RPSC Assistant Professor Exam 2021 Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Public Administration – II) Official Answer Key

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 की परीक्षा 09 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 परीक्षा के लोक प्रशासन द्वितीय प्रश्नपत्र का (Public Administration Paper – II) उत्तर कुंजी (Official Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 held on 09 October, 2021. This RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 – Public Administration Paper – II with Official Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC Assistant Professor (College Education Department) 
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 09 October, 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2021
(Public Administration Paper – II)
Official Answer Key

1. यदि भारत के संविधान के अन्तर्गत किसी कार्यकारी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति से की जानी हो तो यह प्रधानमंत्री है न कि भारतीय संघ का राष्ट्रपति । यह कथन किसका है ?
(1) पं. जवाहरलाल नेहरू
(2) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(3) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(4) एच.एन. कुंजरू

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. संघीय मंत्रियों के वेतन और भत्तों का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है ?
(1) राष्ट्रपति
(2) संसदीय कार्य मंत्रालय
(3) वित्त मंत्रालय
(4) संसद

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. प्रधानमंत्री कार्यालय में निष्पादन प्रबोधन इकाई की स्थापना किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में की गई थी?
(1) नरेन्द्र मोदी
(2) मनमोहन सिंह
(3) अटल बिहारी वाजपेयी
(4) एच.डी. देवेगौड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. भारत के केन्द्रीय सचिवालय की जड़ें निम्नांकित में से किस संस्था में ढूँढ़ी जा सकती हैं ?
(1) यू.के. का व्हाइट हाल मॉडल
(2) यू.एस.ए. का व्हाइट हाउस मॉडल
(3) स्वीडिश सिस्टम ऑफ सैक्रेटेरिएट
(4) फ्रेंच अल्बर्टा मॉडल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (ट्राई) की स्थापना संसदीय कानून द्वारा निम्नांकित में से किस वर्ष की गई थी?
(1) 1993
(2) 1995
(3) 1997
(4) 1999

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. भारत के संविधान के निम्नांकित में से किस भाग में केन्द्र-राज्य प्रशासनिक और विधायी सम्बन्धों का प्रावधान किया गया है ?
(1) भाग X
(2) भाग XI
(3) भाग XI क
(4) भाग XII

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. रिसर्च एण्ड एनालिसिस विंग (रॉ) प्रारम्भ में इस वर्ष स्थापित की गई थी
(1) 1966
(2) 1967
(3) 1968
(4) 1969

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. भारत सरकार की कैबिनेट की निम्नांकित में से कौन सी समिति को ‘सुपर कैबिनेट’ भी कहा जाता है ?
(1) ‘संसदीय मामलों’ की स्थायी समिति
(2) कैबिनेट की ‘राजनीतिक मामलों’ पर समिति
(3) कैबिनेट की ‘नियुक्ति समिति’
(4) कैबिनेट की ‘रक्षा समिति’

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा सम्पूर्ण देश में (जम्मू व कश्मीर को छोड़कर) सामान एवं सेवा कर लागू किया गया था ?
(1) 99वाँ संशोधन अधिनियम
(2) 100वाँ संशोधन अधिनियम
(3) 101वाँ संशोधन अधिनियम
(4) 102वाँ संशोधन अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. मंत्रि-परिषद के बारे में संविधान के अनुच्छेद 75 के. निम्नलिखित प्रावधानों पर विचार कीजिए :
A. मंत्रियों की नियुक्ति प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
B. मंत्रि-परिषद् सामूहिक रूप से संसद के प्रति उत्तरदायी होती है।
C. मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ संविधान की द्वितीय अनुसूची में दिए गए फार्म के अनुसार राष्ट्रपति द्वारा दिलायी जाती है।
D. यदि कोई मंत्री छः माह की अवधि में संसद के किसी सदन का सदस्य नहीं बनता है, तो वह मंत्री पद पर नहीं रह सकेगा।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) ABCD
(2) A BC
(3) B और D केवल
(4) A और D केवल

Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के उद्देश्यों के बारे में निम्नांकित में से क्या सही नहीं है ?
(1) पॉलिसी धारकों के हितों की रक्षा और उनके प्रति समान व्यवहार सुनिश्चित करना ।
(2) बीमा उद्योग का द्रुत विकास
(3) प्रभावी परिवेदना निवारण तंत्र सुनिश्चित करना।
(4) बीमा क्लेम के लिए राशि का वितरण करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. वित्त आयोग के सदस्यों के रूप में नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यताओं का निर्धारण निम्नांकित में से किसके द्वारा किया जाता है ?
(1) राष्ट्रपति द्वारा
(2) संसदीय विधि द्वारा
(3) विधि मंत्रालय द्वारा
(4) प्रधानमंत्री (पी.एम.ओ.) द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. कौन सा संविधान संशोधन यह प्रावधान करता है कि यदि आवश्यक समझा जाय तो राज्यपाल को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल बनाया जा सकता है ?
(1) षष्ठम संशोधन अधिनियम
(2) सप्तम संशोधन अधिनियम
(3) अष्टम संशोधन अधिनियम
(4) नवम् संशोधन अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. निम्नांकित में से किसने यह सुझाव दिया कि अनुच्छेद 163(2) के अधीन राज्यपाल के अधिकारों का संकुचित अर्थान्वयन करते हुए उनका सावधानी से उपयोग किया जाना चाहिए ?
(1) सरकारिया आयोग
(2) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग
(3) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(4) पुंछी आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. राजस्थान में संभागीय आयुक्त का पद कब पुनर्जीवित किया गया था ?
(1) 1987
(2) 1989
(3) 1991
(4) 1992

Show Answer/Hide

Answer – (1)

16. भारत के संविधान की कौन सी अनुसूची भारत के कुछ राज्यों में स्वायत्तशासी जिलों के गठन का प्रस्ताव करती है ?
(1) पंचम अनुसूची
(2) षष्ठ अनुसूची
(3) सप्तम अनुसूची
(4) अष्टम अनुसूची

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. प्रभावी जिला प्रशासन को सुनिश्चित करने के लिए निम्नांकित में से कौन सी अभिशंसा द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग ने की थी ?
A. क्रमिक आधुनिकीकरण और रूपान्तरण
B. उत्तरदायित्व हेतु परिवर्तन लाना
C. कार्यों का अधिक हस्तांतरण और विकेन्द्रीकरण
D. जिला कलेक्टर के कार्यों का नियमित मूल्यांकन
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(1) A B एवं C
(2) B C एवं D
(3) केवल C और D
(4) A B C एवं D

Show Answer/Hide

Answer – (4)

18. द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिशों के अनुसार एक आई.ए.एस. अधिकारी को निम्नांकित में से कितने वर्षों के अनुभव के पश्चात् जिला मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया जाना चाहिए ?
(1) 6 से 8 वर्ष
(2) 8 से 10 वर्ष
(3) 10 से 12 वर्ष
(4) 12 से 14 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. किस संविधान संशोधन द्वारा राज्यपाल को कतिपय विधान सभाओं में एक एंग्लो इंडियन को मनोनीत करने के लिए अधिकृत किया गया है ?
(1) 21वाँ संशोधन
(2) 22वाँ संशोधन
(3) 23वाँ संशोधन
(4) 24वाँ संशोधन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यपाल को क्षमा, दण्डादेश के निलम्बन अथवा परिहार की शक्ति प्राप्त है ?
(1) अनुच्छेद 161
(2) अनुच्छेद 162
(3) अनुच्छेद 71
(4) अनुच्छेद 72

Show Answer/Hide

Answer – (1)

21. निम्नांकित में से कौन सी, कलेक्टर की सटीक भूमिका नहीं है ?
(1) सार्वजनिक वितरण प्रणाली की देखरेख
(2) कानून और व्यवस्था के सम्बन्ध में राज्यपाल को मासिक प्रतिवेदन
(3) तकावी ऋण का वितरण और उनकी वसूली
(4) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों का क्रियान्वयन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

22. निम्नांकित में से किसने सुझाया कि राज्यों में मुख्य सचिव की नियुक्ति एक कॉलेजियम की सिफारिशों के आधार पर की जानी चाहिए ?
(1) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(2) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग
(3) शिवचरण माथुर समिति
(4) वी.टी. कृष्णमाचारी समिति

Show Answer/Hide

Answer – (2)

28. “विकास प्रशासन विकास के लिए अधिकतम नवोन्मेष से सम्बन्धित है।” यह किसका कथन है ?
(1) जॉर्ज गेन्ट
(2) फैरेल हैडी
(3) एडवर्ड वीडनर
(4) डोनाल्ड सी. स्टोन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

24. निम्नांकित में से किसने यह अभिशंसा की कि “राज्य मुख्यालय और जिला के मध्य कोई मध्यस्तरीय प्रशासन के स्तर की कोई आवश्यकता नहीं है”?
(1) पुंछी कमीशन
(2) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(3) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग
(4) शिक्चरण माथुर समिति

Show Answer/Hide

Answer – (3)

25. विकास प्रशासन मूल रूप से 4 पी पर बल देता है। सही 4 पी का चयन कीजिए :
(1) प्लान, पॉलिसी, प्रोग्राम एवं प्रोजेक्ट
(2) पॉलिसी, प्रोग्राम, प्लेस एवं प्रोसेस
(3) प्लान, पॉलिसी, प्रोग्राम एवं पॉपुलेशन
(4) प्रोग्राम, प्रोजेक्टस्, पॉपुलेशन एवं परपज

Show Answer/Hide

Answer – (1)

26. विकास प्रशासन की विशेषताओं के बारे में निम्नांकित में से क्या सही नहीं है ?
(1) ग्राहकोन्मुखी
(2) उद्देश्योन्मुखी
(3) नियमित कार्यक्रम उन्मुखी
(4) नागरिक सहभागिता उन्मुखी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

27. संविधान के प्रावधानों के अनुसार निम्नांकित में से किन राज्यों में जनजाति कल्याण के लिए एक मंत्री प्रभारी होगा ?
(1) एम.पी., छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखण्ड
(2) एम.पी., राजस्थान, उड़ीसा, छत्तीसगढ़
(3) राजस्थान, एम.पी., मिजोरम, नागालैण्ड
(4) नागालैण्ड, असम, एम.पी., उड़ीसा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

28. “एक अच्छे कलेक्टर का निवास युवा सहायक कलेक्टर के लिए प्रायः दूसरा घर होता था ।” यह कथन किसका है ?
(1) पॉल एच. एपलबी
(2) ए.डी. गोरवाला
(3) एन. गोपालास्वामी आयंगर
(4) गिरिजा शंकर वाजपेयी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

29. स्थानीय शासन की संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन और आरक्षण का कार्य द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग के अनुसार निम्नांकित में से किसे सौंपा जाना चाहिए ?
(1) संभागीय आयुक्त को
(2) विधानसभा के कानून द्वारा जिला कलेक्टर को
(3) राज्य निर्वाचन आयोग को
(4) भारत के निर्वाचन आयोग को

Show Answer/Hide

Answer – (3)

30. भारत में क्षेत्र और जनसंख्या दोनों दृष्टि से सबसे बड़ा कैंटोनमेंट बोर्ड कौन सा है ?
(1) दिल्ली कैंटोनमेन्ट
(2) नसीराबाद कैंटोनमेन्ट
(3) अम्बाला कैंटोनमेन्ट
(4) कानपुर कैंटोनमेन्ट

Show Answer/Hide

Answer – (4)

31. सब्सिडियरिटी के सिद्धांत के बारे में निम्नांकित में से क्या सही है ?
(1) संघीय स्तर से राज्यों को अधिक वित्तीय शक्तियों का सौंपना ।
(2) इस सिद्धांत का प्रतिपादन प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग ने किया था।
(3) जिस कार्य को शासन के नीचे के स्तर पर श्रेष्ठतम तरीके से किया जा सकता हो उसे शासन के उच्चतर स्तरों पर केन्द्रीकृत नहीं किया जाना चाहिए।
(4) सत्ता और उत्तरदायित्व का संगठन से बाहर प्रत्यायोजन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

32. राज्य की नगरीय संस्थाओं की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने के लिए राज्यपाल द्वारा राज्य वित्त आयोग की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार की जाती है ?
(1) अनुच्छेद 243 च
(2) अनुच्छेद 243 म
(3) अनुच्छेद 243 झ
(4) अनुच्छेद 243 य

Show Answer/Hide

Answer – (2)

33. निम्नांकित में से कौन सा विषय भारत के संविधान की बारहवीं अनुसूची का भाग नहीं है ?
(1) जलापूर्ति
(2) सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सौंदर्यपरक आयामों की अभिवृद्धि
(3) तकनीकी प्रशिक्षण और व्यावसायिक शिक्षा
(4) अग्नि सेवाएँ व समाज के दुर्बल वर्गों के हितों की रक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

34. निम्नांकित में से किसने यह सुझाव दिया । ब्लॉक के चीफ ऑफिसर (मुख्य अधिकारी) सहायक विकास आयुक्त (ए.डी.सी.) के रूप नामित किया जाना चाहिए ?
(1) जी.वी.के. राव समिति
(2) एल.एम. सिंघवी समिति
(3) अशोक मेहता समिति
(4) भारत के संविधान के पुनरीक्षण एम.एन.वेंकट चेलैया आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

35. निम्नांकित में से किसने यह अनुशंसा की जिला स्तर पर “डिस्ट्रिक्ट कौंसील’ के रूप ग्रामीण एवं नगरीय दोनों क्षेत्रों के प्रतिनिधि वाली एक एकीकृत शासकीय संरचना हो चाहिए ?
(1) जी.वी.के. राव समिति
(2) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(3) संविधान समीक्षा पर वेंकट चेलैया आयो
(4) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (4)

36. राज्य वित्त आयोग के कार्यों के बारे निम्नांकित में से क्या सही नहीं है ?
(1) स्थानीय शासन की संस्थाओं की वित्त स्थितियों की समीक्षा
(2) राज्य सरकार और स्थानीय संस्थाओं मध्य करों, ड्यूटी, टोल एवं फीस वितरण
(3) स्थानीय शासन की संस्थाओं (LGI’s) को भारत की संचित निधि से अनुदान
(4) स्थानीय संस्थाओं की वित्तीय दशा सुध के लिए उपाय

Show Answer/Hide

Answer – (3)

37. इन दिनों, निम्नांकित में से कौन सी संस्था संवैधानिक रूप से मान्यता प्राप्त नगरीय स्थान संस्था नहीं है ?
(1) नगर पंचायत
(2) नगरपालिका परिषद
(3) कस्बा क्षेत्र समिति
(4) नगर निगम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

38. भारत में नगरीय स्थानीय शासन की संस्था प्रवर्तित कार्मिक प्रणालियों में निम्नांकित में कौन सी सही नहीं है ?
(1) पृथक कार्मिक प्रणाली
(2) सामान्य कार्मिक प्रणाली
(3) एकीकृत कार्मिक प्रणाली
(4) समन्वित कार्मिक प्रणाली

Show Answer/Hide

Answer – (2)

39. निम्नांकित में से कौन सा राज्य पंच (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनि 1996 के अन्तर्गत सम्मिलित नहीं है ?
(1) झारखंड
(2) राजस्थान
(3) उत्तराखण्ड
(4) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (3)

40. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद सेवकों की राजनीति प्रेरित अथवा बदले कार्यवाही से बचाव करता है ?
(1) अनुच्छेद 308
(2) अनुच्छेद 36
(3) अनुच्छेद 310
(4) अनुच्छेद 311

Show Answer/Hide

Answer – (4)

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Public Administration – I) Official Answer Key

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 की परीक्षा 09 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 परीक्षा के लोक प्रशासन प्रथम प्रश्नपत्र का (Public Administration Paper – I) उत्तर कुंजी (Official Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 held on 09 October, 2021. This RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 – Public Administration Paper – I with Official Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC Assistant Professor (College Education Department) 
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 09 October, 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2021
(Public Administration Paper – I)
Official Answer Key

1. ‘ग्रेकुनास का सूत्र’ निम्नांकित में से संगठन के किस सिद्धान्त से सम्बन्धित है ?
(1) पदसोपान
(2) ध्यान का क्षेत्र
(3) आदेश की एकता
(4) कार्य विभाजन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. निम्नांकित में से कौन आदेश की एकता के सिद्धान्त का प्रबल समर्थक है ?
(1) हेनरी फेयोल
(2) मैक्स वेबर
(3) विलोबी
(4) हर्बर्ट साइमन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. लोक प्रशासन में प्रबन्धकीय कार्यों की कुन्जी है
(1) सत्ता
(2) उत्तरदायित्व
(3) पदसोपान
(4) प्रत्यायोजन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. प्रशासनिक संगठनों में निम्नांकित में से कौन सी प्रत्यायोजन की सीमा/सीमाएँ है/हैं ?
(1) परिस्थिति विशेष
(2) कार्य की प्रकृति
(3) सम्प्रेषण
(4) यह सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. निम्नांकित में से किस विचारक ने इस बात पर जोर दिया कि ‘समन्वय, संगठन का प्रथम सिद्धान्त है ?
(1) जार्ज टेरी
(2) जे.डी. मूने
(3) लूथर गुलिक
(4) चेस्टर बर्नार्ड

Show Answer/Hide

Answer – (2)

6. भारत में मंत्रिमण्डल सचिवालय है :
(1) सूत्र अभिकरण
(2) स्टाफ अभिकरण
(3) सहायक संस्थान
(4) स्वायत्तशासी निकाय

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. मिलेट के अनुसार पर्यवेक्षण की विधियों या तकनीकों की कुल संख्या है :
(1) चार
(2) पाँच
(3) छः
(4) सात

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. “जो कुछ भी सरकार करने या न करने का चुनाव करती है, वही लोक नीति है ।” लोक नीति की उपरोक्त परिभाषा किसके द्वारा दी गई है ?
(1) रॉबर्ट आइन्स्टीन
(2) थॉमस आर. डाई
(3) रिचार्ड रोज
(4) कार्ल जे. फ्रेडरिक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. सूचना एकत्रण’ एक महत्त्वपूर्ण चरण है, जो निहित होता है :
(1) लोक नीति निरूपण में
(2) लोक नीति क्रियान्वयन में
(3) लोक नीति मूल्यांकन में
(4) लोक नीति विश्लेषण में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. गैर-सरकारी संगठन लोक नीति की इस प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हैं
(1) निरूपण प्रक्रिया में
(2) क्रियान्वयन प्रक्रिया में
(3) निरूपण तथा क्रियान्वयन दोनों में
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. वित्त मन्त्री द्वारा संसद के समक्ष वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) प्रस्तुत किया जाता है :
(1) अनुच्छेद 110 के अन्तर्गत
(2) अनुच्छेद 111 के अन्तर्गत
(3) अनुच्छेद 112 के अन्तर्गत
(4) अनुच्छेद 122 के अन्तर्गत

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. निम्नांकित में से कौन-सा एक भारत सरकार के बजट सम्बन्धी मामलों की देखभाल करता है ?
(1) वित्त मन्त्रालय
(2) उद्योग मन्त्रालय
(3) भारत का वित्त आयोग
(4) नीति (NITI) आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. लोक सभा द्वारा पारित वित्त विधेयक को राज्य सभा द्वारा अधिकतम इतनी अवधि के लिए रोका जा सकता है
(1) 12 दिन
(2) 22 दिन
(3) 24 दिन
(4) 14 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. मैक्स वेबर के अनुसार नौकरशाही के कार्यकरण का आधार है:
(1) चमत्कारिक सत्ता
(2) परम्परागत सत्ता
(3) राजनैतिक सत्ता
(4) कानूनी विवेकशील सत्ता

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. मौजूदा कर्मचारियों की पदोन्नति के माध्यम से संगठन में उच्च पदों को भरने की प्रक्रिया कहलाती है:
(1) प्रत्यक्ष (सीधी) भर्ती
(2) अप्रत्यक्ष भर्ती
(3) तिरछी भर्ती
(4) बाह्य भर्ती

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लोक सेवाओं में कार्मिकों के दृष्टिकोण तथा मूल्यों में परिवर्तन लाने के लिए आवश्यक है ?
(1) पदों का वर्गीकरण
(2) भर्ती
(3) प्रशिक्षण
(4) पदोन्नति

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. भारत में लोक सेवाओं के लिए सेंडविच प्रशिक्षण कार्यक्रम’ कब से प्रारंभ किया गया ?
(1) 1969 से
(2) 1970 से
(3) 1973 से
(4) 1975 से

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. संगठनात्मक प्रबन्ध में ‘कार्य विधियों का मानकीकरण’ का समर्थन किया गया है :
(1) वैज्ञानिक प्रबंध सिद्धान्त में
(2) मानव सम्बन्ध सिद्धान्त में।
(3) व्यवहारवादी उपागम में
(4) अभिप्रेरणात्मक सिद्धान्त में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. निम्नलिखित में से कौन संगठन के मानव सम्बन्ध प्रबंध सिद्धान्त का मुख्य प्रणेता रहा है ?
(1) एफ.डब्ल्यू. टेलर
(2) एल्टन मेयो
(3) चेस्टर बर्नार्ड
(4) विलियम डिक्सन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. किस विद्वान ने लोक प्रशासन के शास्त्रीय सिद्धान्तों को ‘कहावतें बताया है ?
(1) हर्बर्ट साइमन
(2) हेनरी फेयोल
(3) वुडरो विल्सन
(4) चेस्टर बर्नार्ड

Show Answer/Hide

Answer – (1)

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Sociology – II) Official Answer Key

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 की परीक्षा 04 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 परीक्षा के समाज शास्त्र द्वितीय प्रश्नपत्र का (Sociology Paper – II) उत्तर कुंजी (Official Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 held on 04 October, 2021. This RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 – Sociology Paper – II with Official Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC Assistant Professor (College Education Department) 
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 04 October, 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2021
(Sociology Paper – II)
Official Answer Key

1. यह किसका विश्वास है कि “सभी विज्ञानों की एकता उसकी पद्धति में है न कि केवल उसकी विषयवस्तु में” ?
(1) कार्ल पियर्सन
(2) स्टुअर्ट चेज़
(3) जॉर्ज ए. लुण्डबर्ग
(4) एल.एल. बर्नार्ड

Show Answer/Hide

Answer – (1)

2. निम्न के जोड़े बनाएँ:

सूची-I सूची-II
(A) सर्वे मैथड्स इन सोशियल इन्वेस्टीगेशन(i) डब्ल्यू.पी. स्कॉट
(B) मैथड्स इन सोशियल रिसर्च(ii) आर.एल. एकॉफ
(C) डिक्शनरी ऑफ सोशियोलॉजी(iii) सी.ए. मोजर
(D) द डिजाइन ऑफ सोशियल रिसर्च(iv) गुडे एवं हट्ट

नीचे दिए गए संकेतक में से सही उत्तर चुनिए :
संकेतक:
(A) (B) (C) (D)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (iv) (i) (i) (i)
(3) (iii) (iv) (i) (ii)
(4) (iii) (iv) (ii) (i)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

3. “प्रमाणों या तथ्यों का निष्पक्ष रूप से परीक्षण करने की इच्छा और योग्यता ही वस्तुनिष्ठता है।” किसका कथन है ?
(1) पी.वी. यंग
(2) ए.डब्ल्यू. ग्रीन
(3) सी.ए. मोजर
(4) जी.एम. फिशर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. वैज्ञानिक अध्ययन की एक मूल आवश्यकता है
(1) व्यक्तिपरकता
(2) वस्तुपरकता
(3) मूल्य
(4) विश्वास

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. अनुसंधानकर्ता को शोध से पूर्व प्रतिभागियों से आवश्यक रूप से क्या प्राप्त कर लेना चाहिए ?
(1) निष्ठा
(2) लिखित प्रतिबद्धता
(3) सूचित सहमति
(4) मूल्य अभिमुखता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. सामाजिक विज्ञान में कौन प्रमुख रूपनिदर्शन नहीं है ?
(1) प्रत्यक्षवादी रूपनिदर्शन
(2) व्याख्यात्मक रूपनिदर्शन
(3) आलोचनात्मक रूपनिदर्शन
(4) रचनात्मक रूपनिदर्शन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. किसने समाजशास्त्र को दो मुख्य भागों – सामाजिक स्थैतिकी और सामाजिक गतिकी में विभक्त किया है ?
(1) मार्गन
(2) स्पेन्सर
(3) कॉम्टे
(4) कोन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. प्रकार्यात्मक विश्लेषण का रूपनिदर्शन का निर्माण किसने किया है ?
(1) मर्टन
(2) कॉम्टे
(3) गारफिकल
(4) कुह्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. शब्द रूपनिदर्शन (पैराडाइम) का अर्थ है :
(1) अवधारणाओं एवं प्रस्थापनाओं का एक समूह है।
(2) भौतिकी की एक शाखा
(3) एक प्रकार का निदर्शन
(4) कुछ करने के लिए मजबूर होना

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. अभिकथन (A) : अनुसंधान अभिकल्प एक प्रकार का प्रारूप होता है, जो वास्तव में अनुसंधान करने से पहले तैयार किया जाता है।
कारण (R) : कई अनुसंधान योजनाओं के ठोस निष्कर्ष नहीं निकाल पाते।
संकेतक :
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(3) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(4) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. वह शोध जो “कारण और प्रभाव” की घटनाओं से संबंधित है, वह है :
(1) अन्तर-सांस्कृतिक शोध
(2) प्रयोगात्मक शोध
(3) तुलनात्मक शोध
(4) विवरणात्मक शोध

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. एक चिकित्सक डेंगु बुखार की दो दवाओं के सापेक्ष प्रभावशीलता का अध्ययन करता है । उसका शोध होगा
(1) विवरणात्मक अनुसंधान
(2) ऐतिहासिक अनुसंधान
(3) प्रयोगात्मक अनुसंधान
(4) नृवंशीय विज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13.
(A) : जब एक शोधकर्ता सर्वेक्षण करता है, तथ्यों को एकत्रित करता है, परिणामों का विश्लेषण करता है और उसे अपने अध्ययन के रूप में प्रस्तुत करता है, तो यह प्राथमिक सामग्री

(B) : लेकिन जब कोई अन्य व्यक्ति उन तथ्यों का उपयोग आगे के विश्लेषण के लिए करता है, तो उसके लिए वह द्वितीयक सामग्री बन जाती हैं।
(1) (A) गलत है और (B) सही है।
(2) (A) सही है और (B) गलत है।
(3) (A) और (B) दोनों गलत हैं।
(4) (A) और (B) दोनों सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. एक प्रभावी विपणन संचार चैनल के रूप में सोशल नेटवर्किंग साइटों की भूमिका में अध्ययन करना कौन सी अनुसंधान प्ररचना का उदाहरण है?
(1) व्याख्यात्मक
(2) वर्णनात्मक
(3) अन्वेषणात्मक
(4) प्रयोगात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. अनुसंधान प्रारूप क्या है ?
(1) अनुसंधान के संचालन का वह तरीका जो सिद्धांत सम्मत नहीं है।
(2) तथ्य संकलन और विश्लेषण के प्रत्येक चरण के लिए एक रूपरेखा है ।
(3) गुणात्मक या मात्रात्मक तरीकों का उपयोग करने के बीच का विकल्प।
(4) जिस शैली में आप अपने शोध निष्कर्ष प्रस्तुत करते हैं, उदाहरणतः ग्राफ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. एक प्राक्कल्पना जो पर्याप्त जानकारी की अनुपलब्धता में अनुसंधान विषय के बारे में अनुसंधानकर्ता के प्रारंभिक अनुमान पर आधारित नहीं होती है, उसे कहते हैं
(1) वैज्ञानिक प्राक्कल्पना
(2) शून्य प्राक्कल्पना
(3) कार्यकारी प्राक्कल्पना
(4) सांख्यिकीय प्राक्कल्पना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. सादृश्यता किसका स्रोत है ?
(1) साक्षात्कार
(2) माध्य
(3) चर
(4) प्राक्कल्पना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

18. प्राक्कल्पना के परीक्षण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(1) केवल वैकल्पिक प्राक्कल्पना का परीक्षण किया जा सकता है।
(2) केवल शून्य प्राक्कल्पना है जिसका परीक्षण किया जा सकता है।
(3) वैकल्पिक और शून्य प्राक्कल्पना दोनों का परीक्षण किया जा सकता है।
(4) वैकल्पिक और शून्य प्राक्कल्पना दोनों का परीक्षण नहीं किया जा सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. प्रतिदर्शन की किस विधि में समग्र की प्रत्येक इकाई के चयन की समान संभावना होती है ?
(1) उद्देश्यपूर्ण प्रतिदर्शन
(2) अभ्यंश प्रतिदर्शन
(3) स्तरित प्रतिदर्शन
(4) सरल दैव प्रतिदर्शन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

20. प्रतिदर्शन त्रुटि किसके साथ घट जाती है ?
(1) प्रतिदर्श के आकार में वृद्धि के साथ
(2) प्रतिदर्श के आकार में कमी के साथ
(3) यादृच्छिकीकरण की प्रक्रिया में
(4) विश्लेषण की प्रक्रिया में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Sociology – I) Official Answer Key

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 की परीक्षा 04 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 परीक्षा के समाज शास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र का (Sociology Paper – II) उत्तर कुंजी (Official Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 held on 04 October, 2021. This RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 – Sociology Paper – I with Official Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC Assistant Professor (College Education Department) 
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 04 October, 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2021
(Sociology Paper – I)
Official Answer Key

1. किसने कहा था, “संस्कृति कृषि तथ्यों, प्राविधिक तथ्यों, सामाजिक तथ्यों तथा मानसिक तथ्यों की उपज हैं” ?
(1) ई.बी. टायलर
(2) ए.एल. क्रोबर
(3) आर. बनेडिक्ट
(4) डेविड बिडने

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. निम्नलिखित में से कौन सा समायोजन का स्वरूप नहीं है ?
(1) समझौता
(2) मध्यस्थता
(3) सहनशीलता
(4) झगड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. समाजशास्त्र के दो भागों के रूप में, ‘सामाजिक स्थैतिकी’ और ‘सामाजिक गतिकी’ की चर्चा किसने की?
(1) कॉम्टे
(2) स्पेंसर
(3) दुर्शीम
(4) वेबर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. किस समाजशास्त्री ने ‘समाज को जैव सादृश्यता’ के रूप में चर्चा की है ?
(1) वेबर
(2) मार्क्स
(3) ए.आर. देसाई
(4) स्पेन्सर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. ‘सामाजिक डारविनवाद का सिद्धांत’ दिया गया :
(1) स्पेन्सर के द्वारा
(2) मार्क्स के द्वारा
(3) कॉम्टे के द्वारा
(4) वेबर के द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. किसका कथन है कि यांत्रिक सुदृढ़ता सादृश्य की सुदृढ़ता है ?
(1) जेन एडम्स
(2) मैक्स एडलर
(3) रॉबर्ट आर्टे
(4) ई. दुर्शीम

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. अभिजात वर्ग को पेरेटो ने विभाजित किया है
(1) शासक और गैर-शासक में
(2) राजनैतिक और आर्थिक में
(3) धार्मिक और गैर-धार्मिक में
(4) परंपरागत और आधुनिक में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. “क्रान्तियों को इतिहास का स्वचालित इंजन” किसने कहा ?
(1) इमैनुएल काँत
(2) फ्रेडरिक हीगल
(3) संत साइमन
(4) कार्ल मार्क्स

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. “प्रोटेस्टेंट एथिक एण्ड द स्पिरिट ऑफ कैपिटलिज़्म” किसने लिखी ?
(1) रॉबर्ट के. मर्टन
(2) टालकट पारसंस
(3) जॉर्ज सिमेल
(4) मैक्स वेबर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. ब्रण्टलैंड रिपोर्ट में सतत् विकास की आधिकारिक परिभाषा किस वर्ष में प्रयुक्त हुई ?
(1) 1987
(2) 1980
(3) 1978
(4) 1992

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. भारत में कौन सी पंचवर्षीय योजना अन्तिम थी ?
(1) 10वीं
(2) 11वीं
(3) 12वीं
(4) 13वीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. थियोडोर लैविट ने किस शब्द को लोकप्रियता दिलवाई ?
(1) वैश्वीकरण
(2) पश्चिमीकरण
(3) निजीकरण
(4) उदारीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. ‘द माईंड एण्ड सोसाइटी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(1) सी.डब्ल्यू. मिल्स
(2) आर. मिशल्स
(3) जी. मौस्का
(4) वी. पेरेटो

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. नातेदारी में वर्गात्मक व वर्णात्मक संज्ञाएँ दी हैं :
(1) एस.सी. दुबे ने
(2) आंद्रे बेते ने
(3) टायलर ने
(4) मॉर्गन ने

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. धार्मिक पंथ में सत्ता का प्रकार है :
(1) परम्परागत
(2) नौकरशाही
(3) बुद्धिसंगत
(4) विधिक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

16. कौन सा कारक द्वन्द्ववादी विश्लेषण से सम्बन्धित नहीं है ?
(1) वाद
(2) प्रतिवाद
(3) अतिरिक्त मूल्य
(4) संवाद

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. विचलित उप संस्कृति के सिद्धांत की व्याख्या इन्होंने दी है।
(1) क्लिनार्ड
(2) कोहन
(3) दुर्शीम
(4) मर्टन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

18. इनमें से सामाजिक परिवर्तन का कौन सा सिद्धान्त यह बताता है कि परिवर्तन संघर्ष और क्रांति के द्वारा होता है ?
(1) चक्रीय सिद्धान्त
(2) द्वन्द्वात्मक सिद्धान्त
(3) प्रकार्यवादी सिद्धान्त
(4) रेखीय सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. पेरेटो ने शासक एवं अशासक अभिजन की धारणा किससे ली ?
(1) सेंत साइमन
(2) सी राईट मिल्स
(3) मैकियावेली
(4) सिगमण्ड फ्रायड

Show Answer/Hide

Answer – (1)

20. “साम्प्रदायिकता औपनिवेशिक ज्ञान का एक रूप है ।” किसने बताया ?
(1) ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
(2) के.एम. पाणिक्कर
(3) महबूब-उल-हक
(4) पॉल बरान

Show Answer/Hide

Answer – (1)

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (General Studies of Rajasthan) Official Answer Key

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 की परीक्षा 22 सितम्बर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 परीक्षा के राजस्थान सामान्य अध्ययन का प्रश्नपत्र (General Studies of Rajasthan) उत्तर कुंजी (Official Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 held on 22 September, 2021. This RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 – General Studies of Rajasthan with Official Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC Assistant Professor (College Education Department) 
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 22 September, 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2021
(General Studies of Rajasthan)
Official Answer Key

1. निम्नलिखित में से किस शैली में मध्यकालीन साहित्यिक रचना ‘रसराज’ को चित्रण के विषय के रूप में प्रयुक्त किया गया है ?
(1) मेवाड़
(2) मारवाड़
(3) ढूंढाड़
(4) बूंदी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. निम्नलिखित में से कौन सा तंत्र वाद्य नहीं है ?
(1) रवाज
(2) जंतर
(3) अलगोजा
(4) कामायचा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

3. किस लोक नृत्य में ‘पुरिया’ को नृत्य का मुख्य पात्र माना जाता है ?
(1) वालर
(2) राई
(3) मांदल
(4) भवाई

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. महिला नेता, जिसे भरतपुर राज्य द्वारा, भरतपुर प्रजा मंडल के पंजीयन की माँग करने के कारण जेल में डाल दिया गया था।
(1) कमला देवी
(2) सुशीला त्रिपाठी
(3) कोकिला देवी
(4) विमला देवी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति में, डिंगल है
(1) काव्य की शैली
(2) बोली
(3) लिपि
(4) गद्य-गीत

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
.    बोली     –     जिला
(A) बागड़ी   –   (i) हनुमानगढ़
(B) जगरौती  –  (ii) उदयपुर
(C) धावड़ी   –    (iii) करौली
(D) गौड़वाड़ी –  (iv) सिरोही
कूट :
.   (A) (B) (C) (D)
(1) (iii) (ii) (i) (iv)
(2) (i) (iii) (iv) (ii)
(3) (i) (iii) (ii) (iv)
(4) (i) (ii) (iii) (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. राजस्थानी की एक प्रारंभिक रचना, रणमल छंद के रचनाकार थे-
(1) शिवदास
(2) हरिभद्र सूरि
(3) बादर
(4) श्रीधर व्यास

Show Answer/Hide

Answer – (4)

8. निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीनतम मंदिर है ?
(1) नाथद्वारा का श्रीनाथजी मंदिर
(2) रणकपुर का पार्श्वनाथ मंदिर
(3) उदयपुर का जगदीश मंदिर
(4) आभानेरी का हर्षद माता मंदिर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :

सूची-I
भू-आकृति प्रदेश
सूची-II
दृश्य
(A) मेवाड़ पर्वतीय क्षेत्र (i) मुकन्दरा पहाड़ी
(B) हाड़ौती पठार (ii) नाली
(C) शेखावाटी प्रदेश (iii) गिरवा
(D) घग्घर मैदान (iv) अन्तःप्रवाहित अपवाह

कूट :
.  (A) (B) (C) (D)
(1) (iv) (iii) (ii) (i)
(2) (iii) (i) (iv) (ii)
(3) (iii) (iv) (ii) (i)
(4) (ii) (i) (iii) (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

10. औरंगजेब द्वारा निर्मित ‘बुलंद दरवाजा’ अवस्थित है –
(1) गागरौण किले में
(2) जूनागढ़ किले में
(3) अचलगढ़ किले में
(4) कुम्भलगढ़ किले में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
.    उद्गम  –  स्थल
(1) साबी – सेवर पहाड़ियाँ
(2) कान्तली – खण्डेला पहाड़ियाँ
(3) बाणगंगा – खमनौर पहाड़ियाँ
(4) सोम – बीछामेड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
(1) बन्ध बरेठा – भरतपुर
(2) गलता – जयपुर
(3) तालाबशाही – धौलपुर
(4) गढ़ीसर – जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन से जिले 50 सेमी समवर्षा रेखा के पश्चिम में अवस्थित हैं ? नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये :
A. दौसा
B. चुरू
C. हनुमानगढ़
D. भीलवाड़ा
(1) A, B एवं C
(2) A, C एवं D
(3) B एवं D
(4) B एवं

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
(1) जारगा – उदयपुर
(2) कुम्भलगढ़ – राजसमंद
(3) कामनाथ – सिरोही
(4) रघुनाथगढ़ – सीकर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र सतही जल द्वारा मृदा-अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है?
(1) गोडवाड़ प्रदेश
(2) शेखावाटी प्रदेश
(3) चम्बल प्रदेश
(4) मारवाड़ प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. राजस्थान का एकमात्र जिला जहाँ पाइराइट भण्डार है:
(1) भीलवाड़ा
(2) राजसमन्द
(3) दौसा
(4) सीकर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. राजस्थान में जेट्रोफा आधारित बायो-डीज़ल पायलट प्लांट अवस्थित है
(1) झामरकोटड़ा, उदयपुर
(2) कोलायत, बीकानेर
(3) बिट्ठलदेव, बाँसवाड़ा
(4) बेरी, अजमेर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. निम्नलिखित जिला समूह में से किसमें सालार या साल (बोसवालिया सेराता) के वन पाये जाते हैं ?
(1) सवाई माधोपुर, बूंदी, धौलपुर, करौली
(2) टोंक, जयपुर, दौसा, सीकर
(3) कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़
(4) अलवर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का – जिला ग्रामीण लिंगानुपात 1000 से अधिक है।
(1) झुन्झुनु
(2) पाली
(3) अजमेर
(4) भीलवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. राजस्थान में 2001 से 2011 में ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या का दशकीय परिवर्तन प्रतिशत है :

ग्रामीण नगरीय
(1) 19.0 29.0
(2) 18.8 27.4
(3) 19.1 30.8
(4) 20.8 21.8

Show Answer/Hide

Answer – (1)

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Political Science – II) Official Answer Key

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 की परीक्षा 29 सितम्बर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 परीक्षा के राजनीति विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र का (Political Science Paper – II) उत्तर कुंजी (Official Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 held on 29 September, 2021. This RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 – Political Science Paper – II with Official Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC Assistant Professor (College Education Department) 
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 29 September, 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2021
(Political Science Paper – II)
Official Answer Key

1. निम्नलिखित में से किसने बल दिया कि शासक वर्ग का प्रभुत्व केवल खुले अवपीड़न की बजाय वैचारिक जोड़-तोड़ से प्राप्त होता है ?
(1) माइकल वाल्जर
(2) एंटोनियो ग्राम्शी
(3) जॉन रॉल्स
(4) हन्ना आरेन्ट

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. निम्नांकित विचारकों में से कौन ‘जीव जगत की औपनिवेशिक’ अवधारणा से सम्बन्धित है ?
(1) मैक्स वेबर
(2) हैबरमास
(3) कार्ल पॉपर
(4) जॉन रॉल्स

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. वैधता के संकट की प्रवृत्ति के बारे में हैबरमास के प्रस्तावित स्पष्टीकरण हैं :
(i) व्यवस्थित सीमाएँ
(ii) सार्वभौमिक मूल्य-प्रणालियों के माध्यम से अधिक भार
(iii) सांस्कृतिक परम्परा में प्रशासनिक हस्तक्षेप के अनपेक्षित दुष्प्रभाव
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (i) और (ii)
(2) केवल (i) और (ii)
(3) केवल (i) और (iii)
(4) केवल (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. ‘ब्लैक स्किन, व्हाइट मास्क’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(1) हैबरमास
(2) हन्ना आरेन्ट
(3) फ्रान्ज फेनन
(4) एडवर्ड सईद

Show Answer/Hide

Answer – (3)

5. निम्नांकित विचारकों में से कौन यह मानता/मानती है कि पारम्परिक मूल्यों और पद सोपानों की गिरावट उन कारकों में से एक थी, जिन्होंने नाजीवाद और स्टालिनवादं के प्रादुर्भाव का प्रतिपादन किया ?
(1) एयन रैण्ड
(2) हैबरमास
(3) रॉबर्ट नॉजिक
(4) हन्ना आरेन्ट

Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. हन्ना आरेन्ट के मानवीय गतिविधि सम्बन्धी विचार से सम्बन्धित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:
(i) व्यावहारिक गतिविधि तीन व्यापक रूपों में एक पदानुक्रम में आती है : श्रम, कार्य और क्रिया
(ii) पदानुक्रम के शीर्ष पर ‘श्रम’ है।
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) और (ii) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i) और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. निम्नांकित में से कौन दक्षता और समानता के बीच समंजन को स्वीकार नहीं करता/करती है ?
(1) माइकल वाल्जर
(2) विल किमलिका
(3) जॉन रॉल्स
(4) हन्ना आरेन्ट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. निम्नांकित में से कौन आपसी सहयोग और पारस्परिकता के आधार पर एक सहकारी उद्यम के रूप में समाज के विचार को नकारता है ?
(1) एंटोनियो ग्राम्शी
(2) टी.एच.ग्रीन
(3) हीगल
(4) रॉबर्ट नॉजिक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. निम्नांकित में से कौन से सिद्धान्त नॉजिक के हकदारी के सिद्धान्त के भाग हैं ?
(i) स्थानान्तरण का सिद्धान्त
(ii) अवसर की निष्पक्ष समानता का सिद्धान्त
(iii) न्यायपूर्ण शुरुआती अधिग्रहण का सिद्धान्त
(iv) अन्याय परिशोधन का सिद्धान्त
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (i), (ii) और (iii)
(2) केवल (i), (iii) और (iv)
(3) केवल (ii), (iii) और (iv)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

10. निम्नांकित में से कौन सी पुस्तक माइकल वाल्जर द्वारा नहीं लिखी गयी है ?
(1) जस्ट एण्ड अनजस्ट वार्स
(2) स्फेयर्स ऑफ जस्टिस
(3) आफ्टर वर्च्यू
(4) इण्टरप्रिटेशन एण्ड सोशल क्रिटिसिज्म

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. निम्नांकित में से कौन यह दावा करता/करती है कि तीन तरह के राजनीतिक सिद्धान्त हैं : व्याख्यात्मक/निर्वचनात्मक मानकीय और चिन्तनमूलक ?
(1) कंचन चन्द्रा
(2) भीखू पारेख
(3) राजीव भार्गव
(4) गायत्री चक्रवर्ती स्पीवाक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. आधुनिक इतिहासवादी राजनीतिक लेखन के सन्दर्भ में डेविड ईस्टन द्वारा वर्णित निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही नहीं है ?
(1) संस्थावादी : चार्ल्स एच. मेकइलवेन
(2) अन्तःक्रियावादी : ऐलन
(3) भौतिकवादी : डनिंग
(4) मूल्यवादी : सेबाइन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. निम्नांकित में से कौन सा/से विद्वान राजनीतिक सिद्धान्त के पाठवादी दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता/करते है/हैं ?
(i) एण्ड्रयू हैकर
(ii) जॉन प्लेमेन्ताज
(ii) क्वींटन स्कीनर
(iv) जॉन डन्न
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (i)
(2) केवल (i) और (ii)
(3) केवल (i), (ii) और (ii)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. निम्नांकित में से कौन आधुनिक समय के संकट के निवारण के लिए शास्त्रीय राजनीतिक सिद्धान्त के महत्त्व की पुष्टि करता है ?
(1) एरिक वोगेलिन
(2) बट्टैण्ड डी जोविनेल
(3) लियो स्ट्रॉस
(4) माइकल ओकशॉट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. डेविड ईस्टन निम्नलिखित में से किसकी आलोचना करते हुए ‘तथ्यों की निष्प्रयोज्यता’ का उल्लेख करता है ?
(1) मैक्स वेबर
(2) जेम्स ब्राइस
(3) हरबर्ट स्पेन्सर
(4) हीगल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. निम्नांकित में से किसने चार्ल्स मेरियम को राजनीति के लिए मनोविज्ञान के महत्त्व को समझने वाले राजनीति वैज्ञानिकों में प्रथम माना है ?
(1) ए.एल. लावेल
(2) ग्राहम वालेस
(3) जॉर्ज कैटलिन
(4) हेराल्ड लासवेल

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :
(i) आनुभविक सिद्धान्तवादी और परा आनुभविक सिद्धान्तवादी के रूप में राजनीति वैज्ञानिकों की दो श्रेणियों को रॉबर्ट डहल द्वारा वर्णित किया गया है।
(ii) आनुभविक सिद्धान्तवादियों का विचार है कि राजनीति के अध्ययन को न तो शुद्ध विज्ञान का रूप दिया जा सकता है और न ही दिया जाना चाहिए।
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) और (ii) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i) और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. व्यवहारवाद की ‘बौद्धिक आधारशिला’ में शामिल है:
(i) नियमितताएँ
(ii) व्यवस्थापन
(iii) शुद्ध विज्ञान
(iv) वियोजन
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (i)
(2) केवल (i) और (i)
(3) केवल (i), (i) और (ii)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. उत्तर व्यवहारवाद से सम्बन्धित नारा/नारे है/हैं :
(i) असंगत रूप से निश्चित होने की अपेक्षा अस्पष्ट होना श्रेयकर है।
(ii) अस्पष्ट होने से गलत होना अधिक अच्छा है।
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (11) सही है।
(3) (i) और (ii) दोनों सही हैं ।
(4) न तो (i) और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

20. निम्नांकित में से किसका सम्बन्ध उत्तर व्यवहारवादी क्रान्ति की प्रकृति से है ?
(i) सारतत्त्व तकनीक से पहले आना चाहिए ।
(ii) क्रियाशीलता के उत्तरदायित्व का वहन करना।
(iii) व्यवसायों का राजनीतिकरण
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (i) और (ii)
(2) केवल (i) और (iii)
(3) केवल (i) और (iii)
(4) (i), (ii) और (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Political Science – I) Official Answer Key

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 की परीक्षा 29 सितम्बर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 परीक्षा के राजनीति विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र का (Political Science Paper – I) उत्तर कुंजी (Official Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 held on 29 September, 2021. This RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 – Political Science Paper – I with Official Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC Assistant Professor (College Education Department) 
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 29 September, 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2021
(Political Science Paper – I)
Official Answer Key

1. निम्नांकित विचारकों में से कौन ‘स्वतन्त्रता को गैर हस्तक्षेप के रूप में परिभाषित करते हुए सार्वजनिक नीति का उद्देश्य खुशी से अधिक लोगों की चिन्ताजनक पीड़ा को कम करना मानता है’ ?
(1) जे.एस. मिल
(2) कार्ल पॉपर
(3) हेनरी सिजविक
(4) फ्रेडरिक हायक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. निम्नांकित में से कौन स्वतन्त्रता को ‘कानूनों की चुप्पी’ के रूप में परिभाषित करता/करती है ?
(1) केट मिलेट
(2) थॉमस हॉब्स
(3) इजाया बर्लिन
(4) रूसो

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. निम्नांकित में से कौन अवसर की समानता को मेंढक दर्शन’ के रूप में दर्शाता है ?
(1) आर.एच. टॉनी
(2) फ्रेडरिक हायक
(3) मार्था नासबाम
(4) सी.बी. मेक्फरसन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. निम्नांकित में से किसने यह तर्क दिया है कि ‘न्याय का हर वो सिद्धान्त अधूरा है, जो परिवार में असमानताओं को लेकर चुप है ?
(1) सुसेन मोलर ऑकिन
(2) कैथरीन मेकिनॉन
(3) मार्था नासबाम
(4) कैरोल पेटमेन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. “नागरिक समाज के साहचर्यों को नागरिकता के सिद्धान्त के अनुसार सुधारने की जरूरत हो सकती है।” माइकल वाल्जर अपने इस नज़रिये को कहता है
(1) आलोचनात्मक साहचर्य वाद
(2) साहचर्य आधारित नेटवर्क
(3) सार्वजनिक तर्क बुद्धि
(4) परवाह का नीतिशास्त्र

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. ‘जैक्सोनियन डेमोक्रेसी (लोकतन्त्र)’ शब्दावली निम्नांकित में से किस देश से सम्बन्धित है ?
(1) संयुक्त राज्य अमेरिका
(2) जर्मनी
(3) ब्राजील
(4) अर्जेन्टीना

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. निम्नांकित विचारकों में से किसने राजनीतिक निर्णय लेने के लिये लोकतान्त्रिक पद्धति को ‘संस्थागत व्यवस्था के रूप में वर्णित किया है, जिसमें व्यक्ति लोगों के वोट के लिये प्रतिस्पर्धी संघर्ष के माध्यम से निर्णय लेने की शक्ति प्राप्त करते हैं ?’
(1) जोसेफ शुम्पीटर
(2) सी.डब्लू. मिल्स
(3) टॉम बोटामोर
(4) कार्ल काटस्की

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. निम्नांकित विचारकों में से कौन ‘समाजवादी बहुलवाद’ की सिफारिश करता है जिससे उसका अर्थ राज्य के लोकतन्त्रीकरण से है ?
(1) जोशुआ कोहेन
(2) पाउलन्टाज
(3) एन्टोनियो ग्राम्शी
(4) जूलियस न्यरेरे

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. निम्नांकित में से कौन सा ‘यूरो साम्यवाद’ का लक्षण नहीं है ?
(1) यह एक दलीय व्यवस्था का विरोधी है।
(2) यह सर्वहारा वर्ग के अधिनायकवाद का विरोधी है।
(3) यह बहुदलीय व्यवस्था की आवश्यकता पर जोर देता है।
(4) यह श्रमिक संघों की आवश्यकता का विरोधी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. निम्नांकित में से किसने ‘विमर्शी लोकतन्त्र’ (डेलिबरेटिव डेमोक्रेसी) शब्दावली को गढ़ा ?
(1) जॉन रॉल्स
(2) क्विन्टन स्कीनर
(3) मिल्टन फ्रीडमैन
(4) जोसेफ बिसेट

Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. निम्नांकित में से ‘दी रिवोल्ट ऑफ दी मासेज’ पुस्तक का लेखक कौन है ?
(1) विल्फ्रेडो फ्रेडरिको डेमासो पेरेटो
(2) जॉस ऑर्टेगा वाई गेसेट
(3) जोसेफ शुम्पीटर
(4) रॉबर्ट मिचेल्स

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. निम्नांकित में से कौन से विद्वान ने जॉन रॉल्स के चिन्तन को ग्लेस्टनवादी एवं स्पेन्सरवादी’ माना है ?
(1) एन्टानी फ्ल्यू
(2) एमी गटमैन
(3) ब्रायन बैरी
(4) रॉबर्ट नॉजिक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. कथन (A) : सी.बी. मेक्फरसन ने प्रारंभिक उदारवाद को स्वामिगत व्यक्तिवाद के रूप में चित्रित किया है।
कारण (R) : यह व्यक्ति को अपनी क्षमताओं के मालिक के रूप में मानता है, उसके पास समाज के लिये कुछ भी नहीं है।
(1) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है।
(2) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है।
(3) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(4) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. निम्नांकित में से किसने यह विचार प्रस्तुत किया है कि ‘फ्रांस में शासन-प्रणाली की वैधता सुनिश्चित करने हेतु बोनापार्टवाद बुर्जुआ के एक हिस्से और सर्वहारा एक हिस्से के बीच अवसरवादी और लोकलुभावन गठजोड़ था’?
(1) कार्ल मार्क्स
(2) वी.आई.लेनिन
(3) जोसेफ स्टालिन
(4) लिओन ट्राटस्की

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने अपनी कौन सी राष्ट्रीय कांग्रेस में यह घोषणा की कि ‘चीन की आर्थिक व्यवस्था का उद्देश्य चीनी लक्षणों के साथ समाजवादी बाजार व्यवस्था स्थापित करना है ?
(1) नवीं
(2) दसवीं
(3) ग्यारहवीं
(4) चौदहवीं

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. निम्नांकित में से किसने थॉमस एक्वीनास को स्पष्ट रूप से दोहराते हुए कहा कि अधिकार और शक्ति भगवान से ली गई है ?
(1) एलेक्स डी टोक्विले
(2) लुइस गेब्रियल डी बोनाल्ड
(3) बरट्रेन्ड रसैल
(4) बरट्रेन्ड डी जुवेनेल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. निम्नांकित विचारकों में से किसने यह चेतावनी दी कि समाज में सभी प्राकृतिक प्राधिकारियों के क्षरण की कीमत सरकार का बढ़ता सैन्य वर्चस्व है ?
(1) एडमण्ड बर्क
(2) जोसेफ डी माइस्त्रे
(3) फ्रेडरिक जेमसन
(4) ज्यां फ्रेंको ल्योटार्ड

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. निम्नांकित में से संविधान के उद्देश्य कौन से हैं ?
(A) राज्यों को मजबूती प्रदान करना ।
(B) मूल्यों एवं लक्ष्यों को एकजुट करना ।
(C) शासन को वैधता प्रदान करना ।
कूट:
(1) केवल (A) और (B)
(2) केवल (A) और (C)
(3) केवल (B) और (C)
(4) (A), (B) और (C)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. निम्नांकित विचारकों में से किसने यह विचार व्यक्त किया है कि यदि राजनीतिज्ञों को अपने निर्णय का उपयोग करने की अनुमति दी जाती है, तो वे उस लाभ का उपयोग अपने स्वयं के स्वार्थ को आगे बढ़ाने के लिये करेंगे । संविधान के बिना सरकार अधिकारविहीन सत्ता है।
(1) डेविड ह्यूम
(2) थॉमस पेन
(3) जेम्स जौल
(4) पेट्रिक ओ हैनरी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. अल्बर्ट वेन डायसी के ब्रिटिश संविधान से सम्बंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिये :
(i) कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है और यह कानून ही है जो सभी को नियन्त्रित करता है।
(ii) संसद की संप्रभुता और सामान्य कानून की सर्वोच्चता ब्रिटिश संविधान के दो आधार थे और इन सिद्धान्तों पर आधारित समाज ने राजनीतिक स्वतन्त्रता को संरक्षित करना और लोकतंत्र के सामंजस्यपूर्ण कामकाज को सुनिश्चित करना संभव बना दिया।
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) और (ii) दोनों सही हैं ।
(4) न तो (i), और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (History Paper – II) Official Answer Key

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 की परीक्षा 24 सितम्बर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 परीक्षा के इतिहास प्रथम प्रश्नपत्र का (History Paper II) उत्तर कुंजी (Official Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 held on 24 September, 2021. This RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 – History Paper-II with Official Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC Assistant Professor (College Education Department) 
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 September, 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2021
(History Paper – II) Official Answer Key

1. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने सर्वप्रथम “महान अकर्मण्यता” की नीति अपनायी?
(1) लॉर्ड लिटन
(2) लॉर्ड नॉर्थब्रुक
(3) लॉर्ड मेयो
(4) लॉर्ड लॉरेन्स

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. निम्नांकित में से कौन संथाल विद्रोह का नेता नहीं था ?
(1) सिद्ध
(2) चाँद
(3) जगन्नाथ
(4) कान्हू

Show Answer/Hide

Answer – (3)

3. निम्नलिखित स्वतन्त्रता सेनानियों में से किसने “सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी” की स्थापना की ?
(1) बाल गंगाधर तिलक
(2) देवेन्द्र नाथ टैगोर
(3) गोपाल कृष्ण गोखले
(4) ज्योतिबा फुले

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. निम्नलिखित समाज सुधारकों में से किसने “वेदों की ओर लौटो” नारा दिया ?
(1) स्वामी विवेकानन्द
(2) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(3) राजा राम मोहन रॉय
(4) महादेव गोविन्द रानाडे

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. गंगा नहर का उद्घाटन किसने किया ?
(1) महाराजा गंगा सिंह
(2) लॉर्ड इरविन
(3) लॉर्ड हार्डिंग
(4) लॉर्ड लिटन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

6. ब्रिटिश भारत की केन्द्रीय व्यवस्थापिका में द्विसदनीय व्यवस्था का प्रावधान किस अधिनियम द्वारा किया गया ?
(1) भारतीय परिषद अधिनियम 1892
(2) भारतीय सरकार अधिनियम 1858
(3) भारतीय सरकार अधिनियम 1935
(4) भारतीय सरकार अधिनियम 1919

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. राष्ट्रीय आन्दोलन की निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प चुनिए ।
A. कम्युनल अवार्ड
B. अगस्त ऑफर
C. मुक्ति दिवस
D. गांधी जिन्ना वार्ता
कूट:
(1) B D A C
(2) A D C B
(3) B D C A
(4) A C B D

Show Answer/Hide

Answer – (4)

8. निम्नलिखित किसान आन्दोलनों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए तथा नीचे दिए गए कोड की सहायता से सही विकल्प चुनिए ।
A. चम्पारन आन्दोलन
B. रायबरेली किसान आन्दोलन
C. खेड़ा किसान आन्दोलन
D. नील किसान आन्दोलन
कूट:
(1) C A B D
(2) A D C B
(3) D A C B
(4) A C D B

Show Answer/Hide

Answer – (3)

9. निम्नांकित में से कौन “डिप्रेस्ड क्लासेज एसोसिएशन” का संस्थापक था ?
(1) भीमराव अम्बेडकर
(2) नारायण गुरु
(3) ज्योतिबा फुले
(4) रामा स्वामी नायकर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. निम्नांकित महिलाओं में से किसने भारत छोड़ो आन्दोलन में सक्रिय रूप से भाग नहीं लिया ?
(1) अरुणा आसफ अली
(2) सुचिता कृपलानी
(3) बेगम रोयेका
(4) उषा मेहता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. भारत में प्रथम पुर्तगाली गवर्नर कौन था ?
(1) फ्रांसिस्को डी अल्मेडा
(2) अल्फान्सो डी अल्बुकर्क
(3) निनो द कुन्हा
(4) वास्को द गामा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. निम्नांकित में से 1943 ई. में सुभाषचन्द्र बोस ने किस द्वीप को “स्वराज द्वीप” नाम दिया ?
(1) निकोबार
(2) अण्डमान
(3) गोवा
(4) दमन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. 1902 ई. में गठित भारतीय विश्वविद्यालय आयोग का अध्यक्ष कौन था ?
(1) चार्ल्स वुड
(2) लॉर्ड मैकाले
(3) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हण्टर
(4) थॉमस रैले

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. उस स्वतंत्रता सेनानी का नाम बताइए जिन्होंने गवर्नर जनरल को निम्नांकित पंक्तियाँ लिखीं “मैंने घुटने टेककर रोटी माँगी लेकिन उसके बजाय मुझे पत्थर मिला । मैं ऐसे प्रत्युत्तर से आश्चर्यचकित नहीं हूँ। ब्रिटिश राष्ट्र केवल शक्ति के सामने झुकता है।”
(1) सुभाषचन्द्र बोस
(2) बाल गंगाधर तिलक
(3) महात्मा गांधी
(4) रासबिहारी बोस

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. “इण्डिया लीग” की स्थापना किसने की ?
(1) देवेन्द्र नाथ टैगोर
(2) शिशिर कुमार घोष
(3) सुरेन्द्र नाथ बैनर्जी
(4) आनन्द मोहन बोस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. निम्नांकित क्रांतिकारियों में से “अभिनव भारत” संगठन की स्थापना किसने की ?
(1) सचिन सान्याल
(2) वीर सावरकर
(3) जतिन्द्र नाथ बैनर्जी
(4) वीरेन्द्र नाथ चटोपाध्याय

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. किसकी सिफारिश से वीर सावरकर ने लन्दन में “छत्रपति शिवाजी छात्रवृत्ति” प्राप्त की ?
(1) गोपाल कृष्ण गोखले
(2) बाल गंगाधर तिलक
(3) महात्मा गांधी
(4) श्यामजी कृष्ण वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

18. बंकिमचन्द्र चटर्जी के उपन्यास “आनन्दमठ” का प्रकाशन किस वर्ष हुआ ?
(1) 1880 ई
(2) 1882 ई
(3) 1896 ई
(4) 1888 ई

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. “गुलामगिरी” पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(1) ज्योतिबा फुले
(2) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(3) भीमराव अम्बेडकर
(4) सीता देवी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

20. “दी ग्रेट रिबेलियन” पुस्तक किसने लिखी ?
(1) डॉ., एस.एन. सेन
(2) आर.सी. मजूमदार
(3) अशोक मेहता
(4) सी.एल. शेवार्स

Show Answer/Hide

Answer – (3)

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (History Paper – I) Official Answer Key

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 की परीक्षा 24 सितम्बर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 परीक्षा के इतिहास प्रथम प्रश्नपत्र का (History Paper I) उत्तर कुंजी (Official Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 held on 24 September, 2021. This RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 – History Paper-I with Official Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC Assistant Professor (College Education Department) 
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 24 September, 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2021
(History Paper – I) Official Answer Key

1. बनारस (वाराणसी), जो भारत के प्राचीनतम्‌ “नगरों में से एक है, के बारे में कौन सा कथन असत्य है ?
(1) वाराणसी का सर्वप्रथम उल्लेख अथर्ववेद में काशी राज्य की राजधानी के रूप में हुआ है।
(2) महाजनपद काल में काशी एक जनपद था।
(3) चीनी यात्रियों ने वाराणसी को पो-ली-नि-स्से कहा है ।
(4) बिम्बिसार ने कौशल नरेश प्रसेनजित से युद्ध कर काशी प्राप्त किया ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. कौन सा सुमेलित नहीं है ?
बुद्ध के जीवन की घटनाएँ – प्रतीक
(1) जन्म – कमल
(2) महाभिनिष्क्रमण – पदचिह्न
(3) संबोधि – बोधिवृक्ष
(4) महापरिनिर्वाण

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. कौनसा सुमेलित है ?
आधुनिक स्थल – महाजनपदकालीन शहर
(1) चारसाद – तक्षशिला
(2) सहेत-महेत – साकेत
(3) कम्पिल – कौशाम्बी
(4) राजघाट – वाराणसी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. जैन धर्म के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करते हुए असत्य का चुनाव कीजिये :
(1) अवेताम्बर परम्परा यह स्वीकार करती है कि एक ख्री को उसके जीवन काल में ही मोक्ष प्राप्ति हो सकती है।
(2) कोई भी जैन साधु चाहे कितना ही कनिष्ठ क्यों न हो, उसके उपस्थित होने पर जैन साध्वी को औपचारिक सम्मान देना बाध्यता थी ।
(3) 19वें तीर्थंकर मल्लीनाथ पुरुष थे या स्त्री, विवाद है ।
(4) कल्पसूत्र के अनुसार जिस समय महावीर का निर्वाण हुआ, उस समय जैन साध्वियों की संख्या जैन साधुओं से बहुत कम थी ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. महाजनपदकालीन आर्थिक जीवन- के बारे में अधोलिखित कथनों को पढ़ें –
(i) पाली ग्रंथों में, गहपति पद का प्रयोग उस संपन्न व्यक्ति के लिए किया गया है, जो शिल्प व विनिर्माण गतिविधियों में संलग्न रहता था।
(ii) पाली ग्रंथों में सेट्ठी पद का प्रयोग उच्च स्तरीय व्यवसायी के लिए किया गया है, जो वाणिज्य एवं साहूकारी से संबद्ध होता था।
सही कूट का चयन करें –
(1) केवल कथन (i) सत्य है।
(2) केवल कथन (ii) सत्य है।
(3) न तो कथन (i) और न ही (ii) सत्य है।
(4) दोनों कथन सत्य हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. महाजनपद काल के गणतंत्रों के बारे में अधोलिखित कथनों को पढ़िए –
(i) समस्त गणतंत्रों में शक्ति कुलीनों के हाथों थी।
(ii) अधिकांश गणतंत्र हिमालय की तराई में अवस्थित थे ।
सही कूट का चयन करें –
(1) केवल कथन (i) सत्य है।
(2) केवल कथन (ii) सत्य है।
(3) न तो कथन (i) और न ही (ii) सत्य है।
(4) दोनों कथन सत्य हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. अशोक के स्तम्भों के बारे में अधोलिखित कथनों को पढ़िए –
(A) अशोक के मुख्य स्तम्भ लेख उत्तर भारत में प्राप्त हुए हैं।
(B) छ: स्तम्भ लेख हैं जो सात स्तम्भों पर प्राप्त हुए हैं।
(C) स्तम्भों की यष्टि तथा ऊर्ध्व भाग दो अलग-अलग पत्थरों से निर्मित है।
(D) उधर्व भाग की समस्त आकृतियाँ पशुओं की हैं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं ?
सही कूट का चयन कीजिए :
(1) (A) और (B)
(2) (A), (B) और (C)
(3) (A), (B) और (D)
(4) (A), (B), (C) और (D)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. निम्न में से कौन अशोक मौर्य द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचारार्थ नहीं भेजा गया ?
(1) महिष
(2) रक्षित
(3) महादेव
(4) धर्मरक्षित

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. अधोलिखित कथनों को पढ़िए –
कथन (A) : मौर्य राज्य एक अत्यन्त केन्द्रीकृत राज्य था।
स्पष्टीकरण (B) : विशाल मौर्य साम्राज्य प्रान्तों में विभक्त था, जो सामान्यतः राजकुमारों द्वारा शासित थे ।
उपर्युक्त दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्मलिखित में से कौन सा सही है ?
(1) (A) और (B) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (B) है।
(2) (A) और (B) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (B) नहीं है ।
(3) (A) सही है, किन्तु (B) गलत है।
(4) (A) गलत है, किन्तु (B) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. निम्न को सुमेलित कीजिए :
.   यवन शासक – क्षेत्र
(A) एंटिओकस – II (i) साइरीन
(B) टॉलसी – II (ii) मैसीडोनिया
(C) एंटीगोईनस – II (iii) मिश्र
(D) मगस (iv) सीरिया
कूट
.    (A) (B) (C) (D)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (iv) (iii) (i) (ii)
(3) (iii) (iv) (ii) (i)
(4) (iv) (iii) (ii) (i)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. निम्नलिखित में से कौन सा मौर्य काल में भूमि संबंधी कर नहीं था ?
(1) भाग
(2) बलि
(3) उदक
(4) शुल्क

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. “अरुणद्‌ यवन: साकेतम्‌ ।
अरुणद्‌ यवनो मध्यमिकाम्‌ ।”
शुंग काल के यवन आक्रमण के बारे में यह उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है ?
(1) महाभाष्य
(2) हर्षचरित
(3) मालविकाम्रिमित्रम्‌
(4) हरिवंश पुराण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. शक क्षत्रप रुद्रदामन की पुत्री का विवाह सातवाहन नरेश वाशिष्टीपुत्र पुलुमावि से होना किस अभिलेख से सूचित होता है ?
(1) नासिक अभिलेख
(2) गिरनार अभिलेख
(3) हाथिगुम्फा अभिलेख
(4) कन्हेरी अभिलेख

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. प्राचीन तक्षशिला नगर के बारे में निम्न कथनों के बारे में विचार करें, चिह्नित करें कि कौन से कथन सही नहीं हैं ?
(1) प्राचीन काल में गांधार जनपद की राजधानी तक्षशिला थी ।
(2) बिन्दुसार के शासनकाल में तक्षशिला निवासियों ने विद्रोह किया, तब अशोक को विद्रोह दबाने के लिए भेजा गया, किंतु बह सफल नहीं हो सका ।
(3) सम्राट अशोक के समय तक्षशिला उत्तरापथ की राजधानी थी ।
(4) सातवीं शताब्दी में युवान-च्वांग ने तक्षशिला को एक जीवंत नगर के रूप में देखा।
नीचे दिये गये कूट से उत्तर का चयन कीजिये :
(1) (a), (b)
(2) (b), (d)
(3) (b), (c)
(4) (a), (d)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. नीचे दिये गये सातवाहन शासकों को सही कालक्रम में लिखिए :
(a) वाशिष्टीपुत्र श्रीपुलुमावि
(b) गौतमीपृत्र शातकर्णी
(c) शातकर्णी प्रथम
(d) सिमुक
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये :
(1) (d), (c), (b), (a)
(2) (a), (b), (c), (d)
(3) (b) (c), (d), (a)
(4) (c), (d) (a), (b)

Show Answer/Hide

Answer – (1)[/toggle

16. निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) कनिष्क के काल में कुषाण साम्राज्य का विस्तार पूर्व में गंगा नदी घाटी से दक्षिण में मालवा तक फैला हुआ था ।
(2) कनिष्क से सम्बन्धित रबातक अभिलेख पश्चिमी उत्तर प्रदेश से प्राप्त हुआ था ।
(3) वसुमित्र, अश्वघोष जैसे बौद्ध विद्वानों को कनिष्क का संरक्षण प्राप्त था ।
(4) कनिष्क के सिक्कों में भारतीय, यूनानी और पश्चिम एशियाई धार्मिक परम्पराओं के प्रतीक सम्मिलित हैं ।
[toggle]Answer – (2)

17. व्यापारी एक स्थान से स्थान को माल लेकर जाते समय समूह का थे, इसे कहा जाता था
(1) पणितव्य
(2) श्रेष्ठी
(3) सार्थ
(4) औदरिका

Show Answer/Hide

Answer – (3)

18. सुमेलित कीजिये और सही समूह को चुनें :

सूची – I
(गुप्तकालीन मन्दिर)  
सूची – II
(स्थल)
(a) दशावतार मन्दिर 
(i) नाचना कुठार
(b) किष्णु मन्दि (ii) सिरपुर
(c) शिव मन्दिर (iii) भूमरा
(b) लक्ष्मण मन्दिर (iv) तिगवा
(e) पार्वती मन्दिर (v) देवगढ़

नीचे दिये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन करें
.   (a) (b) (c) (d) (e)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (v) (iv) (iii) (ii) (i)
(3) (ii) (iii) (iv) (v) (i)
(4) (iii) (iv) (v) (ii) (i)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. ‘अय्यवोले’ से तात्पर्य है
(1) धातु का काम करने वाली एक श्रेणी
(2) दक्षिण भारत की पूर्व-मध्यकालीन ग्राम सभा
(8) दक्षिण भारत का पूर्व मध्यकालीन एक शक्तिशाली श्रेणी संगठन
(4) दक्षिण भारत के ब्राह्मणों की एक संस्था

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. स्कदगुप्त की हूण विजय का उल्लेख किस स्रोत से प्राप्त नहीं होता ?
(1) भितरी अभिलेख
(2) आर्यमंजुश्रीमूलकल्प
(3) कथासरित्सागर
(4) चंद्रप्रभापरिपृच्छ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

RPSC College Lecturer Exam 22 Sep 2021 Paper III (General Studies of Rajasthan) Answer Key

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC College Lecturer (Assistant Professor) की परीक्षा 22 सितम्बर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC College Lecturer (Assistant Professor) परीक्षा का राजस्थान के सामान्य अध्ययन (General Studies of Rajasthan) के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC College Lecturer (Assistant Professor) Exam 2021 held on 22 September 2021. This RPSC College Lecturer (Assistant Professor) Exam Paper III – General Studies of Rajasthan Paper with Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC College Lecturer (Assistant Professor) Exam 2021
विषय (Subject) : – Paper III – सामान्य अध्धयन राजस्थान के सामान्य अध्ययन (General Studies of Rajasthan)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 22 September 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100

RPSC College Lecturer (Assistant Professor) Exam 2021
Paper III – General Studies of Rajasthan
(Answer Key)

1. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
(1) तालाबशाही – धौलपुर
(2) बन्ध बरेठा – भरतपुर
(3) गढ़ीसर – जोधपुर
(4) गलता – जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन से जिले 50 सेमी समवर्षा रेखा के पश्चिम में अवस्थित हैं ?
नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये :
A. दौसा
B. चुरू
C. हनुमानगढ़
D. भीलवाड़ा
(1) B एवं D
(2) A, B एवं
(3) B एवं C
(4) A, C एवं D

Show Answer/Hide

Answer – (3)

3. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं हैं ?
(2) कामनाथ – सिरोही
(2) जारगा – उदयपुर
(3) रघुनाथगढ़ – सीकर
(4) कुम्भलगढ़ – राजसमंद

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
.   नदी     –    उद्गम स्थल
(1) बाणगंगा – खमनौर पहाड़ियाँ
(2) साबी – सेवर पहाड़ियाँ
(3) सोम – बीछामेड़ा
(4) कान्तली – खण्डेला पहाड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. राजस्थान का एकमात्र जिला जहाँ पाइराहत भण्डार है:
(1) दौसा
(2) भीलवाड़ा
(3) सीकर
(4) राजसमन्द

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. राजस्थान में जेट्रोफा आधारित बायो-डीज़ल पायलट प्लांट अवस्थित है –
(1) बिट्ठलदेव, बाँसवाड़ा
(2) झामरकोटड़ा, उदयपुर
(3) बेरी, अजमेर
(4) कोलायत, बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. निम्नलिखित जिला समूह में से किसमें सालार या साल (बोसवालिया सेराता) के वन पाये जाते
(1) कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़
(2) सवाई माधोपुर, बूंदी, धौलपुर, करौली
(3) अलवर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही
(4) टोंक, जयपुर, दौसा, सीकर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र सतही जल द्वारा मृदा-अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है ?
(1) चम्बल प्रदेश
(2) गोडवाड़ प्रदेश
(3) मारवाड़ प्रदेश
(4) शेखावाटी प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. राजस्थान में 2001 से 2011 में ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या का दशकीय परिवर्तन प्रतिशत है :
. ग्रामीण – नगरीय
(1) 19.1 – 30.8
(2) 19.0 – 29.0
(3) 20.8 – 21.8
(4) 18.8 – 27.4

Show Answer/Hide

Answer – (2)

10. किस जिले में रोटू संरक्षित क्षेत्र स्थित है ?
(1) बीकानेर
(2) नागौर
(3) जोधपुर
(4) झुन्झुनू

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
.    नस्ल – पशु
(1) भैंस – महसाना
(2) ऊँट – नाचना
(3) बकरी – नाली
(4) भेड़ – खेरी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का जिला ग्रामीण लिंगानुपात 1000 से अधिक है।
(1) अजमेर
(2) झुन्झुनु
(3) भीलवाड़ा
(4) पाली

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. भीखा-भाई सागवाड़ा नहर राजस्थान में निम्न में से किस नदी पर बनाई गई है ?
(1) घग्गर
(2) यमुना
(3) माही
(4) बनास

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
.    उद्योग – अवस्थिति
(1) सीमेन्ट – मोड़क
(2) स्टेट वूलन मिल – चुरू
(3) सूती वस्त्र – ब्यावर
(4) पानी के मीटर – जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. जवाहर सागर वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान के मुख्यत: कौन से जिले में अवस्थित है ?
(1) सवाई माधोपुर
(2) चित्तौड़गढ़
(3) झालावाड़
(4) बारां

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. मक्का राजस्थान के मुख्यतः कौन से भाग में उत्पादित किया जाता है?
(1) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र
(2) उत्तरी क्षेत्र
(3) दक्षिण एवं दक्षिण पूर्वी क्षेत्र
(4) उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. रंगाई एवं छपाई उद्योग के कारण निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा जिला जल प्रदूषण से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है ?
(1) दौसा
(2) पाली
(3) झालावाड़
(4) जैसलमेर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. निम्नांकित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
(1) अनुच्छेद 154 – राज्यपाल की कार्यपालिका शक्ति
(2) अनुच्छेद 153 – राज्यपाल का पद
(3) अनुच्छेद 155 – राज्यपाल को पद से हटाया जाना
(4) अनुच्छेद 156 – राज्यपाल की पदावधि

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा जिला मूंगफली उत्पादन में अग्रणी है ?
(1) जैसलमेर
(2) बीकानेर
(3) जोधपुर
(4) चुरू

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. राजस्थान में किस वर्ष में अकाल/सूखा से प्रभावित गाँवों की संख्या अधिकतम थी?
(1) 2009-10
(2) 1991-92
(3) 2015-16
(4) 2002-03

Show Answer/Hide

Answer – (1)

error: Content is protected !!