Chhattisgarh PCS Pre Exam 2012 Answer Key

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2012 Paper – I (Official Answer Key)

61. छत्तीसगढ़ सरकार की ब्याज अनुदान योजना के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है?
(a) कृषकों के कर्ज के ब्याज पर अनुदान
(b) लघु एवं मध्यम उद्योगों को बैंकों से लिए गए सावधि ऋण पर ब्याज अनुदान
(c) गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालों को नकद सब्सिडी
(d) बड़े उद्योगों को ब्याज पर अनुदान
(e) कृषकों को कृषि विकास के लिए ब्याज मुक्त ऋण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. छत्तीसगढ़ राज्य के मंत्रियों के वेतन भत्तों के सम्बन्ध में निर्णय लेने के लिए कौन अधिकृत है?
(a) मुख्यमंत्री
(b) मंत्रिमण्डल
(c) राज्यपाल
(d) विधानसभा
(e) भारत का राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. विभाग जो छत्तीसगढ़ राज्य में किसी भी मंत्री के अधीन नहीं है?
(a) स्कूल शिक्षा
(b) गृह
(c) सिंचाई
(d) लोक निर्माण
(e) उच्च शिक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ राज्य में कौन सा पद (ऑफीशियल पोजीशन) किसी भी व्यक्ति द्वारा वर्तमान में पारित नहीं है?
(a) संसदीय सचिव
(b) विशेष सचिव
(c) संयुक्त सचिव
(d) उप-मंत्री
(e) अतिरिक्त मुख्य सचिव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. छत्तीसगढ़ राज्य के विधान सभा का प्रथम सत्र कब सम्पन्न हुआ था?
(a) 5 नवम्बर, 2000 से 9 नवम्बर, 2000
(b) 1 दिसम्बर, 2000 से 19 दिसम्बर, 2000
(c) 14 दिसम्बर, 2000 से 19 दिसम्बर, 2000
(d) 17 दिसम्बर, 2000 से 24 दिसम्बर, 2000
(e) 26 दिसम्बर, 2000 से 31 दिसम्बर, 2000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के सम्बन्ध में कौन-सा सही नहीं है?
(a) जनजातीय समाज पितृसत्तात्मक है
(b) जनजातियों में गणचिन्ह (Totem) का विशेष महत्व है
(c) जनजातीय समाज में स्त्रियाँ गौरवान्वित होती हैं।
(d) जनजातीय समाज में अनेक देवताओं की पूजा होती है
(e) जनजातीय समाज मातृसत्तात्मक होता है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा प्रायोजित औद्योगिक विकास केंद्र रायपुर जिले में किस स्थान पर नहीं है?
(a) उरला
(b) सिलतरा
(c) तिफरा
(d) भनपुरी-रावाभाटा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन-सा जिला मुख्यालय नहीं है?
(a) बलौदाबाजार
(b) जशपुर
(c) कांकेर
(d) बालौद
(e) बस्तर

Show Answer/Hide

Answer – (E)

69. छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा प्रायोजित एकीकृत अधोसंरचना विकास केंद्र निम्नलिखित में से किस स्थान में नहीं है?
(a) बिरकोनी
(b) हरिनछपरा
(c) नयनपुर
(d) बोरई
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. निम्नलिखित में से कौनसा कथन छत्तीसगढ़ की कृषि अर्थव्यवस्था के सम्बन्ध में सत्य नहीं है?
(a) छत्तीसगढ़ की कृषि आजीविका प्रधान है
(b) राज्य का अधिकतम जनभार कृषि पर है
(c) कृषि में खाद्यान्नों की प्रधानता है
(d) कृषि भूमि छोटे-छोटे खेतों में बाँटी हुई है
(e) प्रति हेक्टेयर धान का उत्पादन सर्वाधिक है

Show Answer/Hide

Answer – (E)

71. सिंचाई के कोडार परियोजना छत्तीसगढ़ के किस जिले में थे?
(a) गरियाबंद
(b) बिलासपुर
(c) महासमुंद
(d) रायगढ़
(e) रायपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. छत्तीसगढ़ी में निम्नलिखित महाकाव्य लिखे गये हैं –
1. श्रीरामकथा
2. श्रीकृष्णकथा
3. श्रीमहाभारत कथा
4. महाभारत चक्रव्यूह
सही उत्तर चुनिए –
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 4
(d) 1, 3 एवं 4
(e) 1, 2, 3 एवं 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. छत्तीसगढ़ी ‘नाचा’ के प्रवर्तक कौन थे?
(a) केदार यादव
(b) रामचंद्र देशमुख
(c) दुलारसिंह मंदराजी
(d) भैयालाल हेडाऊ
(e) झाडूराम देवांग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य नहीं है?
(a) सुआ नृत्य
(b) पंथी नृत्य
(c) चंदैनी नृत्य
(d) राउत नाचा
(e) राई नृत्य

Show Answer/Hide

Answer – (E)

75. तारे के लिए छत्तीसगढ़ी में जनउला (पहेली) क्या है?
(a) पाँच भाई के, एके अंगना
(b) रात मां गुरु, दिन मां हरू
(c) जादा मीठा मा कीरा परय
(d) पर्रा भर लाई, गगन भर छाई
(e) पूंछी ले पानी लिये, मुडी ह ललियाय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. ‘लज्जित होना’ के लिए छत्तीसगढ़ी मुहावरा क्या होता है?
(a) चित ले उतरना
(b) छेरिया होना
(c) खटिया उसलना
(d) लोटा धरना
(e) दांत निपोरना

Show Answer/Hide

Answer – (E)

77. छत्तीसगढ़ी में सबसे अधिक अरण्य क्षेत्र किस वन का है?
(a) साल वन
(b) सागौन वन
(c) मिश्रित वन
(d) बाँस वन
(e) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ में नहीं है?
(a) इन्द्रावती
(b) कांगेर घाटी
(c) गुरु घासीदास
(d) कुटरु
(e) काजीरंगा

Show Answer/Hide

Answer – (E)

79. देश के खनिज उत्पादक राज्यों में छत्तीसगढ़ किस स्थान पर है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
(e) पंचम

Show Answer/Hide

Answer – (E)

80. छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन में कौन-सा जिला प्रथम है?
(a) कोरबा
(b) कोरिया
(c) बिलासपुर
(d) सरगुजा
(e) दंतेवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!