Chhattisgarh PCS Pre Exam 2014 Answer Key

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2014 Paper – I (Official Answer Key)

61. बिलासपुर जिले में निम्न स्थानों पर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए गए हैं।
1. सिरगिट्टी
2. तिफरा
3. चक्करभाटा
4. कोनी
सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3
(b) 1 एवं 2
(c) 2 एवं 4
(d) 2 एवं 3
(e) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. छत्तीसगढ़ के ऑटोमोटिव उद्योग नीति 2012-17 में कौन सा प्रावधान सही नहीं है?
(a) केंद्रीय विक्रय कर में छूट-तत्समय प्रचलित दर का 50%, 18 वर्षों की अवधि तक ।
(b) प्रवेश कर भुगतान में छूट 10 वर्ष की अवधि हेतु
(c) विद्युत शुल्क में छूट 10 वर्ष तक
(d) पंजीयन शुल्क में छूट – भूमि, भवन, शेड प्रकोष्ठ पर 100% छूट
(e) मूल्य संवर्धित कर और केंद्रीय विक्रय कर में रियायती प्रतिपूर्ति, पूँजी निवेश का अधिकतम 150% तक 18 वर्षों तक अधिकतम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. छत्तीसगढ़ के कौनसे लेखक छंद शास्त्री हैं?
(a) बल्देव प्रसाद मिश्र
(b) पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी
(c) माधव राव सप्रे
(d) जगन्नाथ प्रसाद भानु
(e) ठाकुर छेदीलाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. छत्तीसगढ़ में काँग्रेस शासन की अवधि में विधान सभा में प्रतिपक्ष नेता कौन थे?
(a) महेन्द्र कर्मा
(b) नन्द कुमार साय
(c) राज कुमार भगत
(d) रविन्द्र चौबे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्रियों को उनके विभाग के साथ सुमेलित कीजिए।
(i) अजय चन्द्राकर (a) श्रम
(ii) अमर अग्रवाल (b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(iii) राजेश मूणत (c) पर्यटन
(iv) बृजमोहन अग्रवाल (d) परिवहन
(v) प्रेम प्रकाश पाण्डेय (e) जल संसाधन
.    (a) (b) (c) (d) (e)
(a) (i) (iv) (iii) (v) (ii)
(b) (iii) (v) (i) (iv) (ii)
(c) (ii) (v) (i) (iii) (iv)
(d) (v) (i) (iii) (iv) (ii)
(e) (iv) (i) (iii) (ii) (v)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा में वर्गीकरण की क्या व्यवस्था है?
(a) एकल व्यवस्था
(b) द्विविभाजन व्यवस्था
(c) त्रिविभाजन व्यवस्था
(d) चतुर्विभाजन व्यवस्था
(e) विभागवार पृथक् व्यवस्था

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास विभाग का प्रशासनिक प्रमुख है –
(a) विकास आयुक्त
(b) मुख्य कार्यपालन अधिकारी
(c) उप आयुक्त विकास
(d) मुख्य सचिव
(e) अतिरिक्त सचिव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. रायपुर को नगर निगम का दर्जा कब मिला?
(a) वर्ष 1951 में
(b) वर्ष 1956 में
(c) वर्ष 1961 में
(d) वर्ष 1967 में
(e) वर्ष 1971 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. दिसम्बर 2011 में छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या कितनी थी?
(a) 27
(b) 16
(c) 18
(d) 22
(d) 26

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. सूची-1 (प्राचीन छत्तीसगढ़ के राजवंश) को सूची-2 (शासक) से सुमेलित कीजिये।
.   सूची-1      सूची-2
(1) तीवरदेव     (a) नल
(2) शिवगुप्त     (b) शरभपुरीय
(3) स्कंदवर्मा    (c) पाण्डु
(4) सुखदेवराज (d) सोम
(a) (b) (c) (d)
(a) 2 3 4 1
(b) 3 4 1 2
(c) 2 4 1 3
(d) 4 3 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. कलचुरि राजवंश की निम्नलिखित में से किस शाखा ने छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सत्ता स्थापित की?
(a) लहुरी
(b) बेहुरी
(c) त्रिपुरी
(d) कलिंग
(e) शरभपुरीय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. छत्तीसगढ़ में मराठा प्रशासन के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है?
(a) मराठों ने कलचुरियों की प्रशासनिक व्यवस्था को जारी रखा
(b) मराठों का छत्तीसगढ़ के खालसा क्षेत्र पर प्रशासकीय नियंत्रण था
(c) मराठों ने भूराजस्व का दहसाला बंदोबस्त लागू किया
(d) मराठों ने छत्तीसगढ़ का प्रशासन कलचुरि राजाओं को सौंप दिया
(e) मराठों ने छत्तीसगढ़ में इजारादारी व्यवस्था लागू की

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. निम्नलिखित में से किस वर्ष छत्तीसगढ़ को मध्य प्रांत का प्रशासकीय संभाग बनाया गया?
(a) 1861
(b) 1862
(c) 1863
(d) 1864
(e) 1865

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. निम्नलिखित में से किसने 1920 में बी. एन. सी. मिल राजनांदगांव के श्रमिकों की ऐतिहासिक हड़ताल का नेतृत्व किया?
(a) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(c) क्रांति कुमार भारतीय
(d) बैरिस्टर छेदीलाल
(e) कुतुबुद्दीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. ‘श्यामा स्वप्न’ के रचयिता कौन हैं?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) ठाकुर जगमोहन सिंह
(c) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(d) डॉ. हीरालाल
(e) माधव राव सप्रे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. छत्तीसगढ़ में तुरतुरिया किस ऋषि से सम्बद्ध है?
(a) लोमश
(b) विश्वामित्र
(c) वाल्मीकि
(d) वशिष्ठ
(e) अगस्त्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. दामाखेड़ा निम्न में से किससे सम्बन्धित है?
(a) सतनाम पंथ
(b) कबीर पंथ
(c) तेरा पंथ
(d) भग्न मंदिर
(e) उत्खनन स्थल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. भड़ौनी गीत किस अवसर पर गाया जाता है?
(a) जन्म
(b) मृत्यु
(c) फसल कटाई
(d) विवाह
(e) यज्ञोपवीत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. जेठऊनी किस माह में मनाते हैं?
(a) माघ
(b) बैशाख
(c) फाल्गुन
(d) कार्तिक
(e) अगहन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. डॉ. रमेश चंद्र मेहरोत्रा किस विषय के विद्वान थे?
(a) जीव विज्ञान
(b) भाषा विज्ञान
(c) हिन्दी
(d) रसायन विज्ञान
(e) दर्शन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!