Chhattisgarh PCS Pre Exam 2012 Paper – I (Official Answer Key)

CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2012 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 2013 में किया गया । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।

The Preliminary Examination of State Service Examination 2012 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 2013. Chhattisgarh PCS Pre Exam First Paper (General Studies) 2012 available here with the answer key.

पोस्ट (Post) :- CGPSC State Service Pre Exam 2012
विषय (Subject) :-  Paper I (General Studies)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100

CGPSC State Service Pre Exam 2012
Paper I – (General Studies)
(Official Answer Key)

1. हड़प्पा के काल का ताँबे का रथ किस स्थान से प्राप्त हुआ था?
(a) कुनाल
(b) राखीगढ़ी
(c) दैमाबाद
(d) बनवाली
(e) रोपड़

2. किस संत ने अद्वैतवाद का प्रतिपादन किया?
(a) शंकराचार्य
(b) रामानन्द
(c) कबीर
(d) चैतन्य
(e) इनमें से कोई नहीं

3. ‘अणुव्रत’ शब्द किस धर्म से जुड़ा है?
(a) महायान बौद्ध धर्म
(b) हीनयान बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म
(d) लोकायत मत
(e) हिन्दू धर्म

4. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए –
(a) नन्दी           1. दिव्य सफेद हाथी
(b) कल्पवृक्ष    2. पवित्र गाय
(c) ऐरावत       3. शिव का साँड़
(d) कामधेनु    4. स्वर्ग का वृक्ष
(a) (b) (c) (d)
(a) 3 4 1 2
(b) 1 2 3 4
(c) 4 3 2 1
(d) 3 1 4 2
(e) 2 4 3 1

Read Also ...  Chhattisgarh PCS Pre Exam 2016 Paper – I (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. गुप्त वंश के निम्नलिखित शासकों को क्रम से लगाएँ –
1. चन्द्रगुप्त
2. समुद्रगुप्त
3. चन्द्रगुप्त-II
4. कुमारगुप्त
5. स्कन्दगुप्त
(a) 1, 4, 3, 5, 2
(b) 2, 1, 3, 5, 4
(c) 1, 3, 4, 2, 5
(d) 5, 4, 3, 2, 1
(e) 1, 2, 3, 4, 5

6. मथुरा की शिल्प कला के लिए किस पत्थर का प्रयोग होता है?
(a) संगमरमर
(b) काला पत्थर
(c) लाल बलुआ पत्थर
(d) ग्रेनाइट
(e) सफेद बलुआ पत्थर

7. नटराज की प्रसिद्ध कांस्य-कलाकृति किस कला का एक विशिष्ट उदाहरण है?
(a) चोल कला
(b) गांधार कला
(c) मथुरा कला
(d) मौर्य कला
(e) अमरावती कला

8. सूची-I को सूची-II से मिलाइए –

सूची-I
(छत्तीसगढ़ के प्राचीन राजवंश) 
सूची-II
(शासक)
(a) राजर्षितुल्यकुल  1. महाशिव गुप्त
(b) शरभपुरीय  2. भीमसेन
(c) पाण्डु वंश  3. भवदत्त वर्मन
(d) नलवंश  4. प्रसन्नमात्र

(a) (b) (c) (d)
(a) 3 1 4 2
(b) 2 4 1 3
(c) 1 3 2 4
(d) 4 2 3 1
(e) 1 2 3 4

9. निम्नलिखित कलचुरि शासकों ने रतनपुर से राज्य किया –
1. जाजल्लदेव I
2. पृथ्वीदेव II
3. प्रतापमल्ल
4. रत्नदेव II
इन शासकों का क्रम निर्धारत कीजिए –
(a) 3, 2, 4, 1
(b) 4, 1, 3, 2
(c) 2, 3, 1,4
(d) 1, 4, 2, 3
(e) 2, 4, 1,3

10. नील क्रान्ति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया था?
(a) बुधु भगत एवं झिंदारी मानकी
(b) दीनबंधु मित्रा एवं मधुसूदन दत्त
(c) बिरसा मुंडा एवं गया मुण्डा
(d) दिगम्बर बिस्वास एवं विष्णु चरण बिस्वास
(e) सिंधु एवं कानू संथाल

Read Also ...  Chhattisgarh PCS Pre Exam 2013 Paper – I (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. किस वायसराय के काल में ‘सफेद विद्रोह’ हुआ था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड केनिंग
(d) लॉर्ड हार्डिंग
(e) लॉर्ड लिटन

12. निम्नलिखित अंग्रेज शासकों में से समाचार-पत्रों पर से प्रतिबंध समाप्त करने का श्रेय किसे मिलता है?
(a) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(b) चार्ल्स मेटकाफ
(c) लॉर्ड मैकाले
(d) वारेन हेस्टिंग्स
(e) लॉर्ड क्लाइव

13. गाँधीजी का सर्वप्रथम रायपुर आगमन किस तिथि को हुआ?
(a) 18 दिसम्बर, 1920
(b) 19 दिसम्बर, 1920
(c) 20 दिसम्बर, 1920
(d) 21 दिसम्बर, 1920
(e) 22 दिसम्बर, 1920

14. निम्न कथनों को पढ़िए –
1. सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान छत्तीसगढ़ में जंगल सत्याग्रह हुए
2. छत्तीसगढ़ में सविनय अवज्ञा आन्दोलन शांतिपूर्ण रहा
3. नवागांव-रुद्री जंगल सत्याग्रह में पुलिस ने गोली चालन किया
सही उत्तर चुनिए –
(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 एवं 2 सही हैं
(d) 1, 2 एवं 3 सही हैं
(e) 1 एवं 3 सही हैं

15. सही मिलान कीजिए –
(a) मार्ले-मिंटो सुधार       1. देशव्यापी आन्दोलन
(b) साइमन कमीशन      2. असहयोग आन्दोलन वापसी
(c) चौरी-चौरा घटना       3. साम्प्रदायिक निर्वाचन
(d) दाण्डी मार्च              4. नमक कानून का विरोध
(a) (b) (c) (d)
(a) 3 4 1 2
(b) 3 1 2 4
(c) 2 3 4 1
(d) 4 1 2 3
(e) 2 1 4 3

16. दण्डकारण्य परियोजना में सम्मिलित राज्य हैं –
(a) उत्तर प्रदेश, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक
(c) आन्ध्र प्रदेश, केरल एवं ओडिशा
(d) आन्ध्र प्रदेश, केरल एवं तमिलनाडु
(e) उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र

Read Also ...  Chhattisgarh PCS Pre Exam 2015 Paper – I (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्नलिखित में से कौन-सी श्रृंखला कश्मीर घाटी को सिंधु घाटी से अलग करती है?
(a) धौलाधार
(b) ग्रेट हिमालयन
(c) पीर पंजाल
(d) शिवालिक
(e) इनमें से कोई नहीं

18. भारत में स्थित प्राचीनतम समूह की चट्टान है –
(a) दकन ट्रेप्स
(b) कडप्पा तंत्र
(c) विन्ध्य तंत्र
(d) आर्कियन तंत्र
(e) द्राविडियन तंत्र

19. जास्कर श्रेणी स्थित है –
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) उत्तराखण्ड
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) मेघालय

20. भारत में सड़कों का घनत्व किस राज्य में सर्वाधिक है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
(e) छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!