121. ब्रिटिश सरकार द्वारा अफीम रायल कमीशन का गठन कब किया गया ?
(1) 1883 ई.
(2) 1853 ई.
(3) 1861 ई.
(4) 1893 ई.
Show Answer/Hide
122. निम्नांकित में से किस विद्वान ने “मारवाड़ी व्याकरण” का प्रकाशन किया ?
(1) रामकरण आसोपा
(2) नाथूदान महरिया
(3) उदयराज उज्वल
(4) शिवचंद्र भरतिया
Show Answer/Hide
123. निम्नलिखित में से फ्रेंच ईस्ट इण्डिया कम्पनी का संस्थापक कौन था ?
(1) डूप्ले
(2) फ्रांसिस मार्टिन
(3) काउन्ट द लैली
(4) कॉलबर्ट
Show Answer/Hide
124. शकर खेड़ा का युद्ध किनके मध्य लड़ा गया था ?
(1) मुबारिज खान और निजाम उल मुल्क
(2) सैयद भाई और निजाम उल मुल्क
(3) पेशवा और निजाम उल मुल्क
(4) मुबारिज खान और जुल्फीकार खान
Show Answer/Hide
125. पालखेड़ का युद्ध किस वर्ष में लड़ा गया ?
(1) 1738 ई.
(2) 1739 ई.
(3) 1724 ई.
(4) 1728 ई.
Show Answer/Hide
126. निम्नांकित में से किनके मध्य सुर्जी अर्जन गाँव की संधि हुई ?
(1) अंग्रेज और पेशवा
(2) अंग्रेज और भोंसले
(3) अंग्रेज और सिन्धिया
(4) अंग्रेज और होल्कर
Show Answer/Hide
127. सूची-I का सूची-II से मिलान करिए तथा नीचे दिए गए कोड की सहायता से सही विकल्प चुनिए :
. सूची-I – सूची-II
(A) इलाहबाद की संधि (i) 1792 ई.
(B) मद्रास की संधि (ii) 1765 ई.
(C) मैंगलोर की संधि (iii) 1784 ई.
(D) श्रीरंगपट्टनम की संधि (iv) 1769 ई.
. (A) (B) (C) (D)
(1) (ii) (iv) (iii) (i)
(2) (iv) (ii) (iii) (i)
(3) (ii) (iii) (i) (iv)
(4) (iii) (ii) (iv) (i)
Show Answer/Hide
128. निम्नलिखित बंगाल के नवाबों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए तथा नीचे दिए गए कोड की सहायता से सही विकल्प चुनिए।
A. सफदरजंग
B. शुजाउद्दौला
C. सादत अली खान
D. आसफउद्दौला
(1) C B D A
(2) C A B D
(3) D C A B
(4) A C D B
Show Answer/Hide
129. बहादुरशाह प्रथम का मूल नाम क्या था ?
(1) मुहम्मद आजम
(2) मुहम्मद मुअज्जम
(3) कामबख्श
(4) अजीमुश्शान
Show Answer/Hide
130. ब्रिटेन के किस शासक ने कलकत्ता में विलियम फोर्ट का निर्माण करवाया ?
(1) चार्ल्स प्रथम
(2) विलियम द्वितीय
(3) चार्ल्स द्वितीय
(4) विलियम तृतीय
Show Answer/Hide
131. सूरत में प्रथम फ्रांसिसी कारखाना किसने स्थापित किया ?
(1) लेनेयर
(2) फ्रांसिस मार्टिन
(3) फ्रांसिस केरों
(4) डे आश
Show Answer/Hide
132. बंगाल में द्वैत शासन व्यवस्था को किसने समाप्त किया ?
(1) वेरेल्स्ट
(2) वेन्सीटार्ट
(3) वारेन हेस्टिंग
(4) लॉर्ड क्लाइव
Show Answer/Hide
133. निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश सेनापति ने हैदर अली को पोर्टो नोवो के युद्ध में पराजित किया था ?
(1) सर आयरकूट
(2) कर्नल ब्रेथवेट
(3) कर्नल विल्सन
(4) गामक
Show Answer/Hide
134. निम्नलिखित में से कौन सी लड़ाई प्रथम आंग्ल सिख युद्ध से सम्बन्धित नहीं थी ?
(1) मुदकी का युद्ध
(2) चिलियांवाला का युद्ध
(3) अलीवाल का युद्ध
(4) सबराओं का युद्ध
Show Answer/Hide
135. रैयतवाड़ी भूमि बन्दोबस्त का प्रवर्तक कौन था ?
(1) सर जॉन मैलकम
(2) एरिक स्टोक्स
(3) थॉमस मुनरो
(4) जेम्स मिल
Show Answer/Hide
136. किसने कहा था, “धन निष्कासन सभी बुराइयों की बुराई” है ?
(1) एम.जी. रानाडे
(2) दादाभाई नौरोजी
(3) आर.सी. दत्त
(4) ए.आर. देसाई
Show Answer/Hide
137. रेग्यूलेटिंग एक्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में (मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त) कितने न्यायाधीश थे ?
(1) 4
(2) 6
(3) 3
(4) 7
Show Answer/Hide
138. निम्नलिखित में से किसने “सोसायटी ऑफ ट्रेडर्स” की स्थापना की ?
(1) वारेन हेस्टिंग
(2) लॉर्ड वेलेजली
(3) लॉर्ड कार्नवालिस
(4) लॉर्ड क्लाइव
Show Answer/Hide
139. निम्नलिखित में से कौन गवर्नर जनरल की परिषद में प्रथम विधि सदस्य था ?
(1) हॉल्ट मैकेंजी
(2) हॉल विलीअर्स
(3) लॉर्ड मैकाले
(4) लॉर्ड मोर्ले की
Show Answer/Hide
140. निम्नलिखित में से किसने कहा कि स्थायी बन्दोबस्त एक दुखदायी व भयंकर भूल थी ?
(1) टी.आर. होम्स
(2) ईश्वरी प्रसाद
(3) आर.सी. मजूमदार
(4) सेटोन कार
Show Answer/Hide