21. अमेरीकापा-ताला किन नदियों के संगम के समीप है?
(a) शिवनाथ – मनियारी
(b) शिवनाथ – अरपा
(c) शिवनाथ – महानदी
(d) लीलागर – शिवनाथ
(e) महानदी – अरपा
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित स्थानों में से कौनसा क्रम (दक्षिण से उत्तर) महानदी के समीपवर्ती क्षेत्रों में स्थित है?
(a) सिरपुर, राजिम, शिवरीनारायण, पलारी
(b) राजिम, सिरपुर, पलारी, शिवरीनारायण
(c) शिवरीनारायण, पलारी, सिरपुर, राजिम
(d) सिरपुर, राजिम, पलारी, शिवरीनारायण
(e) राजिम, सिरपुर, शिवरीनारायण, पलारी
Show Answer/Hide
23. 2011 की जनगणना के अनुसार किस जिले में साक्षरता दर अधिक है?
(a) राजनांदगाँव
(b) रायपुर
(c) दुर्ग
(d) धमतरी
(e) महासमुन्द
Show Answer/Hide
24. 2001-2011 की अवधि में किस जिले में जनसंख्या वृद्धि दर कम रही?
(a) दन्तेवाड़ा
(b) नारायणपुर
(c) बस्तर
(d) कांकेर
(e) कोरिया
Show Answer/Hide
25. भारत में कितने जिले हैं?
(a) 600
(b) 650
(c) 580
(d) 800
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. भारत में प्रति हेक्टेयर चावल का औसत उत्पादन वर्ष 2013- 14 में था –
(a) 2419 किलोग्राम
(b) 3059 किलोग्राम
(c) 2602 किलोग्राम
(d) 770 किलोग्राम
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. छत्तीसगढ़ में वर्ष 2012-13 में गौण खनिजों का उत्पादन मूल्य कितना था?
(a) 33,495 लाख रु.
(b) 43,904 लाख रु.
(c) 27,897 लाख रु.
(d) 35,295 लाख रु.
(e) 30,275 लाख रु.
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में धारवाड़ शैल समूह का विस्तार नहीं है?
(a) भानुप्रतापपुर
(b) दन्तेवाड़ा
(c) कवर्धा
(d) कोरिया
(e) बलरामपुर
Show Answer/Hide
29. छुरी-उदयपुर पहाड़ियों का विस्तार है –
(a) कोरबा – बलरामपुर
(b) कोरबा – रायगढ़
(c) बलरामपुर – सूरजपुर
(d) बिलासपुर – कवर्धा
(e) कोरबा – कोरिया
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये।
1. छत्तीसगढ़ में प्रथम सीमेंट संयंत्र की स्थापना 1965 में हुई।
2. वैगन रिपेयर शाप का निर्माण 1966 में हुआ।
3. एन.टी.पी.सी. के विद्युत संयंत्र कोरबा एवं बिलासपुर जिले में है।
4. भारत एल्यूमीनियम कम्पनी लिमिटेड बाल्को की स्थापना 1975 में की गई।
सही उत्तर चुनिये:
(a) 1, 2, 4 सही है
(b) केवल 1 एवं 3 सही है
(c) केवल 2 एवं 4 सही है
(d) 1, 2, 3 सही है
(e) केवल 1 एवं 4 सही है
Show Answer/Hide
31. बिरकोनी औद्योगिक विकास केंद्र स्थित है –
(a) दुर्ग
(b) कवर्धा
(c) रायपुर
(d) बलौदा बाजार
(e) महासमुन्द
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में से किस जिले में चूना पत्थर का उत्पादन अधिक है?
(a) बिलासपुर
(b) दुर्ग
(c) रायपुर
(d) महासमुन्द
(e) बलौदा बाजार
Show Answer/Hide
33. भारत में प्रथम न्यूक्लियर ऊर्जा स्टेशन की स्थापना कहाँ की गई ?
(a) कलपक्कम
(b) कोटा
(c) तारापुर
(d) नरोरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
34. कौन सा बाँध सिंचाई के लिए नहीं है?
(a) भवानी सागर
(b) शिवसमुद्रम
(c) कृष्णराज सागर
(d) भाकड़ा नांगल
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
35. लोक सभा में राज्यों के प्रतिनिधित्व को सुमेलित कीजिए : राज्य प्रतिनिधित्व
(i) आन्ध्र प्रदेश (a) 48
(ii) तमिलनाडु (b) 11
(iii) महाराष्ट्र (c) 25
(iv) छत्तीसगढ़ (d) 42
(v) पश्चिम बंगाल (e) 39
. (a) (b) (c) (d) (e)
(a) (i) (iii) (iv) (v) (ii)
(b) (v) (iv) (ii) (i) (iii)
(c) (ii) (iv) (iii) (i) (v)
(d) (iii) (iv) (i) (v) (ii)
(e) (iii) (iv) (ii) (v) (i)
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से कौन सी राष्ट्रपति की स्वविवेकी शक्ति है?
(i) मंत्रिपरिषद की नियुक्ति
(ii) विधेयक को आपत्तियों सहित वापस भेजना
(iii) विधेयक को रोककर रखना
(iv) क्षमा प्रदान करना
(v) संयुक्त अधिवेशन की अधिसूचना जारी करना
(vi) संसद् को संदेश भेजना
(vii) न्यायाधीशों की नियुक्ति
(a) (i) (iii) (iv)
(b) (ii) (v) (vii)
(c) (iii) (vi) (vii)
(d) (ii) (iv) (vi)
(e) (ii) (iii) (iv)
Show Answer/Hide
37. तारांकित प्रश्नों के विषय में सही क्या है?
(i) उत्तर मौखिक दिए जाते हैं
(ii) उत्तर लिखित दिए जाते हैं
(iii) पूरक प्रश्न पूछे जा सकते हैं
(iv) पूरक प्रश्न नहीं पूछे जा सकते हैं
(v) उत्तर पर बहस की जा सकती है
(vi) उत्तर पर स्पीकर का नियंत्रण रहता है
(a) (ii), (iv)
(b) (i), (iii)
(c) (iv), (v)
(d) (ii), (vi)
Show Answer/Hide
38. राज्य विधान परिषद् के विषय में सही क्या है?
(i) इसका कार्यकाल 6 वर्ष है
(ii) यह एक स्थायी सदन है
(iii) यह भंग नहीं किया जा सकता
(iv) 1/6 सदस्य स्थानीय संस्थाओं द्वारा निर्वाचित होते हैं
(v) 1/6 सदस्य विधान सभा द्वारा निर्वाचित होते हैं
(vi) प्रति दूसरे वर्ष इसके 1/3 सदस्य सेवानिवृत्त हो जाते हैं
(vii) उप राज्यपाल सदन का सभापति होता है।
(viii) इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है
(a) (i) (iii) (iv) (v)
(b) (iii) (vi) (vii) (viii)
(c) (i) (iii) (vi) (viii)
(d) (ii) (v) (vi) (viii)
(e) (i) (iii) (v) (vii)
Show Answer/Hide
39. संविधान के निम्नांकित में से किस प्रावधान के अंतर्गत भारतीय संसद को नया राज्य बनाने का अधिकार है?
(a) अनुच्छेद 1
(b) अनुच्छेद 2
(c) अनुच्छेद 3
(d) अनुच्छेद 4
(e) अनुच्छेद 5
Show Answer/Hide
40. निम्नांकित संविधानिक संशोधनों को सुमेलित कीजिए।
(i) 13वां संशोधन (a) नागालैण्ड
(ii) 18वां संशोधन (b) दलबदल अधिनियम
(iii) 39वां संशोधन (c) राज्य को पुनर्परिभाषित किया गया
(iv) 52वां संशोधन (d) राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, स्पीकर और प्रधानमंत्री के चुनाव को चुनौती नहीं दी जा सकती
. (a) (b) (c) (d)
(a) (ii) (iv) (i) (iii)
(b) (iv) (iii) (ii) (i)
(c) (iii) (ii) (i) (iv)
(d) (i) (iv) (ii) (iii)
(e) (i) (iii) (ii) (iv)
Show Answer/Hide