RPSC College Lecturer Exam 22 Sep 2021 Paper III (General Studies of Rajasthan) Answer Key | TheExamPillar
RPSC College Lecturer (Assistant Professor) Exam 2021 Paper III (General Studies of Rajasthan) (Answer Key)

RPSC College Lecturer Exam 22 Sep 2021 Paper III (General Studies of Rajasthan) Answer Key

81. अलाउद्दीन का सेनानायक जो रणथम्भोर अभियान के दौरान मारा गया –
(1) बुगरा खान
(2) उलुग खान
(3) मंगू खान
(4) नुसरत खान

Show Answer/Hide

Answer – (4)

82. निम्नलिखित में से कौन से स्थल लघुपाषाणयुगीन संस्कृति से संबद्ध हैं ?
(i) सोजत
(ii) धनेरी
(iii) तिलवाड़ा
(iv) गणेश्वर
निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिए :
(1) (i), (ii) और (iii)
(2) (i) और (ii)
(3) (i), (ii), (iii) और (iv)
(4) (i) और (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

83. करमसोत कुल निम्न में से कौन से राजवंश से संबंधित है ?
(1) राठौड़
(2) शेखावत
(3) पाल
(4) सिसोदिया

Show Answer/Hide

Answer – (1)

84. दादूपंथ में नागा उप संप्रदाय के प्रवर्तक थे
(1) मलूकदास
(2) रज्जब
(3) सुंदरदास
(4) गरीबदास

Show Answer/Hide

Answer – (3)

85. उस स्थान को चिह्नित कीजिए जो किसी भी प्रकार लोक देवता रामदेवजी से संबंधित नहीं है
(1) मसूरिया
(2) रुणेचा
(3) बनेड़ा
(4) पोकरण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

86. उन दो राजपूत नेताओं को पहचानिए, जिन्होंने मालदेव के विरुद्ध शेरशाह से गठजोड़ किया –
(1) बीरमदेव और राव कल्याणमल
(2) रावल लूणकरण और राव जेतसी
(3) बीरमदेव और राव जैतसी
(4) रावल लूणकरण और राव कल्याणमल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

87. निम्नलिखित में से कौन सा वैष्णव संप्रदाय नहीं है?
(1) निष्कलंक
(2) निम्बार्क
(3) लालदासी
(4) वल्लभ

Show Answer/Hide

Answer – (3)

88. उन राजनीतिक कार्यकर्ताओं को चिह्नित कीजिए जिन्होंने नागरिक स्वतंत्रताओं के लिए अपने प्राण उत्सर्ग किए।
(i) बालमुकुंद बिस्सा
(ii) सागरमल गोपा
(iii) रमेश स्वामी
(iv) ज्वाला प्रसाद शर्मा
सही कूट का चयन कीजिए:
(1) (i), (ii) एवं (iii)
(2) (i) एवं (ii)
(3) (ii) एवं (iv)
(4) (i) एवं (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

89. राजस्थान में कहाँ मेहराब खान ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया?
(1) कोटा
(2) मारवाड़
(3) टोंक
(4) नसीराबाद

Show Answer/Hide

Answer – (1)

90. निम्नलिखित में से कौन सीकर कृषक आंदोलन से संबद्ध नहीं था ?
(1) मास्टर चंद्रभान
(2) रामनारायण चौधरी
(3) नैनूराम शर्मा
(4) हरि ब्रह्मचारी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

91. निम्नलिखित में से कौन सा तंत्र वाद्य नहीं है ?
(1) अलगोजा
(2) रवाज
(3) कामायचा
(4) जंतर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

92. किस लोक नृत्य में ‘पुरिया’ को नृत्य का मुख्य पात्र माना जाता है ?
(1) मांदल
(2) वालर
(3) भवाई
(4) राई

Show Answer/Hide

Answer – (4)

93. महिला नेता, जिसे भरतपुर राज्य द्वारा, भरतपुर प्रजा मंडल के पंजीयन की माँग करने के कारण जेल में डाल दिया गया था।
(1) कोकिला देवी
(2) कमला देवी
(3) विमला देवी
(4) सुशीला त्रिपाठी

Show Answer/Hide

Answer – (*)

94. निम्नलिखित में से किस शैली में मध्यकालीन साहित्यिक रचना ‘रसराज’ को चित्रण के विषय के रूप में प्रयुक्त किया गया है ?
(1) ढूंढाड़
(2) मेवाड़
(3) बूंदी
(4) मारवाड़

Show Answer/Hide

Answer – (4)

95. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
.    बोली  –  जिला
(A) बागड़ी       (i) हनुमानगढ़
(B) जगरौती    (ii) उदयपुर
(C) धावड़ी       (iii) करौली
(D) गौड़वाड़ी  (iv) सिरोही
कूट :
.   (A) (B) (C) (D)
(1) (i) (iii) (ii) (iv)
(2) (iii) (ii) (i) (iv)
(3) (i) (ii) (iii) (iv)
(4) (i) (iii) (iv) (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

96. राजस्थानी की एक प्रारंभिक रचना, रणमल छंद के रचनाकार थे
(1) बादर
(2) शिवदास
(3) श्रीधर व्यास
(4) हरिभद्र सूरि

Show Answer/Hide

Answer – (3)

97. राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति में, डिंगल है
(1) लिपि
(2) काव्य की शैली
(3) गद्य-गीत
(4) बोली

Show Answer/Hide

Answer – (2)

98. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :
.    सूची-I      –     सूची-II
भू-आकृति प्रदेश   – दृश्य
(A) मेवाड़ पर्वतीय क्षेत्र –  (i) मुकन्दरा पहाड़ी
(B) हाड़ौती पठार   – (ii) नाली
(C) शेखावाटी प्रदेश   – (iii) गिरवा
(D) घग्घर मैदान   – (iv) अन्त:प्रवाहित अपवाह
कूट:
.   (A) (B) (C) (D)
(1) (iii) (iv) (ii) (i)
(2) (iv) (iii) (ii) (i)
(3) (ii) (i) (iii) (iv)
(4) (iii) (i) (iv) (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

99. औरंगजेब द्वारा निर्मित ‘बुलंद दरवाजा’ अवस्थित है ?
(1) अचलगढ़ किले में
(2) गागरौण किले में
(3) कुम्भलगढ़ किले में
(4) जूनागढ़ किले में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

100. निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीनतम मंदिर है ?
(1) उदयपुर का जगदीश मंदिर
(2) नाथद्वारा का श्रीनाथजी मंदिर
(3) आभानेरी का हर्षद माता मंदिर
(4) रणकपुर का पार्श्वनाथ मंदिर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!