21. किस जिले में रोटू संरक्षित क्षेत्र स्थित है ?
(1) नागौर
(2) झुन्झुनू
(3) बीकानेर
(4) जोधपुर
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
. पशु – नस्ल
(1) उंट – नाचना
(2) भेड़ – खेरी
(3) भैस – महसाना
(4) बकरी – नाली
Show Answer/Hide
23. मक्का राजस्थान के मुख्यतः कौन से भाग में उत्पादित किया जाता है ?
(1) उत्तरी क्षेत्र
(2) उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र
(3) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र
(4) दक्षिण एवं दक्षिण पूर्वी क्षेत्र
Show Answer/Hide
24. भीखा-भाई सागवाड़ा नहर राजस्थान में निम्न में से किस नदी पर बनाई गई है ?
(1) यमुना
(2) बनास
(3) घग्गर
(4) माही
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
. उद्योग – अवस्थिति
(1) स्टेट वूलन मिल – चुरू
(2) पानी के मीटर – जयपुर
(3) सीमेन्ट – मोड़क
(4) सूती वस्त्र – ब्यावर
Show Answer/Hide
26. जवाहर सागर वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान के मुख्यतः कौन से जिले में अवस्थित है ?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) बारां
(3) सवाई माधोपुर
(4) झालावाड़
Show Answer/Hide
27. राजस्थान में किस वर्ष में अकाल/सूखा से प्रभावित गाँवों की संख्या अधिकतम थी ?
(1) 1991-92
(2) 2002-03
(3) 2009-10
(4) 2015-16
Show Answer/Hide
28. रंगाई एवं छपाई उद्योग के कारण निम्नलिखित में ६. से राजस्थान का कौन सा जिला जल प्रदूषण से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है ?
(1) पाली
(2) जैसलमेर
(3) दौसा
(4) झालावाड़
Show Answer/Hide
29. निम्नांकित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
(1) अनुच्छेद 153 – राज्यपाल का पद
(2) अनुच्छेद 156 – राज्यपाल की पदावधि
(3) अनुच्छेद 154 – राज्यपाल की कार्यपालिका शक्ति
(4) अनुच्छेद 155 – राज्यपाल को पद से हटाया जाना
Show Answer/Hide
30. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा जिला मूंगफली उत्पादन में अग्रणी है ?
(1) बीकानेर
(2) चुरू
(3) जैसलमेर
(4) जोधपुर
Show Answer/Hide
31. राजस्थान के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन हिन्दुस्तान एअरोनॉटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष रह चुके हैं ?
(1) ओ.पी. मेहरा
(2) रघुकुल तिलक
(3) सुखदेव प्रसाद
(4) एम. चेन्नारेड्डी
Show Answer/Hide
32. किस सांविधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा राजस्थान में राजप्रमुख संस्था समाप्त कर दी गई ?
(1) 5वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1954
(2) 6ठा सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1955
(3) गवाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1956
(4) 8वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1956
Show Answer/Hide
33. वर्ष 2020 में राजस्थान के राज्यपाल ने कितने अध्यादेश प्रख्यापित (जारी) किए हैं ?
(1) 05
(2) 07
(3) 08
(4) 11
Show Answer/Hide
34. निम्नांकित में से कौन तीन या अधिक बार – राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे हैं ?
(1) मोहनलाल सुखाड़िया, भैरोंसिंह शेखावत, शिवचरण माथुरता
(2) शिवचरण माथुर, भैरोंसिंह शेखावत, हरिदेव जोशी
(3) हरिदेव जोशी, शिवचरण माथुर, मोहनलाल सुखाड़िया
(4) भैरोंसिंह शेखावत, मोहनलाल सुखाड़िया, हरिदेव जोशी
Show Answer/Hide
35. राजस्थान विधानसभा के संबंध में निम्नांकित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
A. 1952 में राजस्थान विधानसभा की कुल 10 सदस्य संख्या 160 थी।
B. राजस्थान विधानसभा में प्रक्रिया व कार्यया संचालन के नियम पहली बार 1956 में निर्मित किए गए।
C. राजस्थान विधानसभा की 18 स्थायी समितियाँ हैं, जिनमें से 4 वित्त संबंधी हैं।
(1) केवल A व B
(2) केवल A व C
(3) केवल B व C
(4) A, B व C
Show Answer/Hide
36. राजस्थान के एकीकरण से पूर्व, निम्नांकित में से कौन प्रारंभिक राजस्थान की लोकतांत्रिक सरकारों में मुख्यमंत्री नहीं रहे हैं ?
(1) शोभाराम
(2) गोकुल लाल असावा
(3) माणिक्य लाल वर्मा
(4) भोगी लाल पांड्या
Show Answer/Hide
37. राज्य के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति, के द्वारा की जाती है ।
(1) भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य के राज्यपाल के साथ परामर्श कर राष्ट्रपति द्वारा
(2) राष्ट्रपति, भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य मंत्रिपरिषद् के साथ परामर्श कर राज्यपाल द्वारा
(3) राष्ट्रपति और राज्यपाल के साथ परामर्श लता कर भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(4) राज्य के मुख्यमंत्री की सिफारिश पर राज्यपाल द्वारा
Show Answer/Hide
38. निम्नांकित में से किस तारीख को राजस्थान उच्च न्यायालय के नियम, 1952 प्रभावी हुए ?
(1) 16 जनवरी, 1952
(2) 15 अगस्त, 1952
(3) 01 अक्टूबर, 1952
(4) 31 दिसम्बर, 1952
Show Answer/Hide
39. 15वीं राजस्थान विधानसभा के प्रो-टेम (सामयिक) अध्यक्ष कौन थे ?
(1) प्रद्युम्न सिंह
(2) परसराम मोरदिया
(3) भंवर लाल मेघवाल
(4) गुलाबचंद कटारिया
Show Answer/Hide
40. राजस्थान लोक सेवा आयोग की निम्नांकित में से कौन सी पूर्व महिला सदस्य संघ लोक सेवा आयोग की सदस्य भी रही है ?
(i) श्रीमती कान्ता कथुरिया
(ii) श्रीमती कमला भील
(iii) डॉ. (श्रीमती) प्रकाशवती शर्मा
(iv) श्रीमती दिव्या सिंह
सही उत्तर का चयन कीजिये :
(1) केवल (i) एवं (ii)
(2) केवल (i) एवं (iii)
(3) केवल (ii) एवं (iii)
(4) (i), (ii) एवं (iii)
Show Answer/Hide