RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Sociology – II) Official Answer Key

61. एन.के. बोस ने नृजातीय अध्ययन सामग्री (आँकड़ों) के आधार पर किस राज्य के आदिवासी समुदाय की प्रकृति के संबंध में चर्चा की ?
(1) ओडिशा
(2) मेघालय
(3) राजस्थान
(4) नागालैंड

Show Answer/Hide

Answer – (1)

62. ‘ट्राइबल लाइफ इन इण्डिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(1) एन.के. बोस
(2) के.एस. सिंह
(3) एस.एल. दोषी
(4) एम.एन. श्रीनिवास

Show Answer/Hide

Answer – (1)

63. किस सामाजिक मानवशास्त्री ने नवंश विज्ञानशास्त्री, भारतविदों और इतिहासकारों के दृष्टिकोण को सम्मिलित करते हुए एकल रूपरेखा प्रस्तुत करने का प्रयास किया ?
(1) ए.आर. देसाई
(2) आंद्रे बेतेइ
(3) एन.के. बोस
(4) डेविड हार्डिमन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

64. सुरजीत सिन्हा का कार्य मुख्यतः निम्न में से किस पर आधारित है ?
(a) जनसांख्यिकी का समाजशास्त्र
(b) जनजाति-जाति सातत्यता
(c) जनजातीय आंदोलन
(d) क्षेत्रीय अध्ययन
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनें :
(1) (a), (b), (c)
(2) (a), (c), (d)
(3) (b), (c), (d)
(4) (a), (b), (d)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

65. निम्न में से किसका यह मानना था कि जनजातियों को ‘सांस्कृतिक स्वायत्तता’ होनी चाहिए ?
(1) डी.पी. मुकर्जी
(2) सुरजीत सिन्हा
(3) एस.एल. दोषी
(4) एन.के. बोस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

66. निम्नलिखित जनजातियों में से किसका अध्ययन एस.एल. दोषी द्वारा किया गया ?
(1) भील
(2) गारो
(3) बोडो
(4) भूटिया

Show Answer/Hide

Answer – (1)

67. कौन सा परिप्रेक्ष्य इस मान्यता पर आधारित है कि भारतीय समाज अद्वितीय है और भारतीय सामाजिक संस्थाओं को मूल कृतियों के द्वारा बेहतर समझा जा सकता है ?
(1) सबाल्टर्न
(2) भारत विद्याध्ययन
(3) सभ्यता संबंधी
(4) संरचनात्मक/प्रकार्यात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

68. सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (अवधारणा)  सूची-II (लेखक)
(A) संस्कृतीकरण (i) डी.पी. मुकर्जी
(B) प्योर एण्ड इम्प्योर (ii) एन.के. बोस
(C) द स्ट्रक्चर ऑफ हिंदू सोसाइटी (iii) लुई ड्यूमो
(D) डायलेक्टिक्स (iv) एम.एन. श्रीनिवास

कूट :
.  (A) (B) (C) (D)
(1) (ii) (i) (iv) (iii)
(2) (iv) (iii) (ii) (i)
(3) (iv) (i) (iii) (ii)
(4) (i) (iii) (ii) (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

69. लुई ड्यूमो चिन्तन के किस संप्रदाय से हैं ?
(1) भारतविद्या से संबंधित संप्रदाय
(2) मार्क्सवादी संप्रदाय
(3) सभ्यता संबंधी संप्रदाय
(4) सबाल्टर्न संप्रदाय

Show Answer/Hide

Answer – (1)

70. भारतविद्या परिप्रेक्ष्य निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित नहीं करता है ?
(1) प्राचीन ग्रंथ
(2) धार्मिक पांडुलिपि
(3) महाकाव्य
(4) आनुभाविक अध्ययन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

71. कौन से भारतीय समाजशास्त्री ‘पश्चिमी सामाजिक विज्ञान के प्रत्यक्षवाद’ के विरुद्ध थे ?
(1) डी.पी. मुकर्जी
(2) लुई ड्यूमो
(3) एम.एन. श्रीनिवास
(4) ए.आर. देसाई

Show Answer/Hide

Answer – (1)

72. कौन से भारतीय समाजशास्त्री अपने आपको “मार्क्सवादी” के स्थान पर “मार्क्सशास्त्री” कहलाना पसंद करते थे?
(1) डी.पी. मुकर्जी
(2) ए.आर. देसाई
(3) एन.के. बोस
(4) जी.एस. घुर्ये

Show Answer/Hide

Answer – (1)

73. कौन भारतीय मलिन बस्तियों में ‘सामाजिक सांस्कृतिक उपांतितता’ के प्रस्तावक हैं ?
(1) विक्टर एस. डिसूज़ा
(2) डी.पी. मुकर्जी
(3) लुई ड्यूमो
(4) डेविड हार्डिमेन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

74. निम्नलिखित में से ‘दलित नारीवाद’ के क्षेत्र में किसका योगदान है ?
(1) सिमोन द बोडआर
(2) क्रिसटीन डेल्फी
(3) शर्मिला रेगे
(4) नीरा देसाई

Show Answer/Hide

Answer – (3)

75. मीरा कोशांबी ने निम्न में से किस महानगर की ‘प्रजातीय संरचना तथा भाषाई समूह’ का अध्ययन किया ?
(1) अहमदाबाद
(2) बम्बई
(3) पुणे
(4) बैंगलुरू

Show Answer/Hide

Answer – (2)

76. डॉ. अंबेडकर की डॉक्टरेट थीसिस आख्यायुक्त थी:
(1) दि प्रॉब्लम ऑफ दि रूपी 
(2) एनशियेंट इंडियन कॉमर्स
(3) स्टेट एंड माइनॉरटीज : एन्हीलेशन ऑफ कास्ट
(4) कमर्शियल रिलेशन ऑफ इंडिया

Show Answer/Hide

Answer – (1)

77. ‘जाति समग्रवादी और संस्तरणात्मक है’ यह किसका कथन है ?
(1) इरावती कर्वे
(2) ए.आर. देसाई
(3) लुई ड्यूमो
(4) एम.एन. श्रीनिवास

Show Answer/Hide

Answer – (3)

78. किस समाजशास्त्री ने ‘सूदखोर’ और ‘किसानों’ के संबंध को आधिपत्य के संदर्भ में देखा ?
(1) एस.सी. दुबे
(2) डी.पी. मुकर्जी
(3) एन.के. बोस
(4) डेविड हार्डिमैन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

79. ‘शमीरपेठ गाँव’ के अध्ययन के लिए एस.सी. दुबे ने किस अध्ययन पद्धति का चुनाव किया ?
(1) संरचनात्मक-प्रकार्यात्मक
(2) पुस्तकीय
(3) मार्क्सवादी
(4) सभ्यागत

Show Answer/Hide

Answer – (1)

80. ‘जॉर्ज रिट्जर’ ने अपनी किस पुस्तक में ‘उत्तर आधुनिकता’, ‘उत्तर-आधुनिकतावाद’ और ‘उत्तर-आधुनिक सामाजिक सिद्धान्त’ की चर्चा की है ?
(1) मॉडरनिटी एंड पोस्ट-मॉडरनिटी
(2) द पोस्ट मॉडर्न कंडीशंस
(3) इंट्रोड्यूसिंग पोस्ट मॉडर्ननिज्म
(4) पोस्ट मॉडर्ननिज्म : ए वेरी शॉर्ट इंट्रोडक्शन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!