Chhattisgarh PCS Pre Exam 2014 Answer Key

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2014 Paper – I (Official Answer Key)

81. स्वच्छ भारत अभियान में छत्तीसगढ़ के नवरत्न में निम्न में से कौन शामिल नहीं है?
(a) बभ्रुवाहन सिंह
(b) हरीश केड़िया
(c) अनुज शर्मा
(d) जयदेव बघेल
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द आश्रम नारायणपुर के संस्थापक हैं –
(a) स्वामी सत्यरूपानन्द
(b) स्वामी आत्मानन्द
(c) स्वामी रामानन्द
(d) स्वामी अखण्डानन्द
(e) स्वामी ज्योतिरूपानन्द

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. निम्न में से कौन सा आभूषण गला में पहनतें हैं?
(a) ऐठी
(b) नांगमोरी
(c) सुतिया
(d) तरकी
(e) करधनी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. किसने अक्षय ऊर्जा पर छत्तीसगढ़ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार (फरवरी 2015) प्रधानमंत्री से प्राप्त किया?
(a) डॉ. रमण सिंह
(b) सुबोध कुमार सिंह
(c) अमन कुमार
(d) अजय सिंह
(e) सुनील कुमार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. छत्तीसगढ़ में धान के छिलके (बायोमास) से कितना विद्युत उत्पादन हो रहा है?
(a) लगभग 160 मेगावाट
(b) लगभग 260 मेगावाट
(c) लगभग 290 मेगावाट
(d) लगभग 360 मेगावाट
(e) लगभग 390 मेगावाट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को प्रतिमाह कितनी यूनिट बिजली मुफ्त दी जाती है?
(a) 30 यूनिट
(b) 35 यूनिट
(c) 40 यूनिट
(d) 45 यूनिट
(e) 42 यूनिट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. पं. दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के अंतर्गत 2012-13 में किस महाविद्यालय के छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया?
(a) शास. काकतीय स्नात. महाविद्यालय, जगदलपुर
(b) शास. जे. वाय. छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर
(c) शास. एन.ई.एस. महाविद्यालय, जशपुर
(d) शास. व्ही, वाय. टी. महाविद्यालय, दुर्ग
(e) शास. दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. पशु संगणना 2007 के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में पशुओं की संख्या का सही क्रम है (बढ़ते क्रम में)
(a) बैल, गाय, भैंसवंशीय, बकरे-बकरियाँ
(b) गाय, बैल, बकरे-बकरियाँ, भैंसवंशीय
(c) भैंसवंशीय, बकरे-बकरियाँ, गाय, बैल
(d) बकरे-बकरियाँ, भैंसवंशीय, बैल, गाय
(e) बकरे-बकरियाँ, भैंसवंशीय, गाय, बैल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. भारत के प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ लिया
(a) 26 मई, 2014 को
(b) 12 जून, 2014 को
(c) 29 मई, 2014 को
(d) 15 जून, 2014 को
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ आरम्भ की गयी –
(a) 25 अगस्त, 2014 में
(b) 26 अगस्त, 2014 में
(c) 27 अगस्त, 2014 में
(d) 28 अगस्त, 2014 में
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. 102वाँ भारतीय विज्ञान काँग्रेस का आयोजन 3 से 7 जनवरी, 2015 को हुआ था –
(a) TIFR बेंगलुरु में
(b) BARC मुंबई में
(c) IIT दिल्ली में
(d) मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई में
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. योजना-आयोग के स्थान पर ‘नीति-आयोग’ का गठन हुआ –
(a) 1 जनवरी, 2015 को
(b) 5 जनवरी, 2015 को
(c) 26 जनवरी, 2015 को
(d) 31 जनवरी, 2015 को
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. 2014 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किस आविष्कार के लिए मिला?
(a) लाल LED के लिए
(b) हरा LED के लिए
(c) सफेद LED के लिए
(d) पीला LED के लिए
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

94. वर्ष 2012-13 में भारत की सकल घरेलू बचत दर थी –
(a) 30.1 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद का
(b) 25.8 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद का
(c) 22.3 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद का
(d) 34.6 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद का
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. वर्ष 2012 में भारत के मानव विकास सूकचांक का मूल्य था –
(a) 0.387
(b) 0.454
(c) 0.416
(d) 0.554
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. भारत में सकल घरेलू उत्पाद वर्ष 2012-13 के 4.5 प्रतिशत की तुलना में वर्ष 2013-14 में 4.7 प्रतिशत तक बढ़ी जिसका कारण था –
(a) सेवा क्षेत्र की उच्च वृद्धि दर
(b) निर्माण क्षेत्र की उच्च वृद्धि दर
(c) कृषि एवं संबंधित क्षेत्र की उच्च वृद्धि दर
(d) उपरोक्त सभी सही है
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. वर्ष 2010-11 में भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को किस उपलब्धि के लिए ‘कृषि कर्मण पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया?
(a) अलग से कृषि बजट की प्रस्तुति
(b) उच्च कृषि विकास दर
(c) कृषि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन द्वारा धान का रिकॉर्ड उत्पादन
(d) सभी प्रमुख फसलों की उत्पादकता में वृद्धि
(e) कृषि को अधिक प्राथमिकता देना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. लाखड़ी क्या है?
(a) एक कीड़ा
(b) संख्या
(c) एक दाल
(d) लाख की चूड़ी
(e) वृक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. प्रधानमंत्रियों को उनके कार्यकाल के साथ सुमेलित कीजिए।
(i) देवगौड़ा                          (a) 1999-2004
(ii) चन्द्रशेखर                      (b) 1989-90
(iii) अटल बिहारी वाजपेयी  (c) 1990-91
(iv) इन्द्र कुमार गुजराल       (d) 1996-97
(v) विश्वनाथ प्रताप सिंह        (e) 1997-98
.   (a) (b) (c) (d) (e)
(a) (i) (ii) (iii) (iv) (v)
(b) (v) (iv) (iii) (ii) (i)
(c) (iii) (i) (ii) (v) (iv)
(d) (iii) (v) (ii) (i) (iv)
(e) (ii) (i) (iii) (v) (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. निम्नलिखित में से कौनसा निर्धनता विरोधी कार्यक्रम नहीं है?
(a) आर.एल.ई.जी.पी.
(b) आई.आर.डी.पी.
(c) एन.आर.ई.पी.
(d) एम.आर.टी.पी.
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read More :

Read More for Solved Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!