CGPSC Pre Exam 2010 Paper

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2010 Paper – I (Official Answer Key)

41. छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक भौगोलिक क्षेत्र ______ अन्तर्गत है।
(a) पहाड़ों के
(b) मैदानों और नदियों के बेसिन
(c) पठारों के
(d) पाटों के

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. छत्तीसगढ़ राज्य के निम्नलिखित जनपदों में से मैकाल पर्वत श्रेणी किसका भाग नहीं है?
(a) राजनन्द गाँव
(b) कावरधा
(c) रायगढ़
(d) बिलासपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. निम्नलिखित में से कौनसा जनपद नर्मदा बेसिन का भाग है?
(a) राजनन्दगाँव
(b) रायपुर
(c) बस्तर
(d) कोरबा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. निम्नलिखित में से कौन उत्पादन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का प्रमुख उद्योग नहीं है?
(a) लोहा इस्पात
(b) सीमेन्ट
(c) रसायन
(d) अल्युमिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. छत्तीसगढ़ राज्य की औसत वार्षिक वर्षा है
(a) 1400-1425 मिमी.
(b) 1390-1400 मिमी.
(c) 1425-1450 मिमी.
(d) 1300-1325 मिमी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. छत्तीसगढ़ की डाली-राजहरा खदानें प्रसिद्ध हैं
(a) स्वर्ण उत्पादन के लिए
(b) मैंगनीज उत्पादन के लिए
(c) लौह-अयस्क उत्पादन के लिए
(d) बॉक्साइट उत्पादन के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. निम्नांकित में छत्तीसगढ़ में कौन एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) रायपुर – राज्य की राजधानी
(b) भरतपुर – चावल मिलों का केन्द्र
(c) दुर्ग-भिलाई नगर – औद्योगिक नगर
(d) खैरागढ़ – स्वर्ण शहर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक क्षेत्रों का विस्तार है
(a) दक्कन ट्रेप का
(b) कड़प्पा ट्रेप का
(c) धारवाड़ क्षेत्रों का
(d) अवर्गीकृत खेदार चट्टानों का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. निम्नांकित में कौनसा एक कथन छत्तीसगढ़ राज्य के सम्बन्ध में सही नहीं है?
(a) यह राज्य मुख्यतः एक कृषि क्षेत्र है
(b) इसकी 75% से अधिक जनसंख्या ग्रामों में निवासित है
(c) यहाँ की कृषि वर्षा पर आधारित है
(d) राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था की मुख्य विशेषता बागाती कृषि है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. छत्तीसगढ़ का मुख्य कोयला उत्पादक क्षेत्र
(a) कोरबा
(b) मान्ड-रायगढ़
(c) सोनहट
(d) लखनपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. निम्नलिखित में से कौनसी जनजाति छत्तीसगढ़ में नहीं पाई जाती है?
(a) भोटिया
(b) गोन्ड
(c) मारिया
(d) बनिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. छत्तीसगढ़ राज्य स्वरूप में आया
(a) 1 नवम्बर, 2000 को
(b) 9 नवम्बर, 2000 को
(c) 10 नवम्बर, 2000 को
(d) 1 जनवरी, 2000 को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. वर्ष 2001 की भारत की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ में नर-नारी अनुपात कितना था?
(a) 989
(b) 932
(c) 956
(d) 996

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के लिए मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई –
(a) 59वें संशोधन 1988 द्वारा
(b) 61वे संशोधन 1989 द्वारा
(c) 64वें संशोधन 1990 द्वारा
(d) 73वें संशोधन 1992 द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है?
(a) 315
(b) 316
(c) 317
(d) 318

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. राष्ट्रीय विकास परिषद् के सचिव के रूप में भूमिका कौन निभाता है?
(a) सचिव, वित्त मंत्रालय
(b) सचिव, योजना, मंत्रालय
(c) सचिव, योजना आयोग
(d) सचिव, वित्त आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. “सभी व्यक्ति पूर्णतः और समान रूप से मानव हैं,” यह सिद्धान्त जाना जाता है
(a) सार्वभौमिकता
(b) समष्टिवाद
(c) समाजवाद
(d) अन्तःक्रियावाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. किसी मंत्री के विरुद्ध विशेषाधिकार प्रस्ताव उठाया जा सकता है जब वह
(a) सरकार में विश्वास खो देता है।
(b) लम्बे समय तक स्वयं को अनुपस्थित रखता है।
(c) किसी मामले के तथ्यों को रोकता है या तथ्यों का बिगड़ा हुआ वर्णन देता है।
(d) मंत्रिमण्डल के सामूहिक उत्तरदायित्व से बचता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएँ निर्धारित करता है?
(a) अनुच्छेद 52
(b) अनुच्छेद 54
(c) अनुच्छेद 55
(d) अनुच्छेद 57

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. संघ एवं राज्यों के बीच करों के विभाजन सम्बन्धी प्रावधानों को
(a) वित्तीय आपात के समय निलम्बित किया जा सकता है।
(b) राष्ट्रीय आपात के समय निलम्बित किया जा सकता है।
(c) किसी भी परिस्थिति में निलम्बित नहीं किया जा सकता है।
(d) मात्र राज्यों की विधायिकाओं के बहुमत की सहमति से ही निलम्बित किया जा सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!