RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Political Science – II) Official Answer Key | TheExamPillar
RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Political Science – II) Official Answer Key

61. निम्नांकित में से कौन समुदाय आधारित सतत विकास के सिद्धांत के लिए जाना जाता/जानी जाती हैं ?
(1) जियोवनी अरिघी
(2) अर्जुन अप्पादोराई
(3) एलिनॉर ऑस्ट्राम
(4) डेविड हेल्ड

Show Answer/Hide

Answer – (3)

62. अल्प विकास का आंद्रे गुण्दर फ्रेंक का सिद्धात किस पर आधारित है ?
(1) ‘टेक ऑफ’ संकल्पना पर
(2) महानगर-उपग्रह सम्बन्धों पर
(3) सामूहिक क्रिया पर
(4) समान समुच्चयन संसाधन पर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

63. निम्नांकित में से कौन वैकल्पिक वैश्वीकरण का समर्थक है ?
(1) जगदीश भगवती
(2) थॉमस फ्रीडमैन
(3) समीर अमीन
(4) डेविड हेल्ड

Show Answer/Hide

Answer – (3)

64. ‘वॉशिंगटन सहमति’ किसके पक्ष में है ?
(i) राजकोषीय अनुशासन
(ii) कर सुधार
(iii) राष्ट्रीयकरण
(iv) मुक्त व्यापार
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (i), (ii) और (iii)
(2) (i), (ii) और (iv)
(3) (ii), (iii) और (iv)
(4) (i), (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

65. निम्नांकित में से किसने सामाजिक क्रान्ति के अध्ययन के लिए संरचनात्मक उपागम अपनाया ?
(1) क्रेन ब्रिन्टन
(2) थेडा स्कौकपॉल
(3) हन्ना आरेन्ट
(4) बैरिंगटन मूर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

66. “जहाँ शक्ति है, वहाँ प्रतिरोध है, और फिर भी, या परिणामस्वरूप, यह प्रतिरोध शक्ति के सम्बन्ध में कभी भी बाहरीपन की स्थिति में नहीं है।” यह कथन किसका है ?
(1) हेनरी डेविड थोरो
(2) महात्मा गांधी
(3) मिशेल फूको
(4) जेने शार्प

Show Answer/Hide

Answer – (3)

67. सेम्युअल हंटिंगटन के द्वारा प्रतिपादित लोकतन्त्रीकरण की तीन लहरों में भारत किस लहर में शामिल है ?
(1) प्रथम दीर्घ लहर
(2) प्रथम विपरीत लहर
(3) द्वितीय संक्षिप्त लहर
(4) द्वितीय विपरीत लहर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

68. लोकतन्त्रीकरण के वैश्विक परिप्रेक्ष्य के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(i) विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में लोकतन्त्रीकरण की वृद्धि भिन्न-भिन्न है।
(ii) लोकतन्त्रीकरण गरीब और अमीर देशों के लिए और भिन्न सांस्कृतिक व्यवस्थाओं वाले देशों के लिए भी अलग-अलग है।
(1) (i) सही है।
(2) (ii) सही है।
(3) (i) और (ii) दोनों सही हैं ।
(4) न तो (i) और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

69. नवीन सामाजिक आन्दोलनों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(i) शान्ति आन्दोलन, मानवाधिकार आन्दोलन, महिला आन्दोलन को नवीन सामाजिक आन्दोलन में सम्मिलित किया जा सकता
(ii) इन आन्दोलनों को ‘पुराने’ श्रमिक आन्दोलन से अलग करने के लिए नवीन कहा जाता है।
(1) (i) सही है।
(2) (i) सही है।
(3) (i) और (ii) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i) और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

70. निम्नांकित में से कौन सा नवीन सामाजिक आन्दोलन की अभिवृत्ति नहीं है ?
(1) उपभोगवाद
(2) उत्तर भौतिकतावाद
(3) केन्द्रीयकरण का विरोध
(4) अधिक स्वायत्तता की मांग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

71. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (क्षेत्र)  सूची-II (संविधान संशोधन अधिनियम)
(A) दादरा और नगर हवेली  (i) बारहवाँ संशोधन
(B) गोवा, दमण और दीव  (ii) दसवाँ संशोधन
(C) कारिकल, माहे और यनम  (iii) चौदहवाँ संशोधन
(D) सिक्किम  (iv) पैंतीसवाँ संशोधन

.   (A) (B) (C) (D)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (i) (i) (iii) (iv)
(3) (ii) (i) (iv) (iii)
(4) (i) (ii) (iv) (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

72. भारत के संविधान के प्रवर्तन के समय, संविधान की प्रथम अनुसूची में भारत के राज्य और क्षेत्रों के कितने भाग उल्लेखित थे ?
(1) दो भाग
(2) तीन भाग
(3) चार भाग
(4) छह भाग

Show Answer/Hide

Answer – (3)

73. डॉ. भीमराव अम्बेडकर उत्तर प्रदेश को कितने भागों में विभाजित करना चाहते थे ?
(1) दो
(2) तीन
(3) चार
(4) पाँच

Show Answer/Hide

Answer – (2)

74. निम्नांकित में से किस आयोग/समिति ने सिफारिश की थी कि वित्त आयोग को अपने स्वयं के सचिवालय के साथ एक स्थायी निकाय होना चाहिए?
(1) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(2) सरकारिया आयोग
(3) राजमन्नार समिति
(4) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (3)

75. निम्नांकित में से किस आयोग ने सिफारिश की है कि विवाद उत्पन्न होने की तिथि से किसी भी अन्तर-राज्य जल विवाद की मध्यस्थता द्वारा निपटान के लिए तीन साल की समय सीमा निर्धारित की जा सकती है ?
(1) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
(2) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग
(3) सरकारिया आयोग
(4) संविधान के कार्यचालन की समीक्षा को गठित राष्ट्रीय आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

76. निम्नांकित में से कौन सा एक नृजातीय आन्दोलन नहीं है ?
(1) नगा आन्दोलन
(2) गोरखालैण्ड आन्दोलन
(3) बोडोलैण्ड आन्दोलन
(4) तेलंगाना आन्दोलन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

77. ‘द नाडार्स ऑफ तमिलनाडु : द पोलिटिकल कल्चर ऑफ ए कम्युनिटी इन चेन्ज’ एक अध्ययन है
(1) रजनी कोठारी का
(2) लॉयड और सुसैन रूडोल्फ का
(3) लुई ड्यूमोन्ट का
(4) रॉबर्ट एल.हार्डग्रेव जूनियर का

Show Answer/Hide

Answer – (4)

78. निम्नांकित में से किसका यह मानना है कि जाति संगठन भारत जैसे परम्परागत समाज में आधुनिकता के अभिकर्ता हैं ?
(1) लॉयड और सुसैन रूडोल्फ की
(2) एम.एन. श्रीनिवास
(3) रॉबर्ट हार्डग्रेव
(4) रजनी कोठारी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

79. निम्नांकित में से किसने कहा कि भारत में वर्ग राजनीति के सम्भावित्त कर्ता के रूप में संगठित श्रम को दुर्जेय बाधाओं से जूझना चाहिए ?
(1) बारबरा हैरिस – व्हाइट
(2) लॉयड और सुसैन रूडोल्फ
(3) विवेक छिब्बर
(4) बेरिंगटन मूर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

80. लोकसभा के लिए निर्वाचित महिलाओं की सबसे कम संख्या निम्नांकित में से किस आमनिर्वाचन में थी?
(1) छठे आम निर्वाचन, 1977
(2) दसवें आम निर्वाचन, 1991
(3) सोलहवें आम निर्वाचन, 2014
(4) सत्रहवें आम निर्वाचन, 2019

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!