21. निम्न में से किस विषय पर राष्ट्रपति के लिए मन्त्रिपरिषद् से सलाह लेना आवश्यक नहीं है?
(a) राजदूतों की नियुक्ति
(b) विधेयकों पर स्वीकृति देना
(c) राज्यपाल द्वारा प्रेषित विधेयकों पर स्वीकृति
(d) लोक सभा भंग करना
(e) संविधान संशोधन विधेयक पर स्वीकृति देना
Click To Show Answer/Hide
22. निम्न में से किस राष्ट्रपति ने एक शक्ति का प्रयोग किया था जिसे संविधानिक शब्दावली में ‘जेबी निषेधाधिकार’ (Pocket Veto) कहा जाता है?
(a) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
(b) वी.वी. गिरि
(c) ज्ञानी जैलसिंह
(d) डॉ. ए. पी.जे. अब्दुल कलाम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
23. अपना त्यागपत्र देने के बाद भारत में एक मंत्री को अपने त्यागपत्र के विषय में लोकसभा में व्यक्तिगत वक्तव्य देने के लिए किस की अनुमति की आवश्यकता होती है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) स्पीकर (Speaker)
(c) राष्ट्रपति
(d) सर्वोच्च न्यायालय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
24. राज्य सचिवालय के प्रशासन में मंत्रिमण्डल को जाने वाली सभी नस्तियाँ किसके माध्यम से भेजी जानी आवश्यक है?
(a) विभागीय सचिव
(b) उपसचिव
(c) अपर सचिव
(d) मुख्य सचिव
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
25. इनमें से कौनसा भारतीय संघीय व्यवस्था में एकात्मक तत्व है?
1. शक्तियों का विकेन्द्रीयकरण
2. राज्यपालों की नियुक्ति
3. राज्य सभा में असमान प्रतिनिधित्व
4. न्यायिक पुनर्विलोकन
5. अखिल भारतीय सेवाएं
6. द्विसदनात्मक व्यवस्थापिका
(a) 1, 3, 6
(b) 2, 3, 5
(c) 3, 5, 6
(d) 2, 4, 5
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
26. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 है
(a) एक नियमित उपबंध
(b) एक स्थायी उपबन्ध
(c) एक अस्थायी और संक्रमणकालीन उपबन्ध
(d) एक कामचलाऊ उपबन्ध
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
27. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन (Judicial review) का आधार है
(a) वैधिक प्रक्रिया
(b) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया
(c) विधि का शासन
(d) दृष्टान्त और अभिसमय
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
28. ग्राम सभा के विषय में क्या सही नहीं है?
1. ग्राम सभा की बैठक में 1/10 गणपूर्ति आवश्यक है।
2. ग्राम सभा की बैठक में ⅓ महिलाओं की उपस्थिति आवश्यक है
3. गणपूर्ति के लिए संरपच और पंच उत्तरदायी हैं
4. गणपूर्ति न होने पर ग्राम सभा की बैठक स्थगित की जा सकती है
5. स्थगित सम्मेलन में भी गणपूर्ति आवश्यक है।
6. स्थगित सम्मेलन में गणपूर्ति न होने पर भी बजट पारित किया जा सकता है।
7. स्थगित सम्मेलन में गणपूर्ति न होने पर भी लेखा संपरीक्षा प्रतिवेदन पारित किया जा सकता है।
8. यदि ग्राम सभा की लगातार पाँच बैठकों में गणपूर्ति न हो तो सरपंच को पदच्युत किया जा सकता है।
(a) 1, 2, 5
(b) 3, 6, 8
(c) 4, 7, 8
(d) 5, 6, 7
(e) 6, 7, 8
Click To Show Answer/Hide
29. ग्राम पंचायत के विषय में क्या सही नहीं है?
1. ग्राम पंचायत में अधिकतम 20 पंच हो सकते हैं
2. ग्राम पंचायत में यदि 15 पंच निर्वाचित हैं तो 5 पंच मनोनीत किए जाते हैं
3. जनपद पंचायत अध्यक्ष पाँच पंचों को नामित करता।
4. ग्राम पंचायत में 10 पंच भी हो सकते हैं।
5. पंचों के निर्वाचन में समान मत आने पर लाट द्वारा निर्णय होता है।
6. मनोनीत सदस्य बैठक में भाग लेते और मतदान कर सकते हैं,
(a) 1, 4,6
(b) 3, 5, 6
(c) 2, 3, 6
(d) 4, 5, 6
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
30. अनुसूचित क्षेत्रों (Schedule Areas) में ग्राम सभा के सम्मिलन की अध्यक्षता कौन करता है?
(a) सरपंच
(b) उपसरपंच
(c) सरपंच या उपसरपंच
(d) उपस्थित अनुसूचित जनजाति सदस्य जो ग्राम सभा द्वारा चुना जाय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
31. वर्ष 2013-14 में भारत में प्रचलित कीमतों पर साधन लागत पर प्रति व्यक्ति विशुद्ध राष्ट्रीय आय थी
(a) रु. 73,450
(b) रु. 72,580
(c) रु. 74,380
(d) रु. 71,628
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
32. किसी देश की आर्थिक वृद्धि (Economic Growth) का सर्वाधिक उपयुक्त माप है
(a) प्रति व्यक्ति वास्तविक आय
(b) सकल घरेलू उत्पाद
(c) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(d) शुद्ध घरेलू उत्पाद
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
33. किस वर्ष बम्बई में पहली भारतीय कपड़ा मिल की स्थापना हुई थी?
(a) 1842
(b) 1845
(c) 1850
(d) 1854
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
34. चौदहवें वित्त आयोग (Finance Commission) के अध्यक्ष कौन थे?
(a) श्री महावीर त्यागी
(b) श्री एन के.पी. साल्वे
(c) प्रो. ए.एम. खुसरो
(d) डॉ. वाई.वी. रेड्डी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
35. वर्ष 2013-14 में सकल घरेलू उत्पाद में आयकर का हिस्सा था
(a) 2.1 प्रतिशत
(b) 3.4 प्रतिशत
(c) 2.8 प्रतिशत
(d) 3.3 प्रतिशत
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
36. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) सम्बन्धित है
(a) नीति आयोग से
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से
(c) वित्त मंत्रालय से
(d) वित्त आयोग से
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
37. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया (RBI) की मौद्रिक नीति 29 सितंबर, 2015 के पुनरीक्षण के अनुसार बैंक दर थी
(a) 8.75 प्रतिशत
(b) 6.75 प्रतिशत
(c) 7.75 प्रतिशत
(d) 9.75 प्रतिशत
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
38. कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी सम्बन्धी कानून सबसे पहले किस देश में बना?
(a) अमरीका
(b) रूस
(c) इंग्लैंड
(d) भारत
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
39. एक तार में बहती विद्युत धारा एवं विभवान्तर प्रत्येक को दो गुना बढ़ा दिया जाए तो विद्युत शक्ति
(a) प्रभावित नहीं होगी
(b) चार गुना बढ़ जाएगी
(c) दोगुना बढ़ जाएगी
(d) घटकर आधी हो जाएगी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
40. अभिनेत्र लैंस (Eye Lense) द्वारा किसी वस्तु का किस प्रकार का प्रतिबिम्ब रेटिना पर बनाया जाता है?
(a) सीधा तथा वास्तविक
(b) सीधा तथा आभासी
(c) उल्टा तथा वास्तविक
(d) उल्टा तथा आभासी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide