RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Public Administration – I) Official Answer Key

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 की परीक्षा 09 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 परीक्षा के लोक प्रशासन प्रथम प्रश्नपत्र का (Public Administration Paper – I) उत्तर कुंजी (Official Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 held on 09 October, 2021. This RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 – Public Administration Paper – I with Official Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC Assistant Professor (College Education Department) 
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 09 October, 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2021
(Public Administration Paper – I)
Official Answer Key

1. ‘ग्रेकुनास का सूत्र’ निम्नांकित में से संगठन के किस सिद्धान्त से सम्बन्धित है ?
(1) पदसोपान
(2) ध्यान का क्षेत्र
(3) आदेश की एकता
(4) कार्य विभाजन

2. निम्नांकित में से कौन आदेश की एकता के सिद्धान्त का प्रबल समर्थक है ?
(1) हेनरी फेयोल
(2) मैक्स वेबर
(3) विलोबी
(4) हर्बर्ट साइमन

3. लोक प्रशासन में प्रबन्धकीय कार्यों की कुन्जी है
(1) सत्ता
(2) उत्तरदायित्व
(3) पदसोपान
(4) प्रत्यायोजन

4. प्रशासनिक संगठनों में निम्नांकित में से कौन सी प्रत्यायोजन की सीमा/सीमाएँ है/हैं ?
(1) परिस्थिति विशेष
(2) कार्य की प्रकृति
(3) सम्प्रेषण
(4) यह सभी

Read Also ...  RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Sociology – II) Official Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. निम्नांकित में से किस विचारक ने इस बात पर जोर दिया कि ‘समन्वय, संगठन का प्रथम सिद्धान्त है ?
(1) जार्ज टेरी
(2) जे.डी. मूने
(3) लूथर गुलिक
(4) चेस्टर बर्नार्ड

6. भारत में मंत्रिमण्डल सचिवालय है :
(1) सूत्र अभिकरण
(2) स्टाफ अभिकरण
(3) सहायक संस्थान
(4) स्वायत्तशासी निकाय

7. मिलेट के अनुसार पर्यवेक्षण की विधियों या तकनीकों की कुल संख्या है :
(1) चार
(2) पाँच
(3) छः
(4) सात

8. “जो कुछ भी सरकार करने या न करने का चुनाव करती है, वही लोक नीति है ।” लोक नीति की उपरोक्त परिभाषा किसके द्वारा दी गई है ?
(1) रॉबर्ट आइन्स्टीन
(2) थॉमस आर. डाई
(3) रिचार्ड रोज
(4) कार्ल जे. फ्रेडरिक

9. सूचना एकत्रण’ एक महत्त्वपूर्ण चरण है, जो निहित होता है :
(1) लोक नीति निरूपण में
(2) लोक नीति क्रियान्वयन में
(3) लोक नीति मूल्यांकन में
(4) लोक नीति विश्लेषण में

10. गैर-सरकारी संगठन लोक नीति की इस प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हैं
(1) निरूपण प्रक्रिया में
(2) क्रियान्वयन प्रक्रिया में
(3) निरूपण तथा क्रियान्वयन दोनों में
(4) इनमें से कोई नहीं

11. वित्त मन्त्री द्वारा संसद के समक्ष वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) प्रस्तुत किया जाता है :
(1) अनुच्छेद 110 के अन्तर्गत
(2) अनुच्छेद 111 के अन्तर्गत
(3) अनुच्छेद 112 के अन्तर्गत
(4) अनुच्छेद 122 के अन्तर्गत

Read Also ...  RPSC College Lecturer Exam 22 Sep 2021 Paper III (General Studies of Rajasthan) Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. निम्नांकित में से कौन-सा एक भारत सरकार के बजट सम्बन्धी मामलों की देखभाल करता है ?
(1) वित्त मन्त्रालय
(2) उद्योग मन्त्रालय
(3) भारत का वित्त आयोग
(4) नीति (NITI) आयोग

13. लोक सभा द्वारा पारित वित्त विधेयक को राज्य सभा द्वारा अधिकतम इतनी अवधि के लिए रोका जा सकता है
(1) 12 दिन
(2) 22 दिन
(3) 24 दिन
(4) 14 दिन

14. मैक्स वेबर के अनुसार नौकरशाही के कार्यकरण का आधार है:
(1) चमत्कारिक सत्ता
(2) परम्परागत सत्ता
(3) राजनैतिक सत्ता
(4) कानूनी विवेकशील सत्ता

15. मौजूदा कर्मचारियों की पदोन्नति के माध्यम से संगठन में उच्च पदों को भरने की प्रक्रिया कहलाती है:
(1) प्रत्यक्ष (सीधी) भर्ती
(2) अप्रत्यक्ष भर्ती
(3) तिरछी भर्ती
(4) बाह्य भर्ती

16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लोक सेवाओं में कार्मिकों के दृष्टिकोण तथा मूल्यों में परिवर्तन लाने के लिए आवश्यक है ?
(1) पदों का वर्गीकरण
(2) भर्ती
(3) प्रशिक्षण
(4) पदोन्नति

17. भारत में लोक सेवाओं के लिए सेंडविच प्रशिक्षण कार्यक्रम’ कब से प्रारंभ किया गया ?
(1) 1969 से
(2) 1970 से
(3) 1973 से
(4) 1975 से

18. संगठनात्मक प्रबन्ध में ‘कार्य विधियों का मानकीकरण’ का समर्थन किया गया है :
(1) वैज्ञानिक प्रबंध सिद्धान्त में
(2) मानव सम्बन्ध सिद्धान्त में।
(3) व्यवहारवादी उपागम में
(4) अभिप्रेरणात्मक सिद्धान्त में

Read Also ...  Rajasthan PSC Public Relation Officer Exam 2019 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. निम्नलिखित में से कौन संगठन के मानव सम्बन्ध प्रबंध सिद्धान्त का मुख्य प्रणेता रहा है ?
(1) एफ.डब्ल्यू. टेलर
(2) एल्टन मेयो
(3) चेस्टर बर्नार्ड
(4) विलियम डिक्सन

20. किस विद्वान ने लोक प्रशासन के शास्त्रीय सिद्धान्तों को ‘कहावतें बताया है ?
(1) हर्बर्ट साइमन
(2) हेनरी फेयोल
(3) वुडरो विल्सन
(4) चेस्टर बर्नार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!