राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 की परीक्षा 22 सितम्बर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 परीक्षा के राजस्थान सामान्य अध्ययन का प्रश्नपत्र (General Studies of Rajasthan) उत्तर कुंजी (Official Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 held on 22 September, 2021. This RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 – General Studies of Rajasthan with Official Answer Key Available Here.
पोस्ट (Post) :- RPSC Assistant Professor (College Education Department)
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 22 September, 2021
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150
RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2021
(General Studies of Rajasthan)
Official Answer Key
1. निम्नलिखित में से किस शैली में मध्यकालीन साहित्यिक रचना ‘रसराज’ को चित्रण के विषय के रूप में प्रयुक्त किया गया है ?
(1) मेवाड़
(2) मारवाड़
(3) ढूंढाड़
(4) बूंदी
Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से कौन सा तंत्र वाद्य नहीं है ?
(1) रवाज
(2) जंतर
(3) अलगोजा
(4) कामायचा
Show Answer/Hide
3. किस लोक नृत्य में ‘पुरिया’ को नृत्य का मुख्य पात्र माना जाता है ?
(1) वालर
(2) राई
(3) मांदल
(4) भवाई
Show Answer/Hide
4. महिला नेता, जिसे भरतपुर राज्य द्वारा, भरतपुर प्रजा मंडल के पंजीयन की माँग करने के कारण जेल में डाल दिया गया था।
(1) कमला देवी
(2) सुशीला त्रिपाठी
(3) कोकिला देवी
(4) विमला देवी
Show Answer/Hide
5. राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति में, डिंगल है
(1) काव्य की शैली
(2) बोली
(3) लिपि
(4) गद्य-गीत
Show Answer/Hide
6. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
. बोली – जिला
(A) बागड़ी – (i) हनुमानगढ़
(B) जगरौती – (ii) उदयपुर
(C) धावड़ी – (iii) करौली
(D) गौड़वाड़ी – (iv) सिरोही
कूट :
. (A) (B) (C) (D)
(1) (iii) (ii) (i) (iv)
(2) (i) (iii) (iv) (ii)
(3) (i) (iii) (ii) (iv)
(4) (i) (ii) (iii) (iv)
Show Answer/Hide
7. राजस्थानी की एक प्रारंभिक रचना, रणमल छंद के रचनाकार थे-
(1) शिवदास
(2) हरिभद्र सूरि
(3) बादर
(4) श्रीधर व्यास
Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीनतम मंदिर है ?
(1) नाथद्वारा का श्रीनाथजी मंदिर
(2) रणकपुर का पार्श्वनाथ मंदिर
(3) उदयपुर का जगदीश मंदिर
(4) आभानेरी का हर्षद माता मंदिर
Show Answer/Hide
9. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :
सूची-I भू-आकृति प्रदेश |
सूची-II दृश्य |
(A) मेवाड़ पर्वतीय क्षेत्र | (i) मुकन्दरा पहाड़ी |
(B) हाड़ौती पठार | (ii) नाली |
(C) शेखावाटी प्रदेश | (iii) गिरवा |
(D) घग्घर मैदान | (iv) अन्तःप्रवाहित अपवाह |
कूट :
. (A) (B) (C) (D)
(1) (iv) (iii) (ii) (i)
(2) (iii) (i) (iv) (ii)
(3) (iii) (iv) (ii) (i)
(4) (ii) (i) (iii) (iv)
Show Answer/Hide
10. औरंगजेब द्वारा निर्मित ‘बुलंद दरवाजा’ अवस्थित है –
(1) गागरौण किले में
(2) जूनागढ़ किले में
(3) अचलगढ़ किले में
(4) कुम्भलगढ़ किले में
Show Answer/Hide
11. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
. उद्गम – स्थल
(1) साबी – सेवर पहाड़ियाँ
(2) कान्तली – खण्डेला पहाड़ियाँ
(3) बाणगंगा – खमनौर पहाड़ियाँ
(4) सोम – बीछामेड़ा
Show Answer/Hide
12. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
(1) बन्ध बरेठा – भरतपुर
(2) गलता – जयपुर
(3) तालाबशाही – धौलपुर
(4) गढ़ीसर – जोधपुर
Show Answer/Hide
13. राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन से जिले 50 सेमी समवर्षा रेखा के पश्चिम में अवस्थित हैं ? नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये :
A. दौसा
B. चुरू
C. हनुमानगढ़
D. भीलवाड़ा
(1) A, B एवं C
(2) A, C एवं D
(3) B एवं D
(4) B एवं
Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
(1) जारगा – उदयपुर
(2) कुम्भलगढ़ – राजसमंद
(3) कामनाथ – सिरोही
(4) रघुनाथगढ़ – सीकर
Show Answer/Hide
15. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र सतही जल द्वारा मृदा-अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है?
(1) गोडवाड़ प्रदेश
(2) शेखावाटी प्रदेश
(3) चम्बल प्रदेश
(4) मारवाड़ प्रदेश
Show Answer/Hide
16. राजस्थान का एकमात्र जिला जहाँ पाइराइट भण्डार है:
(1) भीलवाड़ा
(2) राजसमन्द
(3) दौसा
(4) सीकर
Show Answer/Hide
17. राजस्थान में जेट्रोफा आधारित बायो-डीज़ल पायलट प्लांट अवस्थित है
(1) झामरकोटड़ा, उदयपुर
(2) कोलायत, बीकानेर
(3) बिट्ठलदेव, बाँसवाड़ा
(4) बेरी, अजमेर
Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित जिला समूह में से किसमें सालार या साल (बोसवालिया सेराता) के वन पाये जाते हैं ?
(1) सवाई माधोपुर, बूंदी, धौलपुर, करौली
(2) टोंक, जयपुर, दौसा, सीकर
(3) कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़
(4) अलवर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही
Show Answer/Hide
19. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का – जिला ग्रामीण लिंगानुपात 1000 से अधिक है।
(1) झुन्झुनु
(2) पाली
(3) अजमेर
(4) भीलवाड़ा
Show Answer/Hide
20. राजस्थान में 2001 से 2011 में ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या का दशकीय परिवर्तन प्रतिशत है :
ग्रामीण | नगरीय |
(1) 19.0 | 29.0 |
(2) 18.8 | 27.4 |
(3) 19.1 | 30.8 |
(4) 20.8 | 21.8 |
Show Answer/Hide