CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2015 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 20 February 2016 को किया गया । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।
The Preliminary Examination of State Service Examination 2015 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 20 February 2016. Chhattisgarh PCS Pre Exam First Paper (General Studies) 2015 available here with the answer key.
पोस्ट (Post) :- CGPSC State Service Pre Exam 2015
विषय (Subject) :- Paper I (General Studies)
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 20 February 2016 (10.00 AM – 12.00 PM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100
CGPSC State Service Pre Exam 2015
Paper I – (General Studies)
(Official Answer Key)
1. इनमें से कौन से स्थल में तीन नगरों के अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) संघोल
(c) कालीबंगन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
2. सर्वप्रथम ‘स्तूप (Stupa)’ शब्द कहा मिलता है?
(a) ऋग्वेद
(b) जातक कथा
(c) अर्थशास्त्र
(d) अष्टाध्यायी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से कौन एक ‘अष्टांग योग (Ashtanga yoga)’ का अंश नहीं है?
(a) अनुस्मृति
(b) प्रत्याहार
(c) ध्यान
(d) धारणा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
4. ‘समाधि मरण (Samadhi Maran)’ किस दर्शन से सम्बन्धित है?
(a) बौद्ध दर्शन
(b) जैन दर्शन
(c) योग दर्शन
(d) लोकायत
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b)
5. एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(a) गोविन्द III
(b) कृष्ण I
(c) कृष्ण II
(d) कृष्ण III
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
6. शाहजहाँनामा के लेखक हैं?
(a) गुलबदन बेगम
(b) शाहजहाँ
(c) अब्दुल हमीद लाहौरी
(d) इनायत खाँ
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित में से किस स्थान पर अकबर को हुमायूँ की मृत्यु की सूचना मिलने पर राजगद्दी पर बैठाया गया था?
(a) काबुल
(b) लाहौर
(c) सरहिन्द
(d) कलानौर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. निम्नलिखित में से अद्वैत वेदान्त (Advait Vedant) के अनुसार किसके द्वारा मुक्ति प्राप्त की जा सकती है?
(a) ज्ञान
(b) कर्म
(c) भक्ति
(d) योग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
9. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(a) आगा खाँ
(b) हमीद खाँ
(c) हसन खाँ
(d) एम.ए. जिन्ना
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
बंगाल विभाजन के पश्चात् ढाका ने नवाब सलीम मुल्लाह के नेतृत्व में 30 दिसंबर, 1906 को ढाका में आयोजित एक बैठक में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के गठन की घोषणा की गई। इस प्रकार मुस्लिम लीग के संस्थापक अध्यक्ष नवाब सलीमुल्लाह थे जबकि कराची में 1907 में आयोजित लींग के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता ‘वकारउल-मुल्क मुस्ताक हुसैन’ ने की थी।
10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष थी
(a) श्रीमती सरोजनी नायडू
(b) सुचेता कृपलानी
(c) राजकुमारी अमृत कौर
(d) एनी बेसेंट
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
11. भारत छोड़ो’ (Quit India) आंदोलन का प्रस्ताव बम्बई के किस मैदान में पारित किया गया?
(a) मैरीन ड्राइव मैदान
(b) काला घोड़ा मैदान
(c) चैम्बूर मैदान
(d) ग्वालिया टैंक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
12. पश्चिमी भाग में हिमालय की श्रेणियों का दक्षिण से उत्तर की ओर निम्नांकित में से कौन सा क्रम सही है?
(a) महान हिमालय-लघु हिमालय-शिवालिक
(b) शिवालिक-लघु हिमालय-महान हिमालय
(c) लघु हिमालय-महान हिमालय शिवालिक
(d) शिवालिक-महान हिमालय-लघु हिमालय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
13. निम्नलिखित सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए
. सूची-I सूची-II
(सिंचाई परियोजना) (नदी)
(a) संजय गांधी परियोजना 1. पैरी
(b) राजीव गांधी परियोजना 2. महानदी
(c) दुधावा परियोजना 3. खारंग नदी
(d) सिकसार परियोजना 4. मनियारी
निम्नांकित समूहों की मदद से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 3 4
(C) 3 1 2 4
(D) 3 4 2 1
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
14. निम्नांकित में से कौनसा राष्ट्रीय जलमार्ग कोटटापुरम तथा कोल्लम को जोड़ता है?
(a) गंगा-भागीरथी-हुगली जलमार्ग
(b) ब्रह्मपुत्र नदी जलमार्ग
(c) केरल तटीय नहर जलमार्ग
(d) गोदावरी-कृष्णा बेसिन जलमार्ग
(e) उपर्युक्त में से कोई नही
15. जब सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लम्बवत् चमकती हैं तब भारत में निम्नांकित में से कौन सी घटना घटित होती है?
(a) उत्तर-पश्चिम भारत में उच्च वायुदाब विकसित होता है
(b) उत्तर-पश्चिम भारत में निम्न वायुदाव विकसित होता है
(c) उत्तर-पश्चिम भारत में वायुदाब में परिवर्तन नहीं होता
(d) उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान बढ़ जाता है
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
16. निम्नांकित राज्यों में वर्ष 2013-14 में कौनसा राज्य पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) आन्ध्र प्रदेश
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में किस नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन की वर्ष 2014 में स्थापित क्षमता देश में सर्वाधिक है?
(a) बायोमास शक्ति
(b) सौर ऊर्जा
(c) अपशिष्टजनित ऊर्जा
(d) पवन शक्ति
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
18. निम्नांकित में से वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जिलो का कौनसा समूह लिंगानुपात के घटते क्रम में सही है?
(a) दन्तेवाड़ा-राजनांदगाँव-कोंडागांव
(b) दन्तेवाड़ा-कोंडागांव-राजनांदगांव
(c) कोंडागांव-दन्तेवाड़ा-राजनांदगांव
(d) राजनांदगांव-कोंडगांव-दन्तेवाड़ा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
19. निम्नांकित सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
. सूची-I सूची-II
(जिला) (% नगरीय जनसंख्या)
(a) दुर्ग 1. 18.65
(b) धमतरी 2. 59.08
(c) राजनांदगाँव 3. 64.15
(d) रायपुर 4. 17.73
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(a) 2 1 3 4
(b) 1 2 3 4
(c) 3 1 4 2
(d) 4 1 3 2
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
20. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यपाल, राष्ट्रपति (President) के अनुमोदन के लिए किसी विधेयक को भेज सकता है?
(a) अनुच्छेद 166
(b) अनुच्छेद 200
(c) अनुच्छेद 239
(d) अनुच्छेद 240
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide