81. जंग रहित लोहा बनाने में प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है
(a) एल्यूमीनियम
(b) कार्बन
(c) क्रोमियम
(d) टिन
Show Answer/Hide
82. लम्बे समय की कसरत का मुख्य ईंधन क्या होता है?
(a) वसा
(b) प्रोटीन
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
83. गैल्वनीकृत लोहे पर लेप होता है
(a) एल्यूमिनियम का
(b) गैलेना का
(c) चांदी का
(d) जस्ते का
Show Answer/Hide
84. पीतल में कौनसी धातुओं का संयोग होता है?
(a) ताँबा एवं निकल
(b) ताँबा एवं टिन
(c) ताँबा एवं जस्ता
(d) ताँबा + जस्ता एवं निकल
Show Answer/Hide
85. विटामिन-डी में निम्नलिखित में से क्या पाया जाता है?
(a) एस्कॉर्बिक अम्ल
(b) केल्सिफेरॉल
(c) फॉलिक अम्ल
(d) रेटिनॉल
Show Answer/Hide
86. निम्नलिखित में से कौनसा विटामिन पानी में घुलनशील है?
(a) Vitamin A
(b) Vitamin B
(c) Vitamin D
(d) Vitamin E
Show Answer/Hide
87. सर्वाधिक विद्युत् चालकता वाला तत्व क्या है?
(a) चांदी
(b) कॉपर
(c) एल्यूमिनियम
(d) लोहा
Show Answer/Hide
88. किसी श्रेणी का बहुलक मूल्य होता है
(a) मध्यवर्ती मूल्य
(b) सर्वाधिक बारम्बारता वाला मूल्य
(c) न्यूनतम बारम्बारता मूल्य
(d) सीमान्त मूल्य
Show Answer/Hide
89. भारत में मेनग्रोव (ज्वारीय वन) वनस्पति मुख्यतः पाई जाती है
(a) मलाबार तट
(b) सुन्दरवन
(c) कच्छ का रन
(d) दण्डकारण्य
Show Answer/Hide
90. मशरूम क्या है?
(a) कवक
(b) पौधा
(c) पशु
(d) बैक्टीरिया
Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित में कौन कीट नहीं है?
(a) तितली
(b) तिलचट्टा
(c) मच्छर
(d) मकड़ी
Show Answer/Hide
92. शार्क मछली में कितनी हडिड्याँ होती हैं?
(a) 100
(b) 0
(c) 200
(d) 300
Show Answer/Hide
शार्क के शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती। शार्क के कंकाल आम हड्डियों के नहीं बने होते। उनके कंकाल कार्टिलेज के बने होते हैं, जो बेहद नरम व लचीली हड्डियोंवाले होते हैं।
93. मेढक कोल्ड-ब्लड एनीमल है
(a) सही
(b) गलत
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
94. कुत्ता (Dog) एक शाकाहारी जानवर है
(a) सही
(b) गलत
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
95. वर्तमान आनुवंशिक विज्ञान का जनक कौन है?
(a) ग्रेगर जोहान मेण्डल
(b) ह्यरुगो डे व्राइस
(c) चार्ल्स डारविन
(d) थामस हंट मार्गन
Show Answer/Hide
96. निम्नलिखित में से कौन मछली नहीं है?
(a) स्टार फिश
(b) सा फिश
(c) पाइप फिश
(d) गिटार फिश
Show Answer/Hide
97. भारत में सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है
(a) शान्त घाटी
(b) कश्मीर घाटी
(c) फूलों की घाटी
(d) दामोदर घाटी
Show Answer/Hide
98. ओजोन पर्त पाई जाती है
(a) प्रकाश मण्डल में
(b) क्षोभ मण्डल में
(c) क्षोभ सीमा में
(d) समताप मण्डल में
Show Answer/Hide
99. भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है?
(a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(b) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(c) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(d) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer/Hide
100. प्रथम तल से द्वितीय तल पर जाने के लिए 6 सीढ़ियाँ हैं। कोई भी दो व्यक्ति एक ही सीढ़ी पर नहीं हो सकते हैं। R,P से 2 सीढ़ियाँ ऊपर है, Q, S से एक सीढ़ी ऊपर है और R, S से 2 सीढ़ियाँ नीचे है। यदि P पहली सीढ़ी पर है तो Q कौनसी सीढ़ी पर है?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) तीसरी
(d) छठी
Show Answer/Hide