61. एन.के. बोस ने नृजातीय अध्ययन सामग्री (आँकड़ों) के आधार पर किस राज्य के आदिवासी समुदाय की प्रकृति के संबंध में चर्चा की ?
(1) ओडिशा
(2) मेघालय
(3) राजस्थान
(4) नागालैंड
Show Answer/Hide
62. ‘ट्राइबल लाइफ इन इण्डिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(1) एन.के. बोस
(2) के.एस. सिंह
(3) एस.एल. दोषी
(4) एम.एन. श्रीनिवास
Show Answer/Hide
63. किस सामाजिक मानवशास्त्री ने नवंश विज्ञानशास्त्री, भारतविदों और इतिहासकारों के दृष्टिकोण को सम्मिलित करते हुए एकल रूपरेखा प्रस्तुत करने का प्रयास किया ?
(1) ए.आर. देसाई
(2) आंद्रे बेतेइ
(3) एन.के. बोस
(4) डेविड हार्डिमन
Show Answer/Hide
64. सुरजीत सिन्हा का कार्य मुख्यतः निम्न में से किस पर आधारित है ?
(a) जनसांख्यिकी का समाजशास्त्र
(b) जनजाति-जाति सातत्यता
(c) जनजातीय आंदोलन
(d) क्षेत्रीय अध्ययन
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनें :
(1) (a), (b), (c)
(2) (a), (c), (d)
(3) (b), (c), (d)
(4) (a), (b), (d)
Show Answer/Hide
65. निम्न में से किसका यह मानना था कि जनजातियों को ‘सांस्कृतिक स्वायत्तता’ होनी चाहिए ?
(1) डी.पी. मुकर्जी
(2) सुरजीत सिन्हा
(3) एस.एल. दोषी
(4) एन.के. बोस
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित जनजातियों में से किसका अध्ययन एस.एल. दोषी द्वारा किया गया ?
(1) भील
(2) गारो
(3) बोडो
(4) भूटिया
Show Answer/Hide
67. कौन सा परिप्रेक्ष्य इस मान्यता पर आधारित है कि भारतीय समाज अद्वितीय है और भारतीय सामाजिक संस्थाओं को मूल कृतियों के द्वारा बेहतर समझा जा सकता है ?
(1) सबाल्टर्न
(2) भारत विद्याध्ययन
(3) सभ्यता संबंधी
(4) संरचनात्मक/प्रकार्यात्मक
Show Answer/Hide
68. सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (अवधारणा) | सूची-II (लेखक) |
(A) संस्कृतीकरण | (i) डी.पी. मुकर्जी |
(B) प्योर एण्ड इम्प्योर | (ii) एन.के. बोस |
(C) द स्ट्रक्चर ऑफ हिंदू सोसाइटी | (iii) लुई ड्यूमो |
(D) डायलेक्टिक्स | (iv) एम.एन. श्रीनिवास |
कूट :
. (A) (B) (C) (D)
(1) (ii) (i) (iv) (iii)
(2) (iv) (iii) (ii) (i)
(3) (iv) (i) (iii) (ii)
(4) (i) (iii) (ii) (iv)
Show Answer/Hide
69. लुई ड्यूमो चिन्तन के किस संप्रदाय से हैं ?
(1) भारतविद्या से संबंधित संप्रदाय
(2) मार्क्सवादी संप्रदाय
(3) सभ्यता संबंधी संप्रदाय
(4) सबाल्टर्न संप्रदाय
Show Answer/Hide
70. भारतविद्या परिप्रेक्ष्य निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित नहीं करता है ?
(1) प्राचीन ग्रंथ
(2) धार्मिक पांडुलिपि
(3) महाकाव्य
(4) आनुभाविक अध्ययन
Show Answer/Hide
71. कौन से भारतीय समाजशास्त्री ‘पश्चिमी सामाजिक विज्ञान के प्रत्यक्षवाद’ के विरुद्ध थे ?
(1) डी.पी. मुकर्जी
(2) लुई ड्यूमो
(3) एम.एन. श्रीनिवास
(4) ए.आर. देसाई
Show Answer/Hide
72. कौन से भारतीय समाजशास्त्री अपने आपको “मार्क्सवादी” के स्थान पर “मार्क्सशास्त्री” कहलाना पसंद करते थे?
(1) डी.पी. मुकर्जी
(2) ए.आर. देसाई
(3) एन.के. बोस
(4) जी.एस. घुर्ये
Show Answer/Hide
73. कौन भारतीय मलिन बस्तियों में ‘सामाजिक सांस्कृतिक उपांतितता’ के प्रस्तावक हैं ?
(1) विक्टर एस. डिसूज़ा
(2) डी.पी. मुकर्जी
(3) लुई ड्यूमो
(4) डेविड हार्डिमेन
Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित में से ‘दलित नारीवाद’ के क्षेत्र में किसका योगदान है ?
(1) सिमोन द बोडआर
(2) क्रिसटीन डेल्फी
(3) शर्मिला रेगे
(4) नीरा देसाई
Show Answer/Hide
75. मीरा कोशांबी ने निम्न में से किस महानगर की ‘प्रजातीय संरचना तथा भाषाई समूह’ का अध्ययन किया ?
(1) अहमदाबाद
(2) बम्बई
(3) पुणे
(4) बैंगलुरू
Show Answer/Hide
76. डॉ. अंबेडकर की डॉक्टरेट थीसिस आख्यायुक्त थी:
(1) दि प्रॉब्लम ऑफ दि रूपी
(2) एनशियेंट इंडियन कॉमर्स
(3) स्टेट एंड माइनॉरटीज : एन्हीलेशन ऑफ कास्ट
(4) कमर्शियल रिलेशन ऑफ इंडिया
Show Answer/Hide
77. ‘जाति समग्रवादी और संस्तरणात्मक है’ यह किसका कथन है ?
(1) इरावती कर्वे
(2) ए.आर. देसाई
(3) लुई ड्यूमो
(4) एम.एन. श्रीनिवास
Show Answer/Hide
78. किस समाजशास्त्री ने ‘सूदखोर’ और ‘किसानों’ के संबंध को आधिपत्य के संदर्भ में देखा ?
(1) एस.सी. दुबे
(2) डी.पी. मुकर्जी
(3) एन.के. बोस
(4) डेविड हार्डिमैन
Show Answer/Hide
79. ‘शमीरपेठ गाँव’ के अध्ययन के लिए एस.सी. दुबे ने किस अध्ययन पद्धति का चुनाव किया ?
(1) संरचनात्मक-प्रकार्यात्मक
(2) पुस्तकीय
(3) मार्क्सवादी
(4) सभ्यागत
Show Answer/Hide
80. ‘जॉर्ज रिट्जर’ ने अपनी किस पुस्तक में ‘उत्तर आधुनिकता’, ‘उत्तर-आधुनिकतावाद’ और ‘उत्तर-आधुनिक सामाजिक सिद्धान्त’ की चर्चा की है ?
(1) मॉडरनिटी एंड पोस्ट-मॉडरनिटी
(2) द पोस्ट मॉडर्न कंडीशंस
(3) इंट्रोड्यूसिंग पोस्ट मॉडर्ननिज्म
(4) पोस्ट मॉडर्ननिज्म : ए वेरी शॉर्ट इंट्रोडक्शन
Show Answer/Hide