CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2013 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 2014 में किया गया । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।
The Preliminary Examination of State Service Examination 2013 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 2014. Chhattisgarh PCS Pre Exam First Paper (General Studies) 2013 available here with the answer key.
पोस्ट (Post) :- CGPSC State Service Pre Exam 2013
विषय (Subject) :- Paper I (General Studies)
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100
CGPSC State Service Pre Exam 2013
Paper I – (General Studies)
(Official Answer Key)
1. निम्न में से किस दर्शन का मत है कि वेद शाश्वत सत्य हैं?
(a) सांख्य
(b) वैशेषिक
(c) मीमांसा
(d) न्याय
(e) योग
Click To Show Answer/Hide
2. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे?
(a) पार्श्वनाथ
(b) ऋषभदेव
(c) महावीर
(d) चेतक
(e) त्रिशाल
Click To Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से कौनसा शासक वर्ण व्यवस्था का रक्षक कहा जाता है?
(a) पुष्यमित्र शुंग
(b) खारवेल
(c) गौतमीपुत्र सातकर्णी
(d) वासुदेव
(e) समुद्रगुप्त
Click To Show Answer/Hide
4. निम्नलिखित मौर्य शासक बौद्ध धर्म के अनुयायी थे
1. चन्द्रगुप्त
2. अशोक
3. बिंदुसार
4. दशरथ
सही उत्तर चुनिये –
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 2 एवं 4
(e) 1 एवं 3
Click To Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित चित्रकारों में कौनसा/से चित्रकार आधुनिक चित्रकला के बंगाल स्कूल से सम्बंधित हैं?
1. रामानंद चटर्जी
2. राजा रवि वर्मा
3. नंदलाल घोष
4. एम.एफ. हुसैन
(A) 1 और 2
(B) 2 और 4
(C) 1 और 3
(D) 3 और 4
(E) उपरोक्त सभी
6. चंगेज खान के नेतृत्व में मंगोलों ने भारत में किसके समय में आक्रमण किया था?
(a) बल्बन
(b) फिरोज तुगलक
(c) इल्तुत्मिश
(d) बाबर
(e) मुहम्मद बिन तुगलक
Click To Show Answer/Hide
7. निम्न इमारतों तथा शासकों को सुमेलित कीजिए
a. कुतुबमीनार 1. मुहम्मद आदिल शाह
b. गोल गुम्बज 2. इल्तुत्मिश
c. बुलन्द दरवाजा 3. औरंगजेब
d. मोती मस्जिद 4. अकबर
. A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 3 2 4 1
(c) 4 2 1 3
(d) 2 1 4 3
(e) 4 3 2 1
Click To Show Answer/Hide
8. इब्न बतूता, जो कि प्रसिद्ध अरब विद्वान एवं यात्री थे, किसके शासन-काल में भारत आये?
(a) गयासुद्दीन बलबन
(b) हुमायूँ
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) शेरशाह सूरी
(e) बाबर
Click To Show Answer/Hide
9. निम्न क्रांतिकारियों को जीवन के अंत के प्रकार के आधार पर सुमेलित कीजिए
a. जतिन दास 1. आजीवन कारावास में
b. चन्द्रशेखर आजाद 2. भूख हड़ताल से
c. भगत सिंह 3. मुठभेड़ के दौरान
d. कल्पना दत्त 4. फाँसी
. A B C D
(a) 3 2 4 1
(b) 2 3 4 1
(c) 2 3 1 4
(d) 3 4 1 2
(e) 1 2 4 3
Click To Show Answer/Hide
10. सहायक संधि व्यवस्था को स्वीकार करने वाले प्रथम भारतीय देशी शासक कौन थे?
(a) ग्वालियर के सिन्धिया
(b) हैदराबाद के निजाम
(c) पंजाब के दलीप सिंह
(d) बड़ौदा के गायकवाड़
(e) नागपुर के भोंसला
Click To Show Answer/Hide
11. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष किनको हराकर बने?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) जे.एल. नेहरू
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) सी. राजगोपालाचारी
(e) पी. सीतारामैया
12. निम्न जोड़ियों को सुमेलित करें (गांधीजी के सम्बन्ध में)
a. गांधीजी को येरवदा जेल ले जाया गया | 1. दिल्ली समझौते का अनुमोदन किया |
b. गांधीजी ने आमरण अनशन किया | 2. सविनय अवज्ञा आंदोलन |
c. कराची जाते समय काले झंडे दिखाये गये | 3. 1939 का कांग्रेस संकट |
d. उन्होंने कहा कि यह पराजय मेरी उनसे अधिक है | 4.साम्प्रदायिक अवार्ड के विरुद्ध |
. A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 1 2 3 4
(c) 1 4 2 3
(d) 2 4 3 1
(e) 3 4 1 2
Click To Show Answer/Hide
13. वर्ष 2009 में भारत ने स्वच्छ गंगा के लिए निम्न स्थापित किया गया –
(a) राष्ट्रीय गंगा कमीशन
(b) स्वच्छ गंगा प्राधिकरण
(c) राष्ट्रीय गंगा नदी तलहटी प्राधिकरण
(d) स्वच्छ निर्मल गंगा नदी का राष्ट्रीय मिशन
(e) गंगा सेवा मिशन
Click To Show Answer/Hide
14. लीपूलेख दर्रा स्थित है –
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तरांचल
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) पश्चिमी घाट
Click To Show Answer/Hide
15. भूकम्प के समय किन तरंगों का उद्भव होता है?
(a) बी.एस. एल.
(b) ए.बी. एल.
(c) आर. एस. एल.
(d) एफ.एस. एल.
Click To Show Answer/Hide
16. इंदिरा सागर बाँध किस नदी पर स्थित है?
(a) ताप्ती
(b) नर्मदा
(c) कृष्णा
(d) कावेरी
(e) गंगा
Click To Show Answer/Hide
17. इन्द्रावती की सहायक नदियाँ है
(a) बोरिडिंग, नारंगी, कोटरी, गुदरा
(b) सबरी, बोरिडिंग, नारंगी, मालेगर
(c) कांगेर, मालेगर, कोटरी, गुदरा
(d) डंकनी, शंसिनी, शबरी, कोटरी
(e) नारंगी, शबरी, कोटरी, मालेगर
Click To Show Answer/Hide
18. हिमालय की पहाड़ी श्रृंखला में ऊँचाई के साथ-साथ निम्न कारणों से वनस्पति में परिवर्तन आता है
1. तापमान में गिरावट
2. वर्षा में बदलाव
3. मिट्टी का अनउपजाऊ होना
4. तेज हवा
सही उत्तर चुनिये
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3, एवं 4
(c) 1, 3, एवं 4
(d) 1, 2, एवं 4
(e) इनमें से कोई नहीं
19. भारत का प्रमुख जिप्सम उत्पादक राज्य है –
(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) छत्तीसगढ़
(d) कर्नाटक
(e) राजस्थान
Click To Show Answer/Hide
20. जनगणना 2011 के अनुसार निम्न में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) केरल
(e) महाराष्ट्र
Click To Show Answer/Hide