81. वर्ष 2008 का साहित्य के लिए नोबल पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?
(a) ज्यां मारी गुस्ताव ली क्लेजियो
(b) वी.एस. नायपॉल
(c) हेनरी किसिंजर
(d) ज्यां पॉल सार्च
Click to show/hide
82. भारत पर से परमाणु आपूर्ति प्रतिबंध हटाये जाने के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) परमाणु आपूर्ति समूह देशों ने विएना में आयोजित बैठक में प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में इस संबंध में निर्णय लिया गया
(c) भारत ने फ्रांस के साथ परमाणु आपूर्ति संबंधी करार किया।
(d) संयुक्त राज्य की कांग्रेस ने भारत को परमाणु आपूर्ति संबंधी अधिनियम पारित किया
Click to show/hide
83. अक्टूबर 2008 में पुणे में आयोजित तृतीय राष्ट्रमंडल युवा खेलों में सबसे अधिक स्वर्णपदक किस देश ने जीते?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैंड
(c) भारत
(d) न्यूजीलैंड
Click to show/hide
84. निम्नलिखित में से कौन-सा कीर्तिमान सचिन तेंदुलकर के साथ संबंधित नहीं है?
(a) टेस्ट मैचो में सर्वाधिक रन
(b) एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन
(c) एक दिवसीय मैचों में सर्वाधिक शतक
(d) टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट
Click to show/hide
85. जुलाई 2006 में जर्मनी में आयोजित फीफा फुटबॉल विश्व कप के फाइनल मैच में इटली ने किस देश को पराजित किया?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) अर्जेटिना
(d) ब्राजील
Click to show/hide
86. निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़िये।
1. प्रतिवर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है
2. 5 जून को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस का आयोजन होता है।
3. 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है।
उत्तर निम्न कूट के आधार पर दीजिए।
(a) 1, 2 एवं 3 सही है
(b) 1 एवं 2 सही है
(c) 1 एवं 3 सही है
(d) 2 एवं 3 सही है
Click to show/hide
87. 38वीं समानान्तर सीमा रेखा निम्नलिखित में से किन दो देशों को विभाजित करती है?
(a) पोलैंड और जर्मनी
(b) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(c) भारत और तिब्बत
(d) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिण कोरिया
Click to show/hide
88. निम्नलिखित में से कौन सी जोडी (राष्ट्र एवं राजधानी) सुमेलित नहीं है?
(a) चिली – सेंटियागो
(b) अर्जेटिना – ब्यूनर्स आयरस
(c) उत्तर कोरिया – सिओल
(d) इथीयोपिया – अदिस अबाबा
Click to show/hide
89. सूची 1 (देश) और सूची 2 (मुद्रा) को कूट के आधार पर मिलाइये
. सूची 1 सूची 2
1. मेक्सिको अ. येन
2. आस्ट्रिया ब. पेसो
3. जापान स. रियाल
4. सऊदी अरब द. शिलिंग
कूट :
(a) 1-ए, 2-अ, 3-स, 4-द
(b) 1-ब, 2-द, 3-अ, 4-स
(c) 1-ब, 2-स, 3-द, 4-अ
(d) 1-ब, 2-स, 3-अ, 4-द
Click to show/hide
90. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (देश और राजधानी) सुमेलित नहीं है?
(a) चीन – बीजिंग
(b) जापान – क्योटो
(c) आस्ट्रिया – विएना
(d) स्पेन – मैड्रिड
Click to show/hide
91. सूची-1 (कप) सूची-2 (खेल) से कूट के आधार पर मिलाइये।
. सूची-1 सूची-2
1. आगाखाँ कप अ. गोल्फ
2. उबेर कप ब. फुटबॉल
3. डुरंड कप स. हॉकी
4. राइडर कप द. बैडमिंटन
कूट :
(a) 1-अ, 2-ब, 3-द, 4-स
(b) 1-ब, 2-स, 3-अ, 4-द
(c) 1-स, 2-द, 3-ब, 4-अ
(d) 1-द, 2-अ, 3-स, 4-ब
Click to show/hide
92. कौन सा नृत्य केवल पुरुष कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है?
(a) मोहिनी अत्तम
(b) ओडिसी
(c) कथकली
(d) मणिपुरी
Click to show/hide
93. भारत का प्रथम तितली उद्यान कहां पर स्थित है?
(a) बन्नरघट्टा जैविकी उद्यान, बंगलुरु
(b) राष्ट्रीय पशु उद्यान, कोलकाता
(c) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
94. भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है जो कि सर्वप्रथम किस वर्ष में किस व्यक्ति को प्रदान किया गया?
(a) वर्ष 1948 : सी.वी. रमन
(b) वर्ष 1952 : लता मंगेशकर
(c) वर्ष 1953 : वी. कृष्णामूर्ति
(d) वर्ष 1954 : डॉ. राधाकृष्णन
Click to show/hide
95. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (लेखक एवं ग्रंथ) सुमेलित है?
(a) सुनील गावस्कर – क्रिकेट-माइ स्टाइल
(b) हिलेरी क्लिंटन – लिविंग हिस्ट्री
(c) डोमिनिक लेपियर – मिथ ऑफ महात्मा
(d) मीनू मसानी – द स्ट्रगल फॉर पीस
Click to show/hide
96. के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा 1992 में साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए किस सम्मान की स्थापना की गई?
(a) सरस्वती सम्मान
(b) आचार्य तुलसी सम्मान
(c) व्यास सम्मान
(d) यति यतनलाल सम्मान
Click to show/hide
97. सुलतान अजलान शाह हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन कौन सा देश करता है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) मलेशिया
(c) कुवैत
(d) बहरीन
Click to show/hide
98. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (खेल मैदान और शहर) सुमेलित नहीं है?
(a) ईडन गार्डन्स – कोलकाता
(b) वानखेडे स्टेडियम – मुंबई
(c) चिन्नास्वामी स्टेडियम – चेन्नई
(d) ग्रीन पार्क – कानपुर
Click to show/hide
99. इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला को क्या कहा जाता है?
(a) डर्बी
(b) एशेज हार्किन
(c) हीरोज
(d) एशेज
Click to show/hide
100. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी सुमेलित है? (शब्द और अर्थ)
(a) लेक्सिकोग्राफी (Lexicography) – शब्दकोष का संकलन
(b) फिलॉलाजी (Philology) – डाक टिकटों का संग्रह
(c) इन्टोमॉलाजी (Entomology) – मानव शरीर का अध्ययन
(d) आइकोनोग्राफी (Iconography) – कीट पतंगों का अध्ययन
Click to show/hide
Read More : |
---|