A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 1 2 3 4
(c) 1 4 2 3
(d) 2 4 3 1
(e) 3 4 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. वर्ष 2009 में भारत ने स्वच्छ गंगा के लिए निम्न स्थापित किया गया –
(a) राष्ट्रीय गंगा कमीशन
(b) स्वच्छ गंगा प्राधिकरण
(c) राष्ट्रीय गंगा नदी तलहटी प्राधिकरण
(d) स्वच्छ निर्मल गंगा नदी का राष्ट्रीय मिशन
(e) गंगा सेवा मिशन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. लीपूलेख दर्रा स्थित है –
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तरांचल
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) पश्चिमी घाट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. भूकम्प के समय किन तरंगों का उद्भव होता है?
(a) बी.एस. एल.
(b) ए.बी. एल.
(c) आर. एस. एल.
(d) एफ.एस. एल.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. इंदिरा सागर बाँध किस नदी पर स्थित है?
(a) ताप्ती
(b) नर्मदा
(c) कृष्णा
(d) कावेरी
(e) गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. इन्द्रावती की सहायक नदियाँ है
(a) बोरिडिंग, नारंगी, कोटरी, गुदरा
(b) सबरी, बोरिडिंग, नारंगी, मालेगर
(c) कांगेर, मालेगर, कोटरी, गुदरा
(d) डंकनी, शंसिनी, शबरी, कोटरी
(e) नारंगी, शबरी, कोटरी, मालेगर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. हिमालय की पहाड़ी श्रृंखला में ऊँचाई के साथ-साथ निम्न कारणों से वनस्पति में परिवर्तन आता है
1. तापमान में गिरावट
2. वर्षा में बदलाव
3. मिट्टी का अनउपजाऊ होना
4. तेज हवा
सही उत्तर चुनिये
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3, एवं 4
(c) 1, 3, एवं 4
(d) 1, 2, एवं 4
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. भारत का प्रमुख जिप्सम उत्पादक राज्य है –
(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) छत्तीसगढ़
(d) कर्नाटक
(e) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (E)

20. जनगणना 2011 के अनुसार निम्न में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) केरल
(e) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2014 Paper – I (Official Answer Key)

CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2014 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 07 June 2015 को किया गया । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।

The Preliminary Examination of State Service Examination 2015 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 07 June 2015. Chhattisgarh PCS Pre Exam First Paper (General Studies) 2014 available here with the answer key.

पोस्ट (Post) :- CGPSC State Service Pre Exam 2014
विषय (Subject) :-  Paper I (General Studies)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 07 June 2015 (10.00 AM – 12.00 PM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :-
100

CGPSC State Service Pre Exam 2014
Paper I – (General Studies)
(Official Answer Key)

1. वर्ण व्यवस्था से संबंधित ‘पुरुष सूक्त’ मूलतः पाया जाता है –
(a) अथर्ववेद
(b) सामवेद
(c) ऋग्वेद
(d) मनुस्मृति
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्न में से कौन सा नाम बुद्ध का दूसरा नाम है?
(a) पार्थ
(b) प्रच्छन्न
(c) मिहिर
(d) गुडाकेश
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)
बुद्ध का दूसरा नाम ‘तथागत’ है। गौतम बुद्ध का मूलनाम सिद्धार्थ था।

3. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ के अनुसार मौर्यकालीन न्याय व्यवस्था में निम्नलिखित न्यायालय अस्तित्व में थे।
(1) धर्ममहामात्र
(2) धर्मस्थीय
(3) रज्जुक
(4) कंटकशोधन
सही उत्तर चुनिये –
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 2 एवं 4
(e) 1 एवं 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. बहादुर कलारिन की माची निम्न में से क्या है?
(a) प्राचीन स्मारक
(b) प्राचीन नगर
(c) प्राचीन धर्मशाला
(d) प्राचीन तालाब
(e) प्राचीन मंदिर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. किस चोल राजा ने जल सेना प्रारम्भ की थी?
(a) राजेन्द्र चोल
(b) परांतक प्रथम
(c) राजराज द्वितीय
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी थी?
(a) बीदर
(b) गुलबर्ग
(c) दौलताबाद
(d) हुसैनाबाद
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘राग-गोविन्द’ के रचनाकार हैं –
(a) मीराबाई
(b) नरहरि
(c) सूरदास
(d) रसखान
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. हदीस है एक
(a) इस्लामिक कानून
(b) बन्दोबस्त कानून
(c) सल्लतकालीन कर
(d) मनसबदार
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. अद्वैत दर्शन के संस्थापक हैं –
(a) शंकराचार्य
(b) रामानुजाचार्य
(c) मध्वाचार्य
(d) महात्मा बुद्ध
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. अता अली खाँ किसका नाम था?
(a) अबुल फजल
(b) अबुल फैजी
(c) टोडरमल
(d) आदम खाँ
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)
अता अली खान तानसेन का नाम था।

11. ‘किशनगढ़’ शैली किस कला के लिये प्रसिद्ध है?
(a) मंदिरकला
(b) चित्रकला
(c) युद्ध शैली
(d) मूर्तिकला
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. सूची-1 (1857 के विप्लव के नायक) को सूची-2 (उनके कार्यक्षेत्र) से सुमेलित कीजिए।
सूची-I      –    सूची-II
(a) बख्त खाँ                 (1) अवध
(b) मौलवी अहमदुल्ला (2) कानपुर
(c) कुंवर सिंह              (3) आरा
(d) नाना साहब            (4) दिल्ली
(a) (b) (c) (d)
(a) 3 1 2 4
(b) 3 2 4 1
(c) 4 1 3 2
(d) 4 3 1 2
(e) 2 4 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (छत्तीसगढ़ में आदिवासी विद्रोह एवं उसका नेता) सुमेलित नहीं है?
(a) परलकोट विद्रोह (1825) – गेंद सिंह
(b) तारापुर विद्रोह (1842) – दलगंजन सिंह
(c) मेड़िया विद्रोह (1842) – हिड़मा मांझी
(d) कोई विद्रोह (1859) – गोपीनाथ
(e) बस्तर विद्रोह (1910) – गुंडाधुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. कलकत्ता में सुप्रीम कोर्ट भारत वर्ष में प्रथम बार किस अधिनियम द्वारा बनायी गयी थी?
(a) पिट्स इंडिया ऐक्ट
(b) 1909 का अधिनियम
(c) 1919 का अधिनियम
(d) 1858 का अधिनियम
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

15. बंगाल विभाजन के विरुद्ध राष्ट्रवादियों ने निम्नलिखित कार्यक्रम प्रारम्भ किये –
(1) बायकाट
(2) स्वदेशी
(3) असहयोग
(4) राष्ट्रीय शिक्षा
सही उत्तर चुनिये
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2 एवं 4
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. 2001 की तुलना में 2011 में छत्तीसगढ़ राज्य में जनसंख्या घनत्व में वृद्धि हुई –
(a) 25
(b) 30
(c) 35
(d) 40
(e) 45

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. महादेव पहाड़ियाँ भाग है –
(a) सतपुड़ा
(b) विन्ध्य
(c) पश्चिमी घाट
(d) कैमूर
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. ‘जवाहर सुरंग’ कहाँ से गुजरती है?
(a) पीरपंजाल
(b) बनिहाल
(c) बुर्जिल
(d) जोजिला
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. भारत में 10 लाख एवं अधिक जनसंख्या वाले नगरों की संख्या है –
(a) 50
(b) 60
(c) 100
(d) 80
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)
2011 की जनगणना के अनुसार देश में दस लाखी नगरों की संख्या 53 है ।

20. शिवनाथ नदी की सहायक है –
(a) जमुनिया
(b) बोरई
(c) टेसुवा
(d) खोरसी
(e) कोल्हान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2015 Paper – I (Official Answer Key)

CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2015 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 20 February 2016 को किया गया । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।

The Preliminary Examination of State Service Examination 2015 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 20 February 2016. Chhattisgarh PCS Pre Exam First Paper (General Studies) 2015 available here with the answer key.

पोस्ट (Post) :- CGPSC State Service Pre Exam 2015
विषय (Subject) :-  Paper I (General Studies)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 20 February 2016 (10.00 AM – 12.00 PM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :-
100

CGPSC State Service Pre Exam 2015
Paper I – (General Studies)
(Official Answer Key)

1. इनमें से कौन से स्थल में तीन नगरों के अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) संघोल
(c) कालीबंगन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. सर्वप्रथम ‘स्तूप (Stupa)’ शब्द कहा मिलता है?
(a) ऋग्वेद
(b) जातक कथा
(c) अर्थशास्त्र
(d) अष्टाध्यायी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्नलिखित में से कौन एक ‘अष्टांग योग (Ashtanga yoga)’ का अंश नहीं है?
(a) अनुस्मृति
(b) प्रत्याहार
(c) ध्यान
(d) धारणा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. ‘समाधि मरण (Samadhi Maran)’ किस दर्शन से सम्बन्धित है?
(a) बौद्ध दर्शन
(b) जैन दर्शन
(c) योग दर्शन
(d) लोकायत
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b)

5. एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(a) गोविन्द III
(b) कृष्ण I
(c) कृष्ण II
(d) कृष्ण III
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. शाहजहाँनामा के लेखक हैं?
(a) गुलबदन बेगम
(b) शाहजहाँ
(c) अब्दुल हमीद लाहौरी
(d) इनायत खाँ
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. निम्नलिखित में से किस स्थान पर अकबर को हुमायूँ की मृत्यु की सूचना मिलने पर राजगद्दी पर बैठाया गया था?
(a) काबुल
(b) लाहौर
(c) सरहिन्द
(d) कलानौर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. निम्नलिखित में से अद्वैत वेदान्त (Advait Vedant) के अनुसार किसके द्वारा मुक्ति प्राप्त की जा सकती है?
(a) ज्ञान
(b) कर्म
(c) भक्ति
(d) योग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(a) आगा खाँ
(b) हमीद खाँ
(c) हसन खाँ
(d) एम.ए. जिन्ना
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)
बंगाल विभाजन के पश्चात् ढाका ने नवाब सलीम मुल्लाह के नेतृत्व में 30 दिसंबर, 1906 को ढाका में आयोजित एक बैठक में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के गठन की घोषणा की गई। इस प्रकार मुस्लिम लीग के संस्थापक अध्यक्ष नवाब सलीमुल्लाह थे जबकि कराची में 1907 में आयोजित लींग के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता ‘वकारउल-मुल्क मुस्ताक हुसैन’ ने की थी।

10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष थी
(a) श्रीमती सरोजनी नायडू
(b) सुचेता कृपलानी
(c) राजकुमारी अमृत कौर
(d) एनी बेसेंट
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. भारत छोड़ो’ (Quit India) आंदोलन का प्रस्ताव बम्बई के किस मैदान में पारित किया गया?
(a) मैरीन ड्राइव मैदान
(b) काला घोड़ा मैदान
(c) चैम्बूर मैदान
(d) ग्वालिया टैंक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. पश्चिमी भाग में हिमालय की श्रेणियों का दक्षिण से उत्तर की ओर निम्नांकित में से कौन सा क्रम सही है?
(a) महान हिमालय-लघु हिमालय-शिवालिक
(b) शिवालिक-लघु हिमालय-महान हिमालय
(c) लघु हिमालय-महान हिमालय शिवालिक
(d) शिवालिक-महान हिमालय-लघु हिमालय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. निम्नलिखित सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए
.  सूची-I                          सूची-II
(सिंचाई परियोजना)        (नदी)
(a) संजय गांधी परियोजना    1. पैरी
(b) राजीव गांधी परियोजना   2. महानदी
(c) दुधावा परियोजना           3. खारंग नदी
(d) सिकसार परियोजना      4. मनियारी
निम्नांकित समूहों की मदद से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 3 4
(C) 3 1 2 4
(D) 3 4 2 1
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. निम्नांकित में से कौनसा राष्ट्रीय जलमार्ग कोटटापुरम तथा कोल्लम को जोड़ता है?
(a) गंगा-भागीरथी-हुगली जलमार्ग
(b) ब्रह्मपुत्र नदी जलमार्ग
(c) केरल तटीय नहर जलमार्ग
(d) गोदावरी-कृष्णा बेसिन जलमार्ग
(e) उपर्युक्त में से कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. जब सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लम्बवत् चमकती हैं तब भारत में निम्नांकित में से कौन सी घटना घटित होती है?
(a) उत्तर-पश्चिम भारत में उच्च वायुदाब विकसित होता है
(b) उत्तर-पश्चिम भारत में निम्न वायुदाव विकसित होता है
(c) उत्तर-पश्चिम भारत में वायुदाब में परिवर्तन नहीं होता
(d) उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान बढ़ जाता है
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. निम्नांकित राज्यों में वर्ष 2013-14 में कौनसा राज्य पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) आन्ध्र प्रदेश
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्नलिखित में किस नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन की वर्ष 2014 में स्थापित क्षमता देश में सर्वाधिक है?
(a) बायोमास शक्ति
(b) सौर ऊर्जा
(c) अपशिष्टजनित ऊर्जा
(d) पवन शक्ति
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. निम्नांकित में से वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जिलो का कौनसा समूह लिंगानुपात के घटते क्रम में सही है?
(a) दन्तेवाड़ा-राजनांदगाँव-कोंडागांव
(b) दन्तेवाड़ा-कोंडागांव-राजनांदगांव
(c) कोंडागांव-दन्तेवाड़ा-राजनांदगांव
(d) राजनांदगांव-कोंडगांव-दन्तेवाड़ा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. निम्नांकित सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
.  सूची-I               सूची-II
(जिला)      (% नगरीय जनसंख्या)
(a) दुर्ग                 1. 18.65
(b) धमतरी           2. 59.08
(c) राजनांदगाँव   3. 64.15
(d) रायपुर          4. 17.73
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(a) 2 1 3 4
(b) 1 2 3 4
(c) 3 1 4 2
(d) 4 1 3 2
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यपाल, राष्ट्रपति (President) के अनुमोदन के लिए किसी विधेयक को भेज सकता है?
(a) अनुच्छेद 166
(b) अनुच्छेद 200
(c) अनुच्छेद 239
(d) अनुच्छेद 240
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2016 Paper – I (Official Answer Key)

CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2016 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 19 February 2017 को किया गया । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।

The Preliminary Examination of State Service Examination 2016 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 19 February 2017. Chhattisgarh PCS Pre Exam First Paper (General Studies) 2016 available here with the answer key.

पोस्ट (Post) :- CGPSC State Service Pre Exam 2016
विषय (Subject) :-  Paper I (General Studies)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 19 February 2017 (10.00 AM – 12.00 PM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100

CGPSC State Service Pre Exam 2016
Paper I – (General Studies)
(Official Answer Key)

 

1. भारतीय संस्कृति के अन्तर्गत ‘ऋत्’ का अर्श है
(a) प्राकृतिक नियम
(b) कृत्रिम नियम
(c) मानवीय नियम
(d) सामाजिक नियम
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. ‘तमसोमा ज्योतिर्गमय’ कथन है मूलतः
(a) उपनिषदों का
(b) महाकाव्यों का
(c) पुराणों का
(d) षडदर्शन का
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. किस उपनिषद का शाब्दिक अर्थ सफेद घोडा है?
(a) कठोपनिषद्
(b) छांदोग्य उपनिषद्
(c) तैत्तरीय उपनिषद्
(d) ईशोपनिषद्
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)
श्वेताश्वर उपनिषद्

4. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (6वीं से 12वीं शताब्दी तक दक्षिण भारत का राज्य एवं उसकी राजधानी) सुमेलित नहीं है?
(a) पल्लव – कांचीपुरम
(b) पाण्डय – मदुरै
(c) चेर – पुडुचेरी
(d) चोल – तंजौर
(e) होयसल – द्वारसमुद्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्नलिखित में से कौन-सी जोडी (मुगल एवं मराठा कालीन युद्ध तथा वर्ष) सुमेलित है?
(a) चौसा का युद्ध – 1538 ई.
(b) कन्नौज का युद्ध – 1539 ई.
(c) हल्दीघाटी का युद्ध – 1575 ई.
(d) खानबा का युद्ध – 1657 ई.
(e) खेड़ा का युद्ध – 1699 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (*)
उपरोक्त में से कोई भी विकल्प सुमेलित नहीं है।
(a) चौसा का युद्ध – 26 जून 1539
(b) कन्नौज का युद्ध – 17 मई 1540
(c) हल्दीघाटी का युद्ध – 18 जून 1576
(d) खानबा का युद्ध – 17 मार्च, 1527
(e) खेड़ा का युद्ध – 1707

6. किस भारतीय प्रख्यात इतिहासकार ने 1857 ई की क्रांति को ब्रांति नहीं माना है?
(a) ताराचन्द
(b) डॉ. एस.एन. सेन
(c) सावरकर
(d) डॉ. आर. सी. मजूमदार
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. वेलोर का विद्रोह किस गवर्नर जनरल के समय हुआ था?
(a) वेलेजली
(b) लॉर्ड मिण्टो
(c) लॉर्ड कर्नवालिस
(d) सर जार्ज बार्लो
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. “सत्यार्थ प्रकाश” के लेखक हैं
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) स्वामी निश्चलानन्द
(c) स्वामी चिन्मयानन्द
(d) स्वामी हरिदास
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)
आर्य समाज के संस्थाक स्वामी दयानंद सरस्वती की महत्वपूर्ण रचना ‘सत्यार्थ प्रकाश’ है। इन्हें भारत का मार्टिन लूथर किंग भी कहा जाता है।

9. फरवरी 1928 में आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन ?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) डॉ. एम. ए. अंसारी
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) एम. के. गाँधी
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. विश्व युद्धो के तीच वषों में भारत में सक्रिय क्रांतिकारी आंदोलन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) चन्द्रशेखर आजाद ने अनुशीलन समिति की स्थापना की।
(b) भगत सिंह नौजवान भारत सभा के संस्थापक थे।
(c) प्रफुल्ल चाकी ने हिन्दुस्तान रिपब्लिकन असोसिएशन की स्थापना की।
(d) सूर्यसेन ने हिन्दुस्तान सोशियालिस्ट रिपब्लिकन असोसिएशन गठित किया।
(e) शचीन्द्रनाथ सान्याल यगांतर के संस्थापक थे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. इनमें से कौन सी जोड़ी ( समझौता एवं वर्ष) सुमेलित है?
(a) लखनऊ समझौता – 1916
(b) गांधी – इरविन समझौता – 1932
(c) लियाकत अली – मुलाभाई देसाई समझौता – 1945
(d) शिमला समझौता – 1946
(e) पूना समझौता – 1947

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. अधोलिखित में से कौन सी पर्वत श्रृंखला भारत में प्राचीनतम है?
(4) नीलगिरि
(b) अरावली
(c) सतपुड़ा
(d) पश्चिम घाट
(e) हिमालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. महाभारत काल में महानदी का नाम था
(a) कावेरी
(b) ताप्ती
(c) महानंदा
(d) गंगा
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. अधोलिखित में से कौन सी नदी विभ्रश घाटी में प्रवाहित होती है?
(a) कावेरी
(b) यमुना
(c) सोन
(d) ताप्ती
(e) रिहन्द

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. ‘जरवा जनजाति’ पायी जाती है
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) मिज़ोरम
(d) सिक्किम
(e) निकोबार द्वीप

Show Answer/Hide

Answer – (E)

16. ‘गोविन्द वल्लभ सागर’ स्थित है?
(a) उत्तराखण्ड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) उड़ीसा
(e) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. किस वर्ष केन्द्रीय जल आयोग ने सिंचाई अनुसंधान एवं प्रबन्ध संगठन की स्थापना की?
(a) 1984
(b) 1948
(c) 1964
(d) 2004
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. इनमें से कौन हरित गृह गैस नहीं है?
(a) CH4
(b) CFC
(c) SO2
(d) N2O
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. निम्नांकित क्षेत्रों में कौन सा क्षेत्र मानसून की अरब सागर शाखा से अधिक प्रभावित नहीं होता?
(a) पश्चिम घाट
(b) दकन पठार
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़ बेसिन
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. ‘खेतड़ी’ किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) लौह अयस्क
(b) कोयला
(d) बाक्साइट
(d) मैगनीज
(e) तांबा

Show Answer/Hide

Answer – (E)

error: Content is protected !!