141. फैडरेशन कप किस खेल से सम्बन्धित है?
(a) पुरुष टेनिस
(b) महिला टेनिस
(c) पुरुष हॉकी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
142. सचिन ने निम्नलिखित टीम में से किसके विरुद्ध 100वाँ शतक अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में लगाया?
(a) इंग्लैण्ड
(b) आस्ट्रेलिया
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
Show Answer/Hide
143. 1975 के स्वर्ण पदक विजेता विश्व कप हाँकी के भारतीय टीम के कप्तान कौन थे?
(a) अमन सिंह
(b) अजीत पाल सिंह
(c) रूप सिंह
(d) संदीप सिंह
Show Answer/Hide
144. माउण्ट एवरेस्ट की फतह करने वाला सबसे युवा भारतीय कौन है?
(a) धनन्जय
(b) रवीन्द्र कुमार
(c) अभिनव पाण्डे
(d) अर्जुन वाजपेई
Show Answer/Hide
145. भगवान शिव की प्रतिष्ठा में कितने ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं?
(a) 6
(b) 12
(c) 24
(d) 18
Show Answer/Hide
146. एथलेटिक्स का पहला पद्मश्री विजेता
(a) पी.टी. उषा
(b) मिलखा सिंह
(c) बन्धु सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
147. मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) ओडिशा
(d) बंगाल
Show Answer/Hide
148. पहले कॉमनवेल्थ गेम्स हुए थे
(a) 1930 हेमिल्टन में
(b) 1934 आस्ट्रेलिया में
(c) 1935 भारत में
(d) 1940 पाकिस्तान में
Show Answer/Hide
149. अंगकोर वाट मंदिर समूह किस देश में स्थित है?
(a) इन्डोनेशिया
(b) म्यांमार
(c) श्रीलंका
(d) कम्पूचिया
Show Answer/Hide
150. एशियान गेम्स 2008 चीन में किस भारतीय ने शूटिंग में व्यक्तिगत प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता?
(a) राजवर्धन सिंह
(b) अभिनव बिन्द्रा
(c) लियंडर पेस
(d) पी.टी. ऊषा
Show Answer/Hide
Read More : |
---|