21. निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी सुमेलित नहीं है?
औद्योगिक क्षेत्र – जिला
(a) सिलतरा – रायपुर
(b) बोरई – दुर्ग
(c) सिरगिट्टी – बिलासपुर
(d) अंजनी – रायगढ़
(e) उरला – रायपुर
Show Answer/Hide
22. किस कम्पनी ने 2004 में ‘भारत एलयूमीनियम कम्पनी लिमिटेड’ का 51 प्रतिशत शेयर प्राप्त किया?
(a) एल. एण्ड टी.
(b) अम्बुजा
(c) जिंदल
(d) डालमिया
(e) स्टरलाइट
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से किस स्थान पर लौह-इस्पात का उद्योग नहीं है?
(a) झरिया
(b) जमशेदपुर
(c) दुर्गापुर
(d) भिलाई
(e) टाटानगर
Show Answer/Hide
24. सही जोड़ मिलाइए –
(a) कॉस्मोलोजी 1. पुष्पों का अध्ययन
(b) इकोलॉजी 2. स्नायु तंतुओं का अध्ययन
(c) एन्थोलोजी 3. ब्रह्माण्ड का अध्ययन
(d) पोमोलोजी 4. फलों का अध्ययन
(e) न्यूरोलॉजी 5. पर्यावरण का अध्ययन
(a) (b) (c) (d) (e)
(a) 4 2 5 1 3
(b) 2 4 1 5 3
(c) 3 1 2 5 4
(d) 5 1 3 2 4
(e) 3 5 1 4 2
Show Answer/Hide
25. जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित में से किन जिलों में महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या से अधिक है?
(a) नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोरिया, जशपुर
(b) कांकेर, महासमुंद, रायगढ़, कबीरधाम
(c) दन्तेवाड़ा, महासमुंद, बस्तर, राजनांदगांव
(d) धमतरी, जशपुर, नारायणपुर, बीजापुर
(e) रायपुर, महासमुंद, धमतरी, सरगुजा
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से किस जनजाति को छत्तीसगढ़ सरकार ने विशेष पिछड़ी जनजाति से अलग से शामिल किया है?
(a) भुंजिया
(b) बिरहोर
(c) बैगा
(d) अबुझमाड़िया
(e) मुरिया
Show Answer/Hide
27. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस जिले में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है?
(a) कबीरधाम
(b) बीजापुर
(c) जशपुर
(d) कांकेर
(e) सरगुजा
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित सूची को सुमेलित कीजिए –
सूची-I (जिला) |
सूची-II (जनसंख्या का घनत्व) |
(a) जांजगीर-चांपा | 1. 391 |
(b) नारायणपुर | 2. 421 |
(c) दुर्ग | 3. 322 |
(d) बिलासपुर | 4. 20 |
(a) (b) (c) (d)
(a) 1 3 4 2
(b) 2 4 1 3
(c) 4 2 3 1
(d) 3 1 2 4
(e) 4 1 3 2
Show Answer/Hide
29. एक व्यक्ति अपनी नागरिकता खो देगा यदि –
(a) वह नागरिकता को स्वेच्छा से परित्याग कर दे
(b) सरकार उसकी नागरिकता वापस ले ले
(c) वह स्वेच्छा से अन्य देश की नागरिकता ले लें
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
30. भारतीय संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है?
(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) न्यायपालिका
(d) मंत्रिमण्डल
(e) कार्यपालिका
Show Answer/Hide
31. भारत के राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको सौंपते हैं?
(a) उप-राष्ट्रपति को
(b) मुख्य न्यायाधीश को
(c) लोक-सभा अध्यक्ष को
(d) प्रधानमंत्री को
(e) मुख्य-निर्वाचन आयुक्त को
Show Answer/Hide
32. भारत में उप-राष्ट्रपति के निर्वाचन से सम्बन्धित विवाद को कौन तय करते हैं/करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) निर्वाचन आयोग
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) राज्यसभा अध्यक्ष
(e) लोकसभा अध्यक्ष
Show Answer/Hide
33. राज्यपाल राज्य की विधान सभा को सम्बोधित करेंगे, सम्बन्धी प्रावधान भारत के किस संविधान के किस अनुच्छेद में है?
(a) 172
(b) 176
(c) 182
(d) 183
(e) 187
Show Answer/Hide
34. लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट किसे सौंपती है?
(a) राज्य सभा के सभापति को
(b) लोकसभा अध्यक्ष को
(c) भारत के राष्ट्रपति को
(d) केंद्रीय वित्त मंत्री को
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
35. निम्नलिखित में से संविधान के किस भाग को सामान्य बहुमत से संशोधित नहीं कर सकते?
(a) नया राज्य बनाना
(b) राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया
(c) संघ या राज्य की सरकारी भाषा
(d) संसद की न्यूनतम उपस्थिति (कोरम)
(e) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
36. 2 अक्टूबर, 1959 को भारत में पंचायती राज का शुभारम्भ निम्नलिखित में से कहाँ पर किया गया था?
(a) नागौर-राजस्थान
(b) राजमुंदरी-आंध्र प्रदेश
(c) सीतामढ़ी-बिहार
(d) अलीगढ़-उत्तर प्रदेश
(e) पुणे-महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
37. भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची (Schedule) किससे सम्बन्धित है?
(a) दल-बदल कानून
(b) संघ की भाषाएँ
(c) जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा
(d) विधायी कार्यों की सूची
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन कौन-सी संस्था करती है?
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(b) योजना आयोग
(c) वित्त आयोग
(d) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
(e) राष्ट्रीय आय समिति
Show Answer/Hide
39. वर्तमान में भार के सकल पूँजी निर्माण का कितना अंश एवं सम्बन्धित क्रियाओं से प्राप्त होता है?
(a) लगभग 20%
(b) लगभग 7%
(c) लगभग 12%
(d) लगभग 14%
(e) लगभग 32%
Show Answer/Hide
40. किस पंचवर्षीय योजना में भारत की कृषि वृद्धि दर सर्वाधिक रही है?
(a) नवीं पंचवर्षीय योजना
(b) दसवीं पंचवर्षीय योजना
(c) आठवीं पंचवर्षीय योजना
(d) चौथी पंचवर्षीय योजना
(e) तृतीय पंचवर्षीय योजना
Show Answer/Hide