RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Political Science – II) Official Answer Key

41. निम्नांकित में से कौन संस्थावादी दृष्टिकोण के अग्रणी थे ?
(i) जेम्स ब्राइस
(ii) ए.वी. डायसी
(iii) आर.सी.मैक्रिडिस
(iv) कार्ल जे.फ्रेडरिक
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (i), (ii) और (iii)
(2) (i), (ii) और (iv)
(3) (ii), (i) और (iv)
(4) (i), (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

42. नव संस्थावाद के बारे में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :
(i) मानपरक संस्थावाद जेम्स मार्च और जोहान पी.ओलसेन के साथ जुड़ा हुआ है।
(ii) मानपरक संस्थावाद संस्थाओं को प्रोत्साहन और विघटन के समूहीकरण के रूप में ज्यादा देखता है जो व्यक्तिगत चयन को प्रभावित करते हैं।
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) और (ii) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i) और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

43. कथन (A) : देशों के भीतर भिन्नता अक्सर देशों के बीच भिन्नता से व्यापक होती है।
कारण (R) : राष्ट्र-राज्यों की राजनीतिक संस्कृति सजातीय, सुसंगत या सुगठित नहीं है।
(1) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(2) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है।
(3) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(4) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

44. निम्नांकित में से किसका सम्बन्ध डेनियल एलाजार की राजनीतिक संस्कृति की अवधारणा
(i) उत्तर-भौतिकवादी
(i) नैतिकतावादी
(iii) व्यक्तिवादी
(iv) परम्परावादी
सही विकल्प का चयन कीजिए.:
(1) (i), (ii) और (iii)
(2) (ii), (i) और (iv)
(3) (iii), (iv) और (ii)
(4) (iv), (ii) और (i)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

45. निम्नांकित में से फ्रांसिस फुकुयामा के अनुसार राजनीतिक विकास के कौन से तीन घटक हैं ?
(1) राज्य, विधि का शासन, उत्तरदायित्व
(2) राज्य, विधि का शासन, मानव अधिकार
(3) विधि का शासन, मानव अधिकार, उत्तरदायित्व
(4) राज्य, मानवाधिकार, उत्तरदायित्व

Show Answer/Hide

Answer – (1)

46. निम्नांकित में से किसे उस प्रक्रिया के रूप में जाना जाता है जिसके द्वारा राजनीतिक संस्कृतियों का अनुरक्षण और परिवर्तन किया जाता है ?
(1) राजनीतिक विकास
(2) राजनीतिक सहभागिता
(3) राजनीतिक समाजीकरण
(4) राजनीतिक आधुनिकीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

47. “हमें राज्यों की बदलती भूमिका को समझने के लिए राज्यों के बीच अन्तर करने की जरूरत है।” यह कथन किसका है ?
(1) डेविड हेल्ड
(2) रॉबर्ट डहल
(3) माइकल मान
(4) ए.जी. फ्रेंक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

48. निम्नांकित में से कौन यह तर्क देता है कि पूँजीपति राज्य का उपयोग समाज में वर्चस्व के साधन के रूप में करते हैं ?
(1) राल्फ मिलिबैण्ड
(2) पियरे बोरदियो
(3) सुसान स्ट्रेन्ज
(4) थेडा स्कॉक्पॉल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

49. निम्नांकित में से किसने राज्य का वैकल्पिक नव बहुलवादी विचार दिया ?
(i) जे.के. गेलब्रेथ
(ii) चार्ल्स लिण्डब्लोम
(iii) विलफ्रेडो पैरेटो
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (i)
(2) केवल (i) और (iii)
(3) केवल (i) और (ii)
(4) (i), (i) और (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

50. ऐसा राज्य जो आमतौर पर निष्पक्षता, समानता और सामाजिक न्याय जैसे सिद्धान्तों के अनुसार व्यापक सामाजिक पुनर्गठन के बारे में विचार करने के लिए हस्तक्षेप करता है, कहलाता है :
(1) ‘वेबेरियन’ राज्य
(2) सामूहिकीकृत राज्य
(3) सामाजिक लोकतान्त्रिक राज्य
(4) विकसित राज्य

Show Answer/Hide

Answer – (3)

51. एक विकासात्मक राज्य वह है जो को बढ़ावा देने के विशिष्ट उद्देश्य के साथ आर्थिक जीवन में हस्तक्षेप करता है।
(1) औद्योगिक वृद्धि और आर्थिक जीवन में राज्य नियन्त्रण
(2) राज्य नियन्त्रण में आर्थिक जीवन और आर्थिक विकास
(3) औद्योगिक वृद्धि और आर्थिक विकास
(4) सामाजिक पुनर्गठन और आर्थिक विकास

Show Answer/Hide

Answer – (3)

52. निम्नांकित राज्य के वर्गीकरण में से कौन सा विकासशील समाजों से सम्बन्धित नहीं है ?
(1) नौकरशाही-सत्तावादी राज्य
(2) विकासात्मक राज्य
(3) ‘वेबेरियन’ राज्य
(4) रेंटियर राज्य

Show Answer/Hide

Answer – (3)

53. निम्नांकित में से किसने लोक चयन सिद्धान्त के आधार पर नौकरशाही का अध्ययन किया ?
(1) राल्फ मिलिबैण्ड
(2) विलियम निस्कानेन
(3) एरिक मस्कीन
(4) बी.गाय. पीटर्स

Show Answer/Hide

Answer – (2)

54. नौकरशाही के कार्य हैं :
(i) प्रशासन को अंजाम देना
(ii) नीति सम्बन्धी सलाह देना
(iii) राजनीतिक स्थिरता बनाए रखना
(iv) हितों का स्पष्टीकरण और समूहीकरण करना
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (i) और (ii)
(2) केवल (i), (ii) और (iii)
(3) केवल (i), (ii) और (iv)
(4) (i), (ii), (ii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

55. निम्नांकित में से किसे नीति विज्ञान का जनक माना जाता है ?
(1) हेराल्ड लासवेल
(2) हरबर्ट साइमन
(3) डेविड ईस्टन
(4) चार्ल्स लिण्डब्लोम

Show Answer/Hide

Answer – (1)

56. हरबर्ट साइमन के ‘बाधित तार्किकता’ उपागम के विकल्प के रूप में निम्नलिखित में से किस नीति उपागम को माना जाता है ?
(1) डेविड ईस्टन का ‘ब्लैक बॉक्स’ प्रतिमान
(2) चार्ल्स लिण्डब्लोम का ‘इन्क्रीमेन्टलिज्म’ प्रतिमान
(3) ज्यॉफ्री विकर का ‘जटिल गतिविधि’ – प्रतिमान
(4) ड्रॉर का ‘मानपरक – इष्टतम’ प्रतिमान

Show Answer/Hide

Answer – (2)

57. निम्नांकित में से किस समूह को सुशासन के मूल सिद्धान्त के रूप में माना जाता है ?
(1) सहभागिता, उत्तरदायित्व, ई-गवर्नेन्स
(2) उत्तरदायित्व, ई-गवर्नेन्स, निष्पक्षता
(3) ई. गवर्नेन्स, निष्पक्षता, सहभागिता
(4) निष्पक्षता, सहभागिता, उत्तरदायित्व

Show Answer/Hide

Answer – (4)

58. निम्नांकित में से कौन यह दावा करता है/करती है कि आधुनिक समाज में बुनियादी राजनीतिक विरोधाभास ‘नागरिक के रूप में आदमी’ और ‘निजी व्यक्ति के रूप में आदमी’ के बीच है ?
(1) कार्ल मार्क्स
(2) एंटोनियो ग्रामशी
(3) सुदीप्त कविराज
(4) नीरा चंडोक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

59. “विकास वह है जो भविष्य की पीढ़ियों की अपनी जरूरतों को पूरा करने की क्षमता से समझौता किए बिना वर्तमान की जरूरतों को पूरा करता है।” यह परिभाषा है:
(1) मानव विकास
(2) सतत विकास
(3) राजनीतिक विकास
(4) सहस्राब्दी विकास

Show Answer/Hide

Answer – (2)

60. ‘प्रेबिस्व थीसिस’ का सम्बन्ध है :
(1) विकास के सिद्धान्त से
(2) क्रान्ति के सिद्धान्त से
(3) लोकतान्त्रिक शासन के सिद्धान्त से
(4) प्रतिरोध के सिद्धान्त से

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!