41. वैट (VAT) किस प्रकार का कर है?
(a) प्रत्यक्ष
(b) अप्रत्यक्ष
(c) वैकल्पिक
(d) दोनों (b) एवं (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
वैट का प्रथम प्रतिपादन 1918 में एफ. वान सीमेंस ने किया तथा मारिशफोर तथा कार्लशूप ने इसे विकसित किया। भारत में मूल्यवर्धित कर 1 अप्रैल, 2005 से 22 राज्यों एवं 7 केंद्रशासित प्रदेशों में लागू किया गया। इसके बाद जनवरी, 2007 में तमिलनाडु, पुडुचेरी में 1 अप्रैल, 2007 तथा उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी, 2008 से लागू किया गया। लक्षद्वीप तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह ऐसे संघ शासित क्षेत्र है जहाँ बिक्रीकर नहीं है। इसलिए वैट की बात नहीं | होती। वैट लागू करने वाला पहला हरियाणा राज्य रहा तथा अंतिम राज्य उत्तर प्रदेश रहा।
42. भारत में बीमा क्षेत्र का नियम कौन-सी संस्था करती है?
(a) डी. एफ. एच. आई.
(b) सी. आई. आई.
(c) सेबी
(d) आई. आर. डी. ए.
(e) एल. आई. सी.
Show Answer/Hide
43. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का क्या सूचकांक है?
(a) डो जोन्स
(b) निक्की
(c) एस. एण्ड पी.
(d) नासडेक
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
44. तपेदिक रोग का कारण है –
(a) विषाणु
(b) जीवाणु
(c) कवक
(d) प्रोटोजोआ
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
45. सर्पदंश का प्रभाव शरीर के किस अंग पर सबसे पहले होता है?
(a) नाड़ी मण्डल पर
(b) मस्तिष्क पर
(c) रक्त संचार पर
(d) फेफड़ों पर
(e) हृदय पर
Show Answer/Hide
46. मानव त्वचा है –
(a) एक कोशिका
(b) एक ऊतक
(c) एक अंग
(d) उपर्युक्त तीनों नहीं
(e) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
47. इन्सुलिन स्रावित होता है –
(a) स्प्लीन द्वारा
(b) गोनड द्वारा
(c) यकृत द्वारा
(d) पैंक्रियाज द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. रंग-अंध व्यक्ति इनमें से किस रंगों का भेद नहीं कर सकता?
(a) पीला और हरा
(b) काला और नीला
(c) लाल और हरा
(d) नीला और हरा
(e) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
49. जीन्स इनसे बने होते हैं –
(a) न्यूक्लिक एसिड्स
(b) प्रोटीन्स
(c) कार्बोहाइड्रेट्स
(d) लिपिड्स
(e) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
50. भारत में एच. आई. वी. उन्नत बीज (HYV seeds) की किस्म किसके द्वारा प्रारम्भ की गई?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) महालनोबिस
(c) नॉरमन बोरलॉग
(d) वी. कुरियन
(e) मौलाना आजाद
Show Answer/Hide
51. अतिहानिकारक अल्ट्रावायलेट (UV) किरणें कौन सी हैं?
(a) UVA
(b) UVC
(c) UVB
(d) UVD
(e) UVF
Show Answer/Hide
52. ग्लोबल वार्मिंग की स्थिति वातावरण में किस गैस की गहनता से पैदा होती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बनडाइऑक्साइड
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन
(e) अमोनिया
Show Answer/Hide
53. आजकल वातावरण में CO2 की सघनता की मात्रा में पीपीएम में लगभग –
(a) 250
(b) 300
(c) 360
(d) 400
(e) 460
Show Answer/Hide
54. क्लाइमेट शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(a) अंग्रेजी
(b) लेटिन
(c) ग्रीक
(d) जर्मन
(e) जापानी
Show Answer/Hide
55. छत्तीसगढ़ के किस जिले में लौह अयस्क का सबसे अधिक उत्पादन होता है?
(a) दंतेवाड़ा
(b) बस्तर
(c) कांकेर
(d) दुर्ग
(e) राजनांदगाँव
Show Answer/Hide
56. छत्तीसगढ़ के किस जिले में सबसे अधिक चूना पत्थर का उत्पादन होता है?
(a) महासमुंद
(b) धमतरी
(c) रायपुर
(d) रायगढ़
(e) सरगुजा
Show Answer/Hide
57. छत्तीसगढ़ सरकार ने अहिंसा और गौरक्षा के लिए कौन-सा सम्मान स्थापित किया है?
(a) मिनीमाता सम्मान
(b) यति यतनलाल सम्मान
(c) गुरु घासीदास सम्मान
(d) पं. सुदरीलाल शर्मा सम्मान
(d) महाराजा अग्रसेन सम्मान
Show Answer/Hide
58. वर्ष 2012 का दानवीर भामाशाह सम्मान किसे प्राप्त हुआ?
(a) रमेश मोदी
(b) आर. एस. बारले
(c) रविशंकर व्यास
(d) अगहन सिंह
(e) रेहाना निजायी
Show Answer/Hide
59. छत्तीसगढ़ सरकार ने तकनीकी विद्यार्थियों को लैपटॉप और टेबलेट वितरण का शुभारम्भ कहाँ से किया?
(a) भिलाई
(b) बिलासपुर
(c) राजनांदगांव
(d) रायपुर
(e) कांकेर
Show Answer/Hide
60. छत्तीसगढ़-उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे –
(a) अनंग कुमार पटनायक
(b) डब्ल्यू. ए. शिशाक
(c) एच. एल. दत्तू
(d) जगदीश भल्ला
(e) राजीव गुप्ता
Show Answer/Hide