Chhattisgarh PCS Pre Exam 2014 Answer Key

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2014 Paper – I (Official Answer Key)

CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2014 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 07 June 2015 को किया गया । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।

The Preliminary Examination of State Service Examination 2015 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 07 June 2015. Chhattisgarh PCS Pre Exam First Paper (General Studies) 2014 available here with the answer key.

पोस्ट (Post) :- CGPSC State Service Pre Exam 2014
विषय (Subject) :-  Paper I (General Studies)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 07 June 2015 (10.00 AM – 12.00 PM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :-
100

CGPSC State Service Pre Exam 2014
Paper I – (General Studies)
(Official Answer Key)

1. वर्ण व्यवस्था से संबंधित ‘पुरुष सूक्त’ मूलतः पाया जाता है –
(a) अथर्ववेद
(b) सामवेद
(c) ऋग्वेद
(d) मनुस्मृति
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्न में से कौन सा नाम बुद्ध का दूसरा नाम है?
(a) पार्थ
(b) प्रच्छन्न
(c) मिहिर
(d) गुडाकेश
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)
बुद्ध का दूसरा नाम ‘तथागत’ है। गौतम बुद्ध का मूलनाम सिद्धार्थ था।

3. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ के अनुसार मौर्यकालीन न्याय व्यवस्था में निम्नलिखित न्यायालय अस्तित्व में थे।
(1) धर्ममहामात्र
(2) धर्मस्थीय
(3) रज्जुक
(4) कंटकशोधन
सही उत्तर चुनिये –
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 2 एवं 4
(e) 1 एवं 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. बहादुर कलारिन की माची निम्न में से क्या है?
(a) प्राचीन स्मारक
(b) प्राचीन नगर
(c) प्राचीन धर्मशाला
(d) प्राचीन तालाब
(e) प्राचीन मंदिर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. किस चोल राजा ने जल सेना प्रारम्भ की थी?
(a) राजेन्द्र चोल
(b) परांतक प्रथम
(c) राजराज द्वितीय
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी थी?
(a) बीदर
(b) गुलबर्ग
(c) दौलताबाद
(d) हुसैनाबाद
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘राग-गोविन्द’ के रचनाकार हैं –
(a) मीराबाई
(b) नरहरि
(c) सूरदास
(d) रसखान
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. हदीस है एक
(a) इस्लामिक कानून
(b) बन्दोबस्त कानून
(c) सल्लतकालीन कर
(d) मनसबदार
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. अद्वैत दर्शन के संस्थापक हैं –
(a) शंकराचार्य
(b) रामानुजाचार्य
(c) मध्वाचार्य
(d) महात्मा बुद्ध
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. अता अली खाँ किसका नाम था?
(a) अबुल फजल
(b) अबुल फैजी
(c) टोडरमल
(d) आदम खाँ
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)
अता अली खान तानसेन का नाम था।

11. ‘किशनगढ़’ शैली किस कला के लिये प्रसिद्ध है?
(a) मंदिरकला
(b) चित्रकला
(c) युद्ध शैली
(d) मूर्तिकला
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. सूची-1 (1857 के विप्लव के नायक) को सूची-2 (उनके कार्यक्षेत्र) से सुमेलित कीजिए।
सूची-I      –    सूची-II
(a) बख्त खाँ                 (1) अवध
(b) मौलवी अहमदुल्ला (2) कानपुर
(c) कुंवर सिंह              (3) आरा
(d) नाना साहब            (4) दिल्ली
(a) (b) (c) (d)
(a) 3 1 2 4
(b) 3 2 4 1
(c) 4 1 3 2
(d) 4 3 1 2
(e) 2 4 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (छत्तीसगढ़ में आदिवासी विद्रोह एवं उसका नेता) सुमेलित नहीं है?
(a) परलकोट विद्रोह (1825) – गेंद सिंह
(b) तारापुर विद्रोह (1842) – दलगंजन सिंह
(c) मेड़िया विद्रोह (1842) – हिड़मा मांझी
(d) कोई विद्रोह (1859) – गोपीनाथ
(e) बस्तर विद्रोह (1910) – गुंडाधुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. कलकत्ता में सुप्रीम कोर्ट भारत वर्ष में प्रथम बार किस अधिनियम द्वारा बनायी गयी थी?
(a) पिट्स इंडिया ऐक्ट
(b) 1909 का अधिनियम
(c) 1919 का अधिनियम
(d) 1858 का अधिनियम
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

15. बंगाल विभाजन के विरुद्ध राष्ट्रवादियों ने निम्नलिखित कार्यक्रम प्रारम्भ किये –
(1) बायकाट
(2) स्वदेशी
(3) असहयोग
(4) राष्ट्रीय शिक्षा
सही उत्तर चुनिये
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2 एवं 4
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. 2001 की तुलना में 2011 में छत्तीसगढ़ राज्य में जनसंख्या घनत्व में वृद्धि हुई –
(a) 25
(b) 30
(c) 35
(d) 40
(e) 45

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. महादेव पहाड़ियाँ भाग है –
(a) सतपुड़ा
(b) विन्ध्य
(c) पश्चिमी घाट
(d) कैमूर
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. ‘जवाहर सुरंग’ कहाँ से गुजरती है?
(a) पीरपंजाल
(b) बनिहाल
(c) बुर्जिल
(d) जोजिला
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. भारत में 10 लाख एवं अधिक जनसंख्या वाले नगरों की संख्या है –
(a) 50
(b) 60
(c) 100
(d) 80
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)
2011 की जनगणना के अनुसार देश में दस लाखी नगरों की संख्या 53 है ।

20. शिवनाथ नदी की सहायक है –
(a) जमुनिया
(b) बोरई
(c) टेसुवा
(d) खोरसी
(e) कोल्हान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!