RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Political Science – I) Official Answer Key | TheExamPillar
RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Political Science – I) Official Answer Key

81. निम्नांकित विद्वानों में से किसने, उपव्यवस्था के लिये ‘आंशिक अन्तर्राष्ट्रीय व्यवस्था’ शब्दावली को प्रधानता दी है ?
(1) स्टेनले हॉफमैन
(2) मॉर्टन काप्लान
(3) चार्ल्स मेक्लिलेंड
(4) जॉर्ज लिस्का

Show Answer/Hide

Answer – (1)

82. निम्नांकित में से कौन सा विचारक मार्क्स के ‘राज्य के क्रमिक अवसान’ के आदर्श को संशोधित करने के लिये तर्क देता है कि यह समाजवादी अन्तर्राष्ट्रीयता वाद और सर्वहारा वर्ग की तानाशाही के बारे में पहले के दावों से मुक्त होना चाहिए?
(1) नॉम चॉमस्की
(2) जुरेग हेबर मास
(3) ज्यांफ्रेंको ल्योटार्ड
(4) जेक डेरिडा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

83. निम्नांकित में से कौन सा विचारक अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति के ‘प्रकार्यात्मक-समाजशास्त्रीय’ उपागम से सम्बन्धित है ?
(1) ऑरेन यंग
(2) डेविड मित्रेनी
(3) जेम्स एन. रोजेनाऊ
(4) आर्थर ली बर्न्स

Show Answer/Hide

Answer – (2)

84. कथन (A) : एलेक्जेन्डर वेन्ट का यह मानना है कि राज्य की पहचान उसके हितों को बताती है।
कारण (R) : वह राज्य की सामाजिक और समष्टिगत (कारपोरेट) पहचान के बीच अन्तर करता है।
(1) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है।
(2) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है।
(3) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(4) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

85. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिये :
(i) निर्भरता सिद्धान्तकारों ने यह तर्क दिया है कि केन्द्र (कोर) और परिधीय समाजों में अभिभावी समाजों में प्रमुख वर्ग के हितों के बीच शोषण गठबन्धनों ने औद्योगिकरण से उत्तरवर्ती को रोका।
(ii) उनका मानना था कि परिधीय औद्योगिक विकास के लिये पूँजीवादी विश्व व्यवस्था से अलगाव महत्वपूर्ण था।
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) और (ii) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i), और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

86. निम्नांकित विचारकों में से किसे ‘अन्तर्राष्ट्रीय संबन्धों का पोप’ कहा जाता है ?
(1) हैन्स जे. मोर्गेन्थाऊ
(2) ई.एच. कार
(3) फ्रांसिस फुकुयामा
(4) सेमुअल पी. हंटिगटन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

87. निम्नांकित में से कौन से विचारक का विश्लेषण शीतयुद्ध से निकटता से जुड़ा था तथा यह मानता है कि द्विध्रुवीयता अधिक स्थिर होती है और बहुध्रुवीयता की तुलना में शांति और सुरक्षा की बेहतर गारंटी प्रदान करती है ?
(1) केनेथ वॉल्ट्ज
(2) जोसेफ नाय
(3) पॉल कुर्गमेन
(4) केरोलिन मर्चेन्ट

Show Answer/Hide

Answer – (1)

88. निम्नांकित में से कौन से अध्येता निर्णय निर्माण उपागम में व्यक्तित्व कारक के अध्ययन से सम्बन्धित हैं ?
(A) एलेक्जेन्डर एल. जार्ज
(B) लेस्टर मिलबर्थ
(C) मार्गेट हरमान
सही उत्तर है:
(1) केवल (A) एवं (B)
(2) केवल (A) एवं (C)
(3) केवल (B) एवं (C)
(4) (A), (B) एवं (C)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

89. निम्नांकित में से किस विद्वान ने अपनी पुस्तक ‘दी स्ट्रेटेजी-ऑफ कॉनफ्लिक्ट’ में खेल सिद्धान्त की आलोचना की है ?
(1) मार्टिन शुबिक
(2) ऑस्कर मार्गेन्सटर्न
(3) जेम्स एन. रोजेनाऊ
(4) थॉमस शिलिंग

Show Answer/Hide

Answer – (4)

90. निम्नांकित में से कौन सा उपागम परंपरागत खेल सिद्धान्त का विस्तार है ?
(1) निर्णय निर्माण
(2) सौदेबाजी
(3) संचार
(4) विकास

Show Answer/Hide

Answer – (2)

91. निम्नांकित विचारकों में से किसने ‘साधारण सौदेबाजी’ और ‘सामरिक सौदेबाजी’ में अन्तर किया है ?
(1) जी.एल.एस. शेकल
(2) जोसेफ नोगी
(3) ऑरेन आर. यंग
(4) फ्रेड सी. इकल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

92. निम्नांकित में से कौन सी, सूजन स्ट्रेन्ज के अनुसार ‘प्राथमिक शक्ति’ संरचनाएँ हैं ?
(A) ज्ञान संरचना
(B) वित्तीय संरचना
(C) सुरक्षा संरचना
(D) उत्पादन संरचना
सही उत्तर है:
(1) केवल (A), (B) एवं (C)
(2) केवल (B), (C) एवं (D)
(3) केवल (A) एवं (B)
(4) (A), (B), (C) एवं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

93. निम्नांकित विचारकों में से कौन यह दावा करता है कि राष्ट्रीय हित के लिये एक अधिभावी चिन्ता ‘अपरिहार्य आवश्यकता’ का विषय है और इसका ‘वर्गीकरण न तो अच्छे या बुरे के रूप में है’ ?
(1) माइकल डॉयल
(2) जॉर्ज एफ. कैनन
(3) क्रिश्चियन रेस्मिट
(4) टैरी नॉर्डिन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

94. निम्नांकित में से कौन सा विचारक धमकी का ‘संतुलन सिद्धान्त’ का प्रतिपादक है ?
(1) स्टीफन वाल्ट
(2) डेविड केम्पबैल
(3) रॉबर्ट बी.जे. वॉकनर
(4) जस्टिन रोजेनबर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

95. निम्नांकित विद्वानों में से किसने सामूहिक सुरक्षा सिद्धान्त को ‘यथास्थिति के संरक्षक’ के रूप में परिभाषित किया है?
(1) वार्नर लेवी
(2) कार्ल लोवेन्सटीन
(3) वॉल्टर लिपमैन
(4) लिलेंड एम.गुडरिच

Show Answer/Hide

Answer – (3)

96. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (संधि का नाम)  सूची-II (हस्ताक्षर का वर्ष)
A. न्यूक्लियर नॉन प्रोलिफरेशन संधि  i. 2002
B. स्ट्रेटेजिक आर्स लिमिटेशन संधि-1  ii. 1968
C. इन्टरमिडिएट न्यूक्लिअर फोर्स संधि  iii. 1972
D. स्ट्रेटेजिक ओफेन्सिव रिडक्शन संधि  iv. 1987

कूट :
.   A B C D
(1) ii, iii, iv, i
(2) i, ii, iii, iv
(3) iii, i, ii, iv
(4) iv, iii, i, ii

Show Answer/Hide

Answer – (1)

97. निम्नांकित में से संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राष्ट्रपति ने ‘स्टार वार्स’ कार्यक्रम प्रस्तावित किया ?
(1) जिम्मी कार्टर
(2) रोनाल्ड रीगन
(3) जॉर्ज डब्लू. बुश
(4) बिल क्लिन्टन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

98. निम्नांकित में से किस विचारक ने ‘परमाणु नैतिकता के पाँच मेक्सिम (सूत्रों)’ की अवधारणा दी है?
(1) एम. वाल्जर
(2) जी. शुल्ट्ज
(3) जोसेफ नाय
(4) जी. परकोविच

Show Answer/Hide

Answer – (3)

99. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (युद्ध के प्रकार)  सूची-II (विद्वान)
A. नये युद्ध  i. मार्क डफील्ड
B. नेटवर्क युद्ध  ii. मार्टिन शॉ
C. जोखिम हस्तान्तरण युद्ध  iii. एम. डिलन
D. युद्ध का उदार तरीका  iv. मेरी कालडोर

कूट:
.   A B C D
(1) i, ii, iii, iv
(2) ii, i, iv, iii
(3) iv, i, ii, iii
(4) iii, iv, i, ii

Show Answer/Hide

Answer – (3)

100. निम्नांकित में से किसने यह विचार दिया है कि ‘परंपरागत सेना हारती है यदि वह नहीं जीतती है। गुरिल्ला जीतता है यदि वह हारता नहीं हैं’?
(1) हेनरी किसिंजर
(2) डोनाल्ड रम्सफील्ड
(3) विलियम कोहेन
(4) रॉबर्ट गेट्स

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!