RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (History Paper - I) Official Answer Key | TheExamPillar
RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (History Paper – I) Official Answer Key

81. निम्नांकित में से दक्षिण भारत के किस किले को मुगलों ने आठ वर्षों तक घेरे रखा ?
(1) कोण्डना
(2) तोरण
(3) शिवनेरी
(4) जिंजी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

82. निम्नलिखित में से कौन सा इतिहासकार वामपंथी इतिहासकार है ?
(1) जी.सी. पांडे
(2) जदुनाथ सरकार
(3) आर.सी. मजूमदार
(4) ए.आर. देसाई

Show Answer/Hide

Answer – (4)

83. निम्नलिखित में से कौन सबआल्टर्न ग्रुप का सदस्य नहीं है?
(1) डेविड आर्नल्ड
(2) एरिक हॉब्सबॉम
(3) पार्थ चटर्जी
(4) गौतम भद्रा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

84. निम्नलिखित में से कौन सा इतिहासकार इतिहास के उपनिवेशवादी सम्प्रदाय से संबद्ध है ?
(1) विलियम जोन्स
(2) डी.ए. वॉशबेक
(3) डेविड हार्डीमैन
(4) एडवर्ड सईद

Show Answer/Hide

Answer – (2)

85. निम्नलिखित में से कौन एक रोमन इतिहासकार है ?
(1) लिवि
(2) थ्यूसीडायडीज़
(3) पॉलीबियस
(4) ज़ेनोफॉन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

86. निम्नलिखित में से स्वतंत्रता-पूर्व के राष्ट्रवादी इतिहासलेखन के विषय में कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) राष्ट्रवादी इतिहास-लेखन ने भारतीयों को ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध संघर्ष के दौरान आत्म-विश्वास, आत्मबल और एक निश्चित राष्ट्रीय गौरव प्रदान किया।
(2) राष्ट्रवादी इतिहास-लेखन, जहाँ तक पढ़े लिखे भारतीयों का प्रश्न है, एकता प्रदान करने वाला तत्त्व सिद्ध हुआ।
(3) स्वतंत्रता से पूर्व राष्ट्रवादी इतिहास-लेखन भारतीय इतिहास के प्राचीन, मध्य और आधुनिक, तीनों कालों से संबन्धित है।
(4) स्वतंत्रता से पूर्व आधुनिक भारत के राष्ट्रवादी इतिहासकारों का कोई भी सम्प्रदाय अस्तित्व नहीं था । आधुनिक भारत संबन्धी इतिहास-लेखन का उदय 1947 के बाद हुआ ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

87. निम्नलिखित में से किसने कहा था कि “समस्त इतिहास विचार का इतिहास है” ?
(1) आर्टेगा ए गैसेट
(2) नीबुअर
(3) कार
(4) कालिंगवुड

Show Answer/Hide

Answer – (4)

88. निम्नलिखित में से कौन प्रत्यक्षवादी इतिहास लेखन का समर्थक था ?
(1) डिल्थे
(2) हर्डर
(3) बकल
(4) फिख्ने

Show Answer/Hide

Answer – (3)

89. निम्नलिखित में से किस इतिहासकार को ‘फादर र ऑफ लाईज’ भी कहा गया है ?
(1) हेरोडोटस
(2) थ्यूसीडिडीज़
(3) पॉलीबियस
(4) टेसीटस

Show Answer/Hide

Answer – (1)

90. दी आईडिया ऑफ प्रोग्रेस का लेखक कौन है ?
(1) रांके
(2) हर्डर
(3) बेनेडेट्टो क्रोचे
(4) जे.बी. बेरी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

91. इतिहासकार का कार्य यह है कि वह “जैसा वास्तव में था वैसा ही प्रस्तुत करे” किसने कहा था ?
(1) एच. बटरफील्ड
(2) सर जॉर्ज क्लार्क
(3) एल. वॉन रांके
(4) जे.बी. बेरी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

92. निम्नांकित में से कौन ईसाई इतिहास लेखन से संबद्ध नहीं है ?
(1) यूसीबियस
(2) अगस्तीन
(3) बसुए
(4) सैंट सिमों

Show Answer/Hide

Answer – (4)

93. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?

प्रथम सूची (पुस्तक) द्वितीय सूची (लेखक)
(1) एनशियंट इण्डियन हिस्टॉरिकल ट्रैडिशन  पारजिटर
(2) हिन्दुइज्म एण्ड इट्स सेन्स ऑफ हिस्टरी  अरविन्द शर्मा
(3) डिबेट्स विद हिस्टोरियन्स  पीटर गेल
(4) लेक्चर्स ऑन मॉडर्न हिस्टरी  मार्क ब्लॉक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

94. संत अगस्तीन की सुप्रसिद्ध रचना है :
(1) सिटी ऑफ गॉड
(2) सिटी ऑफ गॉड ऑन अर्थ
(3) सिटी ऑफ गॉड अराइज़ ऑन अर्थ
(4) जर्नी ऑफ मैन टू द सिटी ऑफ गॉड

Show Answer/Hide

Answer – (1)

95. निम्नलिखित में से कौन सा इतिहासकार चीनी इतिहास के पहले महान ग्रन्थ शी जी (ऐतिहासिक दस्तावेज़) का लेखक है ?
(1) सीमा कियान
(2) कनफ्यूशियस
(3) सीमा गुआंग
(4) हुआंग जोंगशी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

96. “इतिहास का अन्त” पद से उत्तर-आधुनिकों का क्या तात्पर्य है ?
(1) इतिहास ने अपना लक्ष्य चरितार्थ कर लिया है।
(2) अब समय स्थिर रहेगा और इतिहास अग्रसरित नहीं होगा।
(3) इतिहास ने आज के पाश्चात्य समाज में अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया है । अन्य समाज भी देर-सवेर इसे प्राप्त कर लेंगे । इस बिन्दु से आगे प्रगति नहीं होगी।
(4) हम ‘उत्तर-ऐतिहासिक’ युग में रह रहे हैं, इतिहास को जैसा जाना समझा जाता था उस इतिहास का अन्त हो चुका है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

97. इतिहास-लेखन है :
(A) इतिहास का इतिहास
(B) इतिहास-लेखन का विशिष्ट वाङ्गमय
(C) इतिहास-लेखन व स्मृति का अध्ययन
(D) इतिहास को लेखबद्ध करना
विकल्प:
(1) (A) व (D)
(2) (A) व (C)
(3) (B), (C) व (D)
(4) (A), (B), (C) व (D)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

98. प्राचीन भारतीयों के लिये इतिहास की गति थी :
(1) ऋजुरेखीय
(2) सर्पिल
(3) चक्रात्मक
(4) विकासात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

99. निम्नलिखित में से कौन सी इतिहास की ईसाई दृष्टि की विशेषतायें हैं ?
(A) यह इतिहास की सार्वभौमता में विश्वास करती है।
(B) दैवीय योजना इसका अभिन्न अंग है।
(C) यह प्रलय को स्वीकारती है।
(D) दो नगरों के अस्तित्व में विश्वास इसकी विशिष्टता है।
विकल्प:
(1) (A) व (B)
(2) (A) व (C)
(3) (A), (B) व (C)
(4) (A), (B), (C) व (D)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

100. निम्नलिखित कथनों में से कौन से कथन इतिहास विषयक डिल्थे-क्रोचे-कॉलिंगवुड के दृष्टिकोण के विषय में सही हैं ?
(A) इतिहास वर्तमान ज्ञान है।
(B) अतीत के विषय में जितने दृष्टिकोण हैं उतने ही सत्य हैं।
(C) अतीत को, जैसा घटित हुआ हुबहू वैसा देखा-समझा नहीं जा सकता।
(D) अतीत का इन्द्रियों के माध्यम से आनुभविक प्रत्यक्ष संभव नहीं है।
विकल्प:
(1) (A) व (B)
(2) (A) व (C)
(3) (A), (B) व (C)
(4) (A), (B), (C) व (D)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!