Chhattisgarh PCS Pre Exam 2012 Answer Key

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2012 Paper – I (Official Answer Key)

81. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी सुमेलित नहीं है?
(छत्तीसगढ़ के संरक्षित स्मारक एवं जिले)
(a) कर्णेश्वर महादेव मंदिर समूह – धमतरी
(b) सिद्धेश्वर मंदिर – बलौदाबाजार भाटापारा
(c) फणिकेश्वरनाथ महादेव मंदिर – गरियाबंद
(d) कपिलेश्वर मंदिर समूह – बालोद
(e) अक्ष्मणेश्वर मंदिर – मुंगेली

Show Answer/Hide

Answer – (E)

82. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित स्थान उत्खनन के फलस्वरूप पर्यटन केंद्रों के रूप में जाने जाते हैं –
1. पचराही
2. महेशपुर
3. नागपुरा
4. सिरपुर
सही उत्तर चुनिए –
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2 एवं 4
(e) 1, 2, 3 एवं 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ी साहित्यकार एवं उनकी रचना) सुमेलित है?
(a) पं. सुंदरलाल शर्मा – दानलीला
(b) मुकुटधर पाण्डेय – हीरू के कहिनी
(c) कुंजबिहारी चौबे – कछेरी
(d) पृथ्वीपाल तिवारी – नागलीला
(e) नरेन्द्रदेव वर्मा – छत्तीसगढ़ महतारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. निम्नलिखित सूचियों को सुमेलित कीजिए –

सूची – I
(जनजातीय विवाह)  
सूची – II
(वास्तविक नाम)
(a) क्रय विवाह  1. पारिंग धन
(b) सेवा विवाह  2. लमसेना
(c) अपहरण विवाह  3. पायसोतुर
(d) गंधर्व विवाह  4. पोटा

(a) (b) (c) (d)
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 3 1 2
(e) 4 1 2 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. निम्नलिखित कथन पढ़िए –
1. बस्तर की जनजाति में ‘भतरा नाट’ प्रचलित है।
2. भतरा नाट की कथावस्तु पौराणिक घटनाएं हैं।
3. भतरा नाट में सभी कलाकार पुरुष होते हैं।
सही उत्तर चुनिए –
(a) 1, 2 एवं 3 सही हैं
(b) 1 एवं 2 सही हैं
(c) 1 एवं 3 सही हैं
(d) केवल 1 सही है
(e) केवल 3 सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (जनजाति एवं युवागृह) सुमेलित है?
(a) गोंड – घोटुल
(b) मुरिया – बेलोआ
(c) उरांव – धुमकुरिया
(d) कमार – लहुरा
(e) कांवर – छरहट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. बस्तर की परम्परागत शिल्पकला के प्रसिद्ध शिल्पकार कौन हैं?
(a) नर्मदा सोनसाय
(b) बेलगूर मंडावी
(c) आनंद सिंह श्याम
(d) जयदेव बघेल
(e) गोविंदराम झारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. अबूझमाड़िया आदिवासियों का प्रमुख पर्व है –
(a) गोंचा
(b) घेरसा
(c) कक्सार
(d) करमा
(e) दियारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. बिलासपुर में भारत छोड़ो आन्दोलन के नेता थे –
1. ठाकुर छेदीलाल
2. जयनारायण पाण्डे
3. जदुनंदन प्रसाद श्रीवास्तव
4. राजकिशोर वर्मा
सही उत्तर चुनिए –
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2 एवं 4
(e) 1, 2, 3 एवं 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित किन जिलों की सीमा दूसरे राज्यों को स्पर्श नहीं करती?
(a) सरगुजा, बेमेतरा जांजगीर-चाम्पा, धमतरी
(b) बालोद, बेमेतरा, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा
(c) जशपुर, रायपुर, दन्तेवाड़ा, दुर्ग
(d) सूरजपुर, राजनांदगाँव, बीजापुर, महासमुंद
(e) राजनांदगाँव, रायपुर, बस्तर, बीजापुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. निम्नलिखित में से कौन-सा भौतिक भाग छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक क्षेत्र घेरता है?
(a) शिवनाथ मैदान
(b) हंसदेव मैदान
(c) महानदी मैदान
(d) इन्द्रावती मैदान
(e) शंखिनी-डंकिनी मैदान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए –

सूची-I
(छत्तीसगढ़ के पद्मश्री सम्मानित) 
सूची-II
(वर्ष)
(a) डॉ. सुरेन्द्र दुबे  1. 2007
(b) डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डे  2. 2010
(c) पुखराज बाफना  3. 2011
(d) भारती बंधु  4. 2012

(a) (b) (c) (b)
(a) 2 1 3 4
(c) 3 1 2 4
(d) 4 1 3 2
(e) 1 3 4 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. माधवी मुद्गल किस नृत्य विधा से जुड़ी हैं?
(a) कथकली
(b) कथक
(c) ओडिसी
(d) भरतनाट्यम
(e) घूमर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. मार्च, 2013 में ब्रिक्स (BRICS) का पाँचवाँ सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
(a) ब्राजीलिया
(b) नई दिल्ली
(c) सान्या
(d) डरबन
(e) येकेटेरिनबर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किन दो अभिनेताओं को दिया गया?
(a) अन्नू कपूर एवं इरफान खान
(b) अन्नू कपूर एवं विक्रम गोखले
(c) इरफान खान एवं विक्रम गोखले
(d) शिवाजी पाटिल एवं इरफान खान
(e) शिवाजी पाटिल एवं अन्नू कपूर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. वर्तमान में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कप्तान किन्हें बनाया गया है?
(a) हरमनप्रीत कौर
(b) मिताली राज
(c) पूनम राउत
(d) अर्चना दास
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. पी.ए.आर.ए.एम. एक उदाहरण है –
(a) सुपर कम्प्यूटर
(b) लैपटॉप
(c) पी. डी. ए.
(d) पी. सी.
(e) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. भारत में निम्नलिखित में से किस वस्तु श्रेणी पर खाने का व्यय सर्वाधिक तेजी से बढ़ रहा है?
(a) दूध एवं उत्पाद
(b) दालें
(c) अनाज
(d) सब्जियाँ
(e) फल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. 2013 के प्रारम्भ में सम्पन्न हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ किसे घोषित किया गया?
(a) एम. एस. धोनी
(b) आर. जडेजा
(c) आर. अश्विन
(d) सी. पुजारा
(e) एम. क्लार्क

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?
(a) वीरनारायण सिंह – सिडवेल की हत्या
(b) कण्डेल नहर सत्याग्रह – पं. सुंदरलाल शर्मा
(c) बी.एन.सी. मिल मजदूर हड़ताल – नारायण मेघावाले
(d) ‘छत्तीसगढ़ मित्र’ का प्रकाशन – वामनराव लाखे
(e) सिहावा जंगल सत्याग्रह – हनुमान सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read More :

Read More for Solved Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!