RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Political Science – II) Official Answer Key | TheExamPillar
RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Political Science – II) Official Answer Key

101. ‘सुपर पॉवर’ (महाशक्ति) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ?
(1) गेब्रियल कोल्को
(2) विलियम फॉक्स
(3) जॉर्ज ओरवेल
(4) वाल्टर लिपमैन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

102. “बाल्टिक क्षेत्र में स्टेटिन से लेकर एड्रियाटिक क्षेत्र में ट्रीस्ट तक (यूरोपीय) महाद्वीप में एक फौलादी दीवार खड़ी कर दी गई है।” यह कथन किसका है ?
(1) डेविड ट्रमेन
(2) जॉन फोस्टर डलेस
(3) विन्स्टन चर्चिल
(4) बर्नार्ड एम. बरूच

Show Answer/Hide

Answer – (3)

103. निम्नांकित में से किसका सम्बन्ध शीत युद्ध संकट से नहीं है ?
(1) बर्लिन संकट – 1961
(2) क्यूबा संकट – 1962
(3) भारत-चीन युद्ध – 1962
(4) एबल-आर्चर अभ्यास – 1983

Show Answer/Hide

Answer – (3)

104. निम्नांकित में से किस संगठन के घोषणा पत्र के सिद्धान्तों में से एक सिद्धान्त : “सभी गुटों के सन्दर्भ में गुट-निरपेक्षता की नीति को स्वीकृति देना है” ?
(1) अफ्रीकन यूनियन
(2) ऑर्गेनाइजेशन ऑफ अफ्रीकन यूनिटी
(3) ए.ऐल.बी.ए. (अल्बा)
(4) दक्षेस (सार्क)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

105. निम्नांकित में से कौन से कारक शीत युद्ध के अन्त से जुड़े हैं?
(i) सोवियत शैली के साम्यवाद की संरचनात्मक कमजोरी
(ii) गोर्बाच्योव की सुधार प्रक्रिया का प्रभाव
(iii) अमेरिकी नीति और द्वितीय शीत युद्ध
(iv) आर्थिक और सांस्कृतिक वैश्वीकरण
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (i), (ii) और (iii)
(2) केवल (i), (ii) और (iv)
(3) केवल (ii), (iii) और (iv)
(4) (i), (ii), (i) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

106. ‘शीतयुद्धोत्तर युग के लिए’ नवीन विश्व व्यवस्था (न्यू वर्ल्ड ऑर्डर) वाक्यांश पहली बार किसके द्वारा रखा गया है ?
(1) फ्रांसिस फुकुयामा
(2) जॉर्ज एच.डब्ल्यू बुश
(3) मिखाइल गोर्बाच्योव
(4) जॉर्ज डब्ल्यू. बुश

Show Answer/Hide

Answer – (3)

107. निम्नांकित में से क्या संयुक्त राष्ट्र का प्रयोजन नहीं है ?
(1) अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा बनाए रखना
(2) समानता और आत्मनिर्णय के सिद्धान्त के लिए आदर भावना के आधार पर विभिन्न राष्ट्रों के बीच मित्रतापूर्ण भावना को बढ़ावा देना।
(3) यह संघ सूची सदस्यों की समान सम्प्रभुता के सिद्धान्त पर आधारित है।
(4) इन सामान्य उद्देश्यों की पूर्ति के लिए विभिन्न राष्ट्रों द्वारा किए गए कार्यों में समन्वय स्थापित करने के लिए एक केन्द्रीय संगठन के रूप में कार्य करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

108. निम्नांकित में से भारत की ओर से किसने संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर हस्ताक्षर किए ?
(1) वी.टी. कृष्णामाचारी और बी.एन. राव
(2) बी.एन. राव और रामास्वामी मुदिलयार
(3) रामास्वामी मुदिलयार और वी.टी. कृष्णामाचारी
(4) वी.टी. कृष्णामाचारी, बी.एन. राव और रामास्वामी मुदिलयार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

109. संयुक्त राष्ट्र शान्ति स्थापना (पीसकीपिंग) को संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के ‘सिक्स एण्ड हॉफ चैप्टर’ के रूप में किसने वर्णित किया है ?
(1) कोफी अन्नान
(2) डेग हेमरशॉल्ड
(3) बान की मून
(4) बुतरस बुतरस घाली

Show Answer/Hide

Answer – (2)

110. “यूरोपीय संघ के ध्वज में बारह सोने के रंग के तारे हैं।” यह प्रतीक है
(1) यूरोप के लोगों के बीच एकता, एकजुटता और सद्भाव के आदर्श
(2) सदस्य देशों की संख्या का
(3) यूरोपीय संघ की दृष्टि का
(4) यूरोप की पहचान और एकता का

Show Answer/Hide

Answer – (1)

111. ब्रिक्स के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(i) ब्रिक्स शब्द वर्ष 2001 में निवेश बैंक गोल्डमैन सैस के एक प्रतिवेदन में गढ़ा गया था।
(ii) ब्रिक्स को अल्प विकसित देशों के हितों के संरक्षक के रूप में चिह्नित किया जाता है ।
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) और (ii) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i) और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

112. जी-20 के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(i) वर्ष 2009 के पिट्सबर्ग शिखर सम्मेलन में, राज्याध्यक्षों शासनाध्यक्षों ने जी-20 को वैश्विक आर्थिक और वित्तीय सहयोग के लिए मुख्य मंच के रूप में संस्थागत बनाने का फैसला किया।
(ii) जी-20 का स्थायी सचिवालय माँट्रियल (कनाडा) में है।
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) और (ii) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i) और न ही (i) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

113. मेडेलीन के. अलब्राइट के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका है:
(1) प्रथम, अन्तिम और एकमात्र महाशक्ति
(2) सौम्य प्राधान्य
(3) अपरिहार्य राष्ट्र
(4) एकमात्र फौजदार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

114. निम्नांकित में से किसने यह तर्क दिया कि संयुक्त राज्य अमेरिका को प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों को संभालने के लिए अन्य राज्यों के “अधिकारी” के रूप में एक वैश्विक फौजदार के रूप में कार्य करना चाहिए ?
(1) सेमुअल हंटिंगटन।
(2) रिचर्ड एन.हास
(3) बिल क्रिस्टल
(4) रॉबर्ट केगन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

115. ‘परमाणु छाता’ (न्यूक्लियर अम्ब्रेला) शब्द का तात्पर्य है :
(1) परमाणु आपूर्तिकर्ता राज्यों का एक समूह
(2) परमाणु शक्ति से युक्त सुरक्षा परिषद के पाँच स्थायी सदस्य
(3) प्रमुख परमाणु शक्तियों द्वारा गैर-परमाणु राज्यों को दी गई संरक्षण की गारन्टी
(4) परमाणु प्रौद्योगिकी प्राप्त करने में प्रयासरत राज्यों का एक समूह

Show Answer/Hide

Answer – (3)

116. निम्नांकित में से किन देशों ने व्यापक परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि, 1996 पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं ?
(i) उत्तरी कोरिया
(ii) पाकिस्तान
(iii) चीन
(iv) ईरान
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (i) और (ii)
(2) (i) और (iv)
(3) (i), (ii) और (iii)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

117. आतंक के विरुद्ध विश्वव्यापी युद्ध के भाग के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा चलाया गया :
(1) ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म
(2) ऑपरेशन इराकी फ्रीडम
(3) ऑपरेशन इनफाइनाइट रीच
(4) ऑपरेशन एन्ड्यूरिंग फ्रीडम

Show Answer/Hide

Answer – (4)

118. निम्नांकित में से किन कारणों पर मानवीय हस्तक्षेप उचित है ?
(i) क्षेत्रीय स्थिरता
(ii) नैतिक बहुलवाद
(iii) लोकतन्त्र को बढ़ावा देना
(iv) वैश्विक पारस्परिक निर्भरता
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (i), (ii) और (ii)
(2) (i), (i) और (iv)
(3) (i), (iii) और (iv)
(4) (i), (ii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

119. निम्नांकित में से कौन सा प्रतिमान चीन सहित कुछ एशियाई देशों में वर्तमान निश्चित विनिमय दर और निर्यात नेतृत्व विकास प्रतिमान के रूप में जाना जाता है ?
(1) ब्रेटन वुड्स -I
(2) ब्रेटन वुड्स – II
(3) ब्रेटन वुड्स – III
(4) ब्रेटन वुड्स-IV

Show Answer/Hide

Answer – (2)

120. निम्नांकित में से कौन सी संस्था अपने सदस्यों के मध्य व्यापार सम्बन्धों के संचालन के लिए सामान्य संस्थागत ढाँचा प्रदान करने का इरादा रखती है ?
(1) विश्व बैंक
(2) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(3) विश्व व्यापार संगठन
(4) एशियाई विकास बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!