RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (History Paper – II) Official Answer Key | TheExamPillar
RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (History Paper – II) Official Answer Key

121. ब्रिटिश सरकार द्वारा अफीम रायल कमीशन का गठन कब किया गया ?
(1) 1883 ई.
(2) 1853 ई.
(3) 1861 ई.
(4) 1893 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (4)

122. निम्नांकित में से किस विद्वान ने “मारवाड़ी व्याकरण” का प्रकाशन किया ?
(1) रामकरण आसोपा
(2) नाथूदान महरिया
(3) उदयराज उज्वल
(4) शिवचंद्र भरतिया

Show Answer/Hide

Answer – (1)

123. निम्नलिखित में से फ्रेंच ईस्ट इण्डिया कम्पनी का संस्थापक कौन था ?
(1) डूप्ले
(2) फ्रांसिस मार्टिन
(3) काउन्ट द लैली
(4) कॉलबर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (4)

124. शकर खेड़ा का युद्ध किनके मध्य लड़ा गया था ?
(1) मुबारिज खान और निजाम उल मुल्क
(2) सैयद भाई और निजाम उल मुल्क
(3) पेशवा और निजाम उल मुल्क
(4) मुबारिज खान और जुल्फीकार खान

Show Answer/Hide

Answer – (1)

125. पालखेड़ का युद्ध किस वर्ष में लड़ा गया ?
(1) 1738 ई.
(2) 1739 ई.
(3) 1724 ई.
(4) 1728 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (4)

126. निम्नांकित में से किनके मध्य सुर्जी अर्जन गाँव की संधि हुई ?
(1) अंग्रेज और पेशवा
(2) अंग्रेज और भोंसले
(3) अंग्रेज और सिन्धिया
(4) अंग्रेज और होल्कर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

127. सूची-I का सूची-II से मिलान करिए तथा नीचे दिए गए कोड की सहायता से सही विकल्प चुनिए :
.    सूची-I                  – सूची-II
(A) इलाहबाद की संधि      (i) 1792 ई.
(B) मद्रास की संधि            (ii) 1765 ई.
(C) मैंगलोर की संधि          (iii) 1784 ई.
(D) श्रीरंगपट्टनम की संधि  (iv) 1769 ई.
.   (A) (B) (C) (D)
(1) (ii) (iv) (iii) (i)
(2) (iv) (ii) (iii) (i)
(3) (ii) (iii) (i) (iv)
(4) (iii) (ii) (iv) (i)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

128. निम्नलिखित बंगाल के नवाबों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए तथा नीचे दिए गए कोड की सहायता से सही विकल्प चुनिए।
A. सफदरजंग
B. शुजाउद्दौला
C. सादत अली खान
D. आसफउद्दौला
(1) C B D A
(2) C A B D
(3) D C A B
(4) A C D B

Show Answer/Hide

Answer – (*)

129. बहादुरशाह प्रथम का मूल नाम क्या था ?
(1) मुहम्मद आजम
(2) मुहम्मद मुअज्जम
(3) कामबख्श
(4) अजीमुश्शान

Show Answer/Hide

Answer – (2)

130. ब्रिटेन के किस शासक ने कलकत्ता में विलियम फोर्ट का निर्माण करवाया ?
(1) चार्ल्स प्रथम
(2) विलियम द्वितीय
(3) चार्ल्स द्वितीय
(4) विलियम तृतीय

Show Answer/Hide

Answer – (4)

131. सूरत में प्रथम फ्रांसिसी कारखाना किसने स्थापित किया ?
(1) लेनेयर
(2) फ्रांसिस मार्टिन
(3) फ्रांसिस केरों
(4) डे आश

Show Answer/Hide

Answer – (3)

132. बंगाल में द्वैत शासन व्यवस्था को किसने समाप्त किया ?
(1) वेरेल्स्ट
(2) वेन्सीटार्ट
(3) वारेन हेस्टिंग
(4) लॉर्ड क्लाइव

Show Answer/Hide

Answer – (3)

133. निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश सेनापति ने हैदर अली को पोर्टो नोवो के युद्ध में पराजित किया था ?
(1) सर आयरकूट
(2) कर्नल ब्रेथवेट
(3) कर्नल विल्सन
(4) गामक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

134. निम्नलिखित में से कौन सी लड़ाई प्रथम आंग्ल सिख युद्ध से सम्बन्धित नहीं थी ?
(1) मुदकी का युद्ध
(2) चिलियांवाला का युद्ध
(3) अलीवाल का युद्ध
(4) सबराओं का युद्ध

Show Answer/Hide

Answer – (2)

135. रैयतवाड़ी भूमि बन्दोबस्त का प्रवर्तक कौन था ?
(1) सर जॉन मैलकम
(2) एरिक स्टोक्स
(3) थॉमस मुनरो
(4) जेम्स मिल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

136. किसने कहा था, “धन निष्कासन सभी बुराइयों की बुराई” है ?
(1) एम.जी. रानाडे
(2) दादाभाई नौरोजी
(3) आर.सी. दत्त
(4) ए.आर. देसाई

Show Answer/Hide

Answer – (2)

137. रेग्यूलेटिंग एक्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में (मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त) कितने न्यायाधीश थे ?
(1) 4
(2) 6
(3) 3
(4) 7

Show Answer/Hide

Answer – (4)

138. निम्नलिखित में से किसने “सोसायटी ऑफ ट्रेडर्स” की स्थापना की ?
(1) वारेन हेस्टिंग
(2) लॉर्ड वेलेजली
(3) लॉर्ड कार्नवालिस
(4) लॉर्ड क्लाइव

Show Answer/Hide

Answer – (4)

139. निम्नलिखित में से कौन गवर्नर जनरल की परिषद में प्रथम विधि सदस्य था ?
(1) हॉल्ट मैकेंजी
(2) हॉल विलीअर्स
(3) लॉर्ड मैकाले
(4) लॉर्ड मोर्ले की

Show Answer/Hide

Answer – (3)

140. निम्नलिखित में से किसने कहा कि स्थायी बन्दोबस्त एक दुखदायी व भयंकर भूल थी ?
(1) टी.आर. होम्स
(2) ईश्वरी प्रसाद
(3) आर.सी. मजूमदार
(4) सेटोन कार

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!