61. विधानसभा के सदस्यों की निरर्हताओं से सम्बन्धित प्रश्नों पर अन्तिम विनिश्चय किसके द्वारा लिया जाता है?
(a) मुख्यमंत्री द्वारा
(b) राज्यपाल द्वारा
(c) उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश द्वारा
(d) विधान सभा के अध्यक्ष द्वारा
Click to show/hide
62. उत्तर प्रदेश की विधान परिषद् में राज्यपाल द्वारा कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?
(a) कुल सदस्यों का 1/10
(b) कुल सदस्यों का 1/8
(c) कुल सदस्यों का 1/7
(d) कुल सदस्यों का ⅙
Click to show/hide
63. निम्नलिखित में से कौनसा विषय समवर्ती सूची का है?
(a) पुलिस
(b) अपराधिक मामले
(c) रेडियो और टेलीविजन
(d) विदेशी मामले
Click to show/hide
64. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2012 में मुख्य निर्वाचन अधिकारी थे
(a) अनिता मेश्राम
(b) उमेश सिन्हा
(c) अवनीश शर्मा
(d) मृत्युंजय कुमार
Click to show/hide
65. उ. प्र. के विधान सभा 2012 के दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस महिला प्रत्याशियों की संख्या
(a) 8
(b) 9
(c) 7
(d) 10
Click to show/hide
66. वर्तमान में लोक सेवा में निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव व्यय की अधिकतम सीमा क्या है?
(a) रु. 25 लाख
(b) रु. 40 लाख
(c) रु. 70 लाख
(d) रु. एक करोड़
Click to show/hide
67. ‘पंचायती राज’ विषय निम्नलिखित में से किस सूची में सम्मिलित है?
(a) संघीय सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) अवशिष्ट सूची
Click to show/hide
68. पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था की संस्तुति किस समिति द्वारा की गई?
(a) बलवन्तराय मेहता समिति
(b) अशोक मेहता समिति
(c) एल.एम. सिंधवी समिति
(d) जी.वी.के राव समिति
Click to show/hide
69. जिस संविधान संशोधन से नागरिकों के ‘सम्पत्ति के अधिकार’ का मूलाधिकारों की सूची से निष्कासन किया गया वह है
(a) बयालीसवाँ संशोधन
(b) तैंतालीसवाँ संशोधन
(c) चौवाालीसवाँ संशोधन
(d) पैंतालीसवाँ संशोधन
Click to show/hide
70. उत्तर प्रदेश को 4 छोटे प्रदेशों में बाँटने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश विधान सभा में कब पारित हुआ?
(a) 24-11-2011
(b) 21-11-2011
(c) 22-11-2011
(d) 23-11-2011
Click to show/hide
71. निम्नलिखित में से कौनसा एक प्राविधान भारतीय संविधान के अन्तर्गत संसद के सदस्यों के विशेषाधिकारों तथा उन्मुक्तियों को निर्धारित करता है?
(a) अनुच्छेद 104
(b) अनुच्छेद 105
(c) अनुच्छेद 82
(b) अनुच्छेद 117
Click to show/hide
72. निम्नलिखित में से कौनसा विषय भारतीय संविधान की ‘संघ सूची’ से सम्बन्धित नहीं है?
(a) रक्षा
(b) वैदेशिक मामले
(c) रेलवे
(d) कृषि
Click to show/hide
73. ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति है
(a) परामर्शदात्री निकाय
(b) प्रशासनिक प्राधिकरण
(c) परामर्शी समिति
(d) पर्यवेक्षकीय प्राधिकरण
Click to show/hide
74. निम्नांकित में से दलबदल विरोधी विधेयक के सम्बन्ध में क्या सत्य नहीं है?
(a) एक सांसद या विधायक अनर्ह ठहराया जाएगा यदि उसने उस दल की सदस्यता स्वेच्छापूर्वक त्याग दी हो जिससे वह सम्बन्धित था
(b) किसी सदन में किसी विशेष मुद्दे पर होने वाले मतदान से अनुपस्थिति बनाए रखने पर उस सांसद या विधायक को अनर्ह ठहराया जाएगा।
(c) किसी सदस्य को अनर्ह नहीं ठहराया जाएगा यदि राजनीतिक दलों का समावेश होता है।
(d) लोक सभा के सभापति को अनर्ह नहीं ठहराया जाएगा यदि वह बाद में किसी अन्य राजनीतिक दल का सदस्य बन जाता है।
Click to show/hide
75. भारत के समतल प्रदेश में स्थित गाँव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत आते हैं, यदि उस गाँव की जनसंख्या ______ से अधिक हो।
(a) 500
(b) 1000
(c) 1500
(d) 2000
Click to show/hide
76. भारत में बैंकों का पहली बार राष्ट्रीयकारण हुआ था
(a) 1950 में
(b) 1960 में
(c) 1969 में
(d) 1979 में
Click to show/hide
77. पेन्सिल का लैड है
(a) लकड़ी का कोयला
(b) कोयला
(c) ग्रेफाइट
(d) लैम्प ब्लैक
Click to show/hide
78. सोनार निम्नलिखित प्रयोग में लाया जाता है
(a) अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा
(b) डॉक्टरों द्वारा
(c) इन्जीनियरों द्वारा
(d) नौसंचालकों द्वारा
Click to show/hide
79. पाइरोमीटर निम्नलिखित को मापने के प्रयोग में लाया जाता है
(a) वायुदबाव
(b) उच्च तापमान
(c) आर्द्रता
(d) भूकम्प की तीव्रता
Click to show/hide
80. अवतल लेंस प्रयुक्त होता है सुधार हेतु
(a) मोतियाबिन्द
(b) दीर्घ दृष्टि
(c) निकट दृष्टि
(d) दूर दृष्टि
Click to show/hide