CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2010 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 2011 में किया गया । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।
The Preliminary Examination of State Service Examination 2010 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 2011. Chhattisgarh PCS Pre Exam First Paper (General Studies) 2010 available here with the answer key.
पोस्ट (Post) :- CGPSC State Service Pre Exam 2010
विषय (Subject) :- Paper I (General Studies)
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150
CGPSC State Service Pre Exam 2010
Paper I – (General Studies)
(Official Answer Key)
1. हड़प्पाकालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है?
(a) ताँबा
(b) स्वर्ण
(c) चाँदी
(d) लोहा
Click To Show Answer/Hide
2. किस पशु के अवशेष सिन्धु घाटी सभ्यता में प्राप्त हुए हैं?
(a) शेर
(b) घोड़ा
(c) गाय
(d) हाथी
Click To Show Answer/Hide
3. ऋग्वेद में ______ ऋचाएँ हैं
(a) 1028
(b) 1017
(c) 1128
(d) 1020
Click To Show Answer/Hide
4. गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर निर्वाण प्राप्त किया?
(a) कुशीनारा
(b) श्रावस्ती
(c) लुम्बिनी
(d) सारनाथ
Click To Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित में से कौन एक मगध साम्राज्य की राजधानी नहीं रहा?
(a) गिरिव्रज
(b) राजगृह
(c) पाटलीपुत्र
(d) कौशाम्बी
Click To Show Answer/Hide
6. निम्नांकित में से कौनसा अशोक कालीन अभिलेख ‘खरोष्ठी’ लिपि में है?
(a) कालसी
(b) गिरनार
(c) शाहबाजगढ़ी
(d) मेरठ
7. मौखरी शासकों की राजधानी ______ थी
(a) थानेश्वर
(b) कन्नौज
(c) पुरुषपुर
(d) उपर्युक में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
8. विक्रमशिला नामक प्राचीन विश्वविद्यालय की स्थापना बंगाल के किस शासक ने की।
(a) धर्मपाल
(b) गोपाल
(c) देवपाल
(d) महीपाल
Click To Show Answer/Hide
9. अमीर खुसरो एक ______ थे।
(a) कवि
(b) इतिहासकार
(c) संगीतज्ञ
(d) ये तीनों
Click To Show Answer/Hide
10. औरंगजेब के काल में कौन यूरोपीय यात्री भारत आया?
(a) विलियम हाकिन्स
(b) टॉमस रो
(c) एन्टोनियो मोन्सेराट
(d) पीटर मुन्डी
Click To Show Answer/Hide
11. अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ किस वर्ष में प्रारम्भ किया?
(a) 1570
(b) 1578
(c) 1581
(d) 1582
Click To Show Answer/Hide
12. किस कम्पनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल यात्रा प्रारम्भ की?
(a) ईस्टर्न रेलवे
(b) ग्रेट इण्डियन पेनिनसुलर रेलवे
(c) मद्रास रेलवे
(d) अवध तिरहुत रेलवे
Click To Show Answer/Hide
13. 20 अगस्त, 1917 के सुधारों की घोषणा को जाना जाता है
(a) मांटेग्यू घोषणा के नाम से
(b) मोर्ले घोषणा के नाम से
(c) मिन्टो घोषणा के नाम से
(d) चेम्सफोर्ड घोषणा के नाम से
Click To Show Answer/Hide
14. महात्मा गाँधी ने वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि उनकी बड़ी संगठन क्षमता के कारण किस आन्दोलन में दी थी?
(a) खेड़ा सत्याग्रह में
(b) बारदोली सत्याग्रह में
(c) नमक सत्याग्रह में
(d) व्यक्तिगत सत्याग्रह में
Click To Show Answer/Hide
15. श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है –
(a) चिल्का झील के समीप
(b) महानदी के मुहाने के समीप
(c) पुलिकट झील के समीप
(d) गोदावरी के मुहाने के समीप
16. भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक-तापान्तर पाया जाता है?
(a) पूर्वी तटीय प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़ मैदान के आन्तरिक क्षेत्रों में
(c) अंडमान द्वीपों में
(d) राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में
Click To Show Answer/Hide
17. निम्नांकित में से कौनसी एक नदी डेल्टा का निर्माण नहीं करती है?
(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) नर्मदा
(d) कावेरी
Click To Show Answer/Hide
18. कौनसा सबसे ऊँचा पर्वत है?
(a) माउण्ट एवरेस्ट
(b) कंचनजंगा
(c) लोट्से
(d) मकालु
Click To Show Answer/Hide
19. भागीरथी नदी निकलती है
(a) गंगोत्री से
(b) गोमुख से
(c) मानसरोवर से
(d) तपोवन से
Click To Show Answer/Hide
20. भिलाई स्टील संयंत्र एक ______ उपक्रम है
(a) सार्वजनिक
(b) निजी
(c) सहकारी
(d) सार्वजनिक-निजी संयुक्त
Click To Show Answer/Hide