21. किसने कहा है कि “प्रतिदर्श एक विशाल समूह का एक लघुत्तर प्रतिनिधि है” ?
(1) गुडे एवं हैट
(2) पी.वी. यंग
(3) बोगार्डस
(4) एच.पी. यंग
Show Answer/Hide
22. पूर्व निर्धारित सूची में से निश्चित अन्तराल पर इकाइयों के चयन को कहते हैं :
(1) गुच्छ निदर्शन
(2) व्यवस्थित निदर्शन
(3) सविचार निदर्शन
(4) स्तरित दैव निदर्शन
Show Answer/Hide
23. किस प्रतिदर्शन को आकस्मिक प्रतिदर्शन भी कहा जाता है ?
(1) सुविधाजनक प्रतिदर्शन
(2) अभ्यंश प्रतिदर्शन
(3) क्षेत्र प्रतिदर्शन
(4) स्तरित प्रतिदर्शन
Show Answer/Hide
24. आप अपने कार्यस्थल पर तनाव से कैसे निपटते हैं, यह एक
(1) खुला प्रश्न है।
(2) बंद प्रश्न है।
(3) अमूर्त प्रश्न है।
(4) दुनाली प्रश्न है।
Show Answer/Hide
25. एक साक्षात्कार जिसमें साक्षात्कारकर्ता किसी दिए गए विषय के बारे में स्वतन्त्र रूप से बात करने के लिए उत्तरदाता को प्रोत्साहित करता है
(1) असंरचित साक्षात्कार है।
(2) संरचित साक्षात्कार है।
(3) केन्द्रित साक्षात्कार है।
(4) नैदानिक साक्षात्कार है।
Show Answer/Hide
26. अनुसूची का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
(1) विधि
(2) तकनीक
(3) उपकरण
(4) प्रश्नावली
Show Answer/Hide
27. प्रश्नों की एक सूची जो उत्तरदाता को सौंपी जाती है, जो प्रश्नों को पढ़ता है और उत्तरों को स्वयं भरता है, वह है:
(1) साक्षात्कार अनुसूची
(2) प्रश्नावली
(3) साक्षात्कार निर्देशिका
(4) वैयक्तिक अध्ययन
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित को बताएँ : “क्या आप अखबार या पत्रिकाएँ खरीदते हैं ?”
(1) दुनाली प्रश्न
(2) अनेकार्थक प्रश्न
(3) खुला प्रश्न
(4) संवेदनशील प्रश्न
Show Answer/Hide
29. अमेरिकी समाज के सड़क के कोनों का अध्ययन में प्रतिभागी (सहभागी) अवलोकन विधि का उपयोग करने के लिए किसे जाना जाता है ?
(1) बी. मैलिनोवस्की
(2) डब्ल्यू.एफ. व्हाइट
(3) पी.एच. मान
(4) पी.वी. यंग
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से किस पुस्तक में एम.एन. श्रीनिवास ने अपनी अवधारणा “संस्कृतिकरण” को प्रथमतः प्रस्तुत किया ?
(1) सोशियल चेन्ज इन मॉडर्न इण्डिया
(2) रिलीजन एण्ड सोसाइटी अमंग द कुर्गस् ऑफ साउथ इण्डिया
(3) द रिमेम्बर्ड विलेज
(4) कास्ट इन मॉडर्न इण्डिया एण्ड अदर एसेज़
Show Answer/Hide
31. सूची-I के साथ सूची-II को सुमेलित कीजिए :
सूची-I | सूची-II |
(A) एम.एन. श्रीनिवास | (i) श्रीपुरम गाँव |
(B) एस.सी. दुबे | (ii) मोहाना गाँव |
(C) आन्द्रे बेतेइ | (iii) रामपुरा गाँव |
(D) डी.एन. मजूमदार | (iv) शमीरपेट |
नीचे दिए गए संकेतक का उपयोग करके सही उत्तर चुनें:
संकेतक:
(A) (B) (C) (D)
(1) (iv) (ii) (ii) (i)
(2) (i) (i) (iii) (iv)
(3) (ii) (i) (ii) (iv)
(4) (iii) (iv) (i) (ii)
Show Answer/Hide
32. एम.एन. श्रीनिवास ने प्रभु जाति की निम्नलिखित विशेषताओं को निर्दिष्ट किया है :
(A) एक जाति हावी हो जाती है जब वह आर्थिक और राजनैतिक शक्ति प्राप्त कर लेती है।
(B) जाति संस्तरण में उच्च स्थान
(C) संख्यात्मक रूप में बड़ी
(D) आय का शहरी स्रोत
निम्न संकेतक में से सही उत्तर चुनें :
संकेतक :
(1) (A) और (B)
(2) (B) और (C)
(3) (A), (B) और (C)
(4) (A), (B), (C) और (D)
Show Answer/Hide
33. एस.सी. दुबे की कृति ‘इण्डियाज चेंजिंग विलेजेज़’ उनके सम्बोध में ______ की तरफ बदलाव को दर्शाता है।
(1) ‘संरचना’ से ‘परिवर्तन’
(2) ‘प्रकार्य’ से ‘संरचना’
(3) ‘संरचना’ से ‘प्रकार्य’
(4) ‘संरचना’ से ‘व्यवस्था’
Show Answer/Hide
34. ‘इण्डियन विलेज (1955)’ पुस्तक किसने लिखी है ?
(1) एस.सी. दुबे
(2) एम.एन. श्रीनिवास
(3) इरावती कर्वे
(4) डी.एन. मजूमदार
Show Answer/Hide
35. निम्नलिखित में से आंद्रे बेते की कृति नहीं है :
(1) मासिज्म एण्ड क्लास एनालिसिस
(2) कास्ट, क्लास एण्ड पावर
(3) स्टडीज इन अग्रेरियन सोशल स्ट्रक्चर
(4) कास्ट एण्ड रेस इन इण्डिया
Show Answer/Hide
36. “डेवेलपमेंट प्लानिंग एण्ड स्ट्रक्चरल इनिक्वलिटीज़ : द रिसपॉन्सेज़ ऑफ द अण्डरप्रिविलेज्ड” के रचयिता कौन हैं ?
(1) विक्टर एस. डिसूज़ा
(2) एम.एस.ए. राव
(3) एम.एन. श्रीनिवास
(4) के.एस. नायर
Show Answer/Hide
37. किसने कहा कि शहरीकरण किसी भी सभ्यता के सामाजिक संगठन का एक महत्त्वपूर्ण पहलू है ?
(1) लुई विर्थ
(2) एम.एस.ए. राव
(3) वी.एस. डिसूज़ा
(4) आई.पी. देसाई
Show Answer/Hide
38. “नगरवाद एक जीने का तरीका है” किसने यह अवधारणा विकसित की है ?
(1) लुई विर्थ
(2) फिशर
(3) मम्फोर्ड
(4) टॉयनबी
Show Answer/Hide
39. नगरीकरण और सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया की जाँच के लिए फ्रिज (Fringe) विलेज शमीरपुर का क्षेत्रीय अध्ययन किसने किया ?
(1) एम.एस.ए. राव
(2) एस.सी. दुबे
(3) इरावती कर्वे
(4) ए.आर. देसाई
Show Answer/Hide
40. मीरा कोसंबी ने निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक लिखी है ?
(1) बॉम्बे इन ट्रान्जीशन : ग्रोथ एण्ड सोशियल इकोलॉजी ऑफ ए कोलोनियल सिटी
(2) एन इंट्रोडक्शन टू द स्टडी ऑफ इण्डियन हिस्ट्री
(3) प्रोब्लम्स ऑफ रैपिड अर्बनाइजेशन इन इण्डिया
(4) अर्बनाइजेशन एण्ड सोशल चेन्ज
Show Answer/Hide